Dancer Bir Radha Sherpa Biography – Fact, Age, Instagram, Net Worth

Rate this post

सिलचर में रहने वाले Bir Radha Sherpa जिन्हें Dance जगत का गुरु भी कहा जाता है. वह शिर्फ़ सिलचर मे ही नहीं वल्कि पुरे भारत मे मशहुर है. इसका एक मात्र कारण Bir Radha Sherpa की आकर्षित कर देनी वाली Dance जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है.

तो आइए देर ना करते हुए जानते है असम राज्य मे स्थित सिलचर शहर के साथ ही पुरे भारत में मशहुर Dancer Bir Radha Sherpa की पूरी जानकारी विस्तार से.

Bir Radha Sherpa Biography

Bir Radha Sherpa जो एक मशहुर Dancer है. उनका जन्म सिलचर शहर में एक बहुत ही गरीब परिवार में 15 अगस्त 1999 में हुआ है.

Bir Radha Sherpa Biography
Bir Radha Sherpa Biography

वे बच्चपन से ही Dance के दीवाने रहे है. इसके साथ ही Bir Radha Sherpa अपने शहर मे जितने भी उल्लेखनीय प्रतियोगिता होते है, उनमे भाग लिया करते है और आकर्षित कर देने वाली Dance करके दर्शको का मन जित लिया करते है.

इसके अलावा Bir Radha Sherpa भारत के कई Dance प्रतियोगिता में Dance किया करते थे और हर एक कार्यक्रम मे वे विजेता हुए है. अब यदि बात किया जाए Bir Radha Sherpa के परिवार की तो उनके परिवार मे शिर्फ़ उनका एक माँ है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Bir Radha Sherpa Bio Data

नामबीर राधा शेरपा (Bir Radha Sherpa)
उपनामचिराग (Chirag)
जन्म15 अगस्त 1999
उम्र23 वर्ष
जन्म स्थानSilchar, Assam
कद5 Feet 7 Inch
वजन55 किलो ग्राम
स्कूलP.V.M High School, Silchar
कॉलेजGurucharan College, Silchar
कुल सम्पति40 crore
पेशाDancer
प्रथम प्रवेशTV Show: Dance Plus Season 3 (as paeticipant, 2017)
पताSilchar, Assam, India

Bir Radha Sherpa Age

Bir Radha Sherpa की जन्म बात करे तो उनकी जन्म 15 अगस्त 1999 में हुआ है जिस वजह से 2022 मे उनका उम्र 23 वर्ष है.

Bir Radha Sherpa कैसे Famous हुए

Bir Radha Sherpa पुरे भारत मे Famous होने का एक मात्र कारण उनका मेहनत और अपने मंजिल तक पहुँचने का जूनून है. जिसके कारण Bir Radha Sherpa को दुनिया भर मे एक मशहुर Dancer के नाम से जाना जाता है.

इसके साथ ही Bir Radha Sherpa दुनियाभर मे Famous हुने का कारण अपने माँ के मेहनत को बताते है. उनके माँ ने बच्चपन से ले कर आज तक साथ दिया है.

Bir Radha Sherpa ने अपने आकर्षित कर देने वाली Dance को पुरे दुनिया मे देखने के लिए और अपना एक अलग पहचान बनाने के लिए अपने मंजिल की तरफ निकल पढ़े. उनका साथ उनकी माँ की एक अहम भूमिका रही है.

Bir Radha Sherpa साल 2017 मे अपने माँ को ले कर अपने शहर से दूर Mumbai मे चले गए. उस वक्त Mumbai मे Dance Plus Season 3 की Audition चल रहा था.

तो उन्होंने उसमे Participate किया और उसमे उनका Selection हो गया. उसके बाद वे Dance Plus Season 3 के Audition मे टीम पुनीत में चुने गए. इसके साथ ही Bir Radha Sherpa को Dance Plus Season 3 के हर एक Performance मे बहुत ही अच्छा Mark मिला.

Bir Radha Sherpa फ़ाइनल में प्रवेश करने के लिए उन्होंने पूरे सीज़न में अपना दबदबा बनाये रखा. जिसके कारण वे Final Performance तक पहुँच पाए.

Dance Plus Season 3 के Finel Performance मे उन्होंने बहुत ही अच्छा Dance किया. जिस वजह से Bir Radha Sherpa को जंताने बहुत सारे वोटो से विजेता बनाया.

इसके बाद Bir Radha Sherpa को Dance Champions में डांस प्लस का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. Bir Radha Sherpa Dance Champions मे आने के बाद उन्होंने इसमे भी बहुत ही शानदार तरीके से अपना दबदबा बनाये रखा.

अंत में Bir Radha Sherpa Dance Champions के final तक पहुँच गए और इसमे भी बीर ने फाइनल में जीत हासिल की. इस तरीके से उनको सिर्फ भारत के ही नहीं वल्कि पुरे दुनिया के लोगो ने पहचान लिया.

Bhir Radha Sherpa की Net Worth

Bhir Radha Sherpa एक गरीब परिवार से है लेकिन यह आम बात है कि समय के साथ वेतन और संपत्ति में बदलाव होता है. तो अभी वर्तमान में Bir Radha Sherpa की कुल Net Worth Net Worth करीब 40 करोड़ रुपये है. जिसको उन्होंने अपने कड़ी मेहनत से कमाया है.

Bir Radha Sherpa Instagram

Bir Radha Sherpa अपने Fans के लिए Social Media मे काफी Active रहते है. वे हर एक दिन अपनी Photo Instagram मे डालते रहते है. यदि आप चाहे तो Bir Radha Sherpa के Instagram को Follow कर सकते है.

Bir Radha Sherpa के कुछ रचोक तथ्य

  • बीर राधा शेरपा ने SVD Dance Academy सिलचर से नृत्य सीखा और विभिन्न नृत्य मंचों पर प्रदर्शन किया.
  • वह सरस्वती वंदना डांस क्रू, सिलचर के क्रू मेंबर हैं.
  • वह हिंदी, नेपाली और अंग्रेजी जैसी विभिन्न भाषाए काफी अच्छी बोल लेते है.
  • वह अपनी बी-बॉयिंग और कंटेम्परेरी डांसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.
  • 2017 में उन्होंने डांस रियलिटी शो डांस प्लस सीज़न 3 में भाग लिया और विजेता भी हुए.
  • Bir Radha Sherpa को Dance Champions में डांस प्लस का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था.

FAQs

Q. बीर राधा शेरपा कोन है?

Ans: बीर राधा शेरपा पुरे भारत का एक बहुत ही बढ़े मशहुर Dancer है.

Q. बीर राधा शेरपा कोन सी Tv Show के विजेता है?

Ans: बीर राधा शेरपा Dance Plus Season 3 के विजेता है.

Q. बीर राधा शेरपा की कुल सम्पति कितनी है?

Ans: बीर राधा शेरपा की कुल सम्पति 40 करोड़ रुपये है.

मुझे उम्मीद है कि आपको Bir Radha Sherpa Biography जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –