दो महीने में यह तीसरी बार है जब बराक नदी का जलस्तर Danger Level को पार कर गया है

Rate this post

Silchar News: दो महीने में यह तीसरी बार है जब बराक नदी का जलस्थर अपने खतरे के शीमा को पार कर चूका है. आपके जानकारी के लिए बता दे की सिलचर अन्नपूर्णा घाट का खतरे की शीमा 19.83 cm है. 3 जुलाई रविवार रात 9 बजे सिलचर अन्नपूर्णा घाट का जलस्थर अपने खतरे के शीमा को पार कर चूका था.

पिछले कुछ दिन से बराक नदी का जलस्थर कम हो रहा था. लेकिन शनिवार को ज्यादा वर्षा होने के कारण रवीवार के सुबह से फिर जलस्थर बढ़ने लगा. रवीवार के सुबह पानी 4, 5 और 6 cm करके हर घंटे बढ़ता चला जा रहा था.

do maheene mein teesaree baar baraak nadee ka jalastar khatare ke nishaan ko paar kar gaya
Do maheene mein teesaree baar baraak nadee ka jalastar khatare ke nishaan ko paar kar gaya

इसके साथ ही शाम को जलस्थर 1 से 2 cm बढ़ रहा था. तब भी पानी अपने खतरे के शीमा को पार कर गया. आज सोमवार 4 जुलाई को सुबह 6 बजे सिलचर अन्नपूर्णा घाट का पानी 19.98 cm हो गया था. जो अभी सुबह 11 बजे बढ़के 20.07 cm हो गया है.

जिस तेजी से बरक नदी का पानी बढ़ रहा है, इससे सिलचर शहर में फिर से बाढ़ के स्थीती की संभावना देखी जा रही है.

अन्य खबरे