Cancer Hospital Silchar का सबसे प्रशिद्ध Cachar Cancer Hospital and Research Centre के बारे में जाने..

Rate this post

यदि आप खोज रहे है एक अच्छा कैंसर हॉस्पिटल तो आप सही जगह पर है. आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है Cachar Cancer Hospital and Research Centre (CCHRC) के बारे में. जो सिर्फ कछार में ही नहीं वल्कि पुरे असम में सबसे अच्छा और बेहतर इलाज करने वाला हॉस्पिटल है.

Silchar Cancer Hospital
Silchar Cancer Hospital

आज हम इस पोस्ट में Cachar Cancer Hospital and Research Centre (CCHRC) से जुड़ी बहुत से बाते करेंगे जैसे silchar cancer hospital कैसा है, इसका इतिहास, silchar cancer hospital contact number, silchar cancer hospital address, dr ravi kannan silchar कौन है, silchar cancer hospital doctor list.

नाम Cachar Cancer Hospital and Research Centre
स्थापित 10 फरवरी 1996
डायरेक्टर Dr Ravi Kannan
संगस्थान टाइप Non-Profit NGO
पता एनएस एवेन्यू, मेहरपुर, बीरबल बाजार, सिलचर, असम 788015
वेबसाइट https://cacharcancerhospital.org
स्टाफ 200

तो आइये देर न करते हुए जानते है cancer hospital silchar के बारे में.

Cancer Hospital Silchar | Cachar Cancer Hospital and Research Centre

Cancer Hospital Silchar का बहुत ही पुराना कैंसर हॉस्पिटल है. जिसका नाम Cachar Cancer Hospital and Research Centre है. यह तब की बात है जब पुरे असम में सिर्फ एक ही कैंसर हॉस्पिटल था जो गुवाहाटी में था. तब लोगो को बहुत ज्यादा परिशानी होती थी कैंसर का इलाज करवाने में.

तब जा के इस हॉस्पिटल को बनाया गया 10 फरवरी 1996 को. Cancer Hospital Silchar में तब यह हॉस्पिटल सबसे पहला कैंसर हॉस्पिटल था. और आज यह सिर्फ बराक वेली में नहीं वल्कि पुरे असम में सबसे अच्छा और बेहतर इलाज करने वाला हॉस्पिटल बन चूका है.

इस हॉस्पिटल में लोग दूर दराज से कैंसर की इलाज के लिए आते है. और ठीक होक अपने घर जाते है. में आपको बता दू यह हॉस्पिटल एक नॉन प्रॉफिट NGO है. जहाँ पर 80% मरीज दिहाड़ी मजदूर, कृषि और चाय बागान मजदूर हैं और लगभग 75% का इलाज मुफ्त या रियायती शुल्क पर किया जाता है।

यह हॉस्पिटल जब बनाया गया था तब यहाँ सिर्फ 25 बेड्स थे और अभी यहाँ पर 100 बेड्स है. और यहाँ पर शुरू के दिन में सिर्फ 6 नुर्स थी लेकिन अभी यदी आप देखेंगे तो 102 नर्स है. कुल यहाँ के स्टाफ के बारे में बात करे तो पहले सिर्फ 23 स्टाफ थे किन्तु अब यह 200 से अधिक हो चला है.

Cachar Cancer Hospital and Research Centre 1992 में अस्तित्व में आई क्योंकि यहाँ के लोगो को पता था की बराक वेली में एक कैंसर हॉस्पिटल की सकत जरुरत है.

उसके बाद सार्वजनिक परोपकार के द्वारा असम सर्कार से 11 बीघा की जमीन Cachar Cancer Hospital and Research Centre को यह हॉस्पिटल बनाने के लिए दी गयी थी. और इस हॉस्पिटल का नीव रखा था उस वक्त रह चुके मुख्य मंत्री स्वर्गीय श्री हितेश्वर सैकिया जी ने.

और इसके बाद 10 फरवरी 1996 को यह हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ. और बराक वेली की सबसे बड़ी परीशानी का हल निकल के आया. यह हॉस्पिटल आज पुरे असम और उसके पोड़ोशी राज्य को भी अपना सेवा प्रदान करता है.

Cancer Hospital Silchar क्या क्या करते है?

Cancer Hospital Silchar का सबसे बड़ा काम है कैंसर जागरूकता का. ये पुरे बराक वेली के साथ साथ सभी जगह में कैंसर की जागरूकता के लिए बहुत ज्यादा कम करते है. इसके साथ साथ कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान के लिए भी ये काम करते है.

Diagnostics में ये पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, Molecular Diagnostics में भी कम करते है और इसके साथ ये Comprehensive Treatment में Surgery, Radiation,  Chemotherapy, Palliative Care भी करते है.

Cancer Research की बात करे तो इनके पास बहुत बड़ी टीम है जो इस चीज में काम करती है और यह हॉस्पिटल सिर्फ रिसर्च ही नहीं वल्कि कैंसर की शिक्षा भी प्रदान करता है.

Dr Ravi Kannan Silchar कौन है

यदी Dr Ravi Kannan Silchar के बारे में बात करे तो वे Cachar Cancer Hospital के डायरेक्टर है. इनके सफल प्रयास से ही यह हॉस्पिटल बन पाया है. और आज इनको इनके काम के लिए भारत सर्कार के द्वारा पद्मश्री वर्ड्स से सम्मानित किया गया है.

Dr Ravi Kannan एक सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट हैं, जिन्होंने पहले चेन्नई में प्रतिष्ठित कैंसर संस्थान (WIA) में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया था।

सिलचर के आर्थीक रूप से गरीब और कैंसर से पीड़ित लोगो के बारे में जानने के बाद Dr Ravi Kannan अपने आप को रोक नहीं पाए और अपनी परिवार के सहीत बराक वेली में आ गए.

यहाँ आने के बाद उन्होंने एक छोटे से अस्पताल की पूरी टीम के साथ मिलकर ग्रामीण कैंसर केंद्र को एक पूर्ण अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में बदल दिया है।

Cachar Cancer Hospital में सदस्य कौन कौन है ?

Cachar Cancer Hospital की सदस्य की यदी बात करे तो इनका यह टीम बहुत बड़ा है. आज यह हॉस्पिटल पुरी असम में सबसे अच्छा इलाज देने के कारण बहुत से बड़े बड़े डॉक्टर यहाँ पर मौजूद है.

हमने निचे उन सभी सदस्य की एक सूची दी है जहाँ से आप उनका नाम जान सकते है और वे कौनसे बिभाग में है यह भी. तो आइये देर न करते हुए जानते है इनके बारे में.

अध्यक्ष – Chairman :

डॉ. सुजीत कुमार नंदी पुरकायस्थ

उपाध्यक्ष – Vice Chairman :

  1. प्रो. डी.पी. रॉय (संसाधन)
  2. डॉ सत्य रंजन भट्टाचार्जी (संगठन)
  3. महासचिव: श्री नीलमाधब दासो

संयुक्त सचिव – Joint Secretaries:

  1. स्मृति. प्रीतिकोना पॉल (हैलाकांडी)
  2. स्मृति. मालाबिका सेन (सिलचर)
  3. प्रो. पोरीतोष चंद्र दत्ता (सिलचर)
  4. श्री स्वपन कुमार घोष (करीमगंज)
  5. कोषाध्यक्ष: श्री सखा रंजन रॉय

शासी निकाय के सदस्य – Governing Body Members:

  1. श्री मिहिर कर पुरकायस्थ
  2. प्रो. ज्योति लाल चौधरी
  3. प्रो. दिलीप कुमार डे
  4. श्री निहारेंदु पुरकायस्थ:
  5. श्री निलवा मजूमदार
  6. श्री बिराज नाथ (करीमगंज)
  7. डॉ प्रणय नाथी
  8. डॉ सुब्रत चंद्र पॉल
  9. श्री निखिल रंजन दास (करीमगंज)
  10. श्री शांतनु दासो
  11. श्री विद्या प्रसाद सिंह
  12. श्री पल्लब चौधरी (हैलाकांडी)
  13. डॉ. के.पी. चक्रवर्ती (निवर्तमान अध्यक्ष)
  14. सीसीएचआरसी के निदेशक (डॉ. आर. रवि कन्नन) पदेन

विशेष आमंत्रित – Special Invitees:

  1. डॉ चिन्मय चौधरी
  2. डॉ. कुमार कांति दास
  3. श्री कल्याण कुमार चक्रवर्ती
  4. श्री साधना पुरकायस्थ:
  5. श्री सुरजीत शोम
  6. प्रो. निर्मली बर्मन
  7. डॉ. रितेश तपकिरे

Silchar Cancer Hospital Address

अब बात करते है silchar cancer hospital address के बारे में तो यहाँ का पता है एनएस एवेन्यू, मेहरपुर, बीरबल बाजार, सिलचर, असम 788015. और यदी आप इनको कॉल करना चाहते है तो आप silchar cancer hospital contact number में कॉल कर सकते है. इनका नंबर है +91 9435378008.

उम्मीद करता हु आपको हमारी Silchar Cancer Hospital पोस्ट अच्छी लगी होगी यदी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े –