Education Loan Interest Rates – All Bank Student Loan Interest Rates

Rate this post

Education Loan Interest Rates: क्या आपको पता है कि भारत मैं Study Loan Interest Rates कितना है इसके साथ भारत के जितने भी बैंक है सबके Education Loan Interest Rates कितना है.

यदि नहीं जानते है तो आपको यह जानना बहुत ही ज़रुरी है. क्योंकि यदि आपको पता नहीं होगा की भारत में जितने भी Bank है उन सभी में कितना Interest Rate लेते है तो आपका नुकसान भी हो सकता है और आपको ज्यादा Interest Pay करनी पढ़ सकती है.

इस लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें. क्योंकि आज हम हमारे इस पोस्ट में बताने वाले हैं Student Loan Interest Rates के बारे में पूरी जानकारी. जिससे आप भारत के सभी बैंक के जितने भी Interest Rate है उनकी तुलना कर जिसकी सबसे कम Interest Rate है उस बैंक से लोन ले सकते है.

तो आइए देर ना करते हुए जानते हैं भारत के जितने भी Banks है उन सबके Education Loan Interest के बारे में.

Education Loan Interest Rates कितना है? या Student Loan Interest Rates कितना है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Education Loan Interest Rate सभी बैंकों में अलग-अलग होते हैं. भारत के सभी बैंकों में इंटरेस्ट रेट अधिक कम और ज्यादा नहीं होते हैं.

आप भारत के लगभग सभी बैंकों के Student Loan Interest Rate में ज्यादा फर्क नहीं देख पाएंगे. भारत के अंदर Federal Student Loans जो अंडर ग्रैजुएट स्टूडेंट होते हैं उनके लिए इस लोन की Interest Rate वर्तमान में 2022-23 स्कूल वर्ष के लिए 4.99 प्रतिशत है.

Education Loan Interest Rates
Education Loan Interest Rates

इसके साथ ही जो छात्रा ग्रेजुएट हो चुके हैं उनको बिना सब्सिडी वाले ऋण या प्लस ऋण के लिए 6.54 प्रतिशत या 7.54 प्रतिशत Interest Rate देना होता है.

वहीं पर Private Student Loan के लिए छात्रों को Interest Rates उनके Credit Score के तहत 1% से 13% देनी होती है. अब आइए देखते हैं भारत के जितने भी बैंक हैं उन सभी में Student Loan Interest Rates कैसी है.

इन्हें भी जरुर पढ़े –

SBI Education Loan Interest Rate कितना है?

यदि आप SBI Bank से 7.5 लाख रुपए तक का या उससे ज्यादा का Education Loan लेते हैं तो Interest Rate 7.55% का होता है. जिसका फैलाव 2% का होता है. जिसकी वजह से 9.55% Interest Rate आपके Education Loan पर प्रभावी होता है.

इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए व्याज में 0.50% की रियायत दी जाती है. अब यदि एक लाइन में कहे तो आपको SBI Education Loan Interest 9.55% देनी होती है.

हमने नीचे SBI Bank मैं जितने भी Student Loan Scheme चल रहे हैं उन सभी के Interest Rates के बारे में जानकारी दी है. एक बार आपको इन्हें जरूर देखनी चाहिए.

SBI All Schemes Education Loan Interest Rates Full Details

SchemesLoan AmountInterest Rates
SBI Student Loan7.5 लाख और उससे अधिक तक9.05%
SBI Scholar Loan7.25%  से 8.55%
SBI Global ED-Vantage1.5 करोड़9.05%
SBI Skill Loan1.5 लाख8.55%
SBI Take Over of Education Loan1.5 करोड़9.05%
Shaurya Education Loan1.5 करोड़9.05%  से 9.65%

Also Read: SBI ducation Loan कैसे ले?

HDFC Education Loan Interest Rate कितना है?

आप यदि HDFC Bank से Student Loan ले के भारत के अंदर या बाहर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको Education Lon पर 15 वर्ष की लोन चुकाने की अवधि दी जाती है.

इसके साथ ही आप HDFC Student Loan 10 लाख रुपए तक लेते हैं तो Interest आपको 9.55% से 13.25% तक देना पड़ सकता है.

हमने यहां नीचे HDFC Student Loan में चल रहे जितने भी शिक्षा ऋण योजनाएं हैं सभी के बारे में जानकारी दी है.

Also Read: HDFC Education Loan कैसे ले? मिल रहा है बहुत ही कम व्याज में

HDFC All Schemes Education Loan Interest Rate Full Details

SchemesMaximum Loan AmountInterest Rates
HDFC Bank Student Loan20 लाख10.05%
HDFC Bank Scholar Loan40 लाख8.95%  से 9.25%
HDFC Bank Global ED-Vantage1.5 करोड़10.05%
HDFC Bank Skill Loan1.5 लाख9.55%
HDFC Bank Take Over of Education Loan1.5 करोड़10.05%

Canara Bank Education Loan Interest Rate कितना है?

आप चाहते है की Canara Bank से Education Loan ले के अपनी पढ़ाई को पूरा करे तो आपको इस बैंक से भी लोन लेने पर 15 वर्ष की लोन को चुकाने की अवधि दी जाती है.

इसके साथ ही Canara Bank Education Loan Interest Rate आपको 7.30% से 9.30% के बिच में देखने को मिल सकती है. इस बैंक की Interest Rate काफी कम है. यदि आप चाहे तो इस बैंक से भी Education Loan ले कर अपनी पढ़ाई को पूरा कर अपने सपने की तरफ बढ़ सकते है.

हमने नीचे Canara Bank में जितने भी Loan के Schemes चल रहे है उनकी Interest Rate और बाकि जानकारी दी है. यदि आप चाहे तो उन्हें भी एकबार ज़रुर देख सकते है.

Canara Bank All Scheme Education Loan Interest Rates

SchemesMaximum Loan AmountInterest Rates (p.a.)
IBA Model Education Loan Schemeआवश्यकता आधारित वित्तबैंक से संपर्क करें
IBA Skill Loan Scheme5000 से 1.5 लाख8.80%
Vidya Turant40 लाख रुपये तक (संस्थानों की श्रेणी के आधार पर)7.30%  से 7.90%
Vidya Shakti• डिग्री कोर्स – 7.5 लाख तक• व्यावसायिक, प्रमाणपत्र, डिप्लोमा और कौशल ऋण -1.5 लाख तक7.30%
Vidya Sahay1 लाख तक9.30%

Vidyalakshmi Education Loan Interest Rate कितना है?

Vidyalakshmi Education Loan भी एक बहुत ही अच्छे लोन Scheme है. यदि आप इस Scheme के तहत अपने पढ़ाई को पूरा करने और अपने सपनों को हखिकत में तब्दील करने के लिए इस लोन को लेते है तो आपको Vidyalakshmi Education Loan Interest Rate 8.40% देनी होती है.

जो की बहुत ही कम है. इसके साथ ही आपको इस लोन को चुकाने के लिए 15 वर्ष की समय दी जाती है. यदि आप 4 लाख तक का loan लेते है तो आपको कोई भी चीज गिरवी नहीं रखनी पड़ती है. जो की बहुत ही अच्छी चीज है. बस आपको कुछ Documents दे कर इस लोन को लेना होता है.

इन्हें भी ज़रुर पढ़े –

PNB Education Loan Interest Rate कितना है?

यदि आप चाहे तो PNB Bank से भी Student Loan ले सकते है. इस बैंक में बहुत से ऐसे Scheme चल रही है जो आपको अलग अलग Interest Rate में Education Loan देती है.

जब आप इस बैंक से अपने पढ़ाई के लिए Loan लेते है तो आपको अपने लोन पर 8.40% से 9.90% तक Interest देनी होती है. यह अलग अलग Scheme में अलग अलग होती है.

इस लिए हमने नीचे PNB Bank के सभी Schemes के Education Loan Interest Rate के बारे में जानकारी दी है. जो आप टेबल में देख सकते है.

PNB All Scheme Education Loan Interest Rates

SchemesInterest Rates
PNB Saraswati9.9%
PNB Pratibha8.40%
PNB Udaan9.90%
PNB Kaushal8.65%
PNB Honhaar9.15%
PNB Pravasi Shiksha Loan9.30%

ICICI Bank Education Loan Interest Rate कितना है?

आप यदि इस बैंक से अपने पढ़ाई के लिए Loan लेते है तो चुनिंदा संस्थानों के लिए 40 लाख रुपये तक का कोलैटरल-फ्री लोन ले सकते है. इसके साथ ही ICICI Bank Education Loan में अन्य छात्र खर्च, जैसे लैपटॉप या विनिमय यात्रा भी शामिल हैं.

अब यदि आप लोन लेते है तो आपको 10.50% Loan Interest देनी होगी. जिसमे बहुत सारी सुविधा के साथ आपको लोन दी जाएगी. आप इस बैंक से भारत में पढ़ाई के लिए 1 करोड़ तक का Education Loan ले सकते है.

इसके अलावा यदि आप भारत के बाहर पढ़ना चाहते है तो आप 2 करोड़ तक का Student Loan आराम से ले सकते है.

ICICI Bank Education Loan Interest Rate – 10.50%

इन्हें भी पढ़े:

Bank of India Education Loan Interest Rate कितना है?

अब यदि आप Bank of India से एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपको उसमें 15 साल की लोन चुकाने की अवधि मिलती है.

इसके साथ ही आप यदि 30 लाख तक का लोन लेते हैं तो उसमें आपको Education Loan Interest Rate 9.40% देनी पड़ती है. जो कि बहुत ही कम है इसलिए आप इस बैंक से भी अपने पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं.

Union Bank Education Loan Interest Rate कितना है?

यदि आप Union बैंक से अपने पढ़ाई के लिए Union Education (under CGFSEL) Scheme वाला लोन लेते हैं तो आपको 7.5 लाख तक का loan दिया जाता है. इसके साथ ही आपको इस Education Loan Scheme में Interest 9.70% p.a देना होता है.

अब यदि आप इस बैंक से अन्य Education Loan Scheme से लोन लेते है तो आपको Loan Interest 7.70% से 10.95% देनी पड़ सकती है.

यूनियन बैंक में एजुकेशन लोन के लिए बहुत सारे योजनाएं चल रही है. जिसके बारे में हमने नीचे के टेबल में जानकारी दी है. इसके साथ ही हमने टेबल के द्वारा आपको हर एक योजनाएं में कितना Percent Interest देना होगा वह भी बताया है.

तो आइए देर ना करते हुए जानते हैं Union Bank Education Loan Interest Rate के बारे में पूरी जानकारी.

इन्हें भी पढ़े:

Union Bank All Scheme Education Loan Interest Rate

SchemesMaximum Loan AmountInterest Rates
Union Education (under CGFSEL)7.5 लाख तक9.70% p.a.
Union Education (not under CGFSEL)• कोई अधिकतम सीमा नहीं। आवश्यकता-आधारित वित्तपोषण• एनआरआई छात्रों के लिए: 30 लाख तक9.30% p.a. से  10.95% p.a.
Union Education Loan for ISB Students30 लाख7.70% p.a. से  7.90% p.a.
Union Education – Special Education Loan Scheme• भारत: 10 से 75 लाख• विदेशी: 20 से 75 लाख7.50% p.a. से  9.45% p.a.
Union Education Skill Development1.5 लाख तक9.20% p.a. से  10.95% p.a.

BOB Education Loan Interest Rate कितना है?

अब यदि बात की जाए Bank of Baroda Education Loan Interest Rate की तो इस बैंक से पढ़ाई करने के लिए Student Loan लेते हैं तो आपको Loan Interest 7.40% से 10.50% तक देना पड़ सकता है.

इस बैंक में भी बहुत सारी योजनाएं Student Loan से जुड़ी चल रही है. जिसमें आपको हर एक योजना में अलग-अलग Interest Rate देखने को मिल जाती है.

जैसे की यदि हम Bank of Baroda की Baroda Education Loan to Students of Premier Institutions (For Studies in India) वाली Scheme की बात करे तो आपको इस Scheme में 7.40% से 9.25% तक Interest देनी होती है.

हमने यहां नीचे इस बैंक की सारी योजना के बारे में जानकारी दी है, यदि आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.

Also Read: Bank of Baroda Education Loan कैसे ले? और किन बातों का रखे ध्यान

BOB All Scheme Education Loan Interest Rates

SchemesInterest Rates
Baroda Vidya10.50%
Baroda Gyan9.65% तक
Baroda Education Loan to Students of Premier Institutions (For Studies in India)7.40% से 9.25%
Baroda Scholar9.15% से 9.80%

Indian Bank Education Loan Interest Rate कितना है?

इंडियन बैंक से पढ़ाई करने के लिए लोन लेने पर आपको लगभग 8.15% की Education Loan Interest देना होता है जो कि बहुत ही कम है.

इस बैंक में लड़कियों की पढ़ाई के लिए बहुत ही कम Interest Rate मैं लोन दिया जाता है. यदि आप एक लड़की है तो आपको इस बैंक के सभी Education Loan Yojana को एक बार ज़रूर देखना चाहिए.

क्योंकि इनके अन्य Student Loan Scheme मैं और भी कम Interest देनी पड़ती है जो कि एक छात्र के लिए बहुत ही अच्छी चीज है।

FAQs

Q: भारत में शिक्षा ऋण की व्याज दर कितना है?

Ans: भारत में शिक्षा ऋण की व्याज दर 6.54 है. इसके साथ ही यह आपके लोन के ऊपर निर्भर करता है.

Q: भारत में न्यूनतम शिक्षा ऋण व्याज दर कितना है?

Ans: भारत में न्यूनतम शिक्षा ऋण व्याज दर 4.99% है.

उम्मीद करते है की आपको हमारी Education Loan Interest Rates – All Bank Student Loan Interest Rates की जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook में शेयर ज़रूर करें. ताकि वे भी अपने पढ़ाई को हमारे इस जानकारी के जरिए पूरा कर पाए.

इन्हें भी पढ़े –