अपकमिंग – CFMoto 400NK की भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, ऑन-रोड प्राइस

Rate this post

CFMoto 400NK Price in India: यह बाइक देखने में बहुत शानदार है, क्योंकि आज के समय में CFMoto बाइक की चाहने वाले पूरे भारत में मौजूद हैं, CFMoto अपनी बाइक को बहुत ही अनोखे डिजाइन में लॉन्च करता है, इसलिए CFMoto की हर बाइक लोग बहुत पसंद करते है।

इतना ही नहीं, CFMoto की बाइक पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है, इसके साथ ही CFMoto के इस मॉडल को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इस बाइक में कई जबरदस्त नए फीचर्स दिए गए हैं जिससे यह बाइक और भी खाश हो जाता हैं।

CFMoto 400NK Price in india
CFMoto 400NK Price in india

शुरक्षा के लिए बता दे कोई भी बाइक चलते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना ना भूले, क्योंकि एक लापरवाही के कारण आपकी जान जा सकती हैं. हेलमेट इस्तेमाल करने से आप किसी बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं. इसी लिए हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें। तो आइए बिना देर किए CFMoto 400NK बाइक की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

CFMoto 400NK बाइक की लौन्चिंग डेट  (Upcoming CFMoto 400NK Bike Launch Date)

कई लोग इस बाइक की लॉन्च डेट जानने के लिए बेताब हैं तो हम आपको बता दें कि अब आपका इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि आज हम आपको इस बाइक की लॉन्च डेट के बारे में बताने जा रहे हैं, CFMoto का कहना है कि इस बाइक को 16 मार्च, 2023 को लौंच करने वाली हैं।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, अगर आपने अभी तक बुकिंग नहीं की है तो जल्द कर लें, क्योंकि अभी इस बाइक के दिवाली ऑफर चल रहे हैं, इससे आपको काफी फायदा होने वाला है, क्योंकि इस मौके पर आप इस बाइक को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

ब्रांड CFMoto
मॉडल नाम 400NK
लौन्चिंग डेट16 मार्च, 2023

CFMoto 400NK बाइक की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Upcoming CFMoto 400NK  Bike Features and Specifications)

CFMoto 400NK बाइक में फीचर्स की कोई कमी नहीं है, खासकर इसलिए क्योंकि यह बाइक अपने जबरदस्त फीचर्स के लिए ही मशहूर है, जानकारी के लिए बता दे की बाइक की फीचर्स की अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी गई हैं, पूरी जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट कर देंगे, तो बता दें कि इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए इस बाइक में शिर्फ़ सेल्फ स्टार्ट दिया गया हैं और फ्यूल टैंक इस बाइक में 17 लीटर का देखने को मिलता हैं।

अब यदि बात किया जाए इस बाइक की टॉप स्पीड की तो यह बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ़्तार से चल सकता हैं और इस बाइक की कुल वजन 206 किलो ग्राम हैं. इसके साथ ही बता दे इस बाइक में फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों डिस्क का दिया गया हैं। safety के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस लगाया गया हैं।

Specification 
Engine Capacity400 cc
Transmission          6 Speed Manual
Kerb Weight206 kg
Fuel Tank Capacity17 litres

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

CFMoto 400NK बाइक की भारत में ऑन-रोड कीमत (Upcoming CFMoto 400NK Bike On Road Price in India)

भारत में CFMoto 400NK बाइक की ऑन-रोड कीमत 2,40,000 लाख रुपये है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं दी गई है, जिसके चलते हम आपको पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे की जल्द ही हम आपको इस बाइक की कीमत की पूरी जानकारी अपडेट कर देंगे।

Upcoming CFMoto 400NK Bike On Road Price in India

  • Ex Showroom Price: UPCOMING
  • Rto Tax:  UPCOMING
  • Insurance:  UPCOMING
  • On Road Price: 2,40,000 Lakh

FAQs

Q. CFMoto 400NK बाइक की ओन रोड कीमत भारत में कितनी हैं?

Ans: CFMoto 400NK बाइक की ओन रोड कीमत भारत में 2,40,000 लाख रुपये हैं।

Q. CFMoto 400NK बाइक कब लौंच होने वाली हैं?

Ans: 16 मार्च, 2023 को CFMoto 400NK बाइक लॉन्च करने जा रही है।

Q. CFMoto 400NK बाइक की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Ans: CFMoto 400NK बाइक की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति लीटर हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट CFMoto 400NK Price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –