15 Best Picnic Spot in Silchar

Rate this post

Best Picnic Spot in Silchar: यदि आप सिलचर के रहने वाले है या सिलचर के आसपास के रहने वाले है और जाना चाहते है अपने परिजनों के साथ Picnic के लिए. लेकिन आपको एक बढ़िया Picnic Spot in Silchar नहीं मिल रहा.

तो आज हम आपको कोई एक बढ़िया Picnic Spot in Silchar नहीं बल्कि 15 Best Picnic Spot in Silchar के बारे में बताने वाले है. जहां पर यदि आप अपने प्रियजनों के साथ Picnic करने के लिए जाते है तो आपके लिए यह बहुत ही सुहाना पल हो सकता है.

मेरा दावा है की आपने इतने खूबसूरत और शांत जगह शायद ही कभी देखी होगे. इस पोस्ट में बताए गए सभी Best Picnic Spot in Silchar बहुत ही अच्छे है. ये सभी जगह बहुत ही सुरक्षित है. जहाँ पर आपको सुरक्षा को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

तो 15 Best Picnic Spot in Silchar को जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े. ताकि आपको हर एक जगह के बारे में जानकारी हो सके. क्योंकि यदि आपको सभी जगह के बारे में यदि जानकारी नहीं होगी तो जानकारी के अभाव के कारण आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए समय को नष्ट न करते हुए जानते है Best Picnic Spot in Silchar के बारे में.

15 Best Picnic Spot in Silchar

अब नया साल आ रहा है, कई लोग Picnic जाना चाह रहे है. इसके साथ ही लोग Weekend में भी picnic जाना चाहते है, इसी लिए आप हमारे दिए गए इन 15 Best Picnic Spot in Silchar में से किसी भी एक जगह में जा सकते है.

Best Picnic Spot in Silchar
Best Picnic Spot in Silchar

आपके जानकारी के लिए बता दे की यदि आप इस Best Places in Silchar में जाते है तो आपके प्रियजन बहुत ही खुश हो जाएंगे. क्योंकि यह सभी Spot देखने लायक जगह है. जहाँ पर जाते ही मानो मन खुशी से नाचने लगता है. तो आइए जानते है उन सभी Best Picnic Spot in Silchar के बारे में विस्तार से.

1# Dolu Lake Silchar Picnic Spot

सिलचर से 27 किलोमीटर के दूरी पर स्थित है Silchar Dolu Lake. यदि आप picnic जाने का मन बना रहे है तो आपके लिए यह Most Visited Place Dolu Lake Silchar एक बहुत ही अच्छी जगह हो सकती है. यहाँ पर हर साल बहुत से लोग picnic मनाने के लिए आते है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की यह Dolu Lake Silchar एक बहुत ही बड़ा झील है. जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत है. इसके आसपास के इलाका बहुत शांत है, जहाँ पर कोई भी जाना चाहेगा. एक शांतिपूर्ण जगह यदि आप खोज रहे है तो यह Dolu Lake Silchar Picnic Spot आपके लिए ही है.

dolu lake images
dolu lake images

इसके साथ ही में आपको बता दू की Dolu lake की एक खूबसूरत Point है जहाँ से झील का पानी झील से बाहर निकलता है. उस जगह में आप एक बहुत ही सुन्दर नजारा देख पाएंगे. झील से पानी एक पुल के नीचे से होता हुआ जाता है, और उस पुल के नीचे सीढ़ियाँ बनाई गई है. जब पानी सभी सीढ़ियां से होता हुआ नीचे गिरती है तो वह मन को मोह देने वाली नजारा बन जाता है.

आप यदि एक बार इस Dolu Lake Silchar Picnic Spot में यदि जाते है तो आपको घर आने का मन ही नहीं करेगा. लेकिन आपको इस Picnic Spot in Silchar तक पहुँचने के लिए by Road ही जाना होगा. जो सिलचर से लगभग 40 से 50 मिनट का सफ़र है.

Also Read: Dolu Lake Silchar के बारे में पुरी जानकारी

2# Khaspur Rajbari Silchar Picnic Spot

यदि आप इतिहास को जानना पसंद करते है, और अपने माटी का इतिहास देखना चाहते है तो सिलचर से 21 किलोमीटर की सफ़र को ख़तम कर आप Khaspur Rajbari Silchar Picnic Spot पहुँच जाएंगे. जो कछारी राजा का एक ऐतिहासिक जगह है.

इस ऐतिहासिक जगह में आप Picnic के लिए अपने परिवार के साथ या दोस्तों के साथ भी जा सकते है. इस जगह को देखने के लिए लोग सिर्फ असम से ही नहीं बल्कि भारत के कई इलाके से आते है. इस जगह में आपको कछारी राजा का किला देखने को मिलता है. जो अभी के इतिहास प्रेमी के लिए एक बढ़िया जगह है.

यह Khaspur Rajbari Silchar Picnic Spot थालिग्राम (Thaligram) नाम के एरिया में स्थित है. जहाँ आप बड़े ही आराम से Google Map के द्वारा जा सकते है. सिर्फ आपको Google Map में आपको Khaspur Rajbari Silchar लिख से सर्च कर देनी है. आपको आपके Location से सीधे Direction दे देगा और आप उसे Follow करते हुए Khaspur Rajbari Picnic Spot In Silchar तक पहुँच सकते है.

Also Read: Khaspur Rajbari Silchar की एक एतिहासिक जगह…

3# Malidor Picnic Spot in Silchar

Malidor एक बहुत ही खूबसूरत Picnic Spot है, जो सिलचर से लगभग 51 किलोमीटर दूर है. लेकिन में आपको बात दू की Malidor जाते समय जो आप सफ़र करेंगे तब आप अपने picnic का असली मजा ले पाएंगे.

क्योंकि यह Malidor का सफ़र प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, आप इस सफ़र को पूरा करते हुए बहुत से चीजें देख पाएंगे. जो आपके मन को मोह लेगा. इसके बाद आप जब Malidor पहुंचेंगे तब आप नदी के किनारे खूबसूरत नज़ारे के सामने अपना Picnic कर सकते है. जो आपके जीवन का बहुत ही यादगार पल बन सकता है.

आप अपने परिवार, दोस्त, प्रियजन आदि के साथ इस Malidor Picnic Spot in Silchar में जा सकते है और अपना Picnic को और भी ज्यादा Special बना सकते है. तो सोचना छोड़िए और यहाँ पर जाने का प्लान बनाना शुरू कीजिए.

4# Thaligram Kuwari Picnic Spot in Silchar

हमेशा से सिलचर के लोगों के लिए Thaligram Kuwari एक बहुत ही बढ़िया Picnic Spot in Silchar रहा है. कई लोग इस Thaligram Kuwari Silchar में जाना बहुत पसंद करते है. इस kuwari में आपको नदी के किनारे चारों तरफ सिर्फ पत्थर ही दिखेंगे.

जब आप नदी के किनारे से नदी के अंदर जाएंगे तो भी आपको नदी में भी पानी के नीचे सिर्फ पत्थर ही मिलेगा. क्योंकि यह Thaligram Kuwari सिर्फ पत्थर का ही Kuwari है. इस नदी से ही कई टन पत्थर हर रोज निकाला जाता है.

इसके साथ ही यह कुवारी लोगों के लिए एक आकर्षक जगह भी रहा है. इस जगह में New Year के समय कई लोग picnic मनाने के लिए जाते है. यह सिलचर से लगभग 26 किलोमीटर दूर है और लगभग 40 मिनट का सफ़र भी है. आप यदि एक Kuwari में Picnic करना चाहते है तो यह आपके लिए सही हो सकता है.

Also Read: सिलचर में नाइट लाइफ कैसा है?

5# Rosekandy Tea Estate Picnic Spot in Silchar

Rosekandy Tea Estate जी हाँ, आपने यह नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि यह वही ब्रांड है जिसका आपने कभी न कभी जरूर चाय या tea खरीदा होगा. इस जगह तक आप सिलचर शहर से Bypass Road या Hailakandi Road लेकर सिर्फ 29 किलोमीटर का सफ़र तय कर पहुँच सकते है.

Rosekandy Tea Estate आपको बहुत ही सुन्दर चाय बागान का नजारा देता है. इसके साथ ही आप यहाँ पर जा के एक शांत वातावरण और साफ हवा का भी मजा ले सकते है. Rosekandy Tea Estate अभी के समय में एक बहुत ही अच्छा Picnic Spot in Silchar है.

क्योंकि इस चाय बागान का सुंदरता देखने लायक है. इसके अलावा यह एक Advance और ModernTea Estate भी है. जहाँ की चाय विश्व प्रसिद्ध है. इस चाय बागान में आप बहुत ही अच्छे से अपने इस Picnic का मजा ले पाएंगे. इस लिए अपने परिवार या प्रियजनों को कहिए की तैयार हो जाए क्योंकि अब Rosekandy Tea Estate में Picnic के लिए जाना है.

7# Srikona Water Fall Picnic Spot in Silchar

Srikona Water Fall Silchar शहर के बिलकुल पास में ही स्थित है. आप इस Srikona Water Fall में अपने दोस्तों के साथ मजे करने और एक बेहतरीन Picnic का अनुभव के लिए भी जा सकते है. इस झरने में आपको बड़े बड़े पत्थर देखने को मिल जाएंगे.

इसके साथ ही बड़े से पत्थर से होता हुआ जब पानी नीचे जमीन में गिरता है तो वह देखने लायक होता है. आपके जानकारी के लिए बता दे की Srikona Water Fall एक बहुत ही सुन्दर और शांत Picnic Spot in Silchar है. यह आपके आसपास के सबसे सुन्दर आकर्षक में से एक है.

8# Chatla Picnic Spot Near Silchar

Chatla यह नाम आपने picnic जाने के लिए जरूर सुना होगा. आज के समय में यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Picnic Spot Near Silchar है. क्योंकि कई लोग आज Chatla में Picnic करने के लिए जाते है और मजे भी करते है.

आप Silchar Bypass Road और Hailakandi Road से Chatla नाम के जगह में जा सकते है. यहाँ पर एक बहुत ही खुबसुरत झील है. इसके साथ ही आपको बहुत ही अच्छी View Point भी देखने को मिल जाता है.

आप इस झील में Boating का भी मजा ले सकते है. इसके साथ ही यदि आप चाहते है की अपने यादों के सहेज के रखे तो आप Chatla Picnic Spot Near Silchar में बहुत ही सुन्दर सुन्दर Picture या Photos ले सकते है. जिसे आप अपने मजेदार यादों के स्मृति के रूप में रख सकेंगे.

Also Read: Silchar Gandhibagh Park के बारे में पुरी जानकारी

9# Sonbeel Silchar Picnic Spot

Sonbeel Lake Silchar एक बहुत ही बड़ा और सुंदर Silchar Picnic Spot में से एक है. इसके साथ ही यह Sonbeel पुरे दक्षिण असम का एक बहुत ही बड़ा lake या झील है. यह झील बहुत ही बड़ा होने के कारण आप यहाँ पर Boating जैसे चीजों का भी मजा ले सकते है.

पुरे भारत से लोग इस Sonbeel Lake का मजा लेने और Picnic करने के लिए हर साल आते है. आपको इस जगह में साल के अगस्त महीने में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल जाती है. क्योंकि ऐसा माना जाता है की साल के अगस्त महीना इस Sonbeel में जाने का बिलकुल सही समय होता है.

यदि आप कहीं Picnic के लिए मन बना रहे है तो करीमगंज जीले में स्थित सिलचर से लगभग 68 किलोमीटर दूर यह Sonbeel एक बहुत ही अच्छा Picnic Spot है. जहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ या परिवार या आपके पार्टनर के साथ घुमने तथा Picnic करने के लिए जा सकते है.

10# Sindura Kalain Silchar Picnic Spot

सिलचर के आसपास में Sindura Kalain नाम का यह जगह बहुत ही लोकप्रिय जगह में से एक है. यहाँ पर आपको सुन्दर झील और पत्थर का कुवारी भी देखने को मिल जाता है. आपके जानकारी के लिए बता दे की हर साल हजारों के संख्या में लोग इस Sindura Kalain Picnic Spot in Silchar में Picnic करने के लिए आते है.

यहाँ के Kalain Kuwari सभी आकर्षक में से सबसे सुन्दर जगह है. जहाँ पर आपको चारों तरफ नदी के किनारे पत्थर ही दिखेगा, जो नदी के किनारे खुले मैदान है वह देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है. यह जगह Cachar District के Katigora Circle में स्थित है. जो सिलचर से लगभग 40 किलोमीटर दूर है.

इसके अलावा आप यहाँ पर चारों तरफ सिर्फ पेड़ पौधे ही देख पाएंगे. क्योंकि यह Kalain एक चाय का बागान है. जहाँ पर चारों तरफ आपको पेड़ और चाय के पौधे ही दिखेंगे. जो देखने में बहुत ही सुन्दर और मन को मोह देने वाली नज़ारे है.

11# Ting Tong Chandighat Silchar Best Picnic Spot

भीगे पत्थरों पर चलना और पानी का आपके पैरो को छूना एक अनोखा अनुभव है. यदि आपको भी ऐसा अनुभव महसूस करने का मन कर रहा है तो आप Silchar से 19 किलोमीटर दूर Udharband Airport Road से होते हुए है Chandighat Tea Estate के Ting Tong में जा सकते है.

यह Ting Tong नाम जैसे है उसी प्रकार यदि आप इस जगह में जाते है तो आपका भी मन इस जगह को देख के Ting Tong हो जाएगा. यानी आपका मन इस जगह को एक बार देखने के बाद घर वापस आना नहीं चाहेगा. यह जगह प्रकृति के बीच एक बहुत ही सुन्दर Picnic Spot है.

आप इस जगह में अपने परिवार या अपने दोस्तों के साथ कुछ पल की शांति और साफ हवा के लिए जा सकते है. इसके साथ ही आप चाहे तो यहाँ जा कर इस सुन्दर नज़रों का फोटो भी ले सकते है. जो आपके यादों को सहेज के रखने में मदद करेगी.

Also Read: Places to Visit in Silchar – Park, Temple, Lake

12# Madhura Best Picnic Spot in Silchar

Madhura सिलचर का एक Best Picnic Spot in Silchar है. जहाँ पर में खुद भी जा चूका हु, यह जगह देखने में बहुत ही खूबसूरत है. इसके साथ ही आपको एक ठंडी जगह का भी Madhura एहसास दिलाता है. आप इस जगह में Picnic के लिए बिना कोई संकोच के जा सकते है.

यह जगह आपको कभी भी निराश नहीं करेगा. मधुरा में आपको एक नदी मिलती है जिसका पानी बहुत ही साफ होता है. इसके साथ ही आप इस नदी के किनारे ही Picnic का मजा ले सकते है. आपके जानकारी के लिए बता दे की यदि आप New year के समय Picnic के लिए जाते है तो आपको यहाँ पर कई लोग दिख जाएंगे जो Picnic के लिए इसी जगह को चुनते है.

इसके साथ ही मधुरा एक बहुत शांत Best Picnic Spot in Silchar भी है. यदि आप शहर के शोर से दूर कहीं जाना चाहते है तो यह जगह आपके लिए बिलकुल सही होगा. यह सिलचर से कुछ दूर Udharband के पास में स्थित है.

13# Silchar Pailapool Waterfall (Lalangpar Waterfall)

सिलचर शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर में स्थित है Lalangpar Waterfall जिसे Silchar Pailapool Waterfall भी कहते है. यह सिलचर शहर के आसपास का सबसे बड़ा Waterfall है. जहाँ पर कई हजार लोग आते रहते है.

आप इस Waterfall का मजा Picnic करने के लिए जाकर भी उठा सकते है. इसके साथ ही आप यदि चाहे तो इस Silchar Pailapool Waterfall में स्नान या नहा भी सकते है. यदि आप इस जगह में खाने की कुछ चीजें लेकर जाते है तो आपको इस जगह से घर आने का मन ही नहीं करेगा.

यह झरना आपको जंगल के पास बड़े बड़े पत्थरों के बीच में देखने को मिल जाएगा. जो की बहुत ही बड़ा और देखने में बहुत ही सुन्दर है. आप यदि इस जगह में जाते है तो by Road बहुत ही मजे से जा सकते है. लेकिन यह झरना मुख्य रास्ते से जरा भीतर है.

जो भी हो आपको बता दू की Silchar Pailapool Waterfall एक बहुत ही अच्छा जगह है जहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ घुमने तथा पिकनिक के लिए जा सकते है.

14# Silcoorie Tea Garden

असम हमेशा से ही प्रसिद्ध रहा है उसके Tea Garden के लिए. यदि आप भी Tea Garden के सुंदरता का अनुभव लेना चाहते है तो सिलचर से सबसे ज्यादा Picnic जाने वाले जगह Silcoorie Tea Garden में जा सकते है.

जो आपके लिए बिलकुल सही हो सकता है. इसके साथ ही आप जब Silcoorie Tea Garden में जाएंगे जो सिलचर से लगभग 14 किलोमीटर के दूरी पर स्थित है, तब आप यहाँ के खूबसूरती को सामने से देख अपने मोबाइल में केद करके रख पाएंगे.

इसके अलावा यदि आप चाहे तो Silcoorie Tea Garden के मंदिरों में भी घुमने के लिए जा सकते है. जो एक बिलकुल शांत वातावरण में स्थित है. इनके मंदिरों में आप जाकर कुछ पल शांति से बिता सकते है.

15# Joypur Shivasthan Kuwari

Joypur Shivasthan Kuwari एक अन्य सबसे प्रसिद्ध पत्थरों का कुवारी है. जहाँ पर हर साल बहुत से लोग Picnic के लिए आते है. आप यदि इस जगह में Picnic के लिए जाते है तो आपको नदी के किनारे ही एक बहुत ही सुन्दर Shivasthan Mahadev Mandir देखने को मिलेगा.

जो की यहाँ के स्थानीय लोगों के लिए एक पवित्र स्थान है. इस मंदिर में हर साल Barni Mela भी लगता है. जो मंदिर और नदी के किनारे को लेकर एक बड़ा क्षेत्र में होता है. उसी नदी के किनारे लोग Picnic के लिए भी जाते है.

यह Picnic spot सिलचर से लगभग 40 किलोमीटर दूर Joypur Shivasthan नाम के जगह में स्थित है. आपके जानकारी के लिए बता दे की हर साल कई लोग इस जगह में Picnic के लिए आते रहते है. यदि आप भी चाहे तो इस जगह में Picnic के लिए जा सकते है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने 15 Best Picnic Spot in Silchar के बारे में बात की है. जहाँ पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ Picnic मनाने के लिए जा सकते है. आप इन जगह में से किसी भी एक जगह में New Year हो या Weekend के समय Picnic के लिए जा सकते है. जो आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा.

उम्मीद करता हु की आपको हमारी Best Picnic Spot in Silchar पोस्ट पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो हमारे इस Best Picnic Spot in Silchar को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter में साझा जरूर करें. ताकि वे भी अपने जीवन के कुछ पल को एक यादगार पल बना पाए.

Silchar Most Visiting Places: