Best Tourist Place In Arunachal Pradesh

Rate this post

Best Tourist Place In Arunachal Pradesh:- अरुणाचल प्रदेश भारत के North-East में Assam के के पास स्तिथ एक खुबसूरत राज्य है, और इसका राजधानी ईटानगर है. अरुणाचल की खूबसूरती की बात करे तो अरुणाचल एक ठंडी जगह के सात सात बड़े बड़े पहाड़ो से घिरी है. ये राज्य अपने खुबसूरत पहाड़ो, शांत झीलों और मठो के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहाँ की संस्कृति, मौसन और यहाँ खान पान भारत के अन्य राज्यों से काफी अलग है.

अगर आप अरुणाचल प्रदेश जाना चाहते है तो हमारी यह लेख आपको काफी मदत मिलेगी. लेकिन उससे पहले में आपको अरुणाचल के बारे में एक जरुरी बात बतादू की अरुणाचल प्रदेश में घुमने के लिए इनर लाइन परमिट लेना होता है. जिसे आप ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं या फिर दिल्ली, गुवाहटी, कोलकत्ता, शिलोंग, तेजपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट में इनके रेजिडेंट कमिश्नर ऑफिस से बनवा सकते हैं.

आज हमारे इस लेख में अरुणाचल प्रदेश के कुछ चुनिन्दा जगहों के बारे में बात करने वाले है, तो आइये अभी जानते हें की अरुणाचल में कितने खुबसूरत जगह है जाहा घुमने के लिए जा सकते है.

Best Tourist Place In Arunachal Pradesh
Best Tourist Place In Arunachal Pradesh

Best Tourist Place In Arunachal Pradesh

Bomdila:- अरुणाचल की एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

बोमडिला भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो  समुद्र तल से लगभग 8000 फीट की ऊँचाई पर स्थित एक छोटा सा शहर है. और अरुणाचल प्रदेश के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले स्थानों में से भी एक है. विशाल पूर्वी हिमालय पर्वतमाला के प्राकृतिक परिवेश के बीच बसा है बोमडिल. अगर आप एक सांत बाताबरण खोज रहे है तो यह जगह आप के लिए बिलकुल एक खाश जगह है.

यहाँ आपको बर्फ से ढकी चोटियों के साथ हिमालय के आकर्षक क्षेत्र को भी देख सकते है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के अलावा बोमडिला बौद्ध मठों के लिए भी जाना जाता है. यहाँ बहुत सारे खुबसूरत जगह होने के कारण यह स्थान पर्यटकों के लिए एक पर्यटन स्थल बन गयी है. इसके अलावा बोमडिला में आपको और कुछ मनमोहोक जगह भी देख सकते है, यहाँ दिरांग घाटी, बोमडिला मठ, बोमडिला व्यू प्वाइंट, आरआर हिल्स और ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य, जैसे खुबसूरत जगह शामिल है.

 

Khonsa:- एक खुबसूरत हिल सस्टेशन

समुद्र तल से लगभग 1,215 मीटर की ऊँचाई पर स्तिथ खोंसा एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है. जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, खोंसा अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले का मुख्यालय है. और यह हिमालय पर्वतमाला से घिरे तिरप घाटी में स्थित है. खोंसा के मुख्य आकर्षण जगहे, गहरी घाटियाँ, घने जंगल और बर्फ से ढकी पहाड़ों की छोटी जो पर्यटकों को यहां की यात्रा करने के लिए मजबूर करती हैं.

 

हर साल लाखो की तादात में यहाँ लोग घुमने के लिए आते है. इसके अलावा आप यह और बहुत सरे जगहों में घुमने जा सकते है जैसे जिला संग्रहालय, खेती और लाजो गांव, नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान ओत मिओं(miao) जैसी खुबसूरत घुमने के जगह शामिल है.

 

Tawang:- अरुणाचल प्रदेश का एक खुबसूरत सा पर्यटन स्थल

अरुणाचल प्रदेश का एक खुबसूरत सा पर्यटन स्थल है तवांग. जो भूटान की सीमा से लगता हैं. और यह समुद्र तल से लग्फ्भाग 2675 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. इसके अलावा तवांग को दलाई लामा की जन्म स्थान के रूप में भी जाना जाता हैं इसी लिए लाखो दलाई लामा के चाहने वाले अक्षर यहाँ आते है. तवांग एक धार्मिक महत्व की भूमि है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पवित्र स्थलों के लिए पर्यटकों के बीच काफी प्रशिद्ध है.

तवांग में इसके अलावा और भी बहुत सारी खुबसूरत पर्यटन स्थल मजूद है जो पर्यटकों को आपने और आकर्षित करने में सक्षम है. तवांग पर्यटन स्थल में घूमने वाली जगह में कुछ मशहुर जगह है, यहाँ नूरानांग जलप्रपात, तवांग मठ जिसे लोग गोल्डन नामग्याल ल्हासे के नाम से भी जानते हैं, वॉर मेमोरियल तवांग, जसवंत गढ़, गोरीचेन पीक, माधुरी झील और सेला दर्रा जैसे सुन्दर के साथ साथ मनमोहोक जगह भी देखने को मिलेगा.

 

Ziro Valley:- एक मनमोहोक हिल स्टेशन

अरूणाचल प्रदेश के सबसे और सबसे छोटा सा हिल स्टेशन है जाइरो घाटी, यह पूरा इलाका धान के खेतों से घिरा हुआ चीड़ के सुन्दर पेड़ों के बीच में स्थित है. यह छोटा सा सुन्दर शहर समुद्र तल से लगभग 1500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. यह स्थान पौधों और जीभ-जन्तुओ के मामले में काफी धनी है. और इसकी यही विविधता के कारण प्रकृति प्रमी इस जगह को काफी पसंद करती है.

 

अगर बात करे यहाँ की रहने वाले लोगो की तो यहाँ आपको जियादातर अपा टनी आदिवासी लोग देखने को मिलेंगे. और यह लोग प्रकृति को भगवान के रूप में मानते है और उनकी पूजा भी करते हैं, यह लोग धान की खेती के अलावा हस्तशिल्प जैसे बॉस के बस्तुए बनाकर उसे बाज़ार में बेचकर अपना और आपना परिबार का जीवनयापन करते हैं. इसके अलावा जाइरो धाटी के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों स्थलों में हरी-भरी शाँन्त टैली घाटी, जाइरो पुटु, तरीन मछली केन्द्र और कर्दो में स्थित ऊँचा शिवलिंग भी शामिल हैं. जो पर्यटक को यहाँ आने पर मजबूर करदेती है.

 

Namdapha National Park:- एक बड़ा और खुबसूरत जगह.

अरुणाचल प्रदेश का सबसे बड़ा और सबसे खुबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है नामदफा राष्ट्रीय उद्यान जो चांगलांग जिले में स्तिथ है. और क्षेत्रफल के हिसाब से देखे तो यह भारत देश का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है. यहाँ राष्ट्रीय उद्यान कई लुप्तप्राय प्रजातियों, जीवो,और पौधों के लिए जाना जाता है.

नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की प्रमुख वन्यजीव प्रजातियों में टाइगर, तेंदुए, बाघ, लाल पांडा, एशियाई काले भालू ,हाथी पाए जाते है. इसके अलावा आप यहाँ वन्यजीबो के साथ साथ जंगल सफारी, ट्रेकिंग और कैम्पिंग का भी मजा भी ले सकते है. इस राष्ट्रीय उद्यान की यही सब चीजे पर्यटक को आपनी और आने में मजबूर कर देती है. साल भर इस पार्क में एक बड़ी मात्र में पर्यटकों की भीर लगी रहती है.

 

Sela pass:- अरुणाचल की सुन्दर पर्यटन स्थल

सेला पास अरुणाचल प्रदेशका सबसे खुबसूरत जगह और हिमालय में सबसे लुभावनी जगहों में से एक है. इसके अलावा अरुणाचल पादेश के लोग इस जगह को वहा का स्वर्ग के समान भी मानते है. क्युकी यहां की सुंदरता को देखकर पर्यटक दांग रह जाते है. सेला पास की एक दिलचस्प बात यह है कि, इस स्थान के चारों ओर प्राय 101 झीलें मजूद है और जो आपने आप में ही काफी खुबसूरत है.

 

सर्दियों के मौसम में यहाँ काफी वार्फ्बरी होती है, जिससे यहाँ की पर्बोतों की चोटियों से ले करके ऊँचे ऊँचे देवदार के पेड़ो पर वर्फ जम जाते है जो दिखने में बहुत खुबसूरत है. और यही खूबसूरती पर्यटकों को भारी मात्र में आपनी और आकर्षित करती है. सेला पास से तवांग शहर की दुरी लगभग 75 किलोमीटर है और यह जगह बौद्धों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान भी है. जो अरुणाचल प्रदेश में पर्यटकों के लिए एक दिलचस्प और आकर्षण पर्यटन स्थल बनती है.

 

Tezu:- अरुणाचल का एक छोटा सा खुबसूरत स्थल

तेजू एक छोटा सा शहर है जो खूबसूरत नदियों और घाटियों से भरा हुआ अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में स्थित है. इस जगह में पहले मिश्मी जनजातियाँ रहती थी ओए जो आज तह यहाँ मजूद है, इनलोगों का इतिहास प्राचीन काल से महाभारत के समय का है. इसके अलावा और कई अन्य प्राचीन जनजातियाँ भी यहाँ रहती हैं.

तेजू में घूमने के लिए कई जगहें हैं, जिनमें सुरम्य झीलें, धार्मिक स्थल और वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं. यहाँ तेज़ू पार्क, तेज़ू बॉटनिकल गार्डन, डी’रिंग मेमोरियल वन्यजीव अभयारण्य, हवा कैंप, तेजू जिला संग्रहालय और शिल्प केंद्र, परशुराम कुंड और ग्लो लेक, जैसे बेहद खुबसूरत जगह शमीर है. जो पर्यटकों को काफी बड़ी मात्र में आपनी और आकर्षित करता है.

 

Roing:- एक खूबसूरती से भरा हुआ पर्यटन स्थल

अरुणाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत जगह है रोइंग, जो लोअर दिबांग वैली जिले का मुख्‍यालय है. रोइंग चारो और से धीर हुआ है, उत्‍तर भाग में दिबांग घाटी की पहाडि़यों, पूर्वी भाग में लोहित जिला, पश्चिमी भाग में सियांग जिला  और दक्षिणी भाग पर तिनसुकिया जिला जो असम में खुबसूरत शहर है. यहां घूमने के लिए अनेको खूबसूरती से भरी हुई जगहें मजूद है जाहा आप घुमने के लिए जा सकते है.

 

यहाँ बर्फ से ढकी चोटियां, सुन्दर नदियां, रहस्‍यमई पहाडियां और यहां पाएं जाने वाले जीव – जन्‍तु और सुंदर वनस्‍पतियां, रोइंग को बेहद खाश स्थान प्रदान करती है. रोइंग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है. और यह प्रकृति प्रेमियों, साहसिक पर्यटकों, के लिए यह जगह बेहद खास बताती है. इसके अलावा यहाँ और ऐसे कुछ सुरमय जगह भी माजिद जो लोगो को मोहित करने में माहिर है. जिनमे भीष्मकनगर किला, सैली झील, इफीपानी और हुनली जैसी जगहों शामिल है.

 

Dirang:- एक रहस्यमयी जगह

दिरांग अरुणाचल प्रदेश के जंगलो में छिपा हुआ एक रहस्यमयी जगह है, जो बौद्ध धर्म और भूटानी की संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र है. अरुणाचल प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थानों में से एक है दिरंग, जो लोअर दिबांग घाटी में स्थित है. और यहाँ की प्राक्रतिक सौन्दर्यता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने सक्षम है.

प्रेमियों के लिए यह जगह बहुत ही ख़ास स्थान है, यहाँ पर आपको अनेको झील और झरने दिखेंगे जो बेहद खूबसूरत और मनमोहोक है. इन सब के अलावा भी दिरंग आपने गर्म पानी का कुंड के लिए भी काफी प्रशिद्ध है. जो दिरांग की प्राकृतिक सुंदरता में चार चाँद लगा देती है. इस गर्म पानी के कुंडे में सल्फर सामग्री पाई जाती है जो त्वचा संबंधी समस्या के उपचार के लिए काफी कारगर साबित हिता है.

 

Pasighat:- अरुणाचल का एक प्राचीन शहर

अरुणाचल प्रदेश का सबसे पुराना शहर है पासीघाट, जिसको को 1911 में अंग्रेजों द्वारा स्तापित किया गया था. जो आज पूर्वी सियांग जिले के मुख्यालय के रुप में स्तापित है. जिसे लोग अरुणाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार भी कहते है. सियांग नदी के किनारे बसा यह जगह जो समुन्द्र तल से लगभग 160 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

यहाँ के स्थानीय लोगों प्रमुख तौर पर ज्यादातर धान की खेती करती है जिस बजह से कृषि येह का मुख्या काम है. लेकिन इसके अलावा इस शहर के करीब बहुत सरे चाय के बागान भी हैं. पासीघाट की आयबृद्धि में प्रमुख रूप से यहाँ का कृषि, चाय के बागान और साथ ही में यहाँ की पर्यटन शामिल है.

 

इसके अलावा पासीघाट अपने साहसिक खेलों और शहर के सुंदर स्थानों के लिए भी जाना जाता है. यहाँ की झरने, नदिया और पहाड़ की चट्टानें पर्यटकों की आपनी और आकर्षित करता है. और यहाँ की अभयारण्य, केकर मोंइंग, कोंसिंग और पनगिन इस शहर के कुछ खुबसूरत पर्यटन स्थल हैं.

 

Itanagar:- खुबसूरत और अरुणाचल की राजधानी

अरुणाचल प्रदेश का राजधानी होने के साथ साथ ईटानगर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है, और जो भारत के पूर्वात्तर भाग में बसा हुआ है. इसके उपरान्त यह शहर नॉर्थ-ईस्ट से आने वाले सभी पर्यटकों के बीच काफी प्रशिद्ध भी है. यह शहर इतना समृद्ध शाली है कि यहां आने वाले हर पर्यटक अपनी तरह के मनोरंजन कर सकते हैं. यहां की असीम सुंदरता का कोई भी जवाब नहीं यहाँ की सांस्कृतिक और  सौंदर्यता को समाए हुआ यह शहर पर्यटन के एक आदर्श साबित होता है. इस सब के उपरान्त आप यहाँ और बहुत सरे जगहों में और बहुत सरे खेलो में भाग ले सकते है जिससे आपको बेहद सुकून महसूस होगा. यहाँ के और कुछ ऐसी खुबसूरत जाहा आप घुमने जा सकते है गंगा झील, ईटा फोर्ट, ईंटानगर वन्यजीव अभयारण्य, नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान, इंदिरा गांधी पार्क तो यह रही वो जगहों के नाम

यदि आप अरुणाचल प्रदेश जाना चाहते है तो हमारी यह लेख से आपको काफी मदत मिलेगी और यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस लेख को आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

और इन्हें भी पड़े

Places to Visit in Silchar – Park, Temple, Lake

Best Tourist Place in Andhara pradesh in Hindi

Shimla Places Where You Have To Visit