Karnataka के 11 मन मोह देने वाले घूमने की जगह, जाने कौन से है वे जगह

Rate this post

भारत के दक्षिण−पश्चिमी क्षेत्र में स्थित कर्नाटक एक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत राज्य है. जो अपने भव्य महलों, पुराने मंदिरों और वन्यजीवहरे-भरे जंगल के लिए जाना जाता है. जो लोग शहर की भीड़भाड़ से दूर प्रकृति के बीच कुछ शांत समय बिताना चाहते हैं, उन लोगो के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है.

Best Tourist Places in Karnataka
Best Tourist Places in Karnataka

यहाँ मलयाली, तमिल, कोंकणी, कन्नडिगा के अलावा मुसलमान और ईसाइ धर्म के लोग भी कर्नाटक मे रहते है. कर्नाटक प्राकृतिक आकर्षणों से भरपूर है. यहाँ पर 5 राष्ट्रीय उद्यान और 25 से अधिक वन्यजीव अभयारण्य हैं जिनमें से बांदीपुर और नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान सबसे प्रसिद्ध है.

हरी−भरी पहाडि़या, झरनों और ऐतिहासिक चीजों से भरा है कर्नाटक. इसके अलावा भी यहां की हिल स्टेशनों में और बहुत कुछ है. तो चलिए आज हम आपको कर्नाटक के कुछ बेहतरीन हिल स्टेशनों के बारे में बतातें है.

Best Tourist Places in Karnataka – Hindi

Coorg – कर्नाटक का एक खूबसरत शहर

कूर्ग या कोडागु हिल्स स्टेशन भारत के कर्नाटक राज्य में मौजूद है, जो कि अपने खूबसूरत पर्यटन स्थल और वादियों के लिए जाना जाता है. कूर्ग समुद्री तल से 1525 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह शहर अपने चाय, कॉफी, घने जंगलो के लिए भी जाना जाता है.

कूर्ग को भारत का स्‍कॉटलैंड और कर्नाटक का कश्‍मीर भी कहा जाता है. अगर आप गर्मियों के दिन में यहाँ घुमने के लिए जाते है तो यकीन मानिये आपको वहा से वापस आने का मन कभी नहीं करेगा.

इसके अलावा कूर्ग में पर्यटकों के लिए काफी खास और दर्शनीय पर्यटन स्‍थल मोजूद है. यहां आकर पर्यटक पुराने मंदिरों, ईको पार्क, झरनों और सेंचुरी की खूबसूरती में खो जाते है.

अगर आप कूर्ग की सैर पर आएं तो अब्‍बे फॉल्‍स, ईरपु फॉल्‍स, मदीकेरी किला, राजा सीट, नालखंद पैलेस और राजा की गुंबद में घुमने जाना न भूले. इसके उपरान्त कूर्ग में और कई धार्मिक स्‍थल भी है जिनमें भागमंडला, तिब्‍बती गोल्‍डन मंदिर , ओमकारेश्‍वर मंदिर और तालाकावेरी प्रमुख है.

Badami – कर्नाटक का एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

बादामी उत्तर कर्नाटक के बागलकोट जिले मे स्तिथ एक  प्राचीन शहर है, जो अपने सुंदर गुफा और मंदिरों के लिए जाना जाता है. यह शहर है 6 वीं से 8 वीं शताब्दी तक चालुक्य राजवंश की राजधानी था जिसे लोग अहले वातापी के नाम से जानते थे.

यह शहर पर्यटन के मामले में बहुत ही आगे है यहाँ के प्राचीन गुफाओं में स्थित मंदिर, किले और नक्काशी को देखने दूर-दूर से हजारो के संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां चार गुफाएं स्थित हैं जिनमे से तीन हिन्दू धर्म से और एक जैन धर्म से सम्बंधित हैं.

इसके अलावा यह शहर अपनी एक प्राचीन गुफा के भी काफी प्रशिद्ध है और जिस गुहा का नाम इस शहर के नाम से ही निकला है जो है बादामी गुफा. बादामी गुफा दरसल में बिष्णु भगबान की एक मंदिर है इस गुफा की संग्रचना में आप वास्तुकला को भी देख सकते है.

इसके अलावा आप यहाँ और बहुत सारे खुबसूरत और प्राचीन जगहों में घुमने के लिए जा सकते है जिनमे बादामी किला, अगस्त्य झील, ऐहोल बादामी, भूतनाथ मंदिर, बनशंकरी मंदिर, पत्तदकल मंदिर, बादामी पुरातत्व संग्रहालय और महाकूटा मंदिर जैसी प्रशिद्ध स्थल शामिल है.

Mysore – कर्नाटक का एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

मैसूर कर्नाटक का एक बेहद खुबसूरत सा शहर है जो अपने भव्य महल, अनोखे मंदिर, विशाल बगीचे और एतिहासिक स्मारकों के लिए जाना जाता है. पारंपारिक पेटिंग, रेशम और सुंगधित वस्तुओं के उत्पादन के साथ चंदन के लिए प्रसिद्ध मैसूर पर्यटकों को एक अलग ही अनुभब प्रदान करती है.

मैसूर में कई प्रसिद्ध किले और रंगबिरंगे बाजार है जहा आप घुमने के लिए जा सकते हैं. यहाँ आपको हर जगह पुराने किले और महल देखने को मिल जाएंगे जो अभी भी जगमगा रहे हैं.

यहाँ के लोग मैसूर को द सिटी ऑफ पैलेसेस के नाम से भी जानते है इसके अलावा यह शहर कर्नाटक राज्य के तीसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों भी है. मैसूर के दर्शनीय स्थल और इसकी सांस्कृतिक विरासत पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करती है.

यहाँ और कई सारे पर्यटन स्थल मोजूद है जाहा जाने के बाद पर्यटकों वहा से फिर वहास नहीं आना चाहते है. यहाँ पर आप मैसूर पैलेस, सोमनाथपुरा मंदिर, बृंदावन गार्डन, मैसूर चिड़ियाघर, चामुंडेश्वरी मंदिर, रेल संग्रहालय, करणजी झील और जगनमोहन पैलेस जैसे खुबसूरत जगह देख सकते है.

Hampi – कर्नाटक का एक प्राचीन शहर

हम्पी कर्नाटक का एक बेहद प्राचीन और खुबसूरत शहर जो अपने प्राचीन मंदिरों और किलों के लिए जान जाता है. इस शहर का जिक्र रामायण में भी किया गया है. इतिहासकारों की माने तो इस शहर को पहले किष्किन्धा के नाम से जाना जाता था.

और यह शहर 13वीं से 16वीं सदी तक विजयनगर राजाओं की राजधानी भी हुआ करता था. हम्पी अपने खंडहरो की सुंदर वास्तुकला के अलावा अपने धार्मिक इतिहास के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जिनमें वीरूपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर और अंजनियाद्री मंदिर शामिल हैं.

इसके अलाव यहाँ लगभग 500 से ज्यादा प्राचीन स्मारकों है. जिनमे हलचल वाले स्ट्रीट मार्केट, खूबसूरत मंदिरों, गढ़, खजाने और मनोरम अवशेषों से घिरा हुआ एक भव्य आकर्षित स्थल हैं जो पर्यटकों को बार-बार आपने पास आने के लिए मजबूर कर देती है.

हम्पी एक छोटा और बेहद खुबसूरत शहर होने के कारण यहां देश-विदेश से पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता हैं. यहाँ के कुछ खुबसूरत पर्यटन स्थलों में विरुपाक्ष मंदिर, विठ्ठल मंदिर, हम्पी बाजार, हाथी अस्तबल, रानी का स्नानागार, मतंग हिल, लोटस महल और मोनोलिथ बुल जैसी प्राचीन जगह शामिल है.

Gokarna – कर्नाटक का एक खुबसूरत तीर्थ स्थल

गोकर्ण कर्नाटक का एक प्राचीन और तीर्थ स्थल है जो कारवार के तट पर स्थित है. गोकर्ण कर्नाटक में एक छोटा सा शहर है, जो अपने समुद्र तटों, प्राचीन मंदिर और मंमोहोक दृश्यों के लिए जाना जाता है.

गोकर्ण कर्नाटक का एक हिंदू तीर्थ शहर है, जो देश के बिभिन्न हिस्सों से पर्यटकों और श्र्धालुयों को अपनी और आकर्षित करता है. इसके अलावा गोकर्ण कर्नाटक का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है इसकी लोकपियता का दो कारन है, पहला इसके समुद्र तट और दूसरा यहाँ पर स्तिथ इसके आकर्षक मंदिर।

यहाँ के पाम क्लैड समुद्र तटों पर भारत के अलावा विदेशी पर्यटकों को का भी खूब भीड़ जमता है. वैसे तो गोकर्ण में पर्यटन आकर्षण सीमित हैं, लेकिन अगर आप अपनी छुट्टी का पूरा मजा लेना चाहते हैं और बीच पर मस्ती करना चाहते हैं तो आप एक गोकर्ण के इन प्रशिद्ध स्थलों में घुमने के लिए जरुर जाइएगा.

और इसके अलावा आप यहाँ और भी बहुत सारी जगहों में घूम सकते है. यहाँ पर आप मिर्जन किला, महालसा मंदिर, याना गुफाएं, शिव गुफा, नमस्ते केफे, भद्रकाली मंदिर, महागणपति मंदिर, गोकर्ण बीच और कुडले बीच जैसी खुबसूरत जगह देख या घूम सकते है.

Udupi – कर्णाटक का एक खुबसूरत शहर

उडुपी कर्नाटक में स्तिथ एक खुबसूरत शहर है जो कृष्ण मंदिर और अपने भोजन के लिए जाना जाता है. इसका नाम माधव समुदाय के एक साधारण स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन से मिलता था जो भगवान को चढ़ाने के लिये पकाया जाता है और ऐसा सदियों से हो रहा है.

उडुपी बैंगलोर से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर है और मैंगलोर से 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. उडुपी एक लुभावनी सुंदरता की भूमि है। यहाँ का सबसे प्राचीन और प्रशिद्ध मंदिर है श्रीकृष्ण मंदिर हे.

उडुपी कृष्ण मठ की स्थापना 13 वीं शताब्दी में महान दार्शनिक माधवचार्य ने की थी जो आज पूरे भारत से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है. इस मंदिर में भगवान कृष्ण की एक आकर्षक मूर्ति है जो गहने से समृद्ध है. चैतन्य, पुरंदरादास और कनकदास जैसे प्रसिद्ध हिंदू संत भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए इस मंदिर मे अक्सर आते रहते है.

Chikmagalur – कर्णाटक का एक खुबसूरत शहर

चिकमगलूर या चिक्कमगलुरु भारत के कर्नाटक राज्य का एक जिला और एक शानदार टूरिस्ट प्लेस है, जो ‘कॉफ़ी लैंड ऑफ कर्नाटक’ के नाम से जान जाता है. भारत में सबसे पहले कॉफी की खेती इसी स्थान पर हुई थी।

चिकमगलूर पर्यटन स्थल कर्नाटक के मुलायनगिरी पहाड़ी की तलहटी में स्थित है. इस पर्यटन स्थल की ऊंचाई 3400 फीट आंकी गई है. यह स्थान तुंगा और भद्रा जैसी नदियों का स्त्रोत है.

चिकमगलूर में हरे-भरे पहाड़, सुरम्य ट्रेकिंग ट्रेल्स, आकर्षित झरने और रहस्यमय मंदिर स्थित हैं. चिकमगलूर में घुमने के लिए देश-विदेश से सैलानियों की लम्बी कतार लगी रहती है.

चिकमगलूर विभिन्न पर्यटन स्थलों से भरा हुआ स्थान हैं जो अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के दम पर पर्यटकों को अपने और आने के लिए मजबुर कर देती है. चिकमगलूर की यात्रा पर आने वाले सैलानियों की संख्या हर साल बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. तो फिर आप भी इस आकर्षित स्थान पर आने का अनुभव जरूर ले.

Bangalore – कर्णाटक का सबसे बड़ा और प्रशिद्ध शहर

बैंगलोर भारत के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित देश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है जो अपने भीड-भाड़ वाले मॉल, आम लोगों से खचाखच भरी सड़कें और गगनचुंबी इमारतों के लिए जाना जाता है.

यह शहर समुद्र तल से लगभग 3100 फीट की ऊंचाई पर स्तिथ है. और इतनी ऊंचाई पर बसे होने के कारण यहां की जलवायु काफी खुशनुमा है. एक तरह से बेंगलुरु पर्यटकों के लिए स्वर्ग है.

यहां जवाहरलाल नेहरू तारामंडल, लाल बाग, कब्बन पार्क, द एक्वेरियम, वेनकटप्पा आर्ट गैलरी, विधान सौधा, बनरगट्टा नेशनल पार्क आदि जाने-माने पर्यटन स्थल हैं.

बैंगलोर में घुमने के लिए बैंगलोर पैलेस एक शानदार जगह है जो वर्ष 1878 में बनाया गया था और अभी वर्तमान में बैंगलोर में यह महल केंद्रीय आकर्षण है. यह महल 45,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है.

एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के अलावा, महल विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रॉक शो और विवाह के लिए स्पेस भी उपलब्ध कराता है. इसके अलावा भी बैंगलोर में और बहुत सारे पर्यटन स्थल मौजुद है.

यहाँ पर आप कब्बन पार्क, लाल बाग, बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान, इनोवेटिव फिल्म सिटी, उलसूर झील, इस्कॉन मंदिर और नंदी हिल्स जैसे जगह में घुमने के लिए जा सकते है.

Bandipur National Park – कर्णाटक क एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

बन्दीपुर रास्ट्रीय उद्दान प्रमुख रूप से बाग के लिए संरक्षित किया हुआ एक टाइगर रिजर्व है, जिसे लोग टाइगर रिजर्व के नाम से भी जानते है. यहां पर बाघों की संख्या लगभग 70 के करीब है.

लगभग 900 वर्ग मीटर में फैला हुआ एक टाइगर रिजर्व है जो कि कर्नाटक राज्य में चामराजनगर जिले में मौजूद है. यह मैसूर से तकरीबन 80 किलोमीटर की दूरी पर बसा है और बेंगलुरु से 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

यह संरक्षित नीलगिरी बायोस्फीयर रिज़र्व का एक हिस्सा है जो विश्व प्रसिद्द साइलेंट वेली मे स्थित है. बांदीपुर वन क्षेत्र विभिन्न जंगली प्राणियों के जीव-जंतु देखे जा सकते है. जिसमे तेंदुआ, जंगली भैस, हिरण की कई प्रजातियों, जंगली हाथियों, जंगली सूअर और सियार जैसे प्राणी शामिल है.

इसके अलावा भी आप बांदीपुर के जंगलों में दुर्लभ पक्षी जैसे रॉबिन, जंगली मुर्गी, तीतर, मोर-मोरनी, कबूतर और विभिन्न प्रकार के शिकार के पक्षी देख सकते हैं.

इनसब के उपरांत यह रास्ट्रीय उद्दान चन्दन के लिए भी काफी प्रसिद्द है, यहाँ कई प्रकार के सरीसृप जो उष्णकटिबंधीय निवासी हैं, जैसे किंग कोबरा, वाईपर, एड्रस और रेट सांप पाए जाते है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की छिपकलियाँ और गिरगिट भी बांदीपुर में पाए जाते हैं.

यहाँ आसपास घूमने के लिए अनेको स्थान है जिसमे गोपालस्वामी बेटा मंदिर और कबिनी बाँध मुख्या हैं. अगर आप वन्य जीवों के बीच जंगल की सर्द खामोशी में कुछ समय बिताकर एक परिपूर्ण छुट्टी का विचार कर रहें हैं तो कर्नाटक में बांदीपुर आपके लिए सही जगह है.

Bijapur – कर्णाटक का एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

बीजापुर कर्नाटक राज्य का एक खुबसूरत शहर है जो अपने मध्ययुगीन स्मारकों के लिए जाना जाता है. अपनी इस्लामी वास्तुकला का एक अनूठा रूप है बीजापुर. बीजापुर पर्यटन स्थलों में शानदार जगह मोजूद है.

गोल गुंबज इस शहर का मुख्य आकर्षण है. यह भारत का सबसे बड़ा गुंबद है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गुंबद है. पर्यटक इस शहर में आदिल शाही शासकों द्वारा बनाए गए स्मारक काफी बड़ी मात्रा में पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है.

बीजापुर कर्नाटक का एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो पर्यटकों को यहां दोबारा आने मे मजबूर कर देती है. यह ऐतिहासिक स्थल कर्नाटक के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है जहाँ हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक घुमने के लिए आते है.

यदि आप कर्नाटक के समृद्ध इतिहास में दिलचस्पी रखते है तो आपको एक बार बीजापुर घूमने के लिए जरूर आना चाहिये. यहाँ पर आप इब्राहिम रौजा बीजापुर, बीजापुर का किला, जुम्मा मस्जिद, असर महल बीजापुर, बारा कमान और गगन महल बीजापुर जैसे खुबसूरत और प्राचीन जगह देख सकते है.

Mangalore – कर्णाटक का एक खुबसूरत शहर

मैंगलोर कर्णाटक का बेहद खुबसूरत पर्यटन स्थल है जो आपने सुंदर समुद्र तटों और मंदिर वास्तुकला के लिए जाना जाता है. मैंगलोर शहर का नाम देवी मंगलादेवी के नाम पर रक्खा गया है.

अरब सागर पर स्थित इस शहर में भारत देश का एक प्रमुख बंदरगाह भी है. एक बंदरगाह शहर होने के अलावा, यह स्थान समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का भी घर है.

इतिहास के अनुसार यह शहर राष्ट्रकूट, कदंब, चालुक्य और पुर्तगाली जैसे कई राजवंशों का घर भी था. इसके अलावा इस तटीय शहर में बहुत सुन्दर से सुन्दर जगह है, जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने में सक्षम है.

मैंगलोर समुद्र तटों और मंदिरों से घिरा होने के अलावा यह शहर कर्नाटक राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक, वाणिज्यिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य सेवा केंद्र भी है. मैंगलोर में प्रमुख पर्यटक आकर्षण में सुंदर समुद्र तट, मंदिर, चर्च और मस्जिद हैं.

इसके अलावा आप यहाँ पर मंगलादेवी मंदिर, केआरईसी समुद्र तट, सोमेश्वरा समुद्र तट, पानमबूर समुद्र तट, तन्निरबावी समुद्र तट, बजाई संग्रहालय जैसी कुछ बेहद खुबसूरत जगहें देख सकते है. यदि आप कभी भी कर्णाटक घुमने के लिए गए तो इन जगहों में घुमने जाना न भूले.

उम्मोद करता हु की हमारी Best Tourist Places in Karnataka लेख आपको अच्छी लगी है और यदि अच्छी लगी है तो इस लेख को आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

इन्हें भी जरूर पढ़ें