Education Loan Kya Hai? बैंक से Student Loan लेने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

Rate this post

Education Loan: अब उच्च शिक्षा के लिए दाखिला शुरु हो चला है. ऐसे वक्त में सबसे पहले बात आती है पैसे की. जिनके पास पैसा है, वे तो अपनी पड़ाई को आसानी से पूरा कर सकते है. लेकिन भारत में ऐसे बहुत से परिवार है जिनका आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है. उनके लिए सिर्फ दो विकल्प रहता है. एक उनको स्कोलोर्शिप मिल जाए नहीं तो दूसरा Education Loan मिल जाए.

अभी भारत में ऐसे SBI Education Loan देने वाली Student Loans Company बहुत सारी है. जहाँ से आप अपने पड़ाई को पूरा करने के लिए Student Loan या Education Loan ले सकते है. चाहे वह आप भारत में पड़ना चाहते है या विदेश में.

आज के महंगाई के दौर में सब कुछ महंगा होने के साथ साथ एक अच्छे Institute में पड़ाई करना भी बहुत ज्यादा महंगा हो गया है. अभी Scholarship या Education Loan लोन के बिना एक गरीब Student के लिए उच्च शिक्षा काफी मुश्किल हो जाता है. तो आज हम आपके इसी मुश्किल के बारे में बात करने वाले है.

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Student Loan या Education Loan क्या है, Education Loan से जुड़े ऐसे बहुत सारी बाते जो आपको ध्यान रखनी है, जैसे Education Loan Interest Rate, Student Loans Company, Education Loan कैसे मिल सकता है?, Education Loan के फायदे.

Education Loan में लगने वाले Documents, एजुकेशन लोन के प्रकार, शिक्षा ऋण लेने से पहले सावधानी, एजुकेशन लोन पर प्रोसेसिंग फीस कितनी है (What is the processing fee of education loan?), क्या एजुकेशन लोन के लिए गारंटर जरुरी है, एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त करें आदि. तो आइये देर न करते हुए इन सभी चीजों को जानते है.

Education loan क्या है? – Education Loan Kya Hai?

Education loan लेने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है की Education loan होता क्या है? यदि Education loan के मतलब को हम आसान भाषा में बताये तो, Education Loan या Student Loan उस लोन को कहा जाता है, जो लोन किसी बैंक या प्राइवेट संस्था से Student अपने उच्च शिक्षा के लिए लेते है.

Education Loan kya hai
Education Loan kya hai

आप Student Loan को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी पड़ाई का सपना को पूरा कर सकते है. यह लोन गरीब या आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इस लोन के जरिए ही उनके बच्चे एक अच्छी पड़ाई और एक अच्छे जीवन पा सकते है.

Also Read: INDMoney App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, इन 5 तरीके से 1000 रुपये कमाना हुआ आसान

Education loan कितने प्रकार के है?

हमने यह तो जान लिया की Education लोन क्या है? लेकिन अब हमें यह पता होना बहुत जरूरी है की Education loan कितने प्रकार का होता है. यदि आपको यही नहीं पता है की Education लोन कितने प्रकार का है तो आप लोन कैसे लेंगे.

जिसके लिए हमने उन सभी प्रकारों के बारे विस्तार से बताया है की Education Loan के कितने प्रकार है और वे कौन से है. तो में आपको बता दू Education Loan के चार प्रकार है.

जिसमें पहला करियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan), दूसरा प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Professional Graduate Student Loan), तीसरा पेरेंट्स लोन (Parents Loan) और चौथा है अंडर ग्रेजुएट लोन (Undergraduate Loan).

तो आइये अब उन सभी लोन को विस्तार से जानते है.

1# Career Education Loan क्या है?

यदि कोई Students ऐसा है की वह चाहता है अपना करियर एक सरकारी स्कूल या College में पड़ के बनाए तो वे इस लोन को ले सकता है. और Career Education Loan को लेकर वह Student अच्छे से पड़ पाएगा और अपने मुताबिक एक अच्छा Career बना पाएगा.

2# Professional Graduate Student Loan क्या है?

यदि कोई Student अपना Graduation की पड़ाई पुरी कर चूका है और चाहता है की वे आगे की पड़ाई करें तो वह उच्च शिक्षा के लिए Professional Graduate Student Loan को ले सकता है. इस लोन को Graduation के बाद पड़ने के लिए ही दिया जाता है.

3# Parents Loan क्या है?

अपने बच्चों के पड़ाई को पूरा करने के लिए उनके माता-पिता बहुत कुछ करते है. ऐसे में जब वे अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या प्राइवेट संस्थान से लोन लेते है तो उस लोन को पेरेंट्स लोन (Parents Loan) कहते है. यह लोन सिर्फ बच्चों के माता-पिता या उनके Guardian ही ले सकते है.

4# Undergraduate Loan क्या है?

जब एक Student अपना स्कूल की पड़ाई को पूरा करता है तो उनके लिए भी बहुत Problem हो जाती है अपने पड़ाई को आगे चलाना. क्योंकि पैसे की कमी पड़ाई को आगे पूरा करने नहीं देती है. इस स्थिति में जो Students अपने स्कूल की पड़ाई पूरा कर चुके है वे अपने आगे की पड़ाई को और भी अच्छे तरीके से करने के लिए Undergraduate Loan को ले सकते है.

Also Read: Credit Card से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीकें

Student Loan या Education Loan कौन ले सकता है ?

अब बात आती है शिक्षा ऋण लेने के दायरे की. एजुकेशन लोन एक ऐसा लोन है जिसको लगभग सभी बैंक या प्राइवेट संस्थान देते है. पड़ाई के सभी खर्च को पूरा करने के लिए इस लोन को दिया जाता है. Student loan के तहत देश या विदेश के लगभग सभी कोर्स सामिल होते है.

आप कक्षा 12 की स्कूली शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर मैनेजमेंट, कंप्यूटर कोर्स, CA जैसी उच्च शिक्षा के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। और यदी आप विदेश में अपनी उच्च शिक्षा लेना चाहते है तो भी किसी भी बैंक या प्राइवेट संस्थान से एजुकेशन लोन ले सकते है. इसके अलावा यदी आप चाहे तो लोन लेकर फुल टाइम, पार्ट टाइम या वोकेशनल कोर्स भी कर सकते है.

Education Loan लेने के लिए जरूरी Documents कौन से है?

यदि आप Education Loan के लिए Apply करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी Documents होना बहुत जरूरी है. नहीं तो आप यह लोन नहीं ले पाएंगे. हमने नीचे इस लोन से जुड़ी सभी Documents के बारे में बताया है की आप जब Education लोन के लिए Apply करेंगे तो कौन कौन से Documents आपको जरूरत पड़ेगी. तो आइये देर न करते हुए जानते है.

Documents required for Education Loan

  • Age Proof – Age Proof के लिए आपके पास पेन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि कोई एक होनी चाहिए.
  • Passport size photograph – हाल ही में उठे हुए पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी.
  • Marksheet – आपने जो भी Last Exam पास किया है उस परीक्षा की Marksheet की आवश्यकता होगी.
  • Bank Passbook – आपके पास आपके नाम की एक बैंक खता होना बहुत जरूरी है.
  • ID Proof – ID प्रूफ में आपके पास Voter ID, आधार कार्ड आदि कोई भी दस्तवेज होनी चाहिए.
  • Address Proof – आप जहाँ पर रहते है उस जगह की एक Address Proof होना चाहिए, जैसे आधार कार्ड, बिजली का बिल आदि.
  • Course Details – आप जिस कोर्स में दाखिला ले रहे है उस कोर्स की पुरी Details आपके पास होना बहुत जरूरी है.
  • अभिभावक और विद्यार्थी का पैन कार्ड और आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है.
  • Guardian की इनकम प्रूफ की आवश्यकता होगी.

ऊपर के सभी Documents यदि आपके पास है तो आप आराम से Education Loan के लिए Apply कर सकते है.

Education Loan के क्या फायदे है? – Education Loan Benefits

Education Loan के बहुत सारे फायदे है. जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है. सब लोग लोन तो लेते है लेकिन इसके फायदे को अच्छी तरह से नहीं जानते है और उसका पूरा लाभ नहीं उठा पाते है. आज हम आपको Education लोन की सारी फायदे के बारे में विस्तार से बताएंगे. तो आइये जानते है.

Also Read: Amazon से पैसे कैसे कमाएं – 10 नया तरीकें

Education Loan All Benefits in Details

  • Student Loan लेने की सबसे मजे की बात यह है की आप यह लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है.
  • यह लोन आप अपने घर बैठे ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है.
  • इस लोन को आप ऑफलाइन बैंक में जा के भी अप्लाई कर सकते है.
  • Student loan के जरिए कोई भी Student अपने उच्च शिक्षा के सपने को पूरा कर सकते है.
  • यह लोन सबसे ज्यादा उन Students के लिए अच्छे साबित हुई है जो बहुत ही प्रतिभाशाली है. और पैसे की वजह से उच्च शिक्षा नहीं ले पाते है. वे अभी इस लोन के वजह से आगे की पड़ाई कर पाएंगे.
  • एजुकेशन लोन की सबसे अच्छी बात एक और है की, यह लोन आप लम्बे समय तक के लिए ले सकते है. जिसके कारण आपको वापस करने के लिए काफी ज्यादा समय मिलता है.
  • Student loan की फायदा यह है की आपको इस लोन का Education Loan Interest Rate बहुत ही कम मिलता है, और आपको उसका भुगतान भी कम करना पड़ता है.

Education Loan के लिए Apply करने से पहले ध्यान देने वाली कुछ बाते

यदि आप Education Loan ले रहे है तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों का खास ख्याल रखना है. नहीं तो बाद में आपको पछताना भी पड़ सकता है. इस लिए हम जो भी बाते बता रहे उसको ध्यान से पड़े. और उसके बाद ही इस लोन के लिए Apply करें.

तो आइये देर न करते हुए जानते है वे कौनसे बाते है जो आपको लोन लेने से पहले द्यान रखनी है. निचे हमने उन सारी बातो को अच्छे से बताया है.

  • जब भी आप लोन ले, तो जिस भी संस्थान या बैंक से ले रहे है, उसके बारे में पुरी जानकारी प्राप्त करें.
  • दुरसा, उस बैंक या संस्थान की सभी शर्तो को लोन लेने से पहले ध्यान से पड़े. उसके बाद ही आगे बड़े.
  • इसके साथ ही आप अपने जरुरत के हिसाब से उतना ही लोन ले. जरुरत से ज्यादा लोन लेंगे तो आपको ज्यादा लोन वापस भी करना होगा. और यह आपके लिए आगे जा के समस्या भी खड़ा कर सकता है. इस लिए जरुरत के हिसाब से ही लोन ले.
  • लोन लेने से पहले आपको लोन वापस करने के बारे में भी पुरी प्लानिंग करनी चाहिए.

Education Loan Interest Rate कितना है?

Student Loan लेने से पहले बहुत से लोगों की मन में यह प्रश्न आता है की Education Loan Interest Rate कितना है. तो में आपको बता दू की, बाकी लोन से Education Loan Interest Rate बहुत ही कम होता है और यदि यह लोन लड़की के लिए Apply करते है तो आपको और भी ज्यादा फायदा होता है.

भारत में ऐसे बहुत से संस्था और बैंक है जो नई नई डिस्काउंट लाती रहती है लड़कियों के एजुकेशन लोन के लिए. और उसमें काफी कम आपको Education Loan Interest Rate का भुगतान करना पड़ता है. ताकि हर लड़की उच्च शिक्षा पा सके और अपने भविष्य को अच्छे से बना सके.

Also Read: WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – FREE में

Processing Fee of Education Loan

जब भी कोई लोन लेता है तो उनको एक बात सताती रहती है की लोन की Processing Fees कितनी होगी. ऐसे में Students के भी मन में यह प्रश्न आता होगा की Education Loan की Processing Fees कितनी है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की यह लोन लेने के लिए Students से कोई भी Processing Fees या अतिरिक्त फीस नहीं ली जाती है. यह बिलकुल Free है.

इस लोन की कोई भी Processing Fees नहीं रखी गयी है इसका कारण है की Students अपने पड़ाई के लिए Loan ले रहे है. और सभी बैंक यह चाहते है की भारत के सभी बच्चे पड़े और अपनी जो आर्थिक प्रॉब्लम है उसको ठीक करते हुए, अपने सपनों को पूरा करें.

क्या Education Loan के लिए Guarantor जरूरी है?

जैसे की हमें पता है की, किसी भी लोन लेने के लिए हमें एक गारंटर की जरूरत पड़ती है. लेकिन में आपको बता दू, आप जब एजुकेशन लोन लेते है वो भी 4 लाख तक का. तो तब तक आपको कोई भी गारंटर देनी की जरूरत नहीं होती है.

लेकिन जब आप 4 लाख से ज्यादा का लोन राशी लेते है तो आपको एक गारंटर की जरूरत पड़ती है. जो आपका माता-पिता, दोस्त, पड़ोसी, रिश्तेदार आदि कोई भी हो सकता है. जिनको आप एक गारंटर के रूप में खड़ा कर सकते.

एक गारंटर का काम होता है की यदी लोन लेने वाले व्यक्ती लोन को वापस नहीं करता है तो बैंक या अन्य संसथान को वह लोन की बची राशी गारंटर वापस करता है.

Also Read: CPA Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें

एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त करें ? – How to Get Education Loan

एजुकेशन लोन बाकी अन्य लोन लेने के तुलना में प्राप्त करना बहुत ही आसान होता है. यदि आप यह लोन को प्राप्त करना चाहते है, तो आपके पास इस पोस्ट में बताए गए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. तभी आप इस लोन को प्राप्त कर सकते है.

यदि आपके पास सभी दस्तावेज है तो अब चलिए जानते है की कैसे आप Education लोन प्राप्त कर सकते है. इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको Offline एक छोटी सी प्रक्रिया को Follow करना होगा. आप चाहे तो इस लोन को घर बैठे ऑनलाइन भी ले सकते है. नीचे हमने इसके बारे में Step By Step बताया है.

एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त करें – How to Apply for Education Loan

  • सबसे पहले आपको Student Loans Company को चुनना है. मतलब कोई भी बैंक या अन्य संस्थान को चुनना होगा, जो Student Loan या Education Loan दे रहा हो.
  • अब आपको उस बैंक या संस्थान के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
  • इसके बाद आपको बैंक से पूछे गए सारी जानकारी बतानी है. और फ्रॉम को भरना है.
  • उसके साथ सारी दस्तावेज को संलग्न करनी है.
  • अब जब Form पूरा हो जाए और दस्तावेज भी संलग्न कर ले तो उसको बैंक में जमा कर दे.
  • जमा करने के कुछ दिन बाद ही आपका लोन Approve हो जायेगा और लोन की राशी आपके बैंक खाते में आ जाएगी.

तो इस तरीके से आप Education Loan के लिए Apply कर सकते है और भी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने पसंदिता बैंक में जाए और बैंक से सारी जानकारी प्राप्त करें. ताकि Apply करने में आपको कोई दिक्कत न हो.

FAQs

Q. Education Loan क्या है?

Ans: अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए जो लोन लिया जीता है उसे Education Loan कहते है.

Q. Education Loan के कितने प्रकार है?

Ans: Education Loan के चार प्रकार है. जिसमें करियर एजुकेशन लोन, प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन, पेरेंट्स लोन और अंडर ग्रेजुएट लोन शामिल है.

उम्मीद करते है के आपको हमारी Education Loan के बारे में जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो Education Loan पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook में शेयर जरूर करें. ताकि वे भी अपने पड़ाई को हमारे Education Loan की इस जानकारी के जरिए पूरा कर पाए.

इन्हें भी जरुर पड़े –