Best Tourist Places In Goa in Hindi

Rate this post

Best Tourist Places In Goa in Hindi – गोवा भारत का सबसे छोटा और सबसे सुन्दर शहर है, जो भारत की पश्चिम की और बसा हुआ है, और 3,702 कि.मी. में फैला है, गोवा एक खुबसूरत टूरिस्ट पैलेस है. गोवा कि राजधानी पणजी है.

गोवा अपने सुंदर और बिशाल सुमंद्र टथ के लिए जाना जाता है, गोवा भारत की एक एसी जगह है, जहाँ साल भर में सबसे ज्यादा प्रयटक आते है.

Best Tourist Places In Goa in Hindi
Best Tourist Places In Goa in Hindi

गोवा बस भारत के लोगो को ही नहीं बल्कि भारत के भाहरी देसों के लोगो को भी आकर्षित करती है. इसके साथ साथ गोवा अपने नाईट पार्टी के लिए भी बहुत प्रशिद्ध है. गोवा एक एसी जगह है जहा साल के हर महीने एक समान जलबायु रहता है, हलाकि गर्मीओ के दिन थोड़ी गर्मी बढ़ जाती है.

अगर आप गोवा घुमने के लिए प्लेन बना रहें है तो हमारी इस लेख से आपको काफी मदत मिलेगी इस लिए इस लेख को पूरा पड़े. तो आइये अभी गोवा के कुछ मनमोहक जगहों के बारे में जान लेते है.

Best Tourist Places In Goa in Hindi

Calangute Beach– गोवा का खुबसूरत बीच

कलंगुट बीच गोवा के सबसे लोकप्रिय समुद्र बीच है. यह बीच गोवा के उत्तरी भाग में सबसे बड़ा बीच है. इस बीच में काफी बड़ी आकर में पर्यटक आते है खाशकर के नवंबर और दिसंबर के महीने में यहाँ पुरे दुनिया भर से लोग आते है इस बीच का मजा लुटने.

और यह बीच पणजी से मात्र 15 कि.मी की दुरी पर सतत है. यह बीच अपने वाटर स्पोर्ट, पैरासेलिंग, वाटर सर्फिंग, बानाना राइड और जेट स्कीइंग के लिए जाना जाता है.

इनसब के अलावा यह बीच आपनी उत्तर की और बहुत सारे बीचों से ज़ुरा हुआ है. जैसे कैंडोलिम, बागा, अंजुना, अगुआड़ा और कई अन्य बीच मजूद है.

इस बीच को गोवा के सबसे व्यस्त और व्यावसायिक समुद्र तटों के लिए जाना जाता है. अगर आप कभी गोवा घुमने गए तो इन जगहों में घुमने जाना न भूले.

Fort Aguada – गोवा का एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

भारत का खुबसूरत किला है अगुआड़ा किला जो गोवा के सिंकुरियम बीच के पास स्थित है. और इस किले को पुर्तगालियों के द्वारा बनाया गया है. इसके अलावा यह किला को मीठा और ताजे पानी के लिए भी जाना जाता है. हर साल लाखो पर्यटक यहाँ घुमने के लिए आते है.

इसके अलवा यहाँ और भी बहुत सारे खुबसूरत पर्यटन स्थल मजूद है. यहाँ अगुआड़ा जेल, अगुआड़ा बीच, अगुआड़ा फोटो शूटिंग जैसी जगह मजूद है जो आपको एक बेहतरीन सुकून के पल प्रदान करेंगे. अगर आप कभी गोवा गए तो अगुआड़ा किले में जाना न भूले.

Cruise in Goa – गोवा का सबसे शानदार पर्यटन

गोवा में आपको बहुत सारे घुमने के लिए जगह मिल जायेंगे लेकिन अगर आप इन्जोय्मेंट के साथ साथ खुबसूरत और बिशाल समुन्द्र में घूमना चाहते है तो यह मजा आपको सिर्फ क्रूज़ टूर ही दे पायेगा. आपको बता दू की क्रूज़ एक जहाज सेवा है जो मुम्बई से गोवा तक का शफर करती है.

जितने भी लोग गोवा आते है वे लोग एक बार तो क्रूज़ की सवारी करना जरुर चाहते है. गोवा में क्रूज की सूची में पहला डिनर क्रूज आता है, अगर आप पुरे दिन घूम-घाम कर थक चुके है और रात के खाने के लिए बढ़िया सी ढाबा या रेस्टुरेंट ढूंड रहे है तो मेरा ख्याल से आपको डिनर क्रूज में ही करना चाहिये.

क्युकी यहां आप अपना पसंदीदा खाना खा सकते हैं, साथ ही यहां मजेदार ड्रिंक्स भी मिलती हैं, जिनका मजा शायद ही आपने पहले कभी लिया होगा. यह डिनर क्रूज रात 8:30 बजे सांता मोनिका से बुधवार और शनिवार के दिन निकलता है. तो जाइये और मजे लूटिये.

Anjuna Beach – गोवा का खुबसूरत पर्यटन स्थल

गोवा कि राजधानी पणजी से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अंजुना बीच. जो उत्तरी गोवा के सबसे लोकप्रिय बीचों में से एक है. यह बीच ओजराण के गहने और आभूषणो के लिए बहुत ज्यादा प्रशिद्ध है.

अंजुना बीच पर 80 फीट उंचे टॉवर से बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग और विंडसर्फिंग जैसे खेलो का मजा लेने के लिए लाखो पर्यटक आते है.

इनसब के अलावा आप यहाँ और भी बहुत सारे गतिबीधियो में हिस्सा ले सकते है. यहाँ की नाईट पार्टी दुनिया भर में मशहुर है, जितने भी यात्री यहाँ घुमने के लिए आते है उनमे से ज्यादातर लोग नाईट पार्टी का लुफ्त उठाते है.

आपभी अगर कभी गोवा में घुमने के लिए गए तो यहाँ की नाईट पार्टी में हिस्सा लेना न भूले.

Watar Sports In Goa – गोवा का खूबसूरत और एक पर्यटन  स्थल

वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा पुरे दुनिया भर में मशहुर है. यह वाटर स्पोर्ट हमेसा से लोगो को आकर्षित करता आ रहा है. गोवा में और बहुत सारे वाटर स्पोर्ट है.

जिनमे काईट सर्फिंग, बनाना राइड्स, स्नोर्केलिंग, पैरासेलिंग और पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग, जेटस्की बंपर राइड, कयाकिंग जैसी कई खेल है जो आप खेल कर आनंदमय हो सकते है.

Dudhsagar Water Falls – गोवा खुबसूरत जगह

भारत का सबसे खुबसूरत और ऊँचा वाटर फल्स दूधसागर झरना जो लगभग 1015 फिट ऊंचाई पर स्तिथ है. इस झरने से आता पानी दूध की तरहा दीखता है इस लिए इस झरना का नाम दूधसागर रखा गया है.

इस झरने को देखने के लिए बड़े दूर दूर से पर्यटक आते है. इस झरने की कुल ऊंचाई लगभग 300 मीटर है. दूधसागर जलप्रपात अपने दूध जैसे दिखने वाले पानी के लिए दुनिया भर में मशहुर हैं.

मांडवी नदी का पानी जब पहाड़ की चोटी से निचे की और गिरता है तब वो पानी देखने में बिलकुल दूध जैसा दीखता है. पहाड़ी की छोटी से निचे गिरते समय यह पानी सफ़ेद रंग का दिखने की वजह से पर्यटक इस पानी को घंटो तक देखते है. आप भी इस खूबसूरत पर्यटक स्थल पर आकर इसका लुत्फ जरूर उठायें

Chapoara fort – गोवा का एक खबसूरत पर्यटन स्थल

चपोरा गोवा का एक खुबसूरत तटीय गांव है. यहाँ बहुत सारे पर्यटक स्थल है. जिनमे से एक जगह इस गावं के नाम पर ही रखा गया है जिसे लोग चपोरा किला के नाम से जानते है. जो दिखने में एक पुराणी खंडहर जैसी दिखती है. इस खंडहर की लोकप्रियता का दो कारण है,

पहला यह है की इस खंडहर में एक फिल्म की शोटिंग हुई थी जिसका नाम “दिल चाहता है” है. और दूसरा है इस जगह की खंडहर जैसा दिखना.

इसके अलावा इस गावं में और बहुत सारे खुबसूरत जगह है जाहा आप घुमने के लिए जा सकते है. यहाँ चपोरा बीच, वागातोर बीच, अंजुना बीच, ओज़रान बीच और अश्वेम बीच जैसे अत्तियंत मनमोहोक पर्यटन स्थल मजूद है. आप भी गोवा के इनसब जगहों में जरुर घुमने जाये.

Bagha Beach – गोवा का खुबसूरत जगह

बागा भारत के गोवा राज्य के उत्तर ज़िले के बार्देज़ में स्थित एक समुद्र तट है. यह कालनगूट के न्यायक्षेत्र में है जो दो किलोमीटर दक्षिण में है.

बागा अपने समुद्रतट और बागा नदि के लिए प्रशिद्ध है, और यहाँ प्रति वर्ष हज़ारों पर्यटक घुमने के लिए आते है. बागा बीच अपने डिजाइनर स्टोर्स के और अपने स्ट्रीट साइड बाजारों के लिए भी प्रसिद्ध है.

इसके अलावा आप यहाँ के टिटो लेन 2 और एबीएस योग रिट्रीट सेंटर जैसे कमाल के खेलो में भाग ले सकते हैं या आप यहाँ योग और ध्यान सत्र में भी भाग ले करके आपना मनोरंजन कर सकते है.

इनसब के उपरांत आप यहाँ टैरो शॉप्स, टैटू, पार्लर, पामिस्ट्री शॉप्स, सन डेक्स और कुछ शानदार सेवाओ का भी आनंद ले सकते है.

Divar Island – गोवा का एक खुबसूरत जगह

प्रकृति की सुंदरता और समुंदर के बीच घने जंगल में बसा हुआ है दिवार द्वीप. जो गोवा के राजधानी से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है.

यहाँ की खूबसूरती पुरे दुनिया के पर्यटकों को आपनी और आकर्षित करता है. यदि आप एक शांत और खुबसूरत जगहों के तलाश कर रहे है, तो यह द्वीप आपके लिए एक आदर्श स्थान साबित होगा.

इस द्वीप का नाम दिवार और दीपावती शब्द से मिलाकर बनाया है. कोंकणी भासा में इस जगह को छोटा द्वीप कहा जाता है. इन सबके अलावा यहाँ पर कुछ प्रमुख उत्सहब काफी ज्यादा प्रशिद्ध है. जिनमे पोतेकर और बोंडाराम प्रमुख त्योहार है.

Butterfly Beach – गोवा का खुबसूरत पर्यटक स्थल

बटरफ्लाई बीच गोवा के कानकोना क्षेत्र में स्तिथ है. इस बीच को सीक्रेट बीच नाम से भी जाना जाता हैं. इस बीच को और नाम से भी जाना जाता है जो है हनीमून बीच.

इस बजह से अक्सर यहाँ लोग honeymoon के लिए भी आते है. इसके अलावा अगर आप एक शांत माहौल और प्राइवेसी की तलाश कर रहे है तो यह जगह आपके लिए सर्वोत्तम जगह है.

इस बीच में बहुत सारे प्रजाति के तितलिया भी देखने को मिलता है, जिसे देखने के लिए देश भर से पर्यटक यहाँ आते है. और इसी लिए इस जगह के नाम से इस बीच का नाम रखा गया है.

बटरफ्लाई बीच कई खूबसूरत तितलियों का निवास स्थान होने के साथ साथ यहाँ आपको टाइड्स के दौरान, जब समुद्र का किनारा चौड़ा हो जाता है  तब इस समुद्र तट केकड़ों और गोल्डफिशेस से यह बीच भर जाता है.

Mollem National Park – गोवा का खुबसूरत राष्ट्रीय उद्धान

मोल्लेम राष्ट्रीय उद्धान गोवा का सबसे सुन्दर और सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्धान है. यह कुल 240 वर्ग किलोमीटर का एक संरक्षित क्षेत्र है, जाहा कई तरह के जीव-जंतु के साथ साथ कई लुप्त प्रजाती के पेड़ पौधे देखने को मिलता है.

यहाँ की हरी भरी जंगल पर्यटकों को अपनी काफी बेहतरीन तरीके से आकर्षित करती है. आप इस अभ्यारण्य में विविध प्रकार के पौधे, पशु और पक्षी की सुंदरता और उनकी चहचहाट का एक कुदरती करिश्मा के साथ कुछ शानदार वक्त बिता सकते है जो आपके तंन और मन को बेहद सुकून का पल एहसास करवाएँगे.

प्रकृति प्रेमी और ट्रेकर्स के लिए यह जगा किसी सवर्ग से कम नहीं है. तो अगर कभी भी आप गोवा जाए तो गोवा के इन खुबसूरत जगहों में घूमना न भूले.

उम्मीद करता हु आपको हमारी Best Tourist Places In Goa in Hindi लेख बहुत ही पसंद आयी होगी यदि आपको हमारी यह लेख पसंद आयी होगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर साझा करे.

इन्हें भी पड़े –