पैसा कमाने के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, शुरू करे खुद का ब्लॉग

Rate this post

Best blogging platform to make money: यदि आप Blogging Kya Hai इसके बारे में नहीं जानते है, की Blog Se Paise Kaise Kamate Hai तो आपको यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिए. क्यकी इस पोस्ट में हम बताने वाले है की Internet में ऐसे कौन कौन सी best blogging platform है पैसा कमाई करने के लिए (make money from blog).

start-blogging
start-blogging

आइये सबसे पहले यह समझते है की ब्लॉग क्या है. इसके बाद थोड़ी डिटेल में समझेंगे की आखिर कौनसी प्लेटफार्म सबसे बढ़िया है ब्लॉग्गिंग शुरू करने करने के लिए.

ब्लॉग क्या है (Blog, Blogging Kya Hai)

Internet में आपका एक वेबसाइट बनाना होता है. जिसमे आपको आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होता है. यह ब्लॉग आर्टिकल कुछ भी या कोई भी टॉपिक हो सकता है. आपका ब्लॉग में जो आर्टिकल लिखकर पब्लिश किया जाएगा वह सभी गूगल की सर्च में दिखने लगेगा. वही गूगल या अन्य सोशल मीडिया से आपका ब्लॉग में विजिटर या लोग पढने के लिए आते है. जब आपका ब्लॉग में अच्छी ट्रैफिक या ऑडियंस बन जाएगा उसके बाद आपका ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसा कमाना होता है.

ब्लॉग में आपको कम से कम 100 शब्द या 1000 शब्द में आर्टिकल लिखना होता है. वही आपका लिखा गया आर्टिकल गूगल, बिंग, याहू जैसे सर्च इंजन में रैंक करवाना होता है. जब आपका ब्लॉग आर्टिकल गूगल में रैंक कर लेता है तो बहुत सारे लोग आपका ब्लॉग पोस्ट पढ़ना शुरू करता है. ऐसे में यदि आपका ब्लॉग को मोनेटाइज कर दिया गया है तो पैसे इनकम होना शुरू हो जाता है.

ब्लॉग में जब ऑडियंस बन जाता है तो ब्लॉग को कई तरीके से मोनेटाइज किया जा सकता है. जैसे गूगल एडसेंस, एफिलिएट, स्पोंसर, ब्रांड आर्टिकल, लिंक डालना, बैनर एड्स, प्रोडक्ट बेचना आदि. ब्लॉग में ट्रैफिक ज्यादा होने से कमाई करने के बहुत सारे तरीके खुल जाता है.

# Bluehost Hosting, Buy link

Best Blogging Platform to Make Money

ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले आपको यह समझना पडेगा की ब्लॉग्गिंग के लिए कौन कौन सा प्लेटफार्म सबसे बढ़िया है. यदि बिना समझे किसी प्लेटफार्म में एक न्यू ब्लॉग शुरू कर दिया तो भविष्य में कई परेशानीयों का सामना करना पढ़ सकता है.

आपको बता दू की इन्टनेट में बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जिसमे एक न्यू ब्लॉग स्टार्ट किया जा सकता है. लेकिन हर प्लेटफार्म की कुछ अच्छी बात है और कुछ बुरी बात भी है. उन प्लेटफार्म के बारे में इस पोस्ट बात करने वाले है. यदि आप एक न्यू ब्लॉग शुरू करके अपना करियर बनाना चाहते है तो निचे बताये गए किसी एक Blogging Platfarm से शुरू करे.

ध्यान रहे की यहाँ पर जो सबसे बढ़िया और लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म (Popular Blogging Platfarm) है उसके बारे में ही चर्चा की गई है. इसलिए आप इन में से किसी एक में अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू करे.

Blogger

blogger.com एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है. जो गूगल के द्वारा मैनेज किया जाता है. यदि आप बिलकुल मुफ्त में बिना किसी खर्चे के ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो आपके लिए ब्लॉगर डॉट कॉम सबसे बढ़िया रहेगा. वही यदि कोई व्यक्ति ब्लॉग्गिंग को सीखना चाहता है या पहली बार ब्लॉग्गिंग में अपना पैर रख रहा है तो उनसे गुजारिश है की वह अपनी पहला ब्लॉग गूगल की ब्लॉगर में ही शुरू करे.

blogger.com एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है. जिसमे आपको होस्टिंग, डोमेन और टेम्पलेट के लिए पैसे देना नहीं पढता है. वही यदि किसी अन्य बेस्ट ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म की बात करे तो उसे महीने की सब्सक्रिप्शन या होस्टिंग का पैसा देना होता है. एक नए ब्लॉगर के लिए या जिसके पास पैसे नहीं है, ये खर्चे उठाने के लिए उनके लिए blogger.com ही बेस्ट रहेगा.

  1. गूगल की ब्लॉगर में आपको फ्री सुब डोमेन नाम मिलता है. इसके लिए यदि आप चाहो तो डोमेन नाम में पैसा खर्च करो या फ्री की सुब डोमेन नाम से ही आप आगे बढ़ सकते है.
  2. यह एक नॉन-टेकी प्लेटफार्म है. यदि किसी को ये टेक्निकल चीजे समझने में परेशानी हो रही है तो उनके लिए यह आसान सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहिए.
  3. यदि किसी व्यक्ति को ब्लॉगर के फीचर के अलेवा अन्य फीचर या एडवांस फीचर चाहिए तो उसके लिए ब्लॉगर ब्लॉग को अन्य प्लेटफार्म (वर्डप्रेस) में शिफ्ट करना होगा.
  4. blogger में वह सभी फीचर और फंक्शन उपलब्ध है जो ब्लॉग्गिंग करने के लिए चाहिए. लेकिन यहाँ पर एक बेसिक ब्लॉग्गिंग फीचर है इसके अलेवा कुछ भी नहीं.
  5. ब्लॉगर में कोई लिमिट नहीं है की आप कितना ब्लॉग बना सकते है. वही कोई भी कही से भी ब्लॉग बना कर इन्टरनेट में पैसा कमा सकते है.

Blogger.Com एक जबरदस्त ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है. जो एक नया से पुराना व्यक्ति के लिए फिट है. वही बिना खर्च करे इतना बड़ा प्लेटफार्म है ब्लॉग के लिए, इससे अच्छा अन्य कोई भी मुफ्त का प्लेटफार्म नहीं है.

WordPress

wordpress.org, वर्डप्रेस दुनिया की सबसे बड़ी कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है. इन्टरनेट में लगभग 90 परसेंट ब्लॉग वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म पर बनाया गया है. वही वर्डप्रेस के मदद से आप हर प्रकार की ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते है. आपके दिमाग में जितने भी डिजाईन या ब्लॉग चल रहा है वह सभी वर्डप्रेस के मदद से बनाया जा सकता है. सबसे बड़ी बात यह है की आज इन्टरनेट में जितने भी बढ़े या सफल ब्लॉग है वह सभी वर्डप्रेस पर ही बनाया गया है.

वर्डप्रेस की ख़ास बात यह है की, इसमें आपको होस्टिंग और डोमेन नाम खरीदना होगा. इसके बाद ही आपका ब्लॉग इन्टरनेट में लाइव होगा. वही यदि आप होस्टिंग का पैसा देना बंद कर देते हो तो आपका ब्लॉग डिलीट हो जाएगा और आपका ब्लॉग/वेबसाइट इन्टरनेट में नहीं दिखेगा.

  1. वर्डप्रेस ब्लॉग में आप मन चाहे डिजाईन कर सकते हो. वही इसमें किसी भी तरह की लिमिट नहीं है की आपको ऐसा ब्लॉग बनना है या फिर वैसा. जरुरी बात यह है की इसमें पैसे खर्च करना पडेगा.
  2. वर्डप्रेस ब्लॉग में सभी जिम्मेदारिया और रिस्क आपके ऊपर होता है. जैसे मैनेज करना, सुरक्षा, स्पीड, टेक्निकल एरर आदि.
  3. यह एक सेल्फ होस्टेड प्लेटफार्म है. इसलिए वर्डप्रेस के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत पढता है. इसके अलेवा वर्डप्रेस की फ्री प्लेटफार्म है जो wordpress.com है.
  4. वर्डप्रेस में आप कई प्रकार की वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है. जैसे पर्सनल ब्लॉग, इ-कॉमर्स, बिज़नस डायरेक्टरी, क्लासिफाइड एड्स आदि.
  5. वर्डप्रेस एक एडवांस लेवल की प्लेटफार्म है. इसलिए इसमें प्लगइन इनस्टॉल करेक एक्स्ट्रा फीचर डाला जा सकता है. वही इसमें एक भी कोडिंग करने की जरुररत नहीं पढता है.
  6. वर्डप्रेस में लाखो प्लगइन, थीम और “कैसे करे” आर्टिकल मिल जाएगा जिसे देख आप एक अच्छा ब्लॉग ही नहीं बल्कि एक बिज़नस शरू किया जा सकता है.
  7. वर्डप्रेस हर तरफ से बेस्ट है. वही वर्डप्रेस दुनिया का नंबर एक कंटेंट मैनेज मेंट सिस्टम है. जो गूगल ब्लॉगर के बाद यह पहला और आखरी विकल्प है.

यदि आप थोड़ा बहुत पैसे दे सकते हो और बढ़िया तरीके से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो आपको वर्डप्रेस के तरफ जाना चाहिए. यदि ब्लॉग्गिंग को एक बिज़नस में बदलना है तो वर्डप्रेस ही सबसे बेस्ट ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है. यदि आप हमारा राय जानना चाहते है तो बता दू की वर्डप्रेस के अलेवा किसी अन्य प्लेटफार्म के ओर देखना भी नहीं.

ये रही बेस्ट और सस्ते में होस्टिंग खरीदनें का लिंक. अभी जाइए और वेब होस्टिंग, डोमेन नाम खरीदकर एक न्यू ब्लॉग शुरू करे. हमे उम्मीद है की आप भी किसी से कम नहीं है. यदि आप चाहो तो आपको कोई नहीं रोक सकता है बढ़ा ब्लॉगर बनने में.

मुझे उम्मीद है की यह Best blogging platform to make money की जानकारी उपयोगी है. यदि आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो निचे वेब होस्टिंग की एफिलिएट लिंक पर क्लिक करे और होस्टिंग ख़रीदे.

Hosting Affiliate Link: