Dr Giridhari Kar Silchar Online Booking, Chamber, Contact Number

5/5 - (2 votes)

Dr Giridhari Kar Silchar: क्या आप Silchar Town के सबसे प्रशीद्द और जानेमाने Doctor Giridhari Kar Silchar के बारे में जानते है. यदि नहीं, तो आज के इस Post में हम आपको Dr Giridhari Kar Silchar के बारे में बताने वाले है.

इसके साथ ही हम इस post में Silchar Doctor Giridhari Kar के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है. जैसे की Dr Giridhari Kar Silchar Contact Number, Chamber, Address, Online Booking आदि.

Dr Giridhari Kar Silchar
Dr Giridhari Kar Silchar

इस लिए हमारे इस Post को पूरा ज़रुर पड़े. तो आइए देर न करते हुए जानते है Dr Giridhari Kar Silchar के बारे में पुरी जानकारी.

About Dr Giridhari Kar Silchar

Doctor Giridhari Kar Silchar City के बहुत ही बड़े और प्रशीद्ध Doctor में से एक है. इनका उम्र अभी 64 वर्ष हो चला है. इन्होंने MBBS और MD in Medicine की डिग्री हासिल की है.

इसके साथ ही ये Silchar के सबसे Experienced Doctors में से एक है और इनका Experience मेडिसिन और सलाहकार चिकित्सक (Medicine and Consultant Physician) के तोर पर 30 साल का है.

आपको यदि नहीं पता की Medicine और Consultant Physician कौन होते है, तो में आपको बता दू की, वे एक ऐसे Doctor होते है जो Patient का Medicine के द्वारा इलाज करते है. इसके साथ ही Consultant Physician वे doctor होते है जो Patient के बीमारी को समझ के सलाह देते है. Silchar Doctor Giridhari Kar Medicine Doctor के साथ साथ Consultant Physician भी है.

Dr Giridhari Kar Silchar
Dr Giridhari Kar Silchar

लेकिन Doctor Giridhari Kar के उम्र 64 साल होने के वॉजुद ये बहुत ही Active Doctor है. जो अपने काम को सबसे आगे रखते है. इनकी सलाह इतनी कारगर होती है की ये आज सिर्फ Silchar Town में ही नहीं बल्कि Silchar City के बाहर भी बहुत ही famous है.

इनके पास लोग दूर दराज़ से अपना इलाज करवाने के लिए आते है. यदि आप एक बार इनके पास visit करते है तो आपका ठीक होना तय है. इनकी प्रशीद्दी के कारण इनसे appointment ले पाना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन हम आपको आगे इस पोस्ट में बताएँगे की Dr giridhari kar silchar online booking कैसे कर सकते है. इस लिए हमारे साथ बने रहे.

अन्य Doctors के बारे में जाने:

Dr Giridhari Kar in Associations of Physicians of India

Dr Giridhari Kar Associations of Physicians of India के Chairmen है. जिनको हम short में API भी कहते है. अब आइए जानते है की इस Associations का शुरुआत कैसे हुआ.

साल 1993 में नवंबर की रात को CME discussion में Silchar Town के कुछ प्रशीद्ध Dr M Nath, Dr S R Bhattacharjee और Dr G N Gogoi और अन्य के मन में शाखा बनाने के लिए एक विचार आया. जिसका नाम Associations of Physicians of India (API), Assam Chapter at Silchar रखा गया.

उसके बाद 1 दिसंबर 1993 को Dr M Nath के अध्यक्षता में चिकित्सा विभाग, Silchar Medical College में चिकित्सा और संबद्ध विशिष्टताओं की शाखा से संबंधित सभी चिकित्सकों की एक आम सभा की बैठक बुलाई गई थी।

Dr M Nath को संस्थापक मानद सचिव के रूप में Dr G N Gogoi के साथ शाखा के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। इस प्रकार, प्रतिष्ठित API Assam chapter, Silchar Branch का जन्म हुआ.

जो Department Of Medicine, Silchar Medical College में स्थित है और इसके वर्तमान Chairman Dr Giridhari Kar है.

Dr Giridhari Kar Chamber in Silchar Medical College

Dr Giridhari Kar Silchar Medical College में Medicine Professor थे. वे Silchar Medical College में छात्र को Medicine से जुड़ी शिक्षा प्रदान करते थे.

हमारे Research के अनुसार यह पता चला है की Dr Giridhari Kar का Chamber Silchar Medical College के Medicine Department में था. लेकिन अभी वे Silchar Medical College से Retired हो चुके है. जिस कारण अभी वे Silchar Medical College में Patient का इलाज नहीं करते है.

Dr Giridhari Kar Chamber in Silchar

Silchar Doctor Giridhari Kar का Chamber के बारे में यदी बात करे तो में आपको बता दू की, Silchar Doctor Giridhari Kar की Chamber, Cure Diagnostic Center नाम के एक Clinic में है. Chamber का Address ग्रीन पार्क के सामने, मेहरपुर, SMCH रोड (Opposite Green Park, Meherpur, SMCH Road) है.

जहाँ पर आप अपने किसी भी शारीरिक समस्या ले के जा सकते है. Best Medicine Doctor in Silchar Dr Giridhari Kar आपका उनके Chamber में बहुत ही अच्छे से Treatment करेंगे.

अन्य Doctors के बारे में जाने:

Dr Giridhari Kar Silchar Fees

Dr Giridhari Kar Silchar के पास यदि आप अपना इलाज करते है तो, वे आपका इलाज करने के लिए 500 रुपया Fees Charge करते है. जो की आप जब उनके Cure Diagnostic Center नाम के एक Clinic में इलाज करवाने जाते है तब देना होता है.

Dr Giridhari Kar Silchar Online Booking कैसे करे?

आज Dr Giridhari Kar Silchar के एक बहुत ही बड़े Doctor बन चुके है. जिसके वजह से उनके Chamber में लोगो की लाइन रहती है. ऐसे में Dr Giridhari Kar Appointment मिलना इतना आसान नहीं होता.

लेकिन हम आपको बताने वाले है की आप कैसे Dr Giridhari Kar Silchar booking कर सकते है. आप चाहे किसी भी शहर के रहने वाले क्यों न हो आप आराम से घर बैठे ही online Doctor Booking कर सकते है.

बस आपको हमारे बताये गए Steps का पालन करना है. उसके बाद देख पाएंगे की आप कितनी आसानी से बिना कोई भी दलाल के Dr Giridhari Kar Silchar Online Booking कर सकते है.

तो आइए देर न करते हुए जानते है Dr Giridhari Kar Appointment के बारे में.

  • सबसे पहले आपको इंटरनेट डाटा ओन करके मोबाइल ब्राउज़र/गूगल में सर्च करे Quickobook Silchar और सबसे पहले जो गूगल पेज में है उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद वेबसाइट खुलते ही आपके सामने सर्च बॉक्स दिखेगा.
  • आपको पहले Location drop down मिलेगा जिसमे से आपको Silchar Location Select करना है.
  • उसके बाद Doctor Search box में सिर्फ Giridhari Kar का नाम type करे और सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने Dr Giridhari Kar से जुड़ी सभी जानकारी दिखने लगेगी. जैसे Clinic का नाम, पता और गूगल मैप Location आदि. इसके साथ ही Doctor Fee और booking charge के बारे में पता चल जाएगा. ध्यान रहे की हर Doctor Fee और booking charge अलग अलग होती है. कई Doctor की Fees Clinic में भुगतान करनी होती है. और कई Doctor की Fees Online से Payment करनी होती है.
  • अब Silchar Doctor Booking की Date देखे और टाइम दोनों की चयन करने के बाद Book An Appointment की बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगला पेज खुलेगा Log in के लिए. यदि आपका पहले से Account है तो मोबाइल नंबर और Password से लोग इन करे. यदि आप Quickobook में पहली बार Visit कर रहे तो Don’t have an account? Sign up पर क्लिक करके एक Account बनाए.
  • अब Mobile Number दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे.
  • Quickobook में Account बनाने के बाद-

1. आप Patient की नाम, ईमेल ID., उम्र, लिंग, insurance है की नहीं और मोबाइल नंबर लिखे. वही पर right side में booking summary में आपको दिखेगा की कितना online payment करनी है. जैसे doctor fees और booking charge के बारे में.

2. अब आपको Online Payment को Select करनी है.

3. और Patient की Address लिखना है.

4. Cancellation policy को Accept करने के लिए टिक मार्क करे.

5. अब अंत में Confirm and pay पर क्लिक करके booking करे. इस step में आपको online payment करनी है तभी बुकिंग confirm होगा.

  • अब आपका मोबाइल में एक SMS आयेगा और एक ईमेल भी आएगा. जिसमे आपको Booking से संबंधित अन्य जानकारी मिल जाएगा. यदि आप Booking Confirmation Page को Print करना चाहते है तो कर सकते है.

आपका Dr Giridhari Kar Silchar Online Booking हो चुका है. अब आपको अपने select की हुई date और time में उनके clinic में पहुँच जाना है. इसके साथ जी आप आराम से Dr Giridhari Kar Silchar से अपना इलाज करवा सकते है.

Dr Giridhari Kar Silchar Contact Number

Dr Giridhari Kar Silchar Contact Number की बात करे तो में आपको बता दू की, Dr Giridhari Kar Silchar की Personal Contact Number मिलना आसान नहीं है. आपको यदी इनका Personal Contact Number चाहिए तो इनके Chamber पे जाना होगा. तभी आप इनके Dr Giridhari Kar Silchar Contact Number ले सकते है.

इसके अलावा आपके पास और एक Option है, जिसमे आप Quickobook helpline Number +91-7577046250 में call करके Dr Giridhari Kar Silchar Contact Number के बारे में जानकारी ले सकते है.

FAQ

डॉ गिरिधारी कर कौन सी भाषा बोलते हैं?

डॉ गिरिधारी कर English, Hindi, Bengali सहित और कई सारी भाषा बोलते हैं.

क्या मैं डॉ. गिरिधारी कर के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकता हूं?

हाँ, आप डॉ. गिरिधारी कर के साथ ऑनलाइन Appointment ले सकते है, बस आपको हमारे इस Post में बताए गए Steps को Follow करनी है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Dr Giridhari Kar Silchar, Online Booking, Chamber, Contact Number की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. ताकि उनकी भी इस जानकारी से फायदा हो सके.

अन्य Doctors के बारे में जाने: