Best Tourist Places is Chhattisgarh In Hindi

Rate this post

Best tourist places in Chhattisgarh In Hindi: प्राकृतिक सुन्दरता का खजाना अपने पास रखें हुए है छत्तीसगढ़, जो भारत के मध्य भाग राज्यों में स्तिथ है जिसका राजधानी रायपुर है. छत्तीसगढ़ में ऐसे ऐसे सुन्दर जगह है जाहाँ अगर आप एक बार चले गए तो फिर वहा की खूबसूरती देख दंग रह जायेंगे.

छत्तीसगढ़ अपने घनें जंगलो वहा की जीव-जंतु वहा की घुफाये और खंडरओ के लिए जाना जाता है. इनके अलावा छत्तीसगढ़ अपने सुन्दर झरनो के लिए भी काफी प्रशिद्ध है. छत्तीसगढ़ भारत का 10 वे सबसे बड़ा राज्य होने के साथ साथ 16 वे सबसे अधिक आबादी वाला राज्य भी है.

अगर आप को खतरनाक जगहों में जाना या घूमना पसंद है तो आप के लिए छत्तीसगढ़ सबसे बेहतर जगह साबित होगा. तो आइये अभी छत्तीसगढ़ के और ऐसे कुछ रोचक जगह के बारे में जानते है.

Best tourist places is Chhattisgarh In Hindi
Best tourist places is Chhattisgarh In Hindi

Best tourist places in Chhattisgarh In Hindi

Jagdalpur – एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

भारत के ही एक खुबसूरत राज्य छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है जगदलपुर. जो अपने हरे भरे पहाड़ों, गहरी घाटियों, घने जंगलों, नदियों, झरनों, गुफाओं, प्राकृतिक पार्क, शानदार स्मारकों और समृद्ध प्राकृतिक सुन्दर्ज्य के लिए जाना जाता है.

इसके अलावा जगदलपुर अपने संसाधनों, भरा-पूरा उत्सव, शांतिनुमा और आनंदमय से हरी-भरी अपनी हरियाली के लिए भी जाना जाता है.

यहाँ का खुबसूरती से भरा-पूरा यह जंगल पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आता है. इसके उपरान्त भी जगदलपुर में और ऐसे बहुत सारे जगह मजूद है जाहाँ आप घुमने के लिए जा सकते है.

जाहाँ की खूबसूरती देख आप मंत्रमुक्त हो जायेंगे. अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और जंगली जानवरों से भरा यह एक विशाल संरक्षित वन से संपन्न है. जगदलपुर अपनी पारंपरिक लोक संस्‍कृति के लिये भी काफी प्रशिद्ध है.

इसके अलावा यहाँ की कुछ खुबसूरत जगह भी है जैसे कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान, चित्रकोट वॉटरफॉल, चित्राधरा झरने और दलपत सागर झील जैसी जगह है जो यहाँ की सुन्दरता में चार चाँद लगा देती है.

Raipur – एक सुन्दर जगह छत्तीसगढ़ की

मध्य भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित एक खूबसूरती से भरा हुआ शहर है रायपुर जो छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी भी है. इसके अलावा रायपुर भारत के सबसे बड़े स्टील और लोहे की बाजार के नाम से भी प्रशिद्ध है.

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़े शहर होने के साथ साथ सबसे बड़े पर्यटन स्थल भी है, और इसी के बजह से यहां साल भर भारी संख्या में पर्यटक घुमने के लिए आते है.

अगर आप इस शहर की संस्कृति का आनंद उठाना चाहते है तो आपको यहाँ की त्योहारों के दौरान यात्रा करनी होगी. रायपुर के लोग आपने सारे त्योहारों को काफी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाता है. जिनमे आप देख करके या इसका हिस्सा बनके यहाँ काफी आंनंद उठा सकते है.

बात करते है यहा की पर्यटन स्थलों के बारे में तो ऐसे बहुत सारे पर्यटन स्थल मजूद है जाहा की खूबसूरती सच में देखने लायेक है. जिनमे से कुछ जगहों के बारे में हम अभी बात करने वाले है.

और वो जगह है यहाँ की महामाया मंदिर, बुधपारा झील, महंत घासीदास मेमोरियल संग्रहालय, विवेकानंद सरोवर, हाजरा झरना, केवला धाम, नंदवन उद्यान और जंगल सफारी जो यहाँ आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोक प्रिय है.

Bhilai – छत्तीसगढ़ का अनोखा शहर और पर्यटन स्थल

भिलाई  एक सुआयोजित शहर है, जो राजधानी रायपुर से लगभग 25 km दूर दुर्ग जिले में स्थित है. और यह हमारे भारत का सबसे बड़ा स्टील प्लांट है.

भारत में सिर्फ यही एक मात्र ऐसा जगह है जाहा रेल की पटरी का निर्माण होता है. यहाँ दिवाली, होली, दुर्गा पूजा, ईद जैसी सभी प्रमुख त्योहार काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है.

इसके अलावा इस क्षेत्र में सिक्खों की आबादी काफी बड़ी मात्रा में है, इसलिए यहां बैसाखी, गुरू गोबिंद सिंह गुरूपर्व आदि भी मनाया जाता है.

इसके उपरान्त यहां और कई धर्म के लोग रहते है जिसके कारण इसे ‘मिनी इंडिया’ भी काहा जाता है. मैत्री बाग यहाँ का प्रमुख पर्यटन स्थल है जो एक चिड़ियाघर है, जाहा आपको बहुत सारे जाती-प्रजाति के जीभ-जंतु देखने को मिलेंगे.

इसके अलावा यहाँ और बहुत सारे छोटे छोटे मंदिर भी मजूद है जिसे देखने के लिए बड़ी मात्रा में पर्यटकों की भीढ़ जमती है.

Dhamtari – छत्तीसगढ़ का सुन्दर और अनोखा शहर 

भारत के सबसे पुरानी नगरपालिका में से एक है धमतरी जो 1998 में 6 जुलाई को छत्तीसगढ़ में स्थापना की गयी है. सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला इसकी पूर्व दिशा में स्थित है जिसे लोग सिहावा पहाड़ के नाम से भी जानते है.

धमतरी चारो और से घिरा हुआ है उत्तर में रायपुर, दक्षिण में कांकेर, पूर्व में उड़ीसा और पश्चिम में दुर्ग जिला स्थित है. महानदी यहाँ का प्रमुख नदी है, जिसे लोग कनकननदी, चित्रोत्पला, नीलोत्पला, मंदवाहिनी और जयरथ आदि नामों से भी जानते है.

सतपुड़ा पर्वत श्रंखला यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में से एक है, जहाँ आप बाघ, जंगली कुत्ते, काले हिरन तथा जंगली सूअर भी देख सकते हैं. बिलाई माता मंदिर, देवी दुर्गा को समर्पित है, यहाँ पर्यटक माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं।

Dantewada – छत्तीसगढ़ का सुन्दर और अनोखा शहर 

दंतेवाडा वहा के खूबसूरत पहाड़ियां, जंगल और नदियां के लिए काफी प्रशिद्ध है. यहाँ पर दंतेश्वरी देबी काफी प्रशिद्ध मंदिर है और इसी लिए इसी जगह का नाम इस मंदिर के नाम पर रखा गया है दंतेवाडा.

इस मंदिर को देखने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से दंतेवाडा आते है. दंतेवाडा की सबसे आकर्षनीय स्थल है बैलाडीला, बारसुर, बीजापुर, गमवाडा के स्मारक स्तंभ, बीजापुर और बोधघाट है.

यदि आप छत्तीसगढ़ जाते है तो इन जगहों में जाना न भूले.

Sripur – छत्तीसगढ़ का सुन्दर और अनोखा शहर 

श्रीपुर में सबसे लोकप्रिय मंदिर है लक्ष्‍मण मंदिर. यह मंदिर को बस्तुकाला के लिए सबसे ज्यादा बेहतर माना जाता है. इन सब के अलावा श्रीपुर को धन का शहर भी कहा जाता है, यह एक प्राचीन शहर है जो अपने पुरातात्विक स्‍मारकों, समृद्ध परंपरा और सांस्‍कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है.

श्रीपुर में और बहुत सारे अकर्षनिया स्थल मजूद है जिनमे तुरतुरिया, बुद्ध बिहार, राम मंदिर, बरनावापारा वन्‍यजीव अभयारण्‍य और गंधेश्‍वर मंदिर जैसी प्राचीन मंदिर शामिल है. अगर कभी आप छत्तीसगढ़ जाए तो इन जगहों में जरुर घुमने के लिए जाए

Mainpat – छत्तीसगढ़ का सुन्दर और अनोखा शहर 

मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. मैनपाट चारो और से खुबसूरत वादियों से घिरा हुआ है. मैनपाट छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला का एक हिस्सा है. यहां सरभंजा जल प्रपात, टाईगर प्वांइट तथा मछली प्वांइट जैसी प्रमुख दर्शनीय स्थल मजूद है.

मैनपाट में बहुत सारे पर्यटक स्थल मजूद है जाहा आप घुमने जा असकते है. मैनपाट से ही रिहन्द एवं मांड नदी निकला है. इसे छत्तीसगढ़ का तिब्बत भी कहा जाता हैं. यहां तिब्बती लोगों के जीवन के साथ साथ बौद्ध की मंदिर भी है, जो पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है.

अगर आप कभी छत्तीसगढ़ गए तो इन जगहों में घुमने जाना न भूले.

Indravati National Park –  छत्तीसगढ़ का सुन्दर और अनोखा शहर

इंद्रावती नदी के नाम से प्रशिद्ध इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान जो छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ का सबसे बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यान है.

इनसब के अलावा यहाँ दुर्लभ प्रजातियों की जंगली भैंस पाया जाता है. इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ का सबसे बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध वन्यजीव पार्क के साथ साथ टाइगर रिजर्व के लिए भी काफी प्रशिद्ध है.

इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान बहुत सारे प्रजातियों का घर है. जिसमे गौर, नीलगाय, ब्लैकबक, चौसिंघा, सांभर, चीतल, भारतीय मंटजैक, भारतीय चित्तीदार शेवरोटेन और जंगली सूअर शामिल हैं.

Malhar –  छत्तीसगढ़ का सुन्दर और अनोखा शहर

छत्तीसगढ़ की पुराणी राजधानी के रूप में जाना जाता है मल्हार. इसके अलावा मल्हार अपने पुरातात्विक स्थलों के लिए जाना जाता है. मल्हार में अभी भी आपको बहुत सारे 10 वीं और 11 वीं सदी के प्राचीन मंदिर देखने को मिलेंगे जिनमे पटेलेश्‍वर मंदिर, देवरी मंदिर और दिंदेश्‍वरी मंदिर जैसी प्रशिद्ध मंदिर शामिल है.

मल्हार में ताम्र प्राचीन काल से ले करके  मध्यकाल तक का इतिहास सजीव देखने को मिलता है. अगर आप कभी छत्तीसगढ़ गये तो मल्हार के इन प्राचीन मंदिरों में घुमने जाना न भूले.

Rajim – छत्तीसगढ़ का सुन्दर और अनोखा शहर

राजिम छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा और सबसे सुन्दर शहर होने के अलावा छत्‍तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है. राजिम की समृद्ध विरासत, सदैव यात्रियों और इतिहासकारों का ध्‍यान आपनी और आकर्षित करता है.

राजीव लोचन मंदिर राजिम का प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. और इसके अलावा राजिम ऐसे कई एतिहासिक जगह है जिसे देखने के लिए हर दिन लाखो के तादात में पर्यटक यहाँ आते है. कुलेश्‍वरा महादेव मंदिर, राम चंद्र मंदिर और चम्‍पारन मंदिर राजिम का प्रमुख मंदिरों में शामिल है.

उम्मीद करता हु आपको हमारी Best Tourist Places is Chhattisgarh In Hindi लेख बहुत ही पसंद आयी होगी यदि आपको हमारी यह लेख पसंद आयी होगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर साझा करे.

इन्हें भी पड़े –