सिलचर में हुई भीड़, दुर्गा पूजा के लिए लोग कर रहे है खूब ख़रीदारी

Rate this post

Silchar Durgapuja: मां दुर्गा की पूजा 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। बराक घाटी के अलावा देश के कई राज्यों में पारंपरिक रूप से दुर्गा माता की पूजा की जाती है। इस पूजा के दौरान, हर कोई अगली नवमी तक अपने घरों में देवी दुर्गा का ध्यान और श्रद्धा रखता है क्योंकि दशमी पूजा के बाद देवी दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जित कर दिया जाता है।

जैसे जैसे देवी दुर्गा की पूजा करने की समय नजदीक आता है वैसे वैसे देश के कई राज्य में इस पर्व को लेकर काफी तैयारी करते है। इस पावन पर्व के समय देश के हर एक नागरिक नए वस्त्र पहनकर दुर्गामाता की दर्शन करते है। जब भी सिंतबर और अक्टूबर का महीना होता है तब लोगो के मन मे देवी माता के प्रति काफी उत्साह और श्रद्धा देखने को मिलता है।

Durga-Puja-silchar
Image source: makemytrip

दुर्गा माता के इस धरती पर पैर रखने से पहले वह ऐसे कई राक्षसों और मुसीबतों का नाश करती हैं। कहते हैं मां दुर्गा की पूजा के बाद जो भी दिन होता है, वह पहले से बेहतर होता है. मनुष्य के कई ऐसे संकट हैं जिनका समाधान की है। मां दुर्गा जगत की माता हैं, इन्हें आदि शक्ति भी कहा जाता है। देवी दुर्गा माता ने महिषासुर राक्षस का वध कर पूरे विश्व का कल्याण किया है।

दुर्गा पूजा कब है:

हर साल आशिन या कार्तिक के महीने में देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। इस पूजा से पहले लोगों के बीच काफी चर्चा होती है कि पूजा नजदीक आ रही है. अब बच्चों के लिए नए कपड़े, जूते, घड़ियां, खिलौने, गुब्बारे, मिठाई आदि खरीदने होंगे। बहुत से लोग ऐसे हैं जो पूजा के समय अपने घर की नई पेंटिंग, सफाई, कार की सफाई, बाइक धोने आदि जैसे कामों में व्यस्त रहते हैं।

दुर्गा पूजा एक बहुत बड़ा त्योहार है जो सिलचर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। पूजा के एक महीने पहले सिलचर के हर बाजार में लोगों की भीड़ लग जाती है। दुर्गा माता की इस पूजा के लिए लोग पूरे उत्साह के साथ खरीदारी करते हैं। अगर आप पूजा के समय सिलचर शहर जाते हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा कि ऐसे समय में सिलचर की हर गली और दुकान में लोगों की भीड़ लगी रहती है.

जानकारी के लिए बता दे कि, सिलचर में लोग शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करने के लिए जाते है। सिलचर में कई ऐसे बड़े बड़े शॉपिंग मॉल है जहां से आप अच्छे अच्छे सामान खरीद सकते हैं। सिलचर की मॉल में आपको अच्छी क़्वालिटी और ब्रांडेड प्रॉडक्ट खरीदने का मौका मिलता है। कई ऐसे शॉपिंग मॉल है जहां पूजा के समय भारी डिस्काउंट की ऑफऱ भी देती है जिसका लाभ आप उठा सकते है।

इस त्योहार का असर अब ऑनलाइन मार्किट पर भी होने लगा है। क्योंकि अब ऑनलाइन इ-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मीशो जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी काफी ख़रीदारी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से में देख रहा हु की ऑनलाइन कोरियर बॉय बाइक में भर भर के पर्सेल डिलीवर दे रहा है। दुर्गा पूजा की ख़रीदारी लगभग 70% ऑनलाइन से किया जा रहा है। क्योंकि हर घर मे ऑनलाइन शॉपिंग का लुप्त उठाया जा रहा है। कहते है कि यह सस्ता के साथ साथ टिकाऊ भी है।

दुर्गा पूजा न केवल सिलचर में बल्कि कई अन्य शहरों और राज्यों में भी मनाई जाती है। देवी दुर्गा पूजा के समय सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में अवकाश रहता है। यह त्यौहार पश्चिम बंगाल में भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे। इस तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए सिलचर24 को फॉलो करना ना भूले।

अन्य पोस्ट पढ़े: