Essay on My Aim In Life in Hindi – मेरा जीवन लक्ष निबंध

Rate this post

इस आर्टिकल पर हम (Short Essay on My Aim In Life in Hindi) मेरा जीवन का लक्ष पर हिंदी में निबंध लिख रहे है जिन्हें पढ़कर कोई भी अपनी जीवन की लक्ष पर निबंध लिख सकता है.

यदि आप किसी विषय पर निबंध पढ़ना पसंद करते है. तो आज की लेख में आप Essay on My Aim In Life in hindi पर निबंध पढ़े.

Write a paragraph on aim of my life in hindi. My aim in life essay 200 words. Short essay on my aim in life to become a pilot in hindi.

Mere Jeevan Ka Lakshya in Hindi Short Essay – मेरा जीवन लक्ष निबंध

हर व्यक्ति के जीवन का कोई-न-कोई लक्ष अवश्य होता है. जो मनुष्य जीवन में जैसा लक्ष अपनाता है, उसका जीवन उतना ही सफल एवं सार्थक होता है. इसलिए सभी लोगो को अपने जीवन में एक अच्छा कार्य करने का लक्ष बनाना चाहिए.

Essay on My Aim In Life in Hindi
Essay on My Aim In Life in Hindi

मेरी भी अभिलाषा है की मैं अपने जीवन में ऐसा कार्य करू जिससे मुझे सुख-शान्ति मिले और समाज एवं देश का भी हित हो. अत: मैंने डाक्टर बनने का संकल्प लिया है.

My Aim In Life – Doctor Essay

डांक्टर का पद समाज में बड़ा ही उत्तरदायित्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठा का पद होता है. डांक्टर समाज की सेवा करते है. वे लोगो की जान बचाते है. आजकल सभी डांक्टर शहर में ही रहकर काम करना पसंद करते है.

देहातो में डांक्टरो की बहुत कमी रहती है. डांक्टर देहातो में काम करना पसंद नहीं करते है. परन्तु जब मैं डांक्टर बनूंगा तो गांवो में ही कार्य करूंगा. वहा गरीब रोगीयों का मुफ्त इलाज करूंगा.

मेरा जीवन का लक्ष्य डॉक्टर इन हिंदी – My life goal is doctor in hindi

डांक्टर बनना बड़ा कठिन कार्य है. परन्तु मेहनत, लगन और ईमानदारी से तथा निरंतर अध्यन से यह कार्य भी सरल हो जाता है. डांक्टर बनने के लिए दिन-रात कठिन परिश्रम करना पड़ता है. आशा है की मैं इस कार्य में सफल हो जाउंगा.

डांक्टर बनने के लिए मुझे अभी से परिश्रम के साथ अध्यन करना होगा. मुझे विज्ञान विषयों में अधिक परिश्रम करना होगा.एक अच्छा डांक्टर बनने के लिए अनुशासन प्रिय एवं सहनशील होने की जरुरत है.

डांक्टर का कार्य एक सेवापूर्ण एवं पवित्र कार्य है. इस व्यवसाय में बहुत धन भी है. परन्तु, रुपया कमाना मेरा लक्ष नहीं होगा.

में तो गांवो में ही अपना अस्पाताल बनवाऊंगा. गरीब रोगियों का मुफ्त इलाज करूंगा. आवश्यकता पड़ने पर में उस स्थान पर भी जाउंगा जहां न कोई डांक्टर है न कोई दवाखाना.

डांक्टर देश के सच्चे सेवक होते है. अत: में भी डांक्टर बनकर देश सेवा करना चाहता हु. मुझे आशा है की मैं अपने लक्ष में सफल होउंगा. मुझे उस समय बड़ा हर्ष होगा जब मेरे इलाज से अनेक रोगी जीवनदान पायेंगे.

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने Essay on My Aim In Life in Hindi – मेरा जीवन का लक्ष पर हिंदी निबंध शेयर किया हुआ है. मुझे उम्मीद है की यह निबंध आप जरुर पसंद करेंगे.

यदि आपको यह जानकारी My Aim in Life Essay 200 Words अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए