सिलचर में शॉपिंग करते वक़्त पैसे कैसे बचाएं – 5 युक्तियां

Rate this post

शॉपिंग करते वक़्त पैसे कैसे बचाएं: सिलचर में रहने वाले लोग या इस शहर के आस पास के लोगो के लिए यह जानकारी है कि यदि कोई सिलचर या बराक वैली में कुछ खरीदारी करता है तो पैसे की बचत कैसे कर सकता है। अपने नजदीकी बाज़ार, दुकान या स्टोर से सामान ख़रीदते वक़्त कैसे जांच पड़ताल या सही दाम करके पैसा बचा सकता है।

आज आपको यह बात अच्छी तरह पता है कि किस तरह से जरूरी सामान की कीमत बढ़ रहा है जिसके वजह से हर एक सामान महँगा हो गया है। ऐसे में यदि आप मोल भाव बिना किये खरीदारी करते है तो आपका काफी पैसे का नुकसान हो सकता है। सामान के बारे में सही जानकारी नही होने की वजह से कोई भी आपके पास कुछ भी बेच देगा।

इस लेख में, हम आपको ऐसे 5 युक्तियां देंगे जिससे आप शॉपिंग या मार्किट से कुछ खरीदते है तो पैसे की बचत कर पाएंगे। ध्यान रहे कि जब भी आप बाजार से कुछ ख़रीदारी कर रहे है तो इन युक्तियाँ को एक बार याद अवश्य करे।

save-money-while-shopping
save-money-while-shopping

सिलचर शहर ही नही बल्कि हर एक बाज़ार और दुकानदार लगे है प्रॉफिट कमाने में। ऐसे कई सारे दुकानदार है जिनका उद्देश्य है सिर्फ सामान बेचना और पैसे कमाई करना। ऐसे दुकानदार को घंटा फर्क नही पड़ता है कि आप सामान खरदिकर सन्तुष्ट हो या नही, आपको कुछ प्रॉफिट हो, आपका पैसे की बचत हो। आज जितने भी व्यपारी और छोटे कारोबार करने वाले लोग है ये सब सिर्फ अपने फायदे के लिए बैठे हुए है।

अब आपको अपना फायदा देखना है। कुछ भी ख़रीद रहे है तो यह ध्यान रखे कि कही वह आपको चुना तो नही लगा रहा है। क्या दुकानदार सही कीमत या दाम बोल रहा है या आपको अपने झांसा में लाकर सस्ते की सामान को महंगा में बेच रहा है। बाज़ार से कुछ भी खरीदने से पहले अच्छी तरह से मोल भाव या जांच पड़ताल करे जिससे कोई आपको आशानी से बेवकूफ ना बना पाए।

आइये कुछ ऐसे बाते और युक्तियाँ के बारे में जानते है जिससे आप यदि कुछ शॉपिंग करते है तो कैसे पैसे की बचत कर पाएंगे। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे।

1. रिसर्च करे वेब शॉप में

जब भी आप कुछ खरीदने वाले है तो पहले रिसर्च करे वेब शॉप में। इसका मतलब है कि गूगल सर्च करे और ऑनलाइन में देखे की आप जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है वह सामान ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में कितने रुपये में बिक रहा है। ऐसे कई शॉपिंग वेबसाइट है जहां से आप ऑनलाइन सामान खरीद सकते है या रिसर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

पहले ऑनलाइन पर देखे की दाम क्या है। इस प्रोडक्ट में सबसे अच्छा कौन सा है। क्या वही प्रोडक्ट है जिसे आप खरीदना चाहते है। यदि इस प्रोडक्ट को कम दाम में खरीदना हो तो कम से कम कितना रुपये में मिल जाएगा। इन सभी चोज़ो के बारे में रिसर्च करे फिर किसी ऑफ़लाइन दुकान पर जाए।

बिना रिसर्च किये और बिना कुछ समझे दुकान में चल गया तो दुकानदार ऐसा-पटाएगा ऐसा-पटाएगा जिससे आपको जो समान खरीदना था उसे ना लेकर कोई अन्य सामन खरीदकर ले आना पड़ेगा।

रिसर्च करते वक़्त यदि आपको लगे कि नही ऑनलाइन से खरदीना अच्छा होगा तो आप ऑनलाइन से ख़रीद सकते है। इस बात का ध्यान रखे कि आपको ब्रांडेड शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से ही खरदीना है। जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, मीशो आदि।

क्योंकि ऑनलाइन में भी धोखाधड़ी होते रहता है इसलिए यदि आप एक बढ़ी शॉपिंग साइट से खरीदते है तो ये सब होने की संभावना कम रहता है। एक तरह से देखा जाए तो आपका पैसा सुरक्षित भी रहता है जिसे रिफंड भी ले सकते है।

इन्हें भी पढ़े: जाने कैसे खरीद सकते सिलचर शहर से Second Hand Mobile…

2. कोई सस्ते में नही बेचता है

आपको क्या लगता है, कि दुकानदार सस्ते में आपके पास सामान बेच दिया या आपसे उसका पुरानी पहचान है जिसके वजह से दुकानदार ने सामान सस्ते में या कम दाम में आपको दे दिया। आपको क्या लगता है, क्या ये सच है?

एक बात बताइय, “यदि घोड़ा घास से दोस्ती कर लेगा तो फिर घोड़ा खाएगा क्या?” घोड़ा भूखा मर जायेगा बिना खाएं क्योंकि उसने घास से दोस्ती कर लिया है अब घास को नही खा सकता है।

तो भाई साहब,,, कोई भी दुकानदार सामान सस्ते में नही बेचता है। बल्कि आप सस्ते में खरीदना चाहते है। यदि आप सामान सस्ते दामों में ख़रीदना चाहते है तो आपको दुकानदार के साथ मोल-भाव या नेगोसिएशन करना सीखना पड़ेगा।

जब तक आप नेगोसिएशन नही करेंगे तब तक 1 रुपए भी नही बचेगा। इसके लिए 100 रुपये की सामान को 70 रुपये बोले जिससे 30 रुपए की बचत हो। यदि 70 रुपए में नही मानता है तो 80 रुपए में जरूर मान जाएगा। इस तरह से नेगोसिएट करके खरीदारी करे जिससे आपका पैसे की बचत हो।

और हाँ दुकानदार कभी भी नुकशान करके नही बेचता है। दुकान मालिक यह सोचता है कि दुकान में सामान है तो पैसा भी है। वही सभी लगे है कि 100 की सामान को 120 में बेच दु लेकिन आपको इससे बच के रहना है। खासकरके बिना एम आर पी वाला सामान खरीदते वक्त क्योंकि इसमें दुकानदार डबल मुमाफ़ा कमा लेता है।

इन्हें भी पढ़े: सिलचर के डेपुटी कमिश्नर (DC) कौन है 2022?

3. नगद पेमेंट में छोटे नोट दें

जब भी आप कही कुछ पेमेंट कर रहे तो ध्यान दे की छोटे नोट में पेमेंट करना है. नगद भुगतान करते वक़्त यदि आप छोटे नोट या जितना बिल हुआ है उतना पेमेंट करते है तो पैसे की बचत हो जाता है. आइये इस बारे में अच्छी तरह समझते है.

जैसे किसी दूकानदार ने कहा की सामान की दाम 100 रुपये है इससे कम नहीं होगा. आपने दुकानदार से कहा की नहीं 90 रुपये रखिये, 100 रुपये ज्यादा हो रहा है. ऐसे में दूकानदार नहीं मानता है और सामान पैक करके दे देता है.

वहीँ जब आप पेमेंट करते है तो दुकानदार 100 का नोट देखने से पूरा पैसा रख देता है और बोलता है की नहीं कम नहीं होगा. इससे आपका 10 रुपये ज्यादा चला जाता है.

यदि आप 100 रुपये की नोट ना देकर सीधे 90 रुपये की नोट से पेमेंट करते हो तो दुकानदार कुछ नहीं कर सकता है. बस बोलेगा की 90 नहीं होगा और 10 रुपये दीजिये.

ऐसे में आप बोल सकते है की 90 में दीजिये वरना रहने दे कही और से खरीद लूंगा. दुकानदार को अगर थोड़ा भी उस सामान से मुनाफ़ा मिल रहा है तो वह मान जाएगा और आपके पास बेचने के लिए तैयार हो जायेगा.

इस तरह से बाज़ार में सामान खरीदते वक़्त चालाकी से सस्ते में खरीदकर पैसे बचा सकते है. जब भी आप कुछ सामान खरीद रहे है तो ध्यान रखे की जितना रुपये में आप खरीदना चाहते है उतना पैसे ही दूकानदार को दे जिससे वह जबरदस्ती ज्यादा पैसे नहीं ले पाए.

हमेशा दूकानदार को या कही भी पेमेंट करते वक़्त थोड़ा कम पैसे देकर खरीदने की कोशिश करे.

इन्हें भी पढ़े: बाइक खरीदनें से पहले करे जांच-पड़ताल

4. सेल और कूपन का लाभ उठाये

ऑफलाइन मार्किट हो या ऑनलाइन मार्किट हर जगह सेल शुरू होता है. सेल में सामान की कीमत कम करके बिक्री किया जाता है. जैसे 50% डिस्काउंट या 80% डिस्काउंट आदि. कई ऐसे ऑफलाइन दुकान है जहा कूपन कोड देते है जिसे रेडीम करने पर डिस्काउंट मिलता है. ऑनलाइन शौपिंग साईट पर भी सेल होता है जैसे दिवाली, होली, दुर्गापूजा, बिहू, नया साल, ब्लैक फ्राइडे आदि.

यदि आपको डिस्काउंट में सामान खरीदना है तो फेस्टिवल सेल का लाभ अवश्य उठाये. इस तरह की सेल में या डिस्काउंट बिक्री में सामान खरीदने पर काफी पैसे की बचत हो जाता है. वहीँ ऑनलाइन पर आपको देखने को मिलेगा की बॉय ओंवान गेट ऑवन फ्री का सेल चल रहा है.

इस तरह की ऑफर का भी लाभ उठाये जिससे सस्ते में शौपिंग हो जाए. इस तरह की ऑफर सिलचर के बढे बढे मॉल में भी देखने को मिलता है जैसे बिग बाज़ार, मेट्रो मार्किट, फैशन सिटी, रिलायंस डिजिटल आदि.

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी कुछ प्रतिशत की डिस्काउंट या पॉइंट्स मिल जाता है. जब पेमेंट कर रहे है तो यह जांच अवश्य करले की क्या ऐसी कोई ऑफर है की यदि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो कुछ और डिस्काउंट मिले. जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की क्रेडिट कार्ड होने से 5% की डिस्काउंट या एक्सिस बैंक होने से 6% की डिस्काउंट आदि.

इन्हें भी पढ़े: शॉपिंग करे, ये रहे Top 13 Shopping Malls की लिस्ट जो Silchar City में है

5. एक ही दूकानदार से ना ख़रीदे

एक ही दूकान से सामना की कीमत पूछ कर ना ख़रीदे, कई दुकान पर जाए और सामान देखे और कीमत पता करे. इससे आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा. पहले बाज़ार और सामान को परखे फिर ख़रीदे. दुकान में जाते ही जल्दबाजी ना करे और झट से ना ख़रीदे.

सिर्फ एक ही दुकान पर कीमत पूछने के बाद खरीदारी न करें बल्कि कई दुकानों पर जा कर पहले कीमत पता करें, उसके बाद सोच-समझ कर ही खरीदें. वरना आपका काफी पैसे नुकशान हो सकता है. इस बारे में हमने पहले ही बता दिया है की कुछ खरीदारी करने से पहले जांच या पूछ-ताछ अवश्य करे.

उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी. यदि यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे.

अन्य पोस्ट पढ़े