Chhath Puja Date 2022: छठ पूजा कब है, यहां जानें नहाय-खाय, खरना की सही तारीख

Rate this post

Chhath Puja 2022: छठ पूजा कब है? छठ पूजा के दिन छठी मैया की पूजा होती है. हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है. छठ पर्व को बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में दिवाली के बाद छठ पूजा का प्रारंभ होता है. छठी मैया की पूजा देश कई ऐसे जगह में की जाती है.

कहते है छठी मैया की महिमा और उनके आशीर्वाद अपने भक्तो पर हमेशा रहता है. यदि कोई अपनी दुखड़ा छठी मैया के पास लेकर जाता है तो उनका नईया छठी मैया पार लगाते है. लोग संतान प्राप्ति, सुखमयी जीवन और शांति से रहने के लिए छठी मैया की पूजा करते है. जिससे उनके परिवार में सुख की प्राप्ति हो.

Chhath Puja Date: 2022

छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि में की जाती है. आइए जानते हैं इस 2022 वर्ष छठ पूजा की प्रमुख तारीखों के बारे में..

28 अक्टूबर, 2022शुक्रवारनहाय खाय से छठ पूजा का प्रारंभ
29 अक्टूबर, 2022शनिबार खरना
30 अक्टूबर, 2022रविबार छठ पूजा, डूबते सूर्य को अर्घ्य
31 अक्टूबर, 2022सोमवारउगते हुए सूर्य को अर्घ्य, छठ पूजा समापन
छठ पूजा 2022 कैलेंडर

छठ पूजा विधि, व्रत (Chhath Puja)

Chhath Pooja की बहुत सारे विधि और नियम है जिसे मानते हुए Chhath Parab की शुरुवात होती है. लेकिन इससे पहले छठी मैया की पूजा के लिए बहुत सारे सामग्री को जुटाना होता है. वही छठी पूजा को 4 दिनों तक चलाया जाता है. आइये जानते है की छठी मैया की यह चार दिन की पर्ब में क्या क्या और कैसे होता है.

Chhath Puja Meaning या जानकारी के लिए बता दे की छठी मैया के पूजा में सबसे पहला दिन है नहाय-खाय, दुसरा सिन खरना, तिसरा दिन संध्या अर्घ्य और चौथा दिन chhath समापन है.

पहला दिन: नहाय-खाय

छठ पूजा की यह पहला दिन है जिसे नहाय-खाय के नाम से जानते है. इस दिन पहले अपने घर की सफाई करते है. इसके साथ ही खुदकी की सफाई जैसे नाख़ून काटना, बालो को अच्छी तरह धोना, कपडे धोना, जिस जगह में पूजा होगा उस स्थान की सफाई, पूजा की वर्तन सफाई आदि.

नहाय-खाय के दिन वे नजदीकी नदी में जाते है और वहा शुद्द पानी से नहाते है. लौटते वक़्त वे गंगा जल लेकर आते है. उसी जल से खाना बनाते है. इस दिन सिर्फ एक ही बार खाना खाते है. छठ की पहला दिन नहाय-खाय में व्रती छठी मैया की पूजा की शर्धा और संकल्प लेकर शाकाहारी भोजन करते है.

दुसरा दिन: खरना

छठ की यह दुसरा दिन है इस दिन को खरना के नाम से जानते है. इस दिन व्रत करने वाला व्यक्ति सारा दिन उपवास रहते है. इस दिन एक बूंद पानी तक नहीं पीना है. सूर्यास्त के बाद शाम को चावल गुड़ और गन्ने के रस का प्रयोग कर खीर बनाया जाता है. इस खीर को व्रती सूर्यदेव को नैवैद्य देकर उसी घर में ‘एकान्त’ ग्रहण करते है.

तीसरा दिन: संध्या अर्घ्य

छठ पर्व का तीसरा दिन जिसे संध्या अर्घ्य के नाम से जाना जाता है. छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद जैसे ठेकुआ और चावल के लड्डू आदि बनाया जाता है. सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा का सारा सामान लेकर घुटने भर पानी में जाकर खड़े हो जाते है और डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा करते है.

चौथा दिन: छठ समापन

चौथे दिन सुबह उदियमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. सूर्योदय से पहले ही व्रती लोग घाट पर उगते सूर्यदेव की पूजा के लिए पहुंच जाते हैं और शाम की ही तरह व्रती लोग इस समय पूरब की ओर मुंहकर पानी में खड़े होते हैं व सूर्योपासना करते हैं.

Chhat Puja – छठ पूजा

Chhat Puja देश के कई राज्य और शहरो में बढे धूमधाम से प्रारंभ किया जाता है. छठ मैया की पूजा ख़ासकर करके बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा मनाया जाता है. वही कई लोग तो छठ मैया की पूजा को bihari chhath puja कहते है.

Chhath Puja Festival: छठ पूजा हर साल की कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि में किया जाता है. इसे सिर्फ chhath puja ki तरह नहीं मनाते है बल्कि छठ मैया की भक्तो की ऐसी शर्धा है की इसे Chhath Puja Festival के रूप मानते है.

Chhat Puja 2022

Chhat Puja 2022 में भी किया जा रहा है. जैसे की हमने ऊपर Chhath Puja 2022 Date and Time दिया है जिससे आप यह जान सकते है की chhath mai ke puja कब है. इस बार छठी मैया की पूजा अक्टूबर महीने की 28 तारीख से शुर हो रही है. वही chhath puja ka का समापन 31 अक्टूबर, 2022 सोमबार को होने वाला है.

Chhat Puja 2022 Date:

  • नहाय खाय: 28 अक्टूबर, 2022
  • खरना: 29 अक्टूबर, 2022
  • संध्या अर्घ्य: 30 अक्टूबर, 2022
  • छठ समापन: 31 अक्टूबर, 2022

छठी मैया पूजा 2022 में सभी महिलाए अपनी घर की सुख शान्ति और संतान प्राप्ति के लिए करते है. यह bihari chhath puja में 36 घंटे की निर्जला ब्रत रखना होता है. जिसमे chhath parv करने वाला व्यक्ति एक बूंद पानी भी नहीं पि सकता है.

Chhat Puja 2021

Chhat Puja 2021: छठी मैया की पूजा को Year 2021 में भी किया गया था. जैसे की यह chhath parv को एक Festival की तरह मानते है. इसलिए छठ मैया की पूजा को पिछले साल भी बढ़े अच्छे से किया गया था. आइये जानते है की पिछले साल का Chhat Puja 2021 Date के बारे में.

Chhat Puja 2021 Date:

  • नहाय खाय: 8 नवंबर, 2021
  • खरना: 9 नवंबर, 2021
  • संध्या अर्घ्य: 10 नवंबर, 2021
  • छठ समापन: 11 नवंबर, 2021

जानकारी के लिए आपको बता दे की, छठी मैया पूजा 4 दिन तक चलता है. जैसे नवरात्रि के समय माँ दुर्गा की पूजा लगातार 9 दिन तक मानते है और देवी की पूजा होती है ठीक वैसे ही छठी मैया की पूजा को 4 दिनों तक चलने वाला एक लोक पर्व है.

अन्य पोस्ट पढ़े: