Domain Name in Hindi – Extension, Sub Domain, Best Domain क्या है

Rate this post

Domain Name क्या है? What is Domain Name in Hindi. डोमेन नाम के बारे में पुरी जानकारी. अगर आप Domain के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है,

तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े और Domain Name Kya Hai इस बारे में अच्छी तरह समझे हिंदी में ! आइये डोमेन नाम के बारे में जानते है !

domain-name-in-hindi
domain-name

Domain Extension Kya Hai और Sub Domain Name Kya Hai इस बारे में भी इस पोस्ट में चर्चा की गई है. आइये पूरी जानकारी लेते है Domain Name in Hindi के बारे में.

Domain Name Kya Hai – What is Domain Name in Hindi

Domain एक नाम होता है जिससे इन्टरनेट में वेब साईट को पहचाना जाता है या फिर ये कह सकते है की एक Address है जिससे वेब साईट को इन्टरनेट में खोल सकते है !

यह एक एड्रेस है वेबसाइट की जैसे – amazon.com  या फिर flipkart.com है ! इस तरह के नाम को Domain name बोलते है !

domain नाम की कुछ उदहारण देखे जैसे – google.com, bing.com या yahoo.com  ये ३ डोमेन नाम है जिसे Search enging के नाम से जाना जाता है !

इस वेबसाइट का काम है आपको दुसरो वेबसाइट से कंटेंट को सर्च करके आपके सामने लाना बस इतना ही !

लेकिन जो नाम बताया है हमने यह Domain नाम है !

इसी तरह amazon.com, flipkart.com, Myntra.com, jabong.com, snapdeal.com, ebay.com, koovs.com या फिर nykaa.com की बात करे ये सब एक डोमेन नाम ही है !

अगर आप इन डोमेन नाम को इन्टरनेट में खोलते है तो आप एक ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे जिससे आप ऑनलाइन से सामान खरीद सकते है !

इसके अलेवा facebook.com, instagram.com, pinterest.com, twitter.com, tumblr.com, skype.com या whatsapp.com  की बात करे ये सब ही एक डोमेन नाम है !

अगर आप इन् domains को खोलते है तो एक सोशल नेटवर्क की वेबसाईट पर पहुँच जायेंगे और नए दोस्त ऑनलाइन पा सकते है साथ ही साथ आप अपने images, videos को पुरे दुनिया के साथ शेयर कर सकते है !

इस तरह नजाने कितने डोमेन नाम है जो हर किसी न किसी वेबसाइट के साथ जोड़ा गया है ! जिसे आज हम वेब ब्राउज़र में लिखकर सर्च करते ही तुरंत खुल जाता है ये वेबसाइट ! ऐसे नाम यानी वेबसाइट की जो address होते है उसी को Domain नाम बोलते है !

Domain Name को website के साथ Point किया गया है.

अब domain नाम की कुछ अन्दर के बातो पर चर्चा करते है ! दरअसल डोमेन की 2 पार्ट है पेहला है एक Domain नाम और दुसरा है IP address यानी की अगर हम कंप्यूटर की बात करे तो कंप्यूटर डोमेन को नहीं समझ सकता है क्युकी कंप्यूटर वेब साईट को खोज करके खोलने के लिए IP address का प्रोयाग करता है.

कंप्यूटर की भाषा में डोमेन की जगह IP address का इस्तेमाल करता है वेब साईट को खोलने के लिए !

तो इतना तक तो ठीक है की कंप्यूटर किसी वेब साईट को खोलने के लिए एक IP address का इस्तेमाल करता पर अगर मनुष्य की बात करे तो किसी IP address को याद रखना बहुत ही मुस्किल होता है !

इसलिए कुछ उच्च तकनीक का प्रोयोग करके IP address को अब डोमेन नाम के साथ Point कर दिया गया है ! जिससे आसानी से domain नाम को याद रख सकते है !

कंप्यूटर वेबसाइट को खोज करके खोलने के लिए IP address का प्रोयोग करता है लेकिन मनुष्य वेबसाइट को खोलने के लिए Domain Name का प्रोयोग करता है !

IP address का full फॉर्म है Internet Protocol Address जो कुछ numbers में होते है जैसे  234.409.104.678 इस तरह ! ऊपर जितने भी डोमेन नाम है सभी का IP address कुछ इस तरह ही है,

पर अब आसान हो गया है की IP address को हमे याद करने की जरुरत नहीं है ! डोमेन नाम को याद रख सकते है और किसी भी वेब साईट को खोल सकते है इन्टरनेट में !

Sub Domain Name in Hindi – सुब डोमेन की पूरी जानकारी 

एक वेब एड्रेस या डोमेन या फिर एक वेबसाइट की फुल एड्रेस इस तरह होता है जैसे www.hintslo.com  इसे हम वेब एड्रेस बोल सकते है ! ऊपर हमने जितने भी डोमेन नाम की बात की है वे सब के आगे www. लगा सकते और इस तरह से लिख कर वेबसाइट को खोल सकते है.

1. Sub Domain Name क्या है ?

पर इस पुरे एड्रेस में जो पहला भाग है www इसे Sub Domain Name बोलते फिर dot (.) के बाद domain name आता है और इसके बाद फिर dot (.) और अंत में extension जिसे आप अभी com देख रहे है ! तो .com को डोमेन extension के नाम से जाना जाता है !

तो पहला जो www है इसे subdomain बोलते है ! Sub Domain Name फ्री होता है और इसे हम Create करके इस्तेमाल भी कर सकते है !

जैसे www.google.com है primary डोमेन नाम अब इसका Sub Domain Name किस तरह है google का ये देखिये –

  • google.com
  • google.com
  • google.com
  • google.com
  • google.com
  • google.com

इस तरह www की जगह कुछ word लिख के sub domain बना सकते है !

अगर surajbarai की sub domain बनाये तो कैसा दिखेगा चलिए कुछ Example देखते है !

  • shop.surajbarai .com
  • hindi.surajbarai.com
  • ads.surajbarai.com
  • demo.surajbarai.com
  • account.surajbarai.com
  • portal.surajbarai.com
  • dashboard.surajbarai.com

तो इस तरह surajbarai.com का sub domain बना सकते है ! पर अभी तक एक भी sub domain नहीं बनाया गया है, हां आप इसके example से sub domain क्या है ये समझ सकते है !

2. Sub domain के बाद Domain Name

डोमेन को आप English alphabet (a से z) और 0 से 9 तक को मिला के डोमेन बना सकते है ! डोमेन नाम को अपने वेबसाइट में Point करने से पहले Domain को खरीदना पढ़ता है ! Domain नाम को खरीदने के लिए आपको एक domain provider के वेबसाइट में जाना है !

अगर आप डोमेन लेना चाहते है तो Hostinger से ले सकते और अपने वेबसाइट की और point कर सकते है ! इस लिंक पर जाए और सर्च बॉक्स में आपका डोमेन लिखे फिर सर्च करे फिर ख़रीदे डोमेन नाम !

domain name क्या है इस बारे में हमने इस लेख की शुरुवात से ही समझया है ताकि आप domain है क्या ये जान सके !

अगर आप अपने वेबसाइट के लिए Domain लेना चाहते है तो ले सकते है लेकिन पहले आपको Domain Search box में search करके देखना होगा की आपका डोमेन नाम उपलब्ध है की नहीं ! जो डोमेन नाम पहले से ही किसी ने ले लिया है उसे आप नहीं ले सकते है !

आपको उस नाम से कुछ अलग या थोड़ी बदलाव करके सर्च करना पढ़ सकता है ! जैसे – amazon.com एक डोमेन नाम है, अब अगर आप इस डोमेन को लेना चाहते है तो नहीं ले सकते है क्युकी ये डोमेन पहले ही register हु चुका है !

आपको एक नया डोमेन नाम register करना है !

Domain Name चुने इन टिप्स से – Choose Good Domain Name Tips

Domain नाम कुछ भी हो सकता है जैसे – आपका Company का नाम से, आपका नाम से, किसी जानवर का नाम से, कोई भी इंग्लिश वर्ड से, २ या ३ word को जोड़ के, किसी वर्ड के साथ नंबर जोड़ के, Hinglish word से, आपकी भाषा में जो वर्ड  है उससे इंग्लिश alphabet में इत्यादि !

  1. जब भीं आप डोमेन नाम का चुनाव करने जा रहे है तो हमेशा short name का ही चुनाव करे जिसे कोई भी आसानी से याद रख सके !
  2. किसी और Domain name से मिलता जुलता न रखे ! सबसे Unique डोमेन नाम रखे जिसे आप एक Brand भी बना सकते है !
  3. आसान Word रखे ताकि जिससे कोई भी आसानी से लिख सके, याद रख सके और बोल सके !
  4. Domain name आपका बिज़नस के साथ मिलता जुलता होना चाहिए ताकि एक ब्रांड बनाया जा सके !
  5. डोमेन नाम में जितना हो सके Short ही रखे ! और आपका बिज़नस से मिलता जुलता होना चाहिए !

अगर अभी भी आपको समझ में नहीं आ रहा है की कैसा नाम होना चाहिए तो आप दुसरे डोमेन नाम को देख के अपने हिसाब से रखे ! इस तरह सर्च कर सकते है डोमेन नाम !

Domain Extension क्या है – What is Domain Extension in Hindi

Domain extension जो एक web address का last पार्ट है जिसे एक्सटेंशन बोला जाता है ! domain extension dot (.) के साथ आता है जैसे – .com, .net, .org है !

अगर आप डोमेन सर्च करते है और आपको डोमेन मिल रहा है पर .com extension में नहीं मिल रहा है तो आप अन्य extension से domain name register कर सकते है ! अभी DomainTus पर 300 से भी ज्यदा Domain extension उपलब्ध है !

जब भी आप किसी  वेबसाइट को विजिट करते है तो search bar में आप देख सकते है की जो डोमेन नाम या जो वेब एड्रेस है, वह कौनसा extension से है ! आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय extension है .com इसके अलेवा बहुत सारे extension उपलब्ध है !

अगर आप चाहते है की आपका ब्रांड नाम या आपका वेबसाइट का नाम सबसे अलग दिखे तो आप अन्य extension से domain को register कर सकते है और दुनिया में अपना एक अलग पहचान बना सकते है !

Top Level Domain (TLD) : Top Level वे domain होते है जो पुरे दुनिया में उसे Use कर सकते है ! दरअसल Top Level Domain (TLD)  कुछ डोमेन extension को बोला जाता है जैसे – .com, .net, .org, .gov, .edu है !

इस तरह के डोमेन नाम से आप पुरे World में अपने बिज़नस या जानकारी को फैला सकते है ! Google SEO भी होते है पुरे दुनिया में !

Country Code Top Level Domain (CCTLD): Country Code Top Level वे domain होते है जो विशेष रूप से किसी एक देश को target करते हुए जानकारिया शेयर करते है !

जैसे – .in, .us, .ch, .ru, .br है ! इन् extension से जो भी डोमेन रजिस्टर होता है वे किसी एक Country को target करते है !

इस तरह के domain से वे जो भी बिज़नस करेंगे वे सिर्फ एक ही देश को टारगेट करते है ! इस तरह के जो डोमेन होते है वे सब Google Search Engine में SEO फ्रेंडली होते है उस Country को लेके !

Domain extension कैसे चुने – How to Choose Domain Extension in Hindi

अगर आप जानना चाहते है की आपका बिज़नस के लिए कौन सा डोमेन extension से डोमेन नाम रजिस्टर करना चाहिए तो ये कुछ टिप्स है !

  1. अगर आप पुरे वर्ल्ड में अपना बिज़नस करना चाहते है तो .com extension से रजिस्टर कर सकते है ! आपका वेबसाइट कौनसा Categorie में आता है ये इस extension से कोई फर्क नहीं पढ़ता है क्युकी ये extension सभी website के लिए perfect है !
  2. अगर आप किसी एक विशेष categorie से extension का डोमेन नाम लेना चाहते है तो आप Domain Search box में सर्च करके देखे की वह extension उपलब्ध है की नहीं ! जैसे – .shop, .student, .yoga, .education, .store, .club, .solutions, .app, .tv उपलब्ध है !

मुझे आशा है की, Domain Name in Hindi इस बारे में पुरी जानकारी दी है ! अगर आप domain के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे अन्य लेख जरुर पढ़े.

अन्य पोस्ट पढ़े: