डॉ विवेक बिंद्रा जी की जीवनी – Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi

Rate this post

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Vivek Bindra आज बहुत बड़े हस्ती बन चुके हैं. वे आज एक Revolutionary Entrepreneur, एक Internationally Acclaimed Motivational Speaker और एक Business Coach हैं.

आप अगर Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi जानना चाहते हैं तो, आप सही जगह पर है, आपको यहां पर हम इनके आज तक का पूरे जीवन के बारे में यानी डॉ विवेक बिंद्रा जी की जीवनी बताएंगे.

जिसमें Dr. Vivek Bindra जी का जन्म, शिक्षा, परिवार, बीवी, बच्चे, यूट्यूब से इनकम, मोटिवेशनल स्पीकर इनकम और उनकी पूरी सैलरी के बारे में हम इस लेख में बात करेंगे।

तो चलिए जानते हैं Dr. Vivek Bindra Full Biography In Hindi, Dr. Vivek Bindra Net Worth In Hindi, Dr. Vivek Bindra Salary In Hindi आदि के बारे में पुरी जानकारी.

Contents hide

डॉक्टर विवेक बिंद्रा की प्रारंभिक जीवन – Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: डॉ विवेक बिंद्रा जी का जन्म 5 अप्रैल 1982 को दिल्ली में हुआ था. और अभी उनका Age 41 है. उनके पिता जब वे ढाई साल के थे तभी गुजर गए थे. इसके बाद उनके माता जी ने और एक विवाह किया था.

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी ने अपने बचपन से ही बहुत संघर्ष किए हैं और उन्होंने अपने सामने आए हुए सभी परेशानियों का डट कर सामना किया.

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी ज्यादातर अपने चाचा और अपने दादाजी के साथ वक्त बिताते थे। वह कभी-कभी अपने बुआ के पास भी रहते थे और कुछ वक्त उन्होंने हॉस्टल में भी बिताया है।

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi
Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi

उनके जीवन में इतने सारे कठिनाइयों के बावजूद हुए निरंतर चलते रहें आगे बढ़ते रहें और आज वे बहुत ही प्रभावशाली Motivational Speaker बन गए हैं।

उनके निरंतर लगन और निरंतर अच्छी तरह से काम करने के कारण आज हुए सफलता के शिखर पर हैं।

Dr. Vivek Bindra Bio Data (Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi)

यहाँ हमने Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi के लिए एक टेबल दी है जिसमें Dr. Vivek Bindra Bio Data को हमने अच्छे से साझा किया है. यदि आप Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi को अच्छे से समझना चाहते है तो आप यहाँ के Dr. Vivek Bindra Bio Data Table को देख के समझ सकते है.

Dr. Vivek Bindra Biography in HindiDr. Vivek Bindra Wiki
Dr. Vivek Bindra का जन्म 5 अप्रैल 1982
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
विवेक बिंद्रा जी का पत्नी का नाम गीता बिंद्रा
विवेक बिंद्रा जी का बच्चे का नाम माधव बिंद्रा
पत्नी गीता बिंद्रा
बेटा माधव बिंद्रा
उम्र 41
शिक्षा (Qualification) BBA, MBA
राशिमेष
धर्म (Religion)हिन्दू
लंबाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight)78 किलोग्राम
ऑंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
नागरिकता (Nationality)भारतीय
ब्रांड नाम बड़ा बिजनेस
नेट वर्थ 70 कोरोड़
सैलरी सालाना 7 करोड़
करियरDr. Vivek Bindra को मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच, और लीडरशिप एक्सपर्ट के रूप में पहचाना जाता है
अंतर्राष्ट्रीय पहचानDr. Vivek Bindra एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर हैं और उन्हें विदेशी देशों में बड़े संगठनों द्वारा आमंत्रित किया जाता है।
Website badabusiness.com

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी का परिवार – Dr. Vivek Bindra Family In Hindi

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी का पिता जब वे 2 साल के थे तभी गुजर गए और उनके पिता के गुजरने के कुछ वक्त हुए थे कि उनके माता जी ने और एक शादी कर ली। इसी के बाद से हुए अपने माता पिता के प्यार से वंचित रहे।

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी का शादी भी हो चुका है उनके पत्नी (Dr. Vivek Bindra Wife) का नाम गीता बिंद्रा है। और अभी उनके दो बच्चे भी है. उनमें से एक का नाम माधव बिंद्रा है। आज उनका जीवन बहुत ही सुख मई बीत रहा है। और अभी दिल्ली में उनके परिवार के साथ हुए खुशहाली भरा जिंदगी जी रहे हैं।

डॉक्टर विवेक बिंद्रा का शिक्षा जीवन – Dr. Vivek Bindra Education In Hindi

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी ने बहुत सारे कठिनाइयों के बावजूद अपना पढ़ाई पूरा किया। उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा St. Xavier Collage Dellhi से किया था और वे बचपन से ही बड़े प्रतिभाशाली थे.

Dr Vivek Bindra Qualification Overview:

पढ़ाई की विवरण (Dr Vivek Bindra Qualification)स्कूल/कॉलेजसाल
प्रारंभिक शिक्षाSt. Xavier Collage Dellhi
उच्च शिक्षा BBA का शिक्षा सन 1999 से 2001 तक
उच्च शिक्षा MBA का शिक्षा सन 2001 से 2005 तक
कॉलेज Amity International School Of Business, Noida, Uttar Pradesh

जब उनकी प्रारंभिक शिक्षा खत्म करके उन्होंने बीबीए (BBA) का शिक्षा प्राप्त की सन 1999 से 2001 तक. उसके बाद उन्होंने एमबीए (MBA) की तैयारी शुरू कर दी.

अपना एमबीए 2001 से 2005 तक नोएडा उत्तर प्रदेश के अमिति इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस (Amity International School Of Business) से किया.

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी जब एमबीए के पढ़ाई कर रहे थे तब उन्होंने मेंटर, गाइड, स्प्रिचुअल मास्टर से मिले और मास्टर जी ने उन्हें भागवत गीता पढ़ने का सलाह दिया. यह सलाह उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ था. उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता को अपने जीवन में उतार लिया था।

पार्ट-टाइम काम (Part-time Jobs)कार्य
पाठशाला ज्ञानकोष बेचना (Selling dictionaries)Sells Man

उन्होंने अपने पढ़ाई पूरी करने के लिए बहुत सारे पार्ट टाइम काम भी किया और पैसे भी कमाई। विवेक बिंद्रा जी बचपन से ही अपने पढ़ाई का खर्चा इसी तरीके से पार्ट टाइम काम करके निकालते थे। उन्होंने अपने पार्ट टाइम काम में Dictionaries भी बेची थी

उन्होंने अपने पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन भी लिया था यूनिवर्सिटी आफ ईस्ट लंदन बिजनेस स्कूल (University of East London Business School) मैं उनका दाखिला हो चुका था किंतु उनके पास पैसा ना होने के कारण वहां नहीं जा सके। इसके बाद ही उनका करियर का शुरुआत हुआ।

डॉक्टर विवेक बिंद्रा का जीवन – Dr. Vivek Bindra Career In Hindi

Dr. Vivek Bindra Career In Hindi: डॉ विवेक बिंद्रा का Career एक बहुत ही बड़ी सफलता कहानी है। उन्होंने अभी तक Business, Motivation, और Leadership के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई हैं। आपके जानकारी के लिए यहां उनके करियर के मुख्य पहलुओं के बारे में हम चर्चा करेंगे. तो आइए जानते है Dr. Vivek Bindra Biography के सबसे महत्वपूर्ण अंग को जो है उनका Career.

Dr. Vivek Bindra के सबसे बड़ी सफलता हुई Motivational Speaker के रूप में, वे एक अत्यंत प्रभावशाली Motivational Speaker हैं। उनकी बातचीतों और Inspirational Business के Videos के माध्यम से वे लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं.

इसके बाद उनकी दुसरी सफलता बनी उनकी Business Coaching, जो Dr. Vivek Bindra Business Coach के रूप में भी प्रसिद्ध हैं। वे व्यापारियों और लीडरों को अपने Business को विकसित करने, संगठन को बढ़ाने, और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

आपके जानकारी के लिए बता दे की उनके इन दोनों ही सफलता में सबसे बड़ा Role Play करता है उनकी YouTube Channel. जो “Dr. Vivek Bindra Motivation” के नाम से प्रसिद्ध है। इस चैनल पर वे व्यापारिक और Motivational Videos साझा करते हैं, जिनमें से कई Videos Viral हो चुके हैं।

जब वे पुरी तरीके से Popular Dr. Vivek Bindra बन गए तब उनको विभिन्न संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, और व्यापारिक समुदायों में Consultant के रूप में भी आमंत्रित किया जाने लगा। उनका विचारधारा और व्यापारिक ज्ञान लोगों की काफी मदद करता है।

Dr. Vivek Bindra एक inspirational personality हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान लाखों लोगों की जिंदगियों में सकारात्मक परिवर्तन किए हैं। उनकी कठिनाइयों से भरी जीवनी और संघर्षों से लड़ते हुए उन्होंने अपनी सफलता का आदर्श बनाया है।

Dr Vivek Bindra Wife (डॉ विवेक बिंद्रा पत्नी)

Dr Vivek Bindra Wife: आज कई लोगों ने यह जानने की बहुत कोसिस की है की Dr Vivek Bindra की Wife कौन है? लेकिन उनको सही उत्तर शायद ही मिल पाया होगा. तो में आपको बता दू की Dr Vivek Bindra Wife गीता बिंद्रा है.

लेकिन Dr Vivek Bindra अपनी नीजी जीवन के बारे में ज्यादा नहीं चर्चा करने के कारण उनकी पत्नी गीता बिंद्रा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इस लिए हम आपको उनके बारे में ज्यादा तो बता नहीं सकते.

फिर भी Dr Vivek Bindra Wife एक बहुत ही अच्छी और सुन्दर महिला है. वे Dr Vivek Bindra से बहुत ही प्रेम करती है और दोनों आज बहुत ही खुशी से अपना जीवन बिता रहे है.

डॉक्टर विवेक बिंद्रा के जीवन में गीता का महत्व (Dr Vivek Bindra Bhagavad Gita)

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी ने 10 जनवरी 2004 से गीता का पाठ करना शुरू किया और जैसे कि हमें पता है भागवत गीता में हमारे जीवन के संपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हुए हैं।

जिंदगी कैसे जी जाती है सब कुछ भागवत गीता में उपलब्ध है। यह सब कुछ Dr Vivek Bindra Bhagavad Gita को पढ़कर जाना और अपने जीवन में इन सब चीजों को उतार लिया।

उनके जीवन में श्रीमद् भागवत गीता का बहुत बड़ा योगदान है। वे अपने YouTube Videos में हमेशा बोलते हैं भागवत गीता के बारे में उसके सिद्धांत के बारे में। उन्होंने भागवत गीता को बारीकी से समझा और उसके सारे सिद्धांतों को अच्छे से मानते चले गए यही कारण है उनका आज इतना बड़ा Motivational Speaker बनने का।

वे आज कहीं पर चले जाते हैं तो लाखों लोग जमा हो जाते हैं उनको सुनने के लिए यह सब सिर्फ वह भागवत गीता का ही कमाल है जिसको उन्होंने अच्छी तरीके से समझा है।

वे सिर्फ अपने YouTube Videos में ही नहीं बल्कि अपने Leadership Funnel, Bounce Back में भी Dr Vivek Bindra Bhagavad Gita का चर्चा करते हैं और लोगों को इस से प्रेरित करते हैं।

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी ने कभी भी भागवत गीता को धार्मिक किताब नहीं माना है उनका मानना यह है कि भागवत गीता में श्री अर्जुन जी ने श्री कृष्ण जी को प्रश्न पूछा है और श्री कृष्ण जी ने उन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है।

हमने यहाँ पर Dr Vivek Bindra Bhagavad Gita पर एक Live Event किया था, उसकी Video दी है, जिसे देख कर आप और भी अच्छे से Bhagavad Gita के बारे में समझ सकते है. आपके जानकारी के लिए बता दे की Dr Vivek Bindra Bhagavad Gita को बहुत मानते है और इसे बहुत ही ज्यादा Follow करते है.

विवेक बिंद्रा जी का बिजनेस और कमाई और कमाई का जरिया – Dr. Vivek Bindra Business And Income and Income Sources

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी एक बहुत बड़े Motivational Speaker हैं और बिजनेस कोच भी हैं वे आज सफलता के शिखर पर पोहोच चुके है. चलिए जानते हैं उनके कमाई के स्रोत के बारे में।

Dr. Vivek Bindra Business And Income and Income Sourcesविवरण (Details)
डॉक्टर विवेक बिंद्रा बिजनेस (Dr. Vivek Bindra Business)डॉ. विवेक बिंद्रा चला रहे हैं “badabusiness.com” नामक बिजनेस, जहां वे लोगों को सिखाते हैं कि वे अपने छोटे से बिजनेस को कैसे बड़ा कर सकते हैं। इस कंपनी की बाजार मूल्य करोड़ों रुपये की है। इसके पास 80 कार्यालय, 75 चैनल पार्टनर और 7500+ स्वतंत्र व्यापार परामर्शदाता हैं।
डॉक्टर विवेक बिंद्रा पर्सनल कोचिंग (Dr. Vivek Bindra Personal Coaching)डॉ. विवेक बिंद्रा पर्सनल कोचिंग प्रोग्राम चलाते हैं, जहां वे हजारों लोगों को बिजनेस करना सिखाते हैं। इस पर्सनल कोचिंग के लिए उनकी फीस मासिक 1 से 2 लाख रुपये है और 6 महीने के कोचिंग के लिए 2 से 3 लाख रुपये हैं।
डॉक्टर विवेक बिंद्रा जनरल कोचिंग (Dr. Vivek Bindra General Coaching)डॉ. विवेक बिंद्रा जनरल कोचिंग के माध्यम से लोगों को Free में सिखाते हैं, जहां वे बताते हैं कि छोटे से Business को कैसे बड़ा किया जा सकता है और इसके साथ ही वे अपने YouTube Channel के माध्यम से अन्य ज्ञान भी साझा करते हैं।

1. Dr. Vivek Bindra Business – बिजनेस

Dr. Vivek Bindra Business: डॉ विवेक बिंद्रा जी का बिजनेस करीब करीब 8 साल से कर रहे हैं और वह लोगों को बिजनेस करना सिखाते हैं कि आप कैसे एक छोटे से बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं?

आपके पास अगर पैसा नहीं है तो आप इस Problem को कैसे Solve कर सकते हैं? उनके कंपनी का नाम है बड़ा बिजनेस डॉट कॉम (badabusiness.com) इसका बाजार में करोड़ों रुपए का Value है।

badabusiness.com का आज पुरे भारत में 80 ऑफिस है जिसके संग 75 Channel Partners है और 7500+ Independent Business Consultants भी है. badabusiness का लगभग 10,000 लोगो परिवार है.

विवेक बिंद्रा जी एक सामान्य व्यक्ति, कैसे एक बड़ा बिजनेसमैन बनता है वह सिखाते हैं, Dr. Vivek Bindra लोगों को Business करना सिखाते हैं दो तरीके से एक है पार्सनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वारा और दूसरा है YouTube Channel के द्वारा जिसमें वे Free में सिखाते हैं। पार्सनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में वह 2 से 3 लाख चार्ज करते हैं।

2. Dr. Vivek Bindra Personal Coaching

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी का कंपनी आज 2021 में एशिया के सूची में सबसे ऊपर रहने वाले कंपनी है। वह पर्सनल कोचिंग के द्वारा हजारों लोगों को बिजनेस करना सिखाते हैं और इस पर्सनल कोचिंग के लिए वे हर महीने 1 से 2 लाख रुपए लेते हैं और 6 महीने के कोचिंग के लिए वे 2 से 3 लाख रुपए लेते हैं।

3. Dr. Vivek Bindra General Coaching

Dr. Vivek Bindra जी जनरल कोचिंग में लोगों को अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा फ्री में सिखाते हैं कि वे अपने छोटे से बिजनेस को किस तरीके से बड़ा कर सकते हैं और ऐसे ही बहुत सारे नॉलेज वह अपने जनरल कोचिंग मैं अपने यूट्यूब चैनल से देते हैं.

डॉ विवेक बिंद्रा जी का यूट्यूब चैनल – Dr. Vivek Bindra YouTube Channel

Dr. Vivek Bindra YouTube Subscribers: डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी के यूट्यूब चैनल का नाम है Dr. Vivek Bindra : Motivational Speaker. यह चैनल Entrepreneurship & Leadership Development में दुनिया के नंबर 1 चैनल है.

Dr. Vivek Bindra YouTube Subscribers की बात करें तो इनका यह चैनल अभी 20.9 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पार कर चुका है. डॉक्टर विवेक बिंद्रा अपने यूट्यूब चैनल से बहुत से लोगों को आज तक अपने छोटे से बिजनेस को बड़ा कैसे करें वह सिखा चुके हैं.

इनके यूट्यूब चैनल में यह रेगुलर अपडेट करते रहते हैं. डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी का चैनल उन्होंने 6 दिसंबर 2013 को शुरू किया था और आज इनके आज तक का पूरा चैनल में जो Views है वह 170 करोड़ से ऊपर है.

Dr. Vivek Bindra YouTube Channel No 1 Overview

Dr. Vivek Bindra YouTube Channel के बारे में जानकारी
Dr. Vivek Bindra YouTube Channel का नाम Dr. Vivek Bindra : Motivational Speaker
YouTube Channel की शुरु वात 6 दिसंबर 2013
Dr. Vivek Bindra YouTube Subscribers कितना है 20.9M Subscribers है
Dr. Vivek Bindra YouTube Videos कितने है 885 Videos है
YouTube Channel Views 170 करोड़ है

Dr. Vivek Bindra YouTube Channel No 2 Overview

इनका और एक चैनल है जिसका नाम डॉ विवेक बिंद्रा पर्सनल ब्लॉग (Dr. Vivek Bindra Personal Vlogs) के नाम से है. इस चैनल को डॉ विवेक बिंद्रा जी 2 जुलाई 2020 को शुरू किया था और इस चैनल का भी अगर सब्सक्राइबर्स की बात करें तो आज इनके 684K सब्सक्राइबर और हो चुके हैं.

Dr. Vivek Bindra YouTube Channel के बारे में जानकारी
Dr. Vivek Bindra YouTube Channel का नाम Dr Vivek Bindra Personal Vlogs
YouTube Channel की शुरु वात 2 जुलाई 2020
Dr. Vivek Bindra YouTube Subscribers कितना है 684K Subscribers है
Dr. Vivek Bindra YouTube Videos कितने है 325 Videos है
YouTube Channel Views 7 करोड़ 11 लाख है

इनके यह चैनल में Views 7 करोड़ 11 लाख हो चुका है. डॉ विवेक बिंद्रा उनके यह चैनल में पर्सनल ब्लॉक अपलोड करते हैं.

Dr. Vivek Bindra YouTube Channel No 3 Overview

Dr. Vivek Bindra की तीसरी YouTube Channel Shorts Video की है जिसका नाम उन्होंने Dr Vivek Bindra Shorts रखा है. यह YouTube Channel को शुरू करने के बारे में उन्होंने तब सोचा जब नया नया YouTube ने Shorts का Feature launch किया था.

Dr. Vivek Bindra YouTube Channel के बारे में जानकारी
Dr. Vivek Bindra YouTube Channel का नाम Dr Vivek Bindra Shorts
YouTube Channel की शुरु वात 29 जुलाई 2021
Dr. Vivek Bindra YouTube Subscribers कितना है 109K Subscribers है
Dr. Vivek Bindra YouTube Videos कितने है 410 Videos है
YouTube Channel Views 29.5M है

लेकिन Dr. Vivek Bindra ने 29 जुलाई 2021 को Dr Vivek Bindra Shorts YouTube Channel को शुरू कर दिया. आज Dr. Vivek Bindra YouTube Subscribers 109K हो चुके है. जिसमें इन्होंने 410 Videos Upload किए है.

इसके साथ ही उनकी 410 Videos में लगभग आज तक 29.5M Views आ चुके है. जिससे हम यह भी कह सकते है की यह Dr. Vivek Bindra YouTube Channel भी एक बड़ा YouTube Channel बनने जा रहा है.

Dr. Vivek Bindra Kapil Sharma Show

Dr. Vivek Bindra The Kapil Sharma Show में एक अतिथि के रूप में दिखाई दिए हैं, जो Comedian Kapil Sharma द्वारा होस्ट किया जाने वाला एक लोकप्रिय भारतीय टेलीविजन talk show है।

Dr. Vivek Bindra 2019 में Show में आए और उन्होंने Business, Entrepreneurship, और Success पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। शो के दौरान उन्होंने कपिल शर्मा और अन्य मेहमानों के साथ मस्ती भरी बातचीत भी की। Dr. Vivek Bindra Kapil Sharma Show वाले Episode को Show के दर्शकों और प्रशंसकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

इसके बाद फिर हमें Dr. Vivek Bindra Kapil Sharma Show में देखने को मिले, जिस Episode में Dr. Vivek Bindra, Khan Sir, और Gaur Gopal भी थे. यह Episode Sony के YouTube Channel Set India में Upload किया गया था. जो 12 जनवरी 2023 Upload हुआ था.

Dr. Vivek Bindra Kapil Sharma Show में काफी स्वस्थ और अच्छे दिख रहे थे. इसमें आप यह भी देख सकते है की Dr. Vivek Bindra Weight Loss भी काफी किया है. जिससे उनके चेहरा और भी निकर गया है.

अब यदि आप Dr. Vivek Bindra Kapil Sharma Show Full Episode देखना चाहते है तो आप Set India के YouTube चैनल में जा सकते है. वहीं पर आपको Full Episode देखने को मिल जाएगा.

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी का यूट्यूब से कमाई – Dr. Vivek Bindra Income From YouTube in Hindi

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Dr. Vivek Bindra अपने YouTube channel से Adsense के द्वारा अपने YouTube वीडियो में ऐड चलाकर महीने का 5 लाख से 90 लाख तक कमाते हैं. और अगर उनके सालाना सिर्फ यूट्यूब के इनकम के बारे में बात करें तो उनका सिर्फ यूट्यूब से सालाना 90 लाख से 11 करोड़ रुपए इनकम है.

आय का स्रोतमासिक आय (रुपये)वार्षिक आय (रुपये)
Dr. Vivek Bindra YouTube Income 6 लाख – 90 लाख90 लाख – 11 करोड़

Dr. Vivek Bindra Monthly Income From YouTube 6 लाख से 90 लाख है. Dr. Vivek Bindra Yearly Income From YouTube 90 लाख से 11 करोड़ रूपया है

आपको यह भी पढ़नी चाहिए:

डॉक्टर विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति – Dr. Vivek Bindra Net Worth in Rupees 2023

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी का अगर कुल संपत्ति का बात करें तो उनकी कुल संपत्ति करीब 70 करोड़ रुपया है। और इनकी कुल सालाना इनकम के बारे में अगर बात करें तो करीब 7 करोड़ रुपया उनका सालाना इनकम होता है।

विवरणDr. Vivek Bindra Net Worth in Rupees
कुल संपत्ति70 करोड़
सालाना आय7 करोड़
यूट्यूब से ऐडसेंस की इनकमशामिल
Bada Business.com से Incomeशामिल
पर्सनल कोचिंग से इनकमशामिल
Vivek Bindra Salary7 करोड़

जिसमें उनके यूट्यूब से ऐडसेंस की इनकम और उनके बिजनेस जिसका नाम बड़ा बिजनेस डॉट कॉम है इससे और पर्सनल कोचिंग जो वे कराते हैं आदि के इनकम शामिल है। Dr. Vivek Bindra Salary 7 Coror है.

Dr. Vivek Bindra Income क्या है

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Dr. Vivek Bindra Income सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं की जाती है, लेकिन वे एक सफल Entrepreneur, Motivational Speaker, और Business Coach हैं। उनके पास व्यवसायों का एक विविध पोर्टफोलियो है, जिसमें Bada Business Pvt. Ltd.

जो Entrepreneurs के लिए भारत का सबसे बड़ा Online Education Platform है, और Global ACT (परामर्श और प्रशिक्षण के लिए वैश्विक अकादमी), जो दुनिया भर की कंपनियों को business consultancy और training services प्रदान करती है।

अपने व्यवसायों के अलावा, डॉ. बिंद्रा अपनी Speaking Engagements, Online Courses और Books के माध्यम से भी Income अर्जित करते हैं। वह भारत में सबसे अधिक मांग वाले Motivational Speakers में से एक हैं और उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में मुख्य भाषण दिए हैं।

वह उन कंपनियों और व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और कार्यशालाएं भी आयोजित करता है जो अपने व्यवसाय और Leadership Skills में सुधार करना चाहते हैं।

कुल मिलाकर, डॉ विवेक बिंद्रा एक सफल उद्यमी और Business Coach हैं, और उनकी Dr. Vivek Bindra Income लगभग 7 करोड़ है. जो उनकी YouTube, Coaching, Courses आदि से आती है।

Dr. Vivek Bindra Age क्या है

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: अब यदि बता करें Dr. Vivek Bindra Age की तो उनके जन्म के तिथि यानी तारीख के 5 अप्रैल 1982 के हिसाब से अभी वर्तमान में (2023) Dr. Vivek Bindra Age 41 साल हो चुके है. लेकिन में आपको बता दू की डॉ. विवेक बिंद्रा उम्र 41 साल के होने के बाद भी वे आज एक नवजवान के तरह रहते है.

Dr. Vivek Bindra Ageजानकारी
Date of Birth5 अप्रैल 1982
Age 41 वर्ष
महीने के हिसाब से Dr. Vivek Bindra Age495 महीने
हफ्तों के हिसाब से Dr. Vivek Bindra Age2154 हफ्ते
दिन के हिसाब से Dr. Vivek Bindra Age15078 दिन
घंटे के हिसाब से Dr. Vivek Bindra Age361872 घंटे

आप यदि उनको देखेंगे तो आप ये बिलकुल नहीं कह पाएंगे की Dr. Vivek Bindra Age 41 वर्ष है. क्योंकि उनकी शरीर में जो उर्जा है वह बिलकुल 22 साल के लड़के की तरह है. जिससे वे आज भी एक उर्जावान और Active व्यक्ति है.

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी को मिले पुरस्कार – Dr. Vivek Bindra Awards In Hindi

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Dr. Vivek Bindra जी को बहुत सारे Awards मिलचूका है. उनके अच्छे कामो को देखते हुए उनको बहुत सारे पुरुस्कार दी गयी है. तो आइये जानते है उनको मिले पुरोसकारो के बारे में.

Dr. Vivek Bindra Awards In Hindi:

1. Awarded as The Game Changer of the Year 2019 by Economic Times.
2. Educational Entrepreneur of the Year Award 2019
3. Best Leadership Trainer in Asia by World HRD Congress.
4. Conferred upon with “India’s Greatest Brands and Leaders –Pride of the Nation” award, process reviewed by PricewaterhouseCooper
5. Honored as “Best CEO Coach in India” by Times of India –Speaking Tree
6. Best Corporate Trainer In India by Maruti Suzuki
7. He has been crowned as Think Tank of Corporate Asia by World Leadership Federation.
8. Published High Power Motivational Self Help Books
9. His name got encrypted in Golden Book of World’s Record for Training the Largest Gathering of HR Professionals under One Roof – “Can HR become a CEO”
10. Best Motivational Speaker 2019 at International Glory Awards

Dr Vivek Bindra All Course Free Download

Dr Vivek Bindra All Course Free Download: Dr Vivek Bindra जी ने आज तक Business से Related कई सारे Course बनाई है. जो आप उनके Dr Vivek Bindra App या Bada Business App में देख पाएंगे. इसके साथ ही आप Dr Vivek Bindra All Course को उनके Website में भी देख पाएंगे.

यदि आप चाहे तो उनके सभी Courses को खरीद सकते है. लेकिन कई लोग है जो उनके Courses को Afford नहीं कर सकते है. जिस कारण में आपको बता दू की आप Dr Vivek Bindra All Course Free Download कैसे कर सकते है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की Dr Vivek Bindra App में आपको कोई भी Free Courses लगभग ना के बराबर देखने को मिलेगा. लेकिन वे उनके App में कई सारे छोटे छोटे Courses देते है. जिन्हें आप चाहे तो Free में Download कर सकते है.

लेकिन इससे आपकी समस्या ख़तम नहीं होगी. जिसके लिए सबसे पहले आप Dr. Vivek Bindra YouTube Channel में जा सकते है. जहाँ पर आप Free में उनके Courses को देख पाएंगे और Download भी कर पाएंगे.

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी के लिखे पुस्तक – Dr. Vivek Bindra Books

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Dr. Vivek Bindra एक Prolific लेखक हैं और उन्होंने कई किताबें लिखी हैं जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास पर ध्यान केंद्रित करती हैं। उनकी पुस्तकों को उनके व्यावहारिक दृष्टिकोण और कार्रवाई योग्य सलाह के लिए जाना जाता है जिसे पाठक अपने जीवन और व्यवसायों में लागू कर सकते हैं।

Dr. Vivek Bindra जी के लिखे पुस्तकों के नाम निचे दी गयी है. यदि आप इसे पढ़ना चाहते है तो, Buy Now पर क्लिक करके डायरेक्ट Amazon से खरीद सकते है.

Dr. Vivek Bindra Books:

Sl. No.Dr. Vivek Bindra Books NameBuy From Amazon
1Prabhavi Niyojan aani Veleche Vyavasthapan – Effective Planning and Time ManagementBuy Now
2Bada Business Problem Solving CoursesBuy Now
3From Pocket Money of Professional SalaryBuy Now
4Double Your GrowthBuy Now
5Everything About Corporate EtiquetteBuy Now
6Bada Business Everything About Entrepreneurship For Students (Up to 25 Years Age)Buy Now
7Bada Business Build A Magnetic Personality 23 Chapters Buy Now
8Effective Planning and Time ManagementBuy Now
9Bada Business Everything About Entrepreneurship Chote Miyan (App Only)Buy Now
10Bada Business Case Study CoursesBuy Now
11Bada Business Independent Business Consultant(IBC)Buy Now
12Bada Business Everything About Entrepreneurship For Entrepreneur (Professionals)Buy Now
13Everything About LeadershipBuy Now
14Prabhavi Niyojan Ani Veleche Vyavsthapan (Marathi)Buy Now
15Every effort has been made to make this ebook as complete and accurate as possible. However, there may be mistakes in typography or contenBuy Now
16Bada Business Everything About Entrepreneur EAE Bade Miyan Program for Professional Entrepreneurs (App-Only)Buy Now
17Bada Business Online Problem Solving CoursesBuy Now
18Validated Management PracticesBuy Now
19Effective selles page Buy Now

Dr. Vivek Bindra ने अपनी पुस्तकों में Entrepreneurship, Leadership, Motivation, और Success जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की है। वह अपने बिंदुओं को स्पष्ट करने के लिए वास्तविक जीवन के उदाहरणों और केस स्टडीज का उपयोग करता है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता कैसे प्राप्त करें, इस पर चरण-दर-चरण मार्गदर्शन प्रदान करता है।

Dr. Bindra की Books अच्छी तरह से शोधित हैं और एक सफल व्यवसाय बनाने और विकसित करने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और चुनौतियों को दूर करने के बारे में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं। उनकी पुस्तकें उद्यमियों, व्यापारिक नेताओं और व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास प्राप्त करने के इच्छुक लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।

विवेक बिंद्रा के विचार – Dr. Vivek Bindra Quotes in Hindi

विवेक बिंद्रा के विचार: यहाँ पर हमने Dr. Vivek Bindra quotes in Hindi दी है. आज के समय में Dr. Vivek Bindra Quotes बहुत ही Popular हो चुके है. जिसे आपको भी पता होना बहुत जरुरी है. इसके साथ ही आपको इनके महत्व को भी अच्छे से जानना चाहिए.

Dr. Vivek Bindra Quotes in Hindi
Dr. Vivek Bindra Quotes in Hindi

ताकि आप भी विवेक बिंद्रा के विचार को अपने ऊपर ढाल पाए और आप भी एक Successful इंसान बन पाए. तो आइए जानते है Dr. Vivek Bindra quotes in Hindi के बारे में.

“आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं अधिक कर सकते हैं।”

By Dr. Vivek Bindra

Top 50+ Dr. Vivek Bindra Quotes in Hindi:

  1. “जितनी अपेक्षा आप अपने आपसे करते हैं, उतना कोई और नहीं कर सकता।”
  2. “व्यक्ति का सपना, उसके संघर्ष के आधार पर निर्मित होता है।”
  3. “जितना आप सीमित सोचेंगे, उतना ही आप सीमित रहेंगे।”
  4. “आपकी सोच आपकी सीमाएं तय करती है, इसलिए महान सोच करें।”
  5. “जीत का जोश तब तक बरकरार रहता है जब तक असफलता उसे नहीं जीतती।”
  6. “बदलाव से डरने के बजाय, उसे अपना रहस्य बनाएं।”
  7. “आपकी सोच आपकी शक्ति है, इसे जागृत करें और इतना विश्वास करें कि आप हर काम कर सकते हैं।”
  8. “सफलता आपकी सामर्थ्य के आधार पर निर्मित होती है।”
  9. “जीवन के विचार करने के लिए समय नहीं, समय बनाना होगा।”
  10. “आपका जीवन आपके विचारों के आदान-प्रदान पर निर्भर करता है।”
  11. “आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं अधिक कर सकते हैं।”
  12. “जीवन की सच्ची मंजिल वही होती है जिसके लिए आप तैयार नहीं होते।”
  13. “संघर्ष आपको मजबूत बनाता है।”
  14. “असफलता आपकी मंजिल का हिस्सा होती है, उसे अपनाएं और आगे बढ़ें।”
  15. “अगर आप सपने देखना चाहते हैं तो उन्हें पूरा कीजिए, नवीनता और परिवर्तन लाएं।”
  16. “आपकी सोच आपके कर्मों को निर्देशित करती है।”
  17. “जीवन में सफलता के लिए आपको स्वयं को संभालना पड़ेगा।”
  18. “अच्छे दिन वो होते हैं जब आप खुद को सबसे बड़ी चुनौती देते हैं।”
  19. “अगर आप अपने आप पर विश्वास रखेंगे तो कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।”
  20. “जीवन का सबसे बड़ा शत्रु हमारी अवकाशित सोच होती है।”
  21. “समय रहते हमारे साथ है, बस हमें उसे अच्छे से बिताना सीखना होगा।”
  22. “खुश रहना सीखिए, वो जीवन की सबसे बड़ी कला है।”
  23. “जीने का सबसे बड़ा तरीका, आपके सपनों को पूरा करना है।”
  24. “समय को काबू में रखना ही सफलता का एक रहस्य है।”
  25. “अपने लक्ष्यों को हमेशा बड़ा सोचें, छोटे लक्ष्यों से आप सफलता नहीं प्राप्त कर सकते।”
  26. “आपकी सोच आपके स्तर का प्रतिबिंब है।”
  27. “सफलता का रहस्य है, समय का सदुपयोग करना।”
  28. “अगर आप अपने मन को जीत सकते हैं, तो आप हर काम में सफल हो सकते हैं।”
  29. “आपके विचार आपकी परिस्थितियों को निर्माण करते हैं।”
  30. “खुशहाल जीवन के लिए शुरुआत करने के लिए अपने आप पर विश्वास रखें।”
  31. “असफलता एक मौका है सीखने का।”
  32. “जितना आप जीवन में सोचते हैं, उतना ही आप उसे निर्मित करते हैं।”
  33. “सफलता उसे मिलती है जो असफलता के बावजूद नहीं हार मानता।”
  34. “आपकी सोच आपकी दृष्टि को निर्धारित करती है।”
  35. “सफलता का आधार होती है आपकी निर्णय क्षमता पर।”
  36. “सफलता उसे मिलती है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिनाइयों का सामना करता है।”
  37. “खुश रहने की कला सीखें, यह आपकी सबसे बड़ी संपत्ति होगी।”
  38. “सफलता उसे मिलती है जो संघर्षों को व्यक्तिगत विकास का मौका मानता है।”
  39. “मन में जो भी सोचोगे, वही बनोगे।”
  40. “अपने लक्ष्यों को बड़ा बनाओ, आपका मन आपकी सीमाएं नहीं है।”
  41. “जीवन में आगे बढ़ने के लिए नवीनता का स्वागत कीजिए।”
  42. “सच्ची सफलता, अपने सपनों को पूरा करने में होती है।”
  43. “आपका जीवन आपकी विचारशक्ति पर निर्भर करता है।”
  44. “अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो अपनी सोच को बदलिए।”
  45. “आपकी सोच आपके सपनों को पूरा करने का रास्ता निर्मित करती है।”
  46. “सच्ची सफलता वही होती है जो अपने व्यक्तित्व के आधार पर निर्मित होती है।”
  47. “सफलता के लिए आपको अपने विचारों को नियंत्रित करना सीखना होगा।”
  48. “आपकी सोच आपके जीवन की गुणवत्ता को निर्मित करती है।”
  49. “जीवन में सफलता के लिए आपको अपने मन को नियंत्रित करना होगा।”
  50. “जीवन में सफलता के लिए आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करनी होगी।”
  51. “सफलता उन्हें मिलती है जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं, जो पहला कदम उठाते हैं, जो अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं, और जो तब तक हार नहीं मानते जब तक वे सफल नहीं हो जाते।”
  52. “अपने आप पर, अपनी क्षमताओं पर और अपने सपनों पर विश्वास करें। आत्म-संदेह को कभी भी महानता प्राप्त करने से पीछे न आने दें।”
  53. “नेतृत्व प्रभारी होने के बारे में नहीं है। यह आपके प्रभारी लोगों की देखभाल करने के बारे में है।”
  54. “असफलता सफलता के विपरीत नहीं है। यह सफलता का एक हिस्सा है। असफलता को सफलता की ओर एक कदम के रूप में गले लगाओ।”
  55. “सफलता कोई मंजिल नहीं है, यह एक यात्रा है। यात्रा का आनंद लें और रास्ते में अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाएं।”
  56. “आपका दृष्टिकोण आपकी ऊंचाई निर्धारित करता है। एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करें और अपनी सफलता को ऊंची उड़ान भरते हुए देखें।”
  57. “अवसरों की प्रतीक्षा मत करो, उन्हें बनाओ। कार्रवाई करो और चीजों को घटित करो।”
  58. “आपकी सीमाएँ केवल आपके दिमाग में हैं। अपने दिमाग का विस्तार करें, अपनी सीमाओं को पार करें और अपने सपनों को प्राप्त करें।”

डॉ विवेक बिंद्रा के विचार अर्थ के साथ – Dr Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: यहाँ पर हमने आपके लिए Dr Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi दी है. जिसमें हमने अर्थ के साथ डॉ विवेक बिंद्रा के विचार को दिया है. जो आपको समझने में भी आसानी होगी. तो आइए देखते है.

Top Dr Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi:

Dr Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi अर्थ (Meaning)
“जीतनी अपेक्षा आप अपने आपसे करते हैं, उतना कोई और नहीं कर सकता।”“कोई आपसे अधिक उम्मीदें नहीं रख सकता जितनी आप खुद से रखते हैं।”
“व्यक्ति का सपना, उसके संघर्ष के आधार पर निर्मित होता है।”“किसी व्यक्ति का सपना उसकी मेहनत और संघर्षों पर निर्भर करता है।”
“जितना आप सीमित सोचेंगे, उतना ही आप सीमित रहेंगे।”“आप जितनी सीमित सोचेंगे, वैसे ही सीमित रहेंगे।”
“आपकी सोच आपकी सीमाएं तय करती है, इसलिए महान सोच करें।”“आपकी सोच आपकी सीमाएं निर्धारित करती है, इसलिए महान सोचें।”
“जीत का जोश तब तक बरकरार रहता है जब तक असफलता उसे नहीं जीतती।”“जीत का उत्साह तब तक बरकरार रहता है जब तक असफलता उसे हरा नहीं देती।”

क्या विवेक बिंद्रा डॉक्टर हैं – Is Vivek Bindra A Doctor

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: हाँ, Dr. Vivek Bindra ने Management के क्षेत्र में PhD की है और एक प्रमाणित NLP व्यवसायी हैं। वह एक प्रसिद्ध Motivational Speaker, Business Coach, और Entrepreneur हैं, जिन्होंने अपने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों, सेमिनारों और कार्यशालाओं के माध्यम से दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रशिक्षित और प्रेरित किया है।

Dr. Bindra Bada Business Pvt. Ltd के संस्थापक और CEO भी हैं। जो Entrepreneurs के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शिक्षा मंच है। Management के क्षेत्र में उनकी शैक्षणिक योग्यता, विशेषज्ञता और अनुभव के कारण उन्हें अक्सर डॉ विवेक बिंद्रा (Dr. Vivek Bindra) के रूप में जाना जाता है।

Vivek Bindra Bada Business (Bada Business Dr Vivek Bindra)

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Bada Business, जिसे Dr. Vivek Bindra’s Bada Business Pvt. Ltd. के नाम से भी जाना जाता है। उद्यमियों के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शिक्षा मंच है। डॉ. बिंद्रा ने Entrepreneurs, Startups और छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) को सस्ती और सुलभ व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 2019 में बड़ा बिजनेस की स्थापना की।

विवरण (Details)Bada Business Dr Vivek Bindra
कंपनी का नाम (Company Name)बड़ा बिजनेस (Bada Business)
कंपनी के मालिक (Owner of the Company)डॉ. विवेक बिंद्रा (Dr Vivek Bindra)
कंपनी के स्थापना का वर्ष (Year of Company Establishment)24 जनवरी 2019
कंपनी के मार्गदर्शक (Company Mentors)डॉ. विवेक बिंद्रा (Dr Vivek Bindra)
कंपनी के उद्देश्य (Company Objectives)छोटे व्यापार को बड़ा करने का ज्ञान साझा करना
व्यापारिक ज्ञान प्रदान करने का माध्यम (Medium of Providing Business Knowledge)Online Video School, Website, Webinar
शिक्षा की विधियाँ (Modes of Education)Independent Study, Personal Coaching, Seminars, Workshop
व्यापारिक कोर्सेज (Business Courses)बिजनेस ब्लूप्रिंट (Business Blueprint), जागो बिजनेसमैन (Jago Businessman), आईडिया टू इम्प्लीमेंटेशन (Idea to Implementation)
संपर्क विवरण (Contact Information)वेबसाइट: www.badabusiness.com, ईमेल: info@badabusiness.com, टेलीफोन: अनुरोध पर
संबंधित सेवाएं (Related Services)Personal Coaching, Business Consultancy, Volunteer Business Consulting

मंच Sales, Marketing, Finance, Operations, और Leadership सहित व्यवसाय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को कवर करने वाले Courses, Seminars, Workshops, और Training Programs की एक श्रृंखला प्रदान करता है।

Bada Business के 1.5 मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं और इसने भारत और विदेशों में हजारों उद्यमियों और व्यापारिक नेताओं को प्रशिक्षित और सलाह दी है। मंच के पाठ्यक्रम और कार्यक्रम वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों और मामले के अध्ययन पर ध्यान देने के साथ व्यावहारिक, इंटरैक्टिव और आकर्षक होने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

Bada Business ने अपने उपयोगकर्ताओं को नवीनतम और सबसे प्रासंगिक अंतर्दृष्टि और ज्ञान प्रदान करने के लिए विभिन्न उद्योग के नेताओं और विशेषज्ञों के साथ भागीदारी की है।

Dr Vivek Bindra Apj Abdul Kalam के ऊपर

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Apj Abdul Kalam को आज कौन नहीं जानता है भारत के नहीं बल्कि World famous Leader, भारत के पूर्व राष्ट्रपति और एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे. जिस कारण Dr Vivek Bindra जी ने अपने YouTube Channel में Dr Vivek Bindra Apj Abdul Kalam Biography Video को Upload किया है.

इस Apj Abdul Kalam Biography Video में Dr Vivek Bindra जी ने उनके जीवन के ऊपर विस्तार से बात की है और बाते है की Apj Abdul Kalam कितने बड़े हस्ती थे, लेकिन उन्होने कभी भी घमंड नहीं किया है.

यदि आप Dr Vivek Bindra Apj Abdul Kalam Biography Video देखते है तो आप Apj Abdul Kalam Biography के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे और उनकी जितनी भी बाते है यदि उनको आप अपने जीवन में ढाल पाते है तो आपको Success होने से कोई नहीं रोक सकता है.

Dr Vivek Bindra Apj Abdul Kalam Biography Video बारे में जानकारी
Video Posted किया गया Dr Vivek Bindra YouTube Channel में
Video Topic Apj Abdul Kalam Biography
Video HostDr Vivek Bindra
Video Time30 मिनट
Video Views 1 करोड़ 17 लाख से भी ज्यादा
Video Likes 608 हजार

आपके जानकारी के लिए बता दू की Dr Vivek Bindra Apj Abdul Kalam Biography Video लगभग 30 मिनिट का है. जिसमें Dr Vivek Bindra जी ने Animation के साथ उनकी पुरी जीवनी को दर्शाया है.

जिस कारण इस Apj Abdul Kalam Biography Video को अभी तक 1 करोड़ 17 लाख लोगों ने देखा है और उसमे से 608 हजार लोगों ने इस Video को Like किया है और कई हजार लोगों ने इसे Share भी किया है.

Bada Business Dr. Vivek Bindra App

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Dr. Vivek Bindra App जिसे Bada Business App के नाम से भी जाना जाता है. यह App World के सबसे बड़े Business Couch Dr. Vivek Bindra जी का है. जहाँ पर ये अपने सभी Business से Related Courses देते है.

Dr. Vivek Bindra App के बारे में जानकारी विवरण
Dr. Vivek Bindra App का नामBada Business Community App
App का Size 41 MB
App Rating 4.4 Star
App Downloads 10 लाख से भी ज्यादा
App का LogoDr. Vivek Bindra का Photo
App Brand Ambassador Dr. Vivek Bindra खुद

इसके साथ ही इनके Dr. Vivek Bindra App में आपको Community का भी Option दिखाई देते है. जिसमें आप देश के बड़े बड़े और नई सिरे से उभरे हुए Business के मालिक से बात कर पाएंगे. जिस कारण इस App का नाम बदल के Bada Business Community App रखा गया.

जिसके Logo खुद Dr. Vivek Bindra जी है. इसके साथ ही में आपको बता दू की Dr. Vivek Bindra App का आज तक का Download 10 लाख से भी ज्यादा हो चूका है और इस App का Google Play Store में Rating 4.4 दिया गया है.

जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की Dr. Vivek Bindra App या Bada Business Community App कितना अच्छा है. जब आप इस App को Google Play Store में देखेंगे तो आपको कई सारे Dr. Vivek Bindra App Review भी देखने को मिलेंगे. जिससे आप इस App के अच्छाई के बारे में और भी अच्छे से समझ पाएंगे.

आपके जानकारी के लिए बता दे की Dr. Vivek Bindra App Android और iOS दोनों ही Platform में Available है. आप यदि Android Users है तो आप Dr. Vivek Bindra App को Play Store से और iOS Users है तो App Store से Download कर सकते है.

Bada Business Dr Vivek Bindra App Download कैसे करे

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: यदि आप Bada Business Dr Vivek Bindra App Download करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने Mobile Operating System Android या iOS के हिसाब से Play Store या App Store में जाना होगा.

  1. जब आप Android Google Play Store या Apple App Store Open कर ले तो, Search Bar में “Bada Business App” Type करे और Search कर दे.
  2. अब आपके सामने Search Result आ जाएगा. उसमे से Official “Bada Business Community App” को चुने और उसपर Tap करे.
  3. इसके बाद अब आप Bada Business Community App के बारे में सब कुछ देख पाएंगे. यदि आप चाहे तो Bada Business App Review भी पढ़ सकते है.
  4. इस Step में आपको Google Play Store में Install और Apple App Store में Get का Button दिखाई देगा, आपको उसपर Click कर देना है.
  5. अब आपकी Bada Business Dr Vivek Bindra App Download शुरू हो जाएगी. Downlaod ख़तम होने के बाद App अपने आप Install हो जाएगी.

तो इस तरीके से आप बड़े ही आसानी से Bada Business Dr Vivek Bindra App Download कर सकते है और उसे Use भी कर सकते है.

Dr. Vivek Bindra Wikipedia in Hindi

अब यदि बात किया जाए Dr. Vivek Bindra Wikipedia in Hindi की तो में आपको बता दू की Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi को Wikipedia में भी लिखा गया है. जिसे आप Wikipedia में Visit करके पढ़ सकते है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi को Wikipedia ने कई अलग अलग भाषा में भी प्रकाशित किया है. जिसे आप भाषा को बदल कर पढ़ सकते है. लेकिन यदि आप Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi को हिंदी में ही पढ़ते है तो आपको काफी आनंद मिलेगा.

इसके साथ ही Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi से आप कई सारे चीजे भी सिख सकते है जो Wikipedia ने अपने तरीके से लिखा है.

Dr Vivek Bindra Business Tips In Hindi

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: यदि आप भी अपना एक Business शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले जरुरत होगी Dr Vivek Bindra Business Tips In Hindi की, क्योंकि इनके ही Tips से आप बड़े ही आसानी से कोई सा भी Business कर सकते है.

आज हम आपको Dr Vivek Bindra Business Tips In Hindi तो देंगे ही लेकिन उसके साथ ही हम आपको उनके कुछ ऐसे Video भी देंगे जिनको यदि आप देखते है तो आपको और किसी भी चीज की जरुरत नहीं होगी. तो आइए जानते है बेहतरीन Top Dr Vivek Bindra Business Tips In Hindi.

Top Dr Vivek Bindra Business Tips In Hindi:

  • अपने उद्यम का ध्यान रखें: अपने व्यापारिक उद्यम की योजना, लक्ष्य और मिशन पर ध्यान केंद्रित करें।
  • बाजार और ग्राहक की समझ करें: अपने उत्पाद या सेवाओं की मांग और वाणिज्यिक दरबार की मांग को समझें। अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्पाद और सेवाओं को डिजाइन करें।
  • उत्कृष्टता का पीछा करें: अपने व्यापार में उत्कृष्टता को प्राथमिकता दें। अपने कार्य को सर्वोच्च मानकों के अनुसार करें और मेहनत, क्रियाशीलता, और उत्कृष्टता के माध्यम से उत्कृष्टता की प्राप्ति करें।
  • नए और आविष्कारिक विचारों का प्रयोग करें: व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए नए और आविष्कारिक विचारों का स्वागत करें। नये नये विचार और तकनीकों का उपयोग करें जो आपको आगे बढ़ने में मदद कर सकें।
  • समय की महत्त्वाकांक्षा: समय को एक मूल्यवान संसाधन मानें और इसे समझें कि आपके व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए समय की उपयोगिता का आपका जिम्मेदारी बनता है।
  • उचित मार्गदर्शन और सहायता प्राप्त करें: अपने व्यापार को मान्यता प्राप्त और सफलता प्राप्त करने के लिए आप उचित मार्गदर्शन और सहायता ले सकते हैं। कोचिंग, मेंटरशिप, या व्यापारिक संगठनों के संपर्क में रहें।
  • स्वयं के विकास पर ध्यान दें: अपने व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको स्वयं के विकास पर ध्यान देना आवश्यक है। नए कौशल सीखें, नई ज्ञान की प्राप्ति करें, और अपनी नौकरी में मान्यता प्राप्त करने के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाएं।

ये कुछ Best Dr Vivek Bindra Business Tips In Hindi हैं। ये Tips आपको व्यापार में सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं।

ये जो सबसे पहला विडियो आप देख रहे है यहाँ पर Dr Vivek Bindra Business Tips In Hindi में तो दे रहे है लेकिन इसमें 10 ऐसे Steps आपको बता रहे है, जिसे यदि आपने अपना लिया और अपने Business में Apply कर दिया तो आपको सफलता जरुर मिलेगी.

आप इस Video के Title में ही देख सकते है की “सफलता का पूरा ज्ञान 10 Business Step में” यानी इस विडियो में आपको सफलता की पूरा रास्ता Step By Step बताया गया है. आप सिर्फ यह विडियो देखिये और Dr Vivek Bindra Business Tips In Hindi का लुफ्त उठाइए.

यदि आप एक महिला है और चाहते है कोई Business करना लेकिन आपको Dr Vivek Bindra Business Tips In Hindi चाहिए तो यह Video सिर्फ आपके लिए है. यदि आप इस Video को देखते तो आप घर बैठे ही बहुत ही अच्छा Business बना सकते है.

इस Video में ऐसे 15 Ideas या Tips आपको दिए गए है, जिसको यदि आप अच्छे से समझ जाते है तो आपको Success होने से कोई नहीं रोक सकता. जैसे की आप जानते है Dr Vivek Bindra Business Tips सिर्फ अपने Paid Couching में ही देते है. लेकिन यहाँ के सभी Video वे सारी Tips है जो वे अपने Paid Business Coaching में इस्तेमाल करते है. तो आप भी इन सभी Video से अच्छा Business बना सकते है.

Dr. Vivek Bindra Social Media Accounts and Followers In Hindi

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Dr. Vivek Bindra Social Media platforms पर काफी सक्रिय हैं। यहां उनके आधिकारिक सोशल मीडिया Accounts हैं:

  1. YouTube: Dr. Vivek Bindra का एक YouTube चैनल है, जिसका नाम “Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker” है, जिसके 20 मिलियन से अधिक subscribers हैं। वह नियमित रूप से व्यवसाय, उद्यमिता और व्यक्तिगत विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर वीडियो पोस्ट करते हैं।
  2. Facebook: Dr. Vivek Bindra का एक Facebook Page है, जिसके 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह इस Page पर अपने कार्यक्रमों और घटनाओं के बारे में प्रेरक उद्धरण, वीडियो और अपडेट साझा करता है।
  3. Instagram: Dr. Vivek Bindra Instagram पर भी Active रहते हैं. उनका हैंडल @vivekbindra है और इस प्लेटफॉर्म पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
  4. LinkedIn: Dr. Vivek Bindra का एक LinkedIn Profile है जहां वे व्यापार और व्यक्तिगत विकास से संबंधित लेख, वीडियो और अपडेट साझा करते हैं।
  5. Twitter: Twitter पर डॉ विवेक बिंद्रा भी मौजूद हैं. उनका हैंडल @DrVivekBindra है और इस प्लेटफॉर्म पर उनके 300,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Dr. Vivek Bindra जी के Social Media Accounts का लिंक निचे दिया गया है. आप इस पर क्लिक कर के उनके Social Media Accounts में जा सकते है.

  • Dr. Vivek Bindra Instagram Link
  • Dr. Vivek Bindra Facebook Link
  • Dr. Vivek Bindra Twitter Link

Dr. Vivek Bindra जी के YouTube Channel का लिंक

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi: Dr. Vivek Bindra जी के YouTube Channel का लिंक निचे दिया गया है. आप इस पर YouTube Channel में जा सकते है.

Dr. Vivek Bindra जी के Website का लिंक

Dr. Vivek Bindra जी के Website का लिंक निचे दिया गया है. आप इस पर Website में जा सकते है.

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi Video

निष्कर्ष (आज अपने क्या सिखा)

इस लेख में हमने Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi की पुरी जानकारी दी है, जिसमें हमने उनके पत्नी, बेटे, उनकी Qualification, उनकी Career, Business, App, विचार आदि के बारे में बताया है. यदि आपने ध्यान से इस Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi लेख को पढ़ा होगा तो आपने अच्छे से Dr. Vivek Bindra के बारे में जाना होगा.

क्योंकि यहाँ पर हमने ऐसी कोई भी बात नहीं है जिसके बारे में हमने Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi के अंदर बात नहीं की है. इसी लिए आपने यदि इस लेख को अभी तक अच्छे से नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़े.

FAQs About Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi

यहाँ पर हमने Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर दिए है. जो आपको Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi को जानने में और भी मदद करेगी.

Q: विवेक बिंद्रा सैलरी कितनी है?

Ans : विवेक बिंद्रा सैलरी सालाना करीब 5 करोड़ रुपया है.

Q : विवेक बिंद्रा कौन है? 

Ans : विवेक बिंद्रा जी बहुत ही अच्छा Motivational Speaker है। और इसके साथ साथ वे Author, Motivational Speaker, Corporate Trainer, Business Consultant and Life Coach. Founder and CEO of Bada Business है.

Q: डॉक्टर विवेक बिंद्रा का जन्म कब हुआ?

Ans : डॉक्टर विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रेल 1982 हुआ था.

Q : विवेक बिंद्रा के कितने बच्चे हैं?

Ans : विवेक बिंद्रा के दो बच्चे हैं. जिनमे से एक का नाम माधव बिंद्रा है.

Q : विवेक बिंद्रा के Wife का नाम क्या है?

Ans : विवेक बिंद्रा के Wife का नाम गीता बिंद्रा है.

Q : डॉ विवेक बिंद्रा नेट वर्थ कितनी है?

Ans : डॉ विवेक बिंद्रा नेट वर्थ 50 कोरोड़ रुपये है.

Q: विवेक बिंद्रा की उम्र क्या है?

Ans : विवेक बिंद्रा की उम्र 39 है?

Q : विवेक बिंद्रा का व्यवसाय क्या है?

Ans : विवेक बिंद्रा का व्यवसाय Bada Business Pvt. Ltd. है.

निष्कर्ष

उमीद करता हु आपको हमारा Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi लेख पसंद आया होगा. यदि आपको हमारा Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi लेख पसंद आया है तो Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरुर करे.

यह भी जरुर पड़े –