Education Loan By Government In Hindi | Student Loans Govt

Rate this post

Education Loan By Government: भारत के अंदर ऐसे बहुत से छात्र है जिनको पैसे के कमी के कारण अपनी पढ़ाई को छोड़ना पड़ रहा है. इस लिए Central Government ने Education Loan के लिए बहुत ही बड़ा कदम उठाया है.

अब भारत के किसी भी छात्र को पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई को छोड़ने की जरुरत नहीं होगी. यदी आप भी अपने पढ़ाई के सपने को सच करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पे है. क्युकी आज के इस पोस्ट में हम आपको Loan For Students By Government के बारे में जानकारी देने वाले है.

इस लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े. ताकि आप भी भारत के अंदर या भारत के बाहर उच्च शिक्षा ले सके. तो आइए देर न करते हुए जानते है Government Student Loan या Education Loan By Government के बारे में.

Education Loan By Government के बारे में जानकारी

सबसे पहले आपके जानकारी के लिए बता दे की Education Loan या Student Loans क्या होता है? तो Education Loan उस Loan को कहते है जो 12वी के बाद छात्र अपने पढ़ाई संबंधित खर्चे जैसे ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, आदि को पूरा करने के लिए लेते है.

Education Loan क्या होता है? इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते है. जिसमे हमने Education Loan के बारे में पुरी जानकारी दी है: Education Loan क्या होता है? पुरी जानकारी

Education Loan By Government In Hindi
Education Loan By Government In Hindi

भारत सरकार ने देश के छात्र के लिए PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana शुरू की है. जहाँ से छात्र भारत में चल रहे 127 प्रकार की लोन से सम्बंधित स्कीम के बारे में जान सकते है और अप्लाई भी कर सकते है. यह 127 प्रकार की योजनाए भारत के कुल 38 बैंक द्वारा शुरू की गई है.

आप इस PM Vidya Lakshmi Education Loan By Government के द्वारा आसानी से Loan ले सकते है वह भी बहुत ही कम Interest Rate में.

ये ही एक भारत में चल रही सरकारी योजना है जो भारत में पढ़ने के लिए सरकार द्वारा आपको लोन (government student loan) दिला सकती है. इस PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के तहत बहुत सारे ऐसे सरकारी बैंक है जो आपको कम ब्याज में पढ़ाई के लिए Loan देती है.

आप यहाँ से 4 लाख तक का लोन बिना किसी चीज को गिरवी रखे हुए ले सकते है. इसके साथ ही लोन चुकानी की अवधी 15 साल की मिलती है. जो की काफी वक्त होता है लोन को चुकाने के लिए.

यदी आप PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के बारे में अधिक जानना चाहते है तो हमने पहले ही एक article लिख रखा है. जिसमे सारी जानकारी दी गई है. उस पोस्ट का लिंक ये रहा : PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana

Government Education Loan For Study Abroad

अब यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते है तो और Government Education Loan For Study Abroad लेना चाहते है तो PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana ही है जो आपको Loan दिला सकती है.

इस योजना से जुड़ी 38 बैंक में विदेश में पढ़ने के लिए भी योजनाए चल रही है. जहाँ से आप अप्लाई कर विदेश में पढ़ने के लिए Loan ले सकते है. इसके साथ ही आप लगभग 1 करोड़ तक का भी लोन इस योजना के तहत ले सकते है।

इन्हें भी जरूर पढ़े –

Government Education Loan Interest Rate कितनी है?

आप यदि Student Loans Govt लेते है यानी PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के तहत अपने पढ़ाई के लिए Loan लेते है तो आपको Government Education Loan Interest Rate 8.40% की मिलती है.

आप Government Education Loan में 1.5 करोड़ तक का लोन ले सकते है. जिसकी Interest Rate मात्र लड़कों के लिए 9.30% और लड़कियों के लिए 8.80% की होती है. जो की अन्य Education Loan से काफी कम है.

Prime Minister Education Loan क्या है?

आपने कही न कही सुना होगा Prime Minister Education Loan के बारे में. लेकिन वह कौन सा लोन है यह नहीं जानते होंगे. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की Prime Minister Education Loan को PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana कहते है.

जहाँ पर भारत के 38 बैंक द्वारा शुरू की गई 127 Education Loan योजनाएँ चल रही है. इसके साथ ही आप 4 लाख तक का लोन आसानी से इस Prime Minister Education Loan योजना के मदद से भारत या विदेश में पढ़ने के लिए ले सकते है. जिसको चुकाने के लिए 15 साल का वक्त दिया जाता है.

Central Government Education Loan क्या है?

अब यदि बात की जाए Central Government Education Loan की तो केंद्र सरकार ने भारत के गरीब छात्रों के पढ़ाई के लिए यह Central Government Education Loan योजना शुरू की है।

इस योजना को हम सभी PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के नाम से जानते हैं। लेकिन कुछ लोग इस योजना को Central Government Education Loan योजना भी कहते। अर्थात यह दोनों नाम एक ही योजना के है।

Govt Education Loan क्या है?

इस Govt Education Loan योजना मे भारत के जितने भी सरकारी बैंक है वे सभी शामिल है। आप इस लोन योजना यानी PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के तहत SBI Bank, Punjab National Bank आदि बैंक से अपने पढ़ाई के लिए लोन ले सकते है।

How To Apply Education Loan By Government

Education Loan By Government Apply के बारे में हमने यहाँ पर एक विडियो दे रखा है जिसे देख कर आप आसानी से Education Loan By Government के लिए Apply कर सकते है.

इसके साथ ही यदि आप चाहे तो हमारे PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana पोस्ट में जाकर इसके बारे में पुरी जानकारी लेने के बाद अच्छे से Apply कर सकते है. क्योंकि हमने PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Post में विस्तार में Apply के बारे में जानकारी दी है.

FAQs

Q: Education Loan By Government का दूसरा क्या नाम है?

Ans: Education Loan By Government का दूसरा नाम PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana है.

Q: Education Loan By Government लेने से व्याज कितना देना होगा?

Ans: Education Loan By Government लेने से व्याज आपको 8.40% की देनी पड़ सकती है.

उम्मीद करते है की आपको हमारी Education Loan By Government In Hindi | Student Loans Govt जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook में साझा जरूर करें. ताकि वे भी अपने पड़ाई को हमारे इस जानकारी के जरिए पूरा कर पाए.

इन्हें भी जरूर पढ़े –