E Shram Card Online Apply Assam में कैसे करे? पुरी जानकारी

Rate this post

E Shram Card Online Apply Assam: भारत के अंदर सभी मजदुर और अन्य लोगो के लिए भारत सरकार ने e shramik card online apply assam की शुरुवात की है, ताकि सभी लोगो को पेंसन के साथ साथ अन्य लाभ भी मिल सके.

यदी आप भी असम राज्य या भारत के किसी भी राज्य से है और चाहते है e shram card online apply assam के सभी लाभों का लुफ्त उठाना तो आप बिलकुल सही जगह में है. क्युकी भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना e shram card online apply अब assam के साथ साथ अन्य राज्य में भी किया जा सकता है.

E Shram Card Online Apply Assam
E Shram Card Online Apply Assam

तो आइए अब देर न करते हुए जानते है e shram card assam online apply के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से, ताकि जब आप इस योजना के लिए अप्लाई करने जा ए तो आपको जरा सा भी तकलीफ ना हो.

E Shram Card क्या है?

E Shram Card Online Apply करने से पहले आपको E Shram Card क्या है? या E Shramik Card क्या है? जानना बहुत जरुरी है. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की E Shram Card भारत सरकार की चलाई गई एक योजना है, जिससे भारत के सभी मजदुर और अन्य लाभार्थीयो को पेंसन और अन्य लाभ दिए जा सके.

अन्य पोस्ट पढ़े –

E Shram Card Online Apply Assam 2022 – Register.eshram.gov.in

योजना की शुरुआतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वर्ष में शुरू हुआ2021
योजना शीर्षकE Shram Card or Shramik Card
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्रों में कामगारों को पेंशन और बीमा प्रदान करना
शामिल क्षेत्र– Agriculture
– Poultry
– Fishing
– Industry
– Construction
– भारत में अन्य सभी असंगठित क्षेत्र
फायदा60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन
पेंशन राशि1000 रुपये या 3000 रुपये प्रति माह
आवेदन करने के तरीकेCSC (Common Service Center) या E Shram Portal माध्यम से ऑनलाइन
आवश्यक दस्तावेज़आधार कार्ड, बैंक खाता
Self Registration E Shram Card Onlineregister.eshram.gov.in

E Shram Card Online Apply Assam के लाभ क्या है?

हमने निचे e shramik registration assam के जितने भी लाभ है सभी के बारे में चर्चा की है. तो आइए देर न करते हुए जानते है e shram card assam online apply के लाभ कौन कौनसे है?

  • पहला लाभ यह है कि आपको 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 3000/- (न्यूनतम) की पेंशन मिलेगी।
  • दूसरा, 60 वर्ष तक की आयु के दौरान किसी भी दुर्घटना के लिए आपके पास पूर्ण बीमा होगा।
  • किसी भी दुर्घटना के मामले में आप 50,000/- रुपये का बीमा प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि दुर्घटना के कारण लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो सभी लाभ पत्नी को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे।
  • आपको अपने ई श्रम कार्ड के माध्यम से मासिक योगदान करना होगा और उतनी ही राशि भारत सरकार द्वारा जमा की जाएगी।
  • यदि आपके पास ई श्रम कार्ड या श्रमिक कार्ड है तो आप श्रमिकों के लिए सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

E Shramik Card Online Apply Assam Eligibility

यदि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी लाभ उठाना चाहते है तो आपकी कुछ योग्यता होनी बहुत जरुरी है, तभी आप e shramik registration assam कर सकते है. तो आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है.

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए और भारत में काम करना चाहिए।
  • लाभार्थियों की आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपको कम से कम 50 – 100 रुपये का योगदान करना होगा और उतनी ही राशि भारत सरकार द्वारा जमा की जाएगी।
  • अंत में, सुनिश्चित करें कि आपके पास एक बैंक खाता है।

E Shram Card Online Apply Assam Documents

जब आप इस योजना या E Shram Card Online Apply करने जाएंगे तो आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना बहुत जरुरी है. जैसे की –

  • आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है.
  • इसके साथ ही आपके पास वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हो।
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए.
  • आप जिस किसी को अपना नॉमिनी (Nominee) रखना चाहते है उनकी आधार कार्ड या पेन कार्ड होना बहुत जरुरी है.
  • आपके घर का नंबर (House Number) की जानकारी होनी चाहिए.

E Shramik Card Online Apply Assam या E Shramik Registration Assam कैसे करे?

अब यदी आपके पास हमारे पोस्ट में बताए गए सभी योग्यता और दस्तावेज है, तो आप e shram card assam online apply कर सकते है. जिसके बारे में हमने निचे स्टेप BY स्टेप जानकारी दी है.

बस आपको हमारे बताए गए चरणों को सही से फॉलो करना है और आप देख पाएंगे की आपका e shram card online apply हो गया है. तो आइए अब देर न करते हुए e shram card assam online apply करते है.

  • सबसे पहले e shram card online apply assam के लिए आपको E Shram Card के आधिकारीक वेबसाइट में जाना होगा, जिसके लिए आप गूगल में E Shram Card सर्च कर सकते है और सबसे पहले जो लिंक मिलेगा उसमे जा सकते है या आप https://eshram.gov.in/ लिंक में भी जा सकते है.
  • अब आपको कंप्यूटर में दाहिने तरफ और मोबाइल में निचे के तरफ REGISTER on eShram का लिंक मिलेगा उसपे क्लिक करना है.
  • उसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए E Shram Portal Register.eshram.gov.in पर अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आगे बढ़ें और पेज पर पूछे गए अनुसार अपना और विवरण दर्ज करें।
  • सभी विवरण भरें और आधार कार्ड और बैंक खाता पासबुक जैसे दस्तावेज अपलोड करें।
  • अंत में, सबमिट बटन पर क्लिक करें और register.eshram.gov.in पर ई श्रम कार्ड 2022 के processing होने दे.
  • Processing ख़तम होने के बाद आपको आपका E Shram Card दिखने लगेगा, बस अब Download के बटन पर क्लिक करके अपने E Shram Card Download कर ले.

इस तरीक़े से आप बड़े ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ही e shramik registration assam कर सकते है और इसका सभी लाभ उठा सकते है.

FAQs

Q. ई-श्रम कार्ड 2022 का क्या लाभ है?

Ans: आप 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद प्रति माह 3000 रुपये का पेंशन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Q. ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके क्या हैं?

Ans: इसके दो तरीके हैं, पहला है register.eshram.gov.in के जरिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन और दूसरा तरीका है आपके नजदीक सीएससी सेवा केंद्र में जा के आवेदन करना।

उम्मीद करता हु आपको हमारी E Shram Card Online Apply Assam की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी. यदि आपको यह लेख अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को साझा जरुर करे.

अन्य पोस्ट पढ़े –