Bihar Beautiful Tourist Palaces In Hindi

Rate this post

बिहार में हिन्दू, मुसलमान, बुद्ध, जैन एवं सिख धर्म के अनेक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। इनमे गया (हिन्दू), मनेर एवम फुलवारी शरीफ (मुसलमान); राजगीर, वैशाली, नेचुआ जलालपुर एवं केसरिया (बुद्ध); पावापुरी (जैन) और पटना साहिब (सिख); गोल घर आदि उल्लेखनीय धार्मिक एवं भ्रमणीय स्थल है ।

Bihar Beautiful Tourist Palaces In Hindi
Bihar Beautiful Tourist Palaces In Hindi

बिहार वही देश है जहा बुद्ध देव रहा करते थे. इस लिए बिहार में बुद्ध देव की एक बहुत बिशाल मूर्ति भी है, जिसको लोग Budh Gaya के नाम से जानते है. और इसे दखने के लिए हर साल लाखो पर्यटक आते है.

तो आइये जानते है अभी बिहार के बेहतरीन जगह के बारे में बिस्तार से.

Budh Gaya Tourist Place in Hindi

बोधगया (Bodh Gaya) बिहार राज्य के गया ज़िले में स्थित एक नगर है, जिसका गहरा ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। ऐसा कहाँ जाता है की यहाँ महात्मा बुद्ध ने बोधि वृक्ष के नीचे बैठ कर ज्ञान की प्राप्ती की थी. वे इस पेड़ के निचे ध्यान लगाते थे और साधना भी करते थे. इस कारन यह स्थल बहुत ही प्रशीद्ध है.

और एक चीज है जो इस जगह को प्रशीद्ध करता है, यहा लोग पुरे भारत से आते है पितृपक्ष के दौरान. जब पितृपक्ष का समय होता है तब यहा लोगो की भीढ़ लग जाती है.

यहा पर लोग अपने पूर्वजो का पिंडदान करते है. बोधगया में पितृपक्ष का मेला भी लगता है. अब चलिए जान लेते है बोधगया में ऐसे और कौन कौन से जगह है जहां आप जा सकते है.

महाबोधि मंदिर – इस मंदीर में गौतम बुद्ध की एक बहुत ही बड़ी मूर्ती है. गौतम बुद्ध जी ने बोधिवृक्ष की नीछे बैठ कर ज्ञान की प्राप्ती की थी. इसके बाद ही राजा अशोक ने यह मंदीर बनाया था. और उसके बाद यह मंदीर बहुत ही प्रशीद्ध हो गया. इस मंदीर को देखने की लिए लोग दूर देशो से आते है.

अर्कियॉलजी म्यूजियम – यदी आप कभी बोधगया जाते है तो इस म्यूजियम में जाना ना भूले. इस म्युजियम में ही रखी है महाबौद्धी पेड़ की चारो और लगने वाली असली रेलिंग.

तिब्‍बतियन मठ – यह मठ बोधगया की सबसे पुरानी और सबसे बढ़ा मठ है. जिसे देखने के लिए बहुत सारे जगह से लोग आते रहते है.

Nalanda Tourist Place in Hindi – नालंदा यूनिवर्सिटी

बोधगया से 70 किलोमीटर और राजगीर से 13 किलोमीटर दूर नालंदा यूनिवर्सिटी है, आप यहां घूमने भी जा सकते हैं और ज्ञान भरे अपने पूर्वजों और अपने इतिहास पर गर्व कर सकते हैं।

नालंदा यूनिवर्सिटी में देश-विदेश के छात्र पढ़ने के लिए आते थे। वर्तमान समय में इसके अवशेष दिखाई देते हैं।

Vaishali Tourist Place in Hindi

वैशाली हमारे देश भारत के बिहार प्रांत का एक छोटा सा जिला है। वैशाली जिले का नाम महाराज विशाल के नाम पर रखा गया था, जो कि उस समय की शासक थे. यह स्थान बेहद धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से भरपूर है। इस स्थान पर सालों भर धार्मिक और इतिहास प्रेमी लोगों का आना जाना लगा रहता है.

वैशाली पर्यटन, धर्म, संस्‍कृति और पुरातत्‍व के पहलुओं से भरा पड़ा है। वैशाली पर्यटन के दौरान, अशोकन खंभा, बुद्ध स्‍तूप, कंदलपुर, राज विशाल का घर, कोरोनेशन टैंक, बुद्धि माई, रामचाऊरा, वैशाली संग्रहालय, विश्‍व शांति शिवालय आदि का भ्रमण कर सकते है।

Madhubani Tourist Place in Hindi

मधुबनी अपने खूबसूरत गांवों और उनकी प्राचीन कला के लिए लोकप्रिय है, जिसे मधुबनी चित्रकला के नाम से जाना जाता है। मधुबनी शहर भी ‘मैथिली’ संस्कृति का केंद्र रहा है। मधुबनी कला कई सौ साल पहले की गई थी और पहली बार भगवान जनक ने भगवान राम के साथ अपनी बेटी के विवाह समारोह में राजा जनक द्वारा कमीशन किया था।

परंपरागत रूप से मधुबनी कला का उपयोग केवल मधुबनी महिलाओं द्वारा मिट्टी की दीवारों पर किया जाता था, लेकिन अब यह कपास वस्त्र, कैनवास और हस्तनिर्मित कागज पर भी प्रचलित है।

मधुबनी चित्रों में उपयोग की जाने वाली विषयों में ज्यादातर हिंदू देवियों, देवताओं और प्रकृति शामिल हैं। यहां उपस्थित आकर्षण में भगवान शिव को समर्पित मंदिर शामिल है, जिसे ‘कपिलस्वार्थन’ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। महा शिवरात्रि के समय आयोजित लोकप्रिय मेला कई पर्यटकों को आकर्षित करता है.

मधुबनी में घुमने जाना चाहते है तो इन जगह में जरुर जाइयेगा सौराठ, कपिलेश्वरस्थान, उच्चैठ और भवानीपूर. इन जगह में लोग देश बीदेश से आते रहते है.

Muzaffarpur Tourist Place in Hindi

मुजफ्फरपुर कई खूबसूरत और ऐतिहासिक मंदिरों का गृह है, मुजफ्फरपुर उन सभी पर्यटकों के लिए जो आध्यात्मिक और धार्मिक सांत्वना की तलाश मे है, उनके लिए यादगार जगह है।

मुजफ्फरपुर के मंदिर अपने स्वयं के आकर्षण है और मुजफ्फरपुर के सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के आकार का स्तंभ है। और इन खूबसूरत मंदिरों से परे, मुजफ्फरपुर में काफी कुछ अन्य दिलचस्प स्थान भी है, जो समान रूप से अपने समृद्ध इतिहास में डूबी है और इसके गौरवशाली अतीत को दर्शाती है।

हालांकि मुजफ्फरपुर की यात्रा कभी भी की जा सकती है, परंतु अक्तूबर से मार्च मुजफ्फरपुर यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा महीने माना जाता है।

Rajgir hill Tourist Place in Hindi

कभी भी आप बोधगया जाते है तो राजगीर एकबार जरुर जाना यहा पर विश्व शांत स्तूप आकर्षण का केंद्र है और सप्‍तपर्णी गुफा भी है। जहाँ गौतम बुद्ध के बन्ने के बाद सबसे पहला बौद्ध सम्‍मेलन का आयोजन किया गया था.

शहर अपनी खूबसूरत वादियों और आकर्षण की वजह से पर्यटकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं। राजगीर के प्रमुख आकर्षण में खूबसूरत पहाड़ी, राजगीर के घने जंगल, रहस्यमयी गुफाएं आदि शामिल हैं।

Kaimur Range Tourist Place in Hindi

यदि आप बिहार में है और यदि आप बिहार जाना चाहते है तो कैमूर जरुर जाइयेगा यहा की कैमूर पहाड़िया बहुत ही सुन्दर है जो देश बीदेश के लोगो को बहुत ही आकर्षीत करती है. लगभग 483 कि.मी में फैली ये पहाड़ियां विंध्य रेंज के पूर्वी भाग का हिस्सा हैं.

कैमूर की पहाड़ियों कई खूबसूरत जलप्रपातों का घर भी मानी जाती है। यदि आप शहर के व्यस्त जिंदगी से तंग आ गए हैं तो आप यहा आके एक शांत जीन्दगी कैसी होती है जान सकेंगे. आप यहा पिकनिक के लिए भी जा सकते है.

उम्मीद करता हु आपको हमारी Bihar Beautiful Tourist Palaces In Hindi लेख पसंद आयी होगी यदी यह लेख अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर साझा करे.

यह भी पढ़े –