Silchar के नई 11 Car Showroom के बारे में क्या आप जानते है, जाने अभी

Rate this post

अगर आप 2022 मे अपने सपनो की कार खरीदना चाहते है तो मै आपको ऐसी बाते बताने जा रहा हूँ जो आपके सपनो की कार को खरीदते समय आपकी काफी मदद करेगी. 

Top 11 car showroom In Silchar
Top 11 car showroom In Silchar

साथ ही हमने आपको नीचे उन सभी जरुरी बातो के कुछ जानकारिया दे दी है जो आपको आपके सपनो की कार लेने मे मदद कर सकेगी इस लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. तो आइये अब जानते है कार खरीदने से संबंधीत सभी जानकारीया और Top 11 car showroom in silchar के बारे में वह भी Silchar City में.

कार खरीदने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ?

कार लोन लेने वाले की उम्र कम से कम 18 साल से अधिकतम और 75 साल से कम होनी चाहिए. साथ ही, मंथली इनकम कम से कम 20,000 रुपए होनी चाहिए.

इसके लिए कम से कम एक साल से नौकरी में होना या फिर सेल्फ-इम्प्लॉयड होना जरूरी है. इनकम प्रूफ के रूप में 3 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 और आईटीआर के साथ पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होता है.

नई कार लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

कार लोन लेने के लिए पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड या पासपोर्ट या आधार या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा आवास प्रमाण पत्र के रूप में पासपोर्ट या आधार के साथ राशन कार्ड या पानी का बिल या बिजली बिल देना होता है.

नई कार लेने के लिए डाउन पेमेंट कितना देना होगा ?

डाउन पेमेंट में कार लेने से पहले आप को यह पता होना बहुत जरुरी है की डाउन पेमेंट किया है. जब आप लोन लेते हैं, तो कुछ बैंक कार लोन जारी करने से पहले डीलर को कार के प्राइस का एक फिक्स्ड शेयर (आमतौर पर 5% से 15%) भुगतान करने के लिए कहेंगे. इसे डाउन पेमेंट कहा जाता है.

डाउन पेमेंट जब कार लेने के लिए जायेंगे तब आपको वहां के डीलर इसकी जानकारी देंगे.

EMI कितने प्रकार की होती है ?

ईएमआई दो तरह की होती हैं- पहली प्री EMI और दूसरी रेगुलर EMI. कभी – कभी ग्राहक जब लोन लेने जाते हैं या लोन के लिए किसी कंपनी से संपर्क करते हैं तो ईएमआई और प्री EMI को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बन जाती है.

ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनके पास इतना धन नहीं होता कि वह एक समय में ही दो EMI को भर सके. तब प्री EMI काम आता है. प्री EMI का मतलब है जब आप लोन लेते है तब आपके बैंक खाता में पैसा चला जाता है तभी EMI कटती है और इसी को प्री EMI कहते है. और दुसरी तरफ रेगुकर EMI का मतलब है आपको लोन लेने के बाद से ही रेगुला EMI देना होता है.

जीरो डाउन पेमेंट पर कार कैसे ले सकते है ?

ज़ीरो-डाउन पेमेंट कार लोन तब होता है जब बैंक लोन के हिस्से के रूप में कार के पुरे प्राइस को पे करने का ऑफ़र प्रदान करत है. उदाहरण के लिए, एच.डी.एफ.सी बैंक अपने कार लोन पर 100% तक फ़ाइनेंस प्रदान करता है. यह अनिवार्य रूप से एक ज़ीरो-डाउन पेमेंट कार लोन है.

Top 11 car showroom In Silchar

यहाँ रही सिलचर शहर के कुछ बढ़िया कार शोरूम जहाँ से आप कार ले सकते है. 

1# Singhi Hyundai

कार खरीदना हमेशा हर किसी का सपना होता है और यह बहुत ही खास अवसर होता है, हुंडई एक प्रीमियम कार डीलरशिप के रूप में हमेशा ग्राहकों की उच्चतम स्तर के संतुष्टि प्राप्त करने और अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेसा प्रयास करते हैं.

आपकी कार खरीदने की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए हुंडई के पास सबसे अच्छा बिक्री कर्मचारी है. और इसके अलावा आपकी कार सेवाओं और अन्य आवश्यकताओं की देखभाल करने के लिए अनुभवी व्यवसायी भी हैं.

हुंडई न केवल कार बेचता हैं, वल्कि हुंडई प्रयुक्त कारों, बीमा, आमदनी, मददगार सामान भी लेन-देन करते हैं. कार खरीदते समय हुंडई आपकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं.

हुंडई  की एक डीलरशिप हमारे सिलचर शहर में भी उपलब्ध है. जो होली क्रॉस स्कूल के पास सोनाई रोड, कनकपुर, सिलचर शहर में स्तिथ है और जिसे लोग सिंघी हुंडई के नाम से जानते है.

होली क्रॉस स्कूल के पास क्षेत्र में एक प्रमुख मील का पत्थर है और यह प्रतिष्ठान उसी के करीब है. यदि आपको हुंडई के बारे में और जानकारिया चाहिये तो आप हुंडई के ऑफिसियल वेबसाइट में जा करके देख सकते है.

Website Address: www.hyundai.com 

2# Jain Udyog

सोनाई रोड पर स्तिथ जैन उद्योग उन सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है. इन वाहनों की बिक्री सुनिश्चित करने के अलावा, आउटलेट बिक्री के बाद की सेवाएं भी प्रदान करता है.

यहां कार्यरत सेल्स स्टाफ संभावित खरीदारों की आवश्यकताओं पर पूरा ध्यान देता है और वाहनों की विशेषताओं, विशिष्टताओं और कीमतों की व्याख्या करके उचित सुझाव देता है.

जो लोग अपनी कारों के पुर्जों को बदलना चाहते हैं, वे केंद्र से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि वे विभिन्न प्रामाणिक कार एक्सेसरीज़ से भी निपटते हैं. यह कार के अधिकांश मॉडलों के लिए मरम्मत और सेवाओं का कार्य करता है.

3# Nexa Showroom

नेक्सा कार शोरूम सिलचर शहर के रोंगपुर टाउन में स्तिथ है, जिसे श्री रमेश जैन ने वर्ष 1994 में इहा के लोगो के लिए बनाने का मन बनाया. यह कार शोरूम पहले सिर्फ महीने में 6 गाड़ियों की औसत बिक्री के साथ सुरु हुई थी.  

इसके अलावा यह पहला कार शोरूम था जिसने त्रिपुरा में मारुति सुजुकी कारों को उपलब्ध कराया. नेक्सा कार शोरूम को सिलचर शहर में 2018-19 के बिच में शुरू किया गया था और इसके कुछ सालो में ही नेक्सा कार शोरूम ने बॉडीशॉप, ई-आउटलेट और कमर्शियल डीलरशिप के लॉन्च के साथ जैन उद्योग का विकास हुआ.

इसके साथ ही यह अपने 2 मुख्य आउटलेट, 3 ई-आउटलेट, 4 आर-आउटलेट, 3 बॉडीशॉप, 7 वर्कशॉप, 2 कमर्शियल आउटलेट, 1 नेक्सा सेल्स आउटलेट और 2 वास्तविक कीमत आउटलेट के साथ, जैन उद्योग सबसे बड़ी मार्केट शेयर (सेल यूनिट) वाली कंपनी बन गई.

अगस्त 2018-19 से यह अपने क्षेत्र में 800 से भी अधिक परिवारों के लिए एक सीधा आजीविका भी प्रदान करती है. यदि आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है. 

यह रही इस कंपनी वेबसाइट एड्रेस https://www.nexaexperience.com

4# Podder Toyota

पोद्देर टोयोटा सिलचर शहर के एक मशहुर कार शोरूम है जिसे श्री विवेक पोद्दार नामक बेक्ती ने सिलचर शहर मे स्तापित किया है. यहाँ आप कई तरह के टोयोटा कारो को देख या खरीद सकते है.

यह पोद्देर टोयोटा अपने ग्राहकों के जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत कुछ करती है. यह अपने ग्राहकों को बहुत सम्मान देता है. सिलचर में, यह कार शोरूम  चिरुकंडी में एक प्रमुख स्थान में स्तिथ है.

और इस कार शोरूम तक आने-जाने के लिए परिवहन के विभिन्न साधन आसानी से मिल जाते है. यह कार शोरूम स्थानीय और सिलचर के अन्य हिस्सों से ग्राहकों की सेवा करने वाले वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के लिए बेहद ही खाश है.

यह कंपनी अपनी ग्राहकों के सेवा के लिए ऐसे व्यक्तियों को नियुक्त करता है जो अपनी-अपनी भूमिकाओं के प्रति समर्पित होते हैं. इसके अलावा यहाँ के कर्मचारी अपनी कंपनी के सामान्य दृष्टिकोण और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत प्रयास करते हैं.

आने वाले समय में इस कार शोरूम का लक्ष्य अपने उत्पादों और सेवाओं की श्रृंखला का विस्तार करना और एक बड़े पैमाने में ग्राहक आधार को पूरा करना है. 

https://www.toyotabharat.com यह रही टोयोटा की ऑफिसियल वेबसाइट जहा से यदि आप चाहे तो और भी जानकारिय प्राप्त कर सकते है.

5# Highway Wheels

Tata Motors Group (Tata Motors) एक अग्रणी वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्माण कंपनी है. इसके तरह-तरह के विभाग में कारों, स्पोर्ट्स यूटिलिटी गाडियों, ट्रकों, बसों और रक्षा वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है.

टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र मूल उपकरण निर्माता है जो एकीकृत, स्मार्ट और ई-मोबिलिटी समाधानों की शानदार श्रृंखला पेश करती है. इस डीलर का पता ओल्ड महिंद्रा शोरूम, एनएच 54, करीमगंज रोड, रामनगर, सिलचर, असम – 788003 है.

6# Bina Motors

सिलचर शहर के कनकपुर टाउन में स्थित है बिना मोटर्स जो एक बेहतरीन कार शोरूम है. जहाँ आप कई तरह के कारो को देख या खरीद सकते है. इसके अलावा बीना मोटर्स अपने ग्राहक आधार की मांगों को अच्छी तरह से पूरा करता है. 

यह कार शोरूम उत्तर कृष्णापुर, प्रात I, सोनाई रोड, कनकपुर- 788006 पर स्थित है. और इसने 50 से भी ज्यादा रीभिऊ अर्जित की हैं और एक वफादार ग्राहक आधार विकसित करने की इच्छा रखता है. और ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है www.forcemotors.com यह रही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट.

7# Prova Ford 

फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में अपने परिचालन के लिए फोर्ड मोटर कंपनी की सहायक कंपनी है. फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय शोलिंगनल्लूर, चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है. फोर्ड के पास साणंद, गुजरात में संघटित विनिर्माण सुविधाएं भी हैं.

फोर्ड की गाड़िया अभी असम के सिलचर शहर में भी मिलने लगी है. जो की बहुत ही अच्छी बात है सिलचर सहित पुरे असम के लिए. यह बेहतरिन कार शोरूम सिलचर शहर के सोनाई रोड, सिलचर – 788006, पेट्रोल पंप के पास स्तिथ है.

फोर्ड की गाड़िया दुनिया भर में लोकप्रिय है. अगर आप भी फोर्ड की कार खरीदना चाहते है तो सिलचर शहर के इस कार शोरूम से ले सकते है.

8# Ayesha Car Bazaar

सिलचर में आयशा कार बाजार (Ayesha Car Bazaar) कार डीलरों के प्रमुख व्यवसायों में से एक है। यह शोरूम सेकेंड हैंड कार डीलर्स (Second Hand Car), कार डीलर्स और भी बहुत कुछ के लिए जाना जाता है।

आयशा कार बाजार सिलचर में मालूग्राम, 788002, बी सी गुप्ता रोड पर स्थित है. जहाँ पर आप अच्छे से अच्छे सेकंड हैण्ड कार खरीद सकते है. वो भी कमसे कम दाम पर.

9# Nexa Silchar Central

नेक्सा सिलचर सेंट्रल सिलचर के रोंगपुर में स्थित है. यदि आप कार लेना चाहते है तो यह शोरूम आपके लिए बिलकुल सही होगा क्युकी सिलचर में कार डीलरों की श्रेणी में यह शोरूम एक शीर्ष खिलाड़ी है।

यह लोकप्रिय शोरूम स्थानीय और सिलचर के अन्य हिस्सों से ग्राहकों की सेवा करने वाले बेहतरीन शोरूम के रूप में कार्य करता है।

यहाँ पर आपको शिर्फ़ मारुती सुजुकी की कार ही देखने को मिलेगी. जो आपके बजेड के अन्दर मिलेगी. और जैसे की आपको पता ही होगा की मारुती सुजुकी की कार बहुत ही सुन्दर होती है इसी लिए यहाँ की कार आपके लिए बिलकुल सही होगा. 

10# Harish Honda

सिलचर में हरीश होंडा कार डीलरों के प्रमुख व्यवसायों में से एक है। यह शोरूम हौंडा कार डीलरों, ट्रक डीलरों और बहुत कुछ के लिए भी जाना जाता है।

हरिस हौंडा शोरूम सिलचर के रंगीरखरी में स्थित है. हरिस हौंडा के पास अपने ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गढ़ियो और / या सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला है। 

इस शोरूम के कर्मचारी विनम्र हैं और कोई भी सहायता प्रदान करने में तत्पर हैं। वे आपके किसी भी प्रश्न या प्रश्न का आसानी से उत्तर देते हैं। यहाँ का पूरा address है बीरबल बाजार, मिजोरम रोड, रंगीरखरी, सिलचर – 788005.

11# Galaxy Motors

गैलेक्सी मोटर्स सिलचर में मौलाना अबुल कलाम आजाद रोड में स्थित है. यह कार शोरूम सिलचर में कार डीलरों की श्रेणी में एक शीर्ष खिलाड़ी बन चूका है।

यदि आप एक सस्ती सेकंड हैण्ड अच्छी कार लेना चाहते है और इसके साथ-साथ आप एक अच्छी सर्विस भी पाना चाहते है तो आपको इस शोरूम में जाना चाहिए. यह शोरूम की पुरी address है बीरबल बाजार, मौलाना अबुल कलाम आजाद रोड, सिलचर – 788006. 

उम्मीद करता हु की आपको यह Top 11 car showroom In Silchar पोस्ट काफी अच्छी लगी है. और यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

यदि आप सिलचर शहर से जुड़े ऐसी नई नई जानकारियां रखने में रूचि रखते है तो हमे Instagram और Facebook में follow जरुर करे.

और इन्हें भी पड़े –