Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi

Rate this post

Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi: आज सभी लोग चाहते है एक अच्छी शिक्षा लेना. लेकिन पैसा एक ऐसी चीज है जो यदि कम हो जाती है तो पढ़ाई को पूरा करना बहुत ही कठीन हो जाता है.

यदि आप अपने पढ़ाई को पूरा करना चाहते है Education Loan लेकर तो ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए है Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi की यह बेहतरीन पोस्ट. जिसमें हमने इस विषय को विस्तार से बताया है.

ताकि आप यदि Education Loan Apply करने के बारे में सोच रहे है तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी. तो आइए समय को नष्ट न करते हुए जानते है Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi के बारे में विस्तार से.

Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi पुरी जानकारी

Education Loan Kaise Milta Hai जानने से पहले आपको कुछ बातों को जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि यदि आप ये सभी चीजें नहीं जानेंगे तो आपको Loan लेते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi
Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi

तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा की Education Loan Kya Hai? तो में आपको बता दू की Education Loan उस Loan को कहते है जो 12वी के बाद छात्र अपने पढ़ाई संबंधित खर्चे जैसे ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, आदि को पूरा करने के लिए लेते है. भारत में ऐसे बहुत से बैंक है जो आपको Education Loan देती है.

इसके साथ ही एक सरकारी योजना भी है जिसके मदद से आप बड़े ही आसानी से Education Loan ले सकते है. जिसका नाम Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana है और आप यह लोन लगभग 1 करोड़ से ज्यादा का भी ले सकते है.

इन्हें भी पढ़े:

Education Loan Types – Education Loan कितने प्रकार के होते है?

अब आइए जानते है की Education Loan Types के बारे में. तो Education Loan चार प्रकार के है. सबसे पहला करियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan), दूसरा प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Professional Graduate Student Loan), तीसरा पेरेंट्स लोन (Parents Loan) और चौथा अंडरग्रेजुएट लोन (Undergraduate Loan).

आप इन चारों प्रकारों में से किसी भी एक प्रकार के Education Loan को ले सकते है, जो आपको चाहिए. यह चारों प्रकार Education Loan के ही है. यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो यह पोस्ट पढ़ सकते है: Education Loan Kya Hai? और इसके प्रकार

Education Loan Eligibility क्या है?

सभी Loan लेने के लिए जिस प्रकार Loan Eligibility यानी योग्यता की जरूरत होती है उसी प्रकार Education Loan लेने के लिए भी Eligibility की जरूरत पड़ती है. तो में आपको बता दू की इस लोन को लेने के लिए सबसे पहला योग्यता यह है की आपको भारत का नागरिक होना चाहिए. तभी आप Education Loan के लिए Apply कर सकते है.

इसके साथ ही इस लोन के लिए आपको 12वी की परीक्षा पास करनी होगी और आपका उम्र 18 वर्ष होना बहुत ही आवश्यक है. आपके जानकारी के लिए बता दे की आप यह Education Loan ग्रेजुएशन हो, पोस्ट ग्रेजुएशन हो या डिप्लोमा हो किसी भी कोर्स को करने के लिए ले सकते है.

Also Read: SoFi Student Loan क्या है? SoFi Loans Review

एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन से है?(Education Loan Important Documents)

Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi में यह बात भी बहुत ही महत्वपूर्ण है की आपके पास इस लोन को Apply करने के लिए नीचे बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए. नहीं तो आपको यह Loan नहीं मिल सकता है. तो आइए जानते है.

  • उम्र प्रमाण पत्र (Age proof) : जैसे Pan Card, Birth Certificate, Aadhar Card आदि.
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी मार्कशीट
  • आईडी प्रूफ (ID proof) : जैसे Voter ID, Aadhar Card आदि.
  • एड्रेस प्रूफ (Address proof) जैसे Voter ID, Aadhar Card, Electricity Bill, Bank Passbook आदि.
  • कोर्स के बारे में पूरी डिटेल्स
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • पैरेंट्स की इनकम प्रूफ और बैंक पासबुक

Education Loan Kaise Milta Hai Full Process

अब आइए बात करते है की आपको Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi तो में आपको बता दू की इस पोस्ट में जैसे की आपने पढ़ा Education Loan क्या है? इसके प्रकार आदि चीजें जो आपको यह लोन लेने में मदद करेगी. तो हमने यहाँ पर नीचे Education Loan Kaise Milta Hai Full Process Step by Step बताया है. जिसे आप देख सकते है.

Education Loan Kaise Milta Hai Full Process Step by Step:

  • आपको Education Loan लेने के लिए सबसे पहले यह निश्चय करना बहुत ही जरुरी है की आप Education Loan की कौन से प्रकार की Loan लेना चाहते है.
  • यदि आप Education Loan के चार प्रकार में से किसी भी एक प्रकार का चयन कर लेते है तो आपको कितना Loan लेना है इसकी Amount को निर्धारित कर लेनी है.
  • इसके बाद आप भारत के कौन से बैंक से यह Education Loan लेना चाहते है, इसका चयन करे. भारत में ऐसे बहुत से बैंक है जो आपको Education Loan देती है. जैसे आपके नजदीकी HDFC Bank, SBI Bank, PNB Bank आदि.
  • यदि आपने bank को चुन लिया है तो आपको इस लोन के लिए अपनी सभी आवश्यक Documents को ठीक कर लेनी है.
  • इसके बाद आपको आपके चुने हुए नजदीकी Bank में जाना है और Education Loan के लिए संपर्क करना है.
  • Bank के अधिकारी आपको अपने बैंक में चल रही Education Loan Scheme से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्द करवा देगा. आपको सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है.
  • इसके बाद आपको एक Education Loan Form दिया जाएगा. जिसमें आपको पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरना है और Documents को संलग्न कर Submit कर देनी है.
  • अब आपके Loan को Process किया जाएगा. यदि आपके Documents सही है तो आपको 1 से 2 हफ्ते में Loan मिल जाएगा.

इन्हें भी पढ़े:

Education Loan Benefits क्या-क्या मिलता है?

Education Loan किसी भी बैंक से लेने से पहले इसके फायदे के बारे में जरूर जानिए. जिससे आप इस लोन का पूरा फायदा उठा सकते है. तो में आपको बता दू की Education Loan Milne से आपको सबसे पहला फायदा यह होता है की आप अपनी उच्च शिक्षा के सपने को पूरा कर सकते है.

दूसरा जो फायदा होता है वह यह है की आप यदि Education Loan Lete Hai तो आपको इस Loan में Interest Rate काफी कम देनी होती है. जो एक छात्र के लिए बहुत ही अच्छी बात है. इसके साथ ही आपको यह लोन चुकाने के लिए काफी समय दिया जाता है जैसे 15 वर्ष, इस लिए आपको Loan को लेकर ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है.

Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi Video

हमने यहाँ पर आपके लिए एक विडियो दे रखा है. जिसे देख कर आप और भी अच्छे से यह समझ सकते है की Education Loan Kaise Milta Hai. तो आइए देखते है इस विडियो को.

FAQs

Q: Education Loan कौन देता है?

Ans: Education Loan आप सरकारी योजना के तहत या सीधे किसी भी बैंक से ले सकते है.

Q: Education Loan के लिए न्यूनतम व्याज दर क्या है?

Ans: Education Loan के लिए न्यूनतम व्याज दर 6.70% है. यह व्याज दर समय के साथ जरा सा कम या ज्यादा हो सकती है.

उम्मीद करते है की आपको हमारी Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook में साझा जरूर करें. ताकि वे भी अपने पड़ाई को हमारे इस जानकारी के जरिए पूरा कर पाए.

इन्हें भी जरूर पढ़े –