अपकमिंग – ईवी टेसोरो की भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, ऑन-रोड प्राइस

Rate this post

EV Tesoro price in India: अब भारत में लॉन्च होने जा रही है EV की बेहद शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, इस बाइक को बेहद खूबसूरत लुक दिया गया है, जिससे लोग इस बाइक को खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही बता दें कि लोग इस बाइक के बारे में जानकारी जानने के लिए बेताब हो रहे हैं।

सुरक्षा के लिए बता दें कि जब भी आप इस बाइक की सवारी करें तो हेलमेट का इस्तेमाल करना न भूलें, क्योंकि आपकी एक गलती से आपकी जान को खतरा हो सकता है, इसलिए बाइक चलाते समय इस सुरक्षा उपकरण का जिम्मेदारी से पालन करें।

EV Tesoro price in India
EV Tesoro price in India

इसके साथ ही आपको बता दें कि आज की इस पोस्ट में हम आपको EV Tesoro बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ताकि अब जब भी आप इस बाइक को खरीदने जाएं तो आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और बड़े ही आसानी से इस जबरदस्त बाइक को खरीद सके। आइए जानते है इस बाइक की लौन्चिंग डेट के बारे में।

ईवी टेसोरो बाइक की लौन्चिंग डेट  (Upcoming EV Tesoro Bike Launch Date)

अगर आप इस शानदार ईवी बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि यह बाइक जल्द ही आपके शहर के नजदीकी ईवी बाइक शोरूम में उपलब्ध होगी, इसके साथ ही बता दें कि हम इस बाइक की लॉन्च डेट के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं। क्योंकि इस बाइक के फैन्स इस बाइक को खरीदने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।

तो बता दें कि EV इस बाइक को 22 सितंबर 2023 को लॉन्च करने जा रही है और एक खुशी की बात यह है कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, अगर आपने अभी तक इस बाइक की बुकिंग नहीं की है तो जल्द ही इसे बुक कर लें। चूंकि इस बाइक के लिए अभी बहुत सारे ऑफर चल रहे हैं, यह आपके पास एक शानदार मोका हैं, एक जबरदस्त बाइक खरीदने का, क्योंकि यह ऑफर्स सिमित समय तक उपलब्ध हैं।

ब्रांड ईवी
मॉडल नाम टेसोरो
लौन्चिंग डेट22 सितंबर 2023

ईवी टेसोरो बाइक की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Upcoming EV Tesoro Bike Features and Specifications)

सबसे पहले ईवी टेसोरो बाइक के फीचर्स के बारे में जान लें क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोगों को बाइक के फीचर्स के बारे में पता नहीं होता है, जिससे उन्हें बाइक खरीदते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी लिए कोई भी वाहन खरीदने से पहले उस वाहन की पूरी जानकारी पता कर ले, इससे आपको वाहन खरीदने में आसानी होगी।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ईवी टेसोरो बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है, जिसके कारण हम आपको फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, जो जानकारी हमें मिली है उसके आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं।

तो इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए सिर्फ सेल्फ स्टार्ट दिया गया है और यह बाइक एक बार में फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक चल सकती है, इसके साथ ही अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक 5 सेकंड में 0-50 की रफ़्तार पकड़ सकता हैं यानि इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।

अब अगर इस बाइक के चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह बाइक 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, मोटर टाइप BLDC लगाया गया है और बॉडी टाइप इलेक्ट्रिक बाइक है।

Specification 
Motor TypeBLDC
Body TypeElectric Bikes
Top Speed   100 kmpl
Drive TypeHub motor

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

ईवी टेसोरो बाइक की भारत में ऑन-रोड कीमत (Upcoming EV Tesoro Bike On Road Price in India)

भारत में EV Tesoro बाइक की ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये है, आपको बता दें कि अभी तक इस बाइक की कीमत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है, जिसके कारण हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। हम आपको यकीन दिलाना चाहते हैं कि जल्द ही हम आपको इस बाइक की कीमत की जानकारी अपडेट करेंगे।

Upcoming EV Tesoro Bike On Road Price in India

  • Ex Showroom Price: UPCOMING
  • Rto Tax:  UPCOMING
  • Insurance:  UPCOMING
  • On Road Price: 1 Lakh

FAQs

Q. EV Tesoro बाइक की ओन रोड कीमत भारत में कितनी हैं?

Ans: EV Tesoro बाइक की ओन रोड कीमत भारत में 1 लाख रुपये हैं।

Q. EV Tesoro बाइक कब लौंच होने वाली हैं?

Ans: 22 सितंबर 2023 को EV Tesoro बाइक लॉन्च करने जा रही है।

Q. EV Tesoro बाइक की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Ans: EV Tesoro बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति लीटर हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट EV Tesoro price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –