CPA Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें

Rate this post

CPA Marketing से पैसे कैसे कमाए? आज कल Online का जमाना है यहाँ आपको दुनिया के हर एक चीज मिल जाते है. चाहे बात कोई सामान की हो या Online Money Making के बारे मे. यहाँ आपको आपके जरुरत के हिसाब से सारे चीज मिल जाते है.

Online Earning के बारे में इस लिए बात कर रहे है क्युकी इस पोस्ट में CPA Marketing क्या है और इससे पैसे कमाई कैसे होता है इस बारे में बात करने वाले है.. 

आपने कभी ना कभी Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में जरुरु सुने होंगे. Affiliate Marketing भी Online का ही एक हिस्सा है, जिसके मदद से लोग आज Monthly के Lakho रुपये कमा रहे है. 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही Oniline Money Making Idea के बारे में बताने वाले है. जिसकी मदद से आप ऑनलाइन से महीने के और साथ ही में दिन के भी अच्छे खासे पैसा कमा सकते है. 

आज में आपको जो तरीका बताने वाला हु ऑनलाइन से पैसे कमाने के बारे में, उसमे आपको Affiliate Marketing की तरह ही काम करना है, लेकिन थोड़ा अलग तरीके से. Affiliate Marketing में आपको Sales लाना होता है तभी आपकी Income या Commission मिलता है.

लेकिन जो तरीका में आज आपको बताने वाला हु उसमे में आपको कोई Sales लाने की जरुरत नहीं होती है. आप सोच रहे होंगे की ऐसा कोन सा तरीका है जिसमे बिना Sale लाये पैसे कमा सकता हु.  

CPA Marketing
CPA Marketing

आज के इस आर्टिकल में हम आपको जो तरीका बताने वाले है, वो तरीका है CPA Marketing. क्या आप ने कभी Online CPA Marketing के बारे में सुना है. यदि आपको CPA Marketing के बारे में जानकारी है फिर तो अच्छी बात है.

यदि आपको CPA Marketing के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इस पोस्ट में CPA Marketing में बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त होगी. जैसे CPA Marketing क्या है, CPA Marketing से पैसे कैसे कमाए आदि.

CPA Marketing क्या है?

आइये अभी जानते है CPA Marketing के बारे में, की CPA Marketing क्या है, Cost Per Acquisition क्या है, Cost Per Action क्या है और इससे पैसे कैसे कमाई करता है.

जैसे की यहाँ CPA और Marketing यह दो अलग अलग शब्द है. CPA का मतलब है Cost Per Action और Marketing का मतलब है कोई चीज को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना. आइये अभी इन दोनों चीजो को अच्छे से समझते है.

CPA का मतलब Cost Per Acquisition या Cost Per Action है. जिसमे आप दुसरो से कुछ कुछ task पूरा करवा के महीने के 4 से 5 लाख रुपये कमा सकते है.

CPA Marketing, Google Adsence और Affiliate Marketing एक जैसे ही होते है. जैसे आपको Google Adsence और Affiliate Marketing से पैसे मिलते है, ठीक उसी तरह CPA Marketing में आपकी इनकम होती है. 

इसमें आप किसी दुसरे की Mobile App को Download करवा के पैसे Income कर सकते है. या किसी Website में Sign Up करवा के पैसे कमा सकते है. यहाँ आपको Lead के पैसे मिलते है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आपको यहाँ कुछ बेचना नहीं होता है.  

जितने ज्यादा आप Leads लाते है उतने ज्यादा आपके इनकम होते है. आप कैसे Leads लायेंगे और पैसे कमाएंगे इसके लिए यहाँ दो सबसे अच्छे तरीके बताने वाले है. 

आपको दोनों में से जो भी अच्छा लगे आप उसको यूज़ कर सकते है और पैसे कमा सकते है. तो आइये जानते है की आप CPA Marketing से पैसे कैसे कमा सकते है. 

CPA Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

CPA Marketing से पैसे कमाने के दो तरीके है. पहला है Paid और दूसरा Free. यदि बात करे Free तरीके की तो इसमें आप अपने पॉकेट से बिना पैसा लगाये पैसे कमा सकते है. लेकिन फ्री तरीके की एक बुरी बात यह है की इसमें आपको कुछ ज्यादा समय देना होता है.

अब यदि Paid तरीके की बात करे तो, इससे पैसे कमाने के लिए आपको कुछ पैसे पहले आपके पॉकेट से खर्च करना होगा. Paid तरीके की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको बहुत जल्दी Success मिल जाती है.

इन दोनों तरीको से पैसे कैसे कमाएँगे आइये जानते है. 

Free में CPA Marketing से पैसे कैसे कमाए?

आइये अभी जानते है की आप Free में CPA Marketing से पैसे कैसे Earning कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक Website या Blog बनानी होगी. जिसके लिए आपको एक Domain Name और Web Hosting की जरुरत पढ़ेगी. 

उसके बाद आपको उस वेबसाइट में CPA Network से कुछ Best Offer अपने Website या Blog में List करनी होगी. उसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति आपके उस Offer में Click करता है, और उस ऑफर में दिये गए Task को पूरा करता है तो आपकी इनकम हो जाती है. 

उसके अलावा आप Facebook या कोई और Social Media Sites से भी Free में Promot कर के इससे Earning कर सकते है. आपको बस उन सब में अपना एक Account या Business Page बनाना होता है और उसमे लगातार Post करना होता है. 

जितने ज्यादा आपके Social Media Account या Business Page में लोग आयेंगे आपकी इनकम उतनी ज्यादा होती है. इन सभी Social Media Page की खास बात यह है की इसमें Account बनाने के लिए आपको एक रुपये भी नहीं देना होता है.

Paid तरीके का इस्तमाल करके आप बहुत ज्यादा और बहुत जल्दी CPA Marketing से पैसे इनकम कर सकते है. आइये थोड़ा Detail में जानते है की Paid तरीके को इस्तमाल करके आप CPA Marketing से पैसे कैसे Income कर सकते है.

यदि आपके पास एक Website है तो अच्छी बात है. इससे आपके लिए CPA Marketing से पैसा कमाना आसन हो जायेगा. यदि नहीं है तो आपको सबसे पहले एक वेबसाइट बनाना होगा. जिसके लिए आपको एक Domain और Hosting की जरुरत पड़गी. 

यदि आप एक Professionail Website बनाना चाहते है तो आपको वेब Web Hosting और Domain Name खरीदना होगा. लेकिन यदि आपके पास उतना Money नहीं है तो आप Google के Free Product Blogger.Com से बना सकते है.

उसके बाद जिस तरह Google Adsence का Ads को Website या Blog में लगाते है ठीक उसी तरह, आप CPA Network का Offer का Ads भी अपने Site में लगा सकते है और उससे पैसा कमा सकते है. 

अपने Website को तेजी से Grow करने के लिए आप Google Ads में अपने Website के बारे में Ads लगा सकते है. इससे आपकी Website में ज्यादा लोग यानि Traffic आयेंगे, जितना लोग आपके Website में आयेंगे आपकी इनकम उतनी ज्यादा होगी. 

पड़े – Fiverr से पैसे कैसे कमाए

उसके अलावा आप अपना एक Facebook में Page बना सकते है. जिसमे आप CPA Marketing कर सकते हो. लेकिन उसके लिए आपको अपने Facebook Page को अच्छे से Grow करना होगा.

एक बार यदि आपका Page Grow हो गया फिर आप उससे Monthly के लाखो रुपयें कमा सकते हो. Facebook Page को जल्दी Grow करने के लिए आप Facebook में Ads चला सकते हो.

तो यह थे वो दो सबसे आसन तरीका जिससे आप CPA Marketing करके अच्छा खासा पैसा Income कर सकते हो. आइये अभी CPA Marketing से पैसे कमाने के कुछ और तरीके को जानते है. 

CPA Market से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए?

आइये अभी जानते की आप CPA से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमा सकते है. तो CPA से Affiliate Marketing करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई एक CPA Website में अपना Affiliate Account बनाना होगा तभी आप CPA से Affiliate Marketing कर सकते है. 

उसके बाद आपको उस Affiliate link को कही भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते है. यदि आपके पास कोई Facebook Page या कोई Instagram Page है, तो आप उसमे CPA के Affiliate link को Promot करके पैसे कमा सकते है. 

यदि आपके भेजे गए Affiliate Link से कोई व्यक्ति CPA Makret में Join होता है. तो उसके बाद वो व्यक्ति एक दिन में जितना कमाता है, उसकी कमाई का 5% कमीशन के तोर पर आपको मिल जाता है. 

यह कमाई आपको केबल एक बार नहीं होता है बल्कि, वो इंसान आपके दिये गए Affiliate Link से CPA Makret को Join होने वाला जब तक उस CPA Website से Income करता है आपको तब तक मिलता है. 

जो पैसा आपको कमीशन में दिया जाता है वह पैसा उस इंसान के पास से लेके नहीं दिया जाता है. वह पैसा CPA Company अपने तरफ से आपको देता है. इसी तरह से आप CPA से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.  

पढ़े – Google Se Paise Kaise Kamaye

Best CPA Network जिससे आप पैसा कमा सकते हो. 

आइये अभी जानते है दुनिया के कौन कौन से Best CPA Network है जिससे आप पैसा कमा सकते हो. हमने आपको निचे कुछ Best CPA Network के लिस्ट दी है. 

  1. CPAGrip 
  2. Perform[cb] (previously Clickbooth)
  3. MaxBounty
  4. CrakRevenue
  5. ClickDealer
  6. CPAlead
  7. Admitad
  8. CPAMatica
  9. Toro Advertising
  10. AdWork Media
  11. Advendor
  12. Fireads
  13. Madrivo
  14. GlobalWide Media
  15. Adscend
  16. A4D
  17. Mobidea
  18. Advidi
  19. AdCombo
  20. RevenueAds
  21. Panthera Network
  22. Digital Media Solutions (formerly W4)
  23. Convert2Media (C2M)
  24. Affiliati Network
  25. Lemonade
  26. Adsterra

हमने आपको दुनिया के कुछ सबसे अच्छे CPA Network की लिस्ट दिये है. आपको इनमे से जो भी अच्छा लगे आप उसमे ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है. 

अब यदि आप हमारे रेफेर के साथ जाना चाहते है या हमारी और से जानना चाहते है की कोन सा CPA Network सबसे अच्छा है. जो नवसिखुआ और पेशेवर दोनों के लिए बेस्ट हो तो हमारे हिसाब से नंबर 1 वाला CPA Network सबसे अच्छा होगा यानि CPAGrip.

क्युकी इसमें आपको एकाउंट बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पढ़ता है. दुसरी बात की इसमें आप फ्री में अपना एकाउंट बना सकते हो और साथ ही में आप इससे रोज पैसे को निकाल सकते है. यदि आपको हमारे बताये गए CPA Network में ज्वाइन करना है तो Join now पर क्लिक करे. 

तो यह रहे CPA Marketing से पैसे कमाने के कुछ तरीके जिससे आप पैसे कमा सकते हो. हम आसा करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी है. यदि यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. 

यदि आपको Online Earning से जुड़ी जानकारी रखने में रूचि है तो Silchar24 subscribe जरुर करे. क्युकी हम हमेशा आप लोगो के लिए ऐसे ही Online Earning से जुड़ी जानकारी लाते रहते है. 

और साथ ही में आप Silchar24 को सोशल मीडिया में भी फॉलो कर सकते है. जहा हम डेली कुछ ना कुछ जरुरी जानकारी अपडेट करते रहते है. 

FAQs

CPA Marketing Website से पैसे कैसे कम सकते है?

आप CPA Marketing Website में दिये गए ऑफर्स को प्रमोट करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

क्या CPA Network में हम advertising के जरिये पैसे कमा सकते है? 

जी हां! आप गूगल Ads या फेसबुक Ads के जरिये CPA Network से पैसे कमा सकते है.

Cost Per Acquisition क्या है?

असल में CPA का पूरा नाम है Cost Per Acquisition जिसे हम Cost Per Action के नाम से भी जानते है.

CPA का मतलब क्या है?

CPA का मतलब Cost Per Acquisition या Cost Per Action है. जिसमे आप दुसरो से कुछ कुछ task पूरा करवा के महीने के 4 से 5 लाख रुपये कमा सकते है.

हमारी अन्य पोस्ट पढ़े: