Best Hill Station in Jharkhand in Hindi

Rate this post

यदि आप कही पर घुमने जाने का प्लान बना रहे है तो झारखण्ड से बढ़िया जगह घुमने जाने के लिए आपको नहीं मिलेगी. झारखण्ड भारत के पुर्ब दिशा की और स्तिथ है, झारखण्ड चारो और से घिरा हुआ है, पश्चिम में उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़, उत्तर में बिहार और दक्षिण में ओडिशा से.

Best Hill Station in Jharkhand in Hindi
Best Hill Station in Jharkhand in Hindi

प्राकृतिक सौन्दर्यों से भरपूर राज्य झारखंड में न केवल कई सारी नदियां, झरने ,पेड़ -पौधे मौजूद हैं । इसके अलावा झारखण्ड में और कई सारी चीजें हैं जो इसकी सुन्दरता और निखारती हैं। 

इसके अलावा पुरे भारत में सबसे ज्यादा कोइला की भरपाई झारखण्ड ही करती है. अगर बात करे झारखण्ड की पर्यटक स्थल के बारे में तो झारखण्ड इस मामले में भी किसी भी राज्य से कम नहीं है.

झारखण्ड में ऐसे बहुत सुन्दर से सुन्दर जगह है जहाँ की खूबसूरती देख आप दांग रह जायेंगे. अपने एतिहासिक घुफाओ, प्राचीन काल की कला-आक्रिति अपने सुन्दर हरे-भरे जंगल, घाटियों और झरनों के लिए भी जाना जाता है झारखण्ड.

तो आइये अभी जानते है झारखण्ड में आपके घुमने लायक ऐसे कौन-कौन से जगह है जहां पर आप यदि गए तो घर वापस जाने का मन ही नहीं करेगा.

Best Hill Station in Jharkhand

Deoghar – एक पवित्र स्थल

देवघर एक बहुत ही प्रशीद्ध जगह है. जहां लाखो लोग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर में से एक “बैद्यनाथ मंदिर” को देखने के लिए जाते है. देवघर में श्रावन महीने में लाखो के तादात पर भक्त जाते है.

आपको बता दें कि देवघर लोकप्रिय रूप से ‘झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी’ के रूप में भी प्रसिद्ध है। मंदिर परिसर में बाबा बैद्यनाथ का मंदिर मुख्य है और इसके अलावा यहां 21 अन्य सुंदर मंदिर भी स्थित हैं।

अगर आप देवघर की यात्रा करने जा रहें हैं तो आपको बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए अवश्य जाना चाहिए। बैद्यनाथ मंदिर के अलावा आप यहां और भी बहुत कुछ देख सकते हैं।

जैसे की नौलखा मंदिर, बासुकीनाथ मंदिर, नंदन पहाड़, त्रिकूट पर्वत, तपोवन गुफाएं और पहाड़ियां आदि. 

Jamshedpur – एक स्टील सिटी

जमशेदपुर झारखंड राज्य में सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और लोकप्रिय रूप से स्टील सिटी या टाटानगर के रूप में जाना जाता है। यहाँ पर भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर है जहाँ पर 1000 से भी ज्यादा छोटे और बड़े तबके के उद्यॊग हैं।

जमशेदपुर विशाल वृक्ष-पक्तिबद्धु जुबली पार्क के लिए प्रशिद्ध है. यहाँ टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क स्थित है जहाँ आपको बाघ और तेदुए की बहुत सारे प्रजाती देखने को मिलेगा.

आप यहाँ पर लेक, वल्र्ड लाइफ संचुरी, खुबसूरत गार्डन, स्टेडियम और धार्मिक स्थल जैसे जगह में घुमने जा सकते है.

Ranchi – एक बहुत ही खूबसूरत शहर

रांची झारखण्ड की राजधानी है. छोटा नागपुर पठार के दक्षिणी छोर पर बसा रांची झारखंड का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है। रांची में बहुत सारे घुमने लायक जगह है.

रांची के कोने कोने में देखने लायक जगह बसा हुआ है. रांची में ढेरों झरनें, चट्टान से बनी आकृतियां, पहाड़ियां और कई औद्योगिक परिसर हैं। यहां का मौसम भी पूरे साल खुशनुमा बना रहता है। जो घुमने जाने के लिए बहुत ही आच्छा होता है.

यहां के सबसे अधिक लौकप्रिय स्थानों में रांची हिल, टैगोर पहाड़ी, कांके डैम, हुदरू फॉल्स, जन-जातीय अनुसंधान और हटिया अनुसंधान संग्रहालय शामिल हैं। रांची शहर में विभिन्न किस्म के पेड़ और वन्य-जीव, साल, मौघा और सिमुल यहां पाए जाने वाले कुछ दुर्लभ किस्म के पेड़-पौधे भी हैं.

Betla national Park – एक एडवेंचर भरा जगह

आप यदि एक एडवेंचर ट्रिप प्लान कर रहे है तो आपको Betla national Park जरुर जाना चाहिए. झारखंड के लातेहर औ पलामू जिले में स्थित बेतला नैशनल पार्क में भारी संख्या में जंगली जानवर और खतरनाक सांप मिलते हैं।

यह पार्क शुरुआत से ही टूरिस्टों के बीच पॉप्युलर रहा है। यहां कई ऐसी चीजें हैं, जो आपको हैरान कर देंगी। इस उद्यान में आपको जंगली हाथी बिना किसी रोक टोक के घूमते-फिरते दिख जाएंगे।

यह वन्य क्षेत्र न सिर्फ वाइल्ड लाइफ का रोमांचक अनुभव देता है, बल्कि एक समृद्ध जनजातीय विरासत की गहरी अंतर्दृष्टि भी प्रदान करता है।

बेतला नेशनल पार्क में पौधों की 970 प्रजातियां, घासों की 17, पक्षियों की 174, 49 तरह के स्तनधारी और 180 प्रकार के औषधीय पौधे मौजूद हैं। साल, पलाश, महुआ, आंवला, आम और बांस पलामू की खास वनस्पतियां हैं।

जो जंगल में रहने वाले हाथियों, गौर और भी कई जानवरों का भोजन है। इसके अलावा छोटे जीवधारियों की तो यहां इतनी जातियां है जिन्हें गिन पाना बहुत ही मुश्किल है। गौर, चीतल, हाथी, टाइगर, पैंथर, स्लोथ, जंगली भालू, सांबर, नीलगाय, काकर को देख पाना आम है।

डोगरा चील, तीतर, लाल जंगली मुर्गी, मोर, छपका, उल्लू, बगुले, दूधराज, धनेश, किलकिला और कोयल जैसे खूबसूरत पक्षियों को यहां चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है। 

Ghatshila – एक मनमोहक जगह

झारखंड के सिंहभूम जिले में घाटशीला आकर्षक स्थानों में से एक है. यह जगह जंगल के बीचो बिच सुवर्णरेखा नदी के बगल में है. इस जगह में अभी लोग दूर दराज से शांत वातावरण की मजा लुटने के लिए आते है. यह घाटशिला बहुत ही मनमहोक जगह है.

घाटशीला सुंदरता से आशीषित है क्योंकि यह दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है। नदी सुवर्णरेखा दो श्रेणियों को अलग करती है और यह प्रकृति के आश्चर्य को देखने के लिए एक आकर्षक दृश्य है।

Shikharji – एक पारसनाथ पर्वत

शिखरजी या श्री शिखरजी या पारसनाथ पर्वत भारत के झारखंड राज्य के गिरिडीह ज़िले में छोटा नागपुर पठार पर स्थित एक पहाड़ी है जो विश्व का सबसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल भी है। ‘श्री सम्मेद शिखरजी’ के रूप में चर्चित इस पुण्य क्षेत्र में जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों (सर्वोच्च जैन गुरुओं) ने मोक्ष की प्राप्ति की।

शिखरजी जैन धर्म के अनुयायिओं के लिए एक महतवपूर्ण तीर्थ स्थल है। पारसनाथ पर्वत विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ हर साल लाखों जैन धर्मावलंबियों आते है, साथ-साथ अन्य पर्यटक भी पारसनाथ पर्वत की वंदना करना जरूरी समझते हैं।

Dasham Falls – एक खूबसूरत झरना

रांची शहर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दशम फॉल झारखंड में पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यह झरना खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से घिरा हुआ है।

यहां आने वाले पर्यटकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि वह जलप्रपात की धारा में नहाएं नहीं, या नहाते वक्त खास सावधानी बरतें। मानसून (Monsoon) की बारिश के साथ ही दशम फॉल (dassam falls) की खूबसूरती में चार चांद लग गये हैं.

लगातार बारिश के कारण पानी के तेज बहाव को देखते हुए सैलानियों (Tourists) की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती की गयी है. सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की गयी है.

Netarhat – छोटानागपुर की रानी

नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक पर्यटन स्थल है जिसे लोकप्रिय रूप से छोटानागपुर की रानी (Chotanagpur Ki Rani) के नाम से भी जाना जाता है।

नेतरहाट पर्यटन स्थल अपने अंदर इतनी खूबसूरती समेटे हुए है कि जिसके कारण नेतरहाट को झारखंड का मसूरी भी कहा जाता है। भाग दौढ़ भरी जिंदगी में कुछ सुकून भरा समय बिताने और थकान मिटाने के लिए नेतरहाट पर्यटन एक उपयुक्त स्थान है।

नेतरहाट में आदिवासियों की संख्या ज्यादा है और इसके अधिकतर हिस्से में घने जंगल का फैलाव है। इस घने जंगल में आपको साल, सागवान, सखुआ और बांस के पेड़ ज्यादा मिलेंगे.

Bokaro Steel City

एशिया के चुनिंदा सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों में शामिल बोकारो भारत के झारखंड राज्य का एक खूबसूरत शहर है। उद्योगों की अधिकता होने के कारण बोकारो अधिक मात्रा में इस्पात(स्टील) का उत्पादन करता है। दामोदर नदी के किनारे बसा यह शहर पारसनाथ पहाड़ियों की पृष्ठभूमि के साथ एक खास पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है।

यहाँ पर आपको बहुत सारे घुमने के लिए जगह मिलेंगे जहाँ आप छुट्टीयो का मजा ले सकते है.

बोकारो के मुख्य पर्यटक स्थल

  • राम मंदिर 
  • जगन्नाथ मंदिर
  • अय्यप्पा मंदिर
  • गरगा बांध 
  • बोकारो स्टील प्लांट
  • सिटी पार्क 
  • लुगुबरु घंटाबाड़ी
  • जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान
  • बोकारो सिटी सेंटर 
  • श्री श्री कलिका महारानी मंदिर

उम्मीद करता हु आपको हमारा यह लेख पसंद आयी होगी यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर साझा करे.

यह भी जरुर पढ़े-