DC Cachar: कछार जिला प्रशासन ने Silchar में आवश्यक सामग्री की Air Dropping शुरू कर दी है

Rate this post

Silchar News: डीसी कछार ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय वायु सेना की मदद से सिलचर में आवश्यक सामग्री की एयर ड्रॉपिंग शुरू कर दी है। जिसका trail सफल रहा है.

उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि उन्हें एक सपाट सतह की जरूरत है जिस पर वह सामग्री की एयर ड्रॉपिंग कर सकें। वे भवन मालिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे अपने भवन की छत को एयर ड्रॉपिंग और वितरण के लिए दें।

District Administration Cachar
District Administration Cachar

इसके साथ ही उनका यह भी अनुरोध है कि जब एयर ड्रॉपिंग हो तो लोग अपने घर में ही रहें, सामग्री के पैकेट को पकड़ने की कोशिश न करें।

क्योंकि ऊपर से एयर ड्रॉपिंग करने पर हवा बहुत तेज रहती है। जिस वजह से जब आप सामग्री को पकड़ने की कोशिश करते हैं तो आपको चोट भी लग सकती है। छत को खाली रखें और उन्हें एयर ड्रॉपिंग करने की अनुमती दें।

डीसी कछार का यह भी कहना है कि उन्होंने पूरी बराक घाटी में करीब 10 हजार क्विंटल चावल बांटे हैं. वे जानते हैं कि यह पर्याप्त नहीं है, उन्हें 2,80,000 एसओएस कॉल, एसएमएस और ईमेल प्राप्त हुए हैं। साथ ही उनका कहना है कि उन पर भरोसा बनाए रखें. पूरी राज्य सरकार हमारे साथ है, इसलिए चिंता न करें और धैर्य रखें।

वे यह भी कहते है की Rescue Workers के ऊपर attack न करे. NH Road, Sarat Pally, Das colony में अभी भी तेज बहाव देखने को मिल रहा है जिस कारण Rescue करने वाले उनको support नहीं कर पा रहे है. लेकिन वे लगातार प्रयास कर रहे.

ख़ास ख़बरे