Ducati Multistrada 950 Price in India: आइए जानते इस जबरदस्त बाइक के बारे में

Rate this post

Ducati Multistrada 950 Price in India: हम जिस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, इस बाइक को खास एडवेंचर के लिए तैयार किया गया है। क्योंकि आज के समय में भारत का हर एक व्यक्ति सबसे खूबसूरत बाइक की तलाश में रहते है।

इसके साथ ही बता दें कि इस बाइक में कुछ ऐसी चीजें दी गई हैं, जो किसी और बाइक में नहीं मिलती हैं। क्योंकि ये बेहद खास होते हैं और इस बाइक में ही दिए गए हैं, जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हम आपको इसके बारे में जानकारी आगे बताने जा रहे हैं।

Ducati Multistrada 950
Ducati Multistrada 950

यदि आप भी एडवेंचर में दिलचस्पी रखते हैं तो मैं आपको बता दूं की इससे जबरदस्त बाइक आपके लिए कोई नहीं होगा क्योंकि यह बाइक आप जैसे लोगोके लिए ही डिजाईन किया गया हैं. हमारा सुझाव हैं की जल्द ही आप अपने शहर के नजदीकी Ducati शोरूम में जा कर इस बाइक की बुकिंग कर ले क्योंकि यह बाइक हर समय उपलब्ध नहीं होता हैं।

अगर आप इस बाइक की पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें, क्योंकि हमने इस बाइक के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं। जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है तो आइए बिना देर किए जानते हैं। इस बाइक की पूरी जानकारी विस्तार से।

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 माइलेज (Ducati Multistrada 950 Mileage)

सबसे पहले इस बाइक के माइलेज के बारे में जान लेते हैं तो बता दें कि पहले अन्य बाइक्स में काफी कम माइलेज दिया जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती थी, क्योंकि बाइक के थोड़ी दूर चलाते ही पेट्रोल खत्म हो जाता था।

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए डुकाटी ने इस शानदार बाइक को बनाया है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के कहीं भी जा सकते हैं। यानी अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ सैर पर जाना चाहते हैं तो बार-बार पेट्रोल खत्म होने का डर नहीं रहता है। क्योंकि यह बाइक 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

फिर भी बहुत से लोग माइलेज के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, मैं उन सभी लोगों को एक बात बताना चाहूंगा कि माइलेज का मतलब है कि तय की गई दूरी यानी मीलों में मापी गई दूरी, 1 लीटर ईंधन में यह बाइक कितनी दूरी तय कर सकती है। इसकी जानकारी माइलेज देती है। हमें उम्मीद है कि आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि माइलेज का मतलब क्या होता है।

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 टॉप स्पीड (Ducati Multistrada 950 Top Speed)

अब अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो बता दें कि यह बाइक अन्य बाइक्स के मुकाबले काफी तेज है, क्योंकि इस बाइक का लुक से ही देखने वाले को पता चल जाता है कि Ducati Multistrada 950 Top Speed बाइक कितनी तेज चल सकती है।

इससे आप अंदाजा लगा ही चुके होंगे कि यह बाइक कितनी दमदार हो सकती है, इसके बावजूद आइए हम आपको बताते हैं कि इस बाइक की टॉप स्पीड कितनी है। तो बता दें कि यह बाइक 0-150 की रफ्तार महज 4,5 सेकेंड में पकड़ सकती है यानी इस बाइक की टॉप स्पीड पकड़ने में करीब 5 सेकेंड का समय लेती है और कुल स्पीड 182 किलोमीटर प्रति घंटा है।

आपके लिए एक महत्वपूर्ण बात यह है कि आप इस बाइक को आवश्यकता से अधिक गति से न चलाएं, क्योंकि इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। यानी जब भी आप इस बाइक को चलाएं तो ओवर स्पीड में चलाने की गलती न करें।

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 ब्रेक्स (Ducati Multistrada 950 Brakes)

Ducati Multistrada 950 Brakes बाइक में काफी दमदार ब्रेक दिए गए हैं, क्योंकि बाइक्स में ब्रेक सबसे अहम चीज है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रेक से ही बाइक को नियंत्रण किया जा सकता है। इसी लिए इस बाइक में बहुत जबरदस्त ब्रेक्स दिया गया हैं।

तो आइए जानते हैं की इस बाइक में कौन से ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। जिससे इस बाइक की लुक को और भी खुबसूरत बना देता हैं।

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 इंजन (Ducati Multistrada Engine)

Ducati Multistrada Engine तो बता दे की इस बाइक में बहुत ही तगड़ा इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं। क्योंकि बाइक को सक्ती अपनी इंजन से ही प्राप्त होती हैं, जिसके कारण वह हर एक चीज को चिरते हुए आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाता हैं।

जानकारी के लिए बता दें की इस बाइक में लिक्विड कूल्ड, डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा, एल-ट्विन सिलेंडर, 4 वॉल्व प्रति सिलेंडर का जबरदस्त इंजन दिया गया है। जिससे यह बाइक हवा से भी तेज दौड़ने में मदद करती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि 937 cc का विस्थापन दिया गया है।

अब यदि बात करें इस बाइक की अधिकतम पावर की तो बता दें कि इस बाइक में 114.5 PS @ 9,000 rpm का अधिकतम पावर हैं और 114.5 PS @ 9,000 rpm का अधिकतम टॉर्क दिया है। इसे और अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं।

Specification 
Engine Type            Liquid Cooled, Ducati Testastretta, L-Twin Cylinder, 4 Valve Per Cylinder
Displacement937 cc
Max Torque94 Nm @ 6750 rpm
No. of Cylinders 2Electric Bikes        
Cooling SystemLiquid Cooled
Valve Per Cylinder4

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 आयाम और क्षमता (Ducati Multistrada S Dimensions and Capacity)

Ducati Multistrada 950 Dimensions and Capacity बाइक में 20 लीटर का बढ़ा फ्यूल टैंक मिलता है और इस बाइक की काठी की ऊंचाई 820-860 मिलीमीटर है। इसके साथ ही बता दें कि 1594 मिलीमीटर का व्हील बेस दिया गया है। इस बाइक का ड्राई वेट 207 किलो है और इस बाइक का कुल वजन 230 किलो है.

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 s भारत में ओन रोड कीमत (Ducati Multistrada 950 S On Road Price in India)

Ducati Multistrada 950 S On Road Price in India बाइक को भारत में केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक के और भी कई वेरिएंट तैयार किए जा रहे हैं जो जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे।

इस बाइक की भारत में एक्स शोरूम कीमत 15,49,000 लाख रुपये है, जिसमें से 1,54,900 लाख रुपये और बीमा 42,148 रुपये देना होगा। अब अगर इस बाइक के ऑन-रोड की बात करें तो बता दें कि इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 17,61,538 लाख रुपये है।

Ducati Multistrada 950 S On Road Price in India

  • Ex Showroom Price: Rs. 15,49,000
  • Rto Tax: Rs. 1,54,900
  • Insurance: Rs.  1,54,900
  • On Road Price: Rs. 17,61,538

Ducati Multistrada 950 S For Sale

Ducati Multistrada 950 s for sale अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप इस बाइक को कहीं से भी खरीद सकते हैं। क्योंकि यह भारत के सभी जगहों पर उपलब्ध है, यह भी बता दें कि अगर आप इस बाइक को बुक करना चाहते हैं तो आप इस बाइक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इससे आपके लिए इस बाइक को खरीदना आसान हो जाएगा, क्योंकि डुकाटी की आधिकारिक वेबसाइट से इस बाइक को बुक करना बेहद आसान है। अगर आप बुकिंग करना नहीं जानते हैं तो हम आपको पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, अगर आप हमारी दी गई जानकारी को फॉलो करते हैं तो आप बिना किसी परेशानी के इस बाइक को खरीद सकते हैं।

1. सबसे पहले इस बाइक को अपने स्मार्टफोन के ब्राउज़र में सर्च करें।

2. इसके बाद आपको जो पहली वेबसाइट दिख रही है उसके लिंक पर क्लिक करें।

3. अब आप डुकाटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएँगे और सबसे पहले उस बाइक को सर्च करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।

4. इसके बाद आपसे आपका पूरा पता पूछा जाएगा, कृपया उसे डाले।

5. अब आपको Book now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

6. अब आपकी बुकिंग हो चुकी है, कुछ ही देर में डुकाटी से कॉल किया जाएगा और आपसे जरूरी जानकारी ली जाएगी।

FAQs

Q. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 बाइक की कुल कितनी वेरिएंट उपलब्ध हैं?

Ans: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 बाइक की कुल 1 वेरिएंट उपलब्ध हैं।

Q. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 बाइक की ओन रोड कीमत कितनी हैं?

Ans: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 बाइक की ओन रोड कीमत 17,61,538 रुपये हैं।

Q. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 बाइक की टॉप स्पीड कितनी हैं?  

Ans: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 बाइक की टॉप स्पीड 182 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।  

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Ducati Multistrada 950 Price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –