फेसबुक में कितने लाइक पर पैसे मिलते है, 10 तरीके से पैसे कमाइए

Rate this post

Facebook Se Paise Kaise Kamaye: फेसबुक से आप पैसे भी कमाई कर सकते है। आज कल ऑनलाइन से पैसा कमाई करना बहुत आसान हो गया है। वही फेसबुक की बात करे तो फेसबुक की बिज़नेस पेज से आप अपनी मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाई कर सकते है। आइये इस पोस्ट से जानते है कि फेसबुक में कितने लाइक पर पैसा मिलता है और फेसबुक से पैसे कैसे कमाया जा सकता है।

facebook-se-paise-kamane-ke-tareeke-hindi
facebook-se-paise-kamane-ke-tareeke-hindi

सबसे जरूरी बात यह है की फेसबुक में लाइक मिलने पर किसी भी तरह के पैसे नही मिलता है। वही फेसबुक पोस्ट में जो भी लाइक, कमेंट या रिऐक्शन मिलता है उस पर फेसबुक पैसा नही देता है। लेकिन फेसबुक पेज में 10,000 फॉलोवर होने पर फेसबुक बिज़नेस पेज को मोनेटाइज करने की मौका देती है।

यदि आपका फेसबुक पेज है और उसमें आप वीडियो, आर्टिकल या इमेज पोस्ट करते है तो उसे मोनेटाइज करके पैसे कमाई कर सकते है। फेसबुक में पेज को मोनेटाइज करके पैसा कमाई करने की सुविधा उपलब्ध है। वही यदि आपका पर्सनल प्रोफाइल है तो उसे पेज में कन्वर्ट करके मोनेटाइज कर सकते हैं। फेसबुक से पैसे कमाई करने के लिए आपको एक बिज़नेस पेज बनाना पड़ेगा इसके बाद facebook पेज मोनेटाइज के लिए एलिजिबल होना पड़ेगा।

Facebook में कितने फ्लॉवर होने पर पैसा मिलता है

फेसबुक में आपका 10,000 फ्लॉवर होने के बाद मोनेटाइज होता है। इतना ही नही आपका अपलोड किया गया वीडियो में पिछले 60 दिन में 30,000 views कम्पलीट करना है इसके बाद ही फेसबुक से पैसे कमाई होता है।

Facebook Monetization:

  • 10,000 Followers
  • 30K Views, Last 60 Days

फेसबुक में जितना ज्यादा व्यूज आएगा उतना ज्यादा आपका पैसा कमाई होगा। एक बात साफ साफ बता दु की फेसबुक में फॉलोवर बढ़ने पर पैसा नही मिलता है। यदि फेसबुक वीडियोस में व्यूज बढेगा तो आपका कमाई भी ज्यादा होगा।

Facebook से पैसे कमाने के तरीक़े

Facebook से पैसे कमाने के लिए कई तरीक़े है। इस लेख में हम सबसे पहले बात करेंगे कि फेसबुक ने कौन कौन सी तरीके रखी है फेसबुक को मोनेटाइज करने के लिए। यदि फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो इन तरीके का उपयोग करे।

Best Way to Earn Money From Facebook:

  1. इन स्ट्रीम एड्स
  2. फेन सब्सक्रिप्शन
  3. ब्रांड कंटेंट
  4. सब्सक्रिप्शन ग्रुप
  5. एफिलिएट
  6. स्पोंसरशिप
  7. रेफ्फेरल इनकम
  8. फेम, फेमस
  9. प्रोडक्ट सेल्लिंग
  10. सर्विस प्रदान करना

फेसबुक से पैसे कमाई करने के अन्य बहुत सारे तरीके है जिसके जरिये आप लाखो करोड़ों रुपये कमा सकते है. फेसबुक के मदद से आप अपनी बिज़नस को और ज्यादा बड़ा कर सकते है. फेसबुक से आपका बिज़नस को प्रोमोट करके और ज्यादा कमाई हो सकता है.

Facebook In-Stream Ads से पैसे कमाए

फेसबुक In-stream ads के मदद से आप अपनी वीडियोस में विज्ञापन दिखा सकते है। फेसबुक की लंबे वीडियोस और शार्ट वीडियोस इन दोनों में फेसबुक इन स्ट्रीम एड्स के मदद से मोनेटाइज कर सकते है। फेसबुक में मोनेटाइज ऑन होने के बाद फेसबुक खुद आपके वीडियोस में विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है। वीडियोस में इन स्ट्रीम एड्स दिखने पर आपका पैसे कमाई होना शुरू हो जाता है।

आपका फेसबुक वीडिओज़ में इन स्ट्रीम एड्स दिखने पर जो कमाई होता है यह वीडियोस के व्यूज और एडवरटाइजिंग करने वाला के ऊपर निर्भर है। वीडियोस में जितना ज्यादा व्यूज आएगा उतना ज्यादा आपका फेसबुक कमाई होगा। यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाई करने के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.

Facebook Fan Subscription से पैसे कमाए

फेसबुक पेज में जब बहुत बड़ा नंबर फॉलोवर और एक्टिव ऑडिएंस बन जाता है तब आप फैन सुब्क्रिप्शन के मदद से फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते है। इससे आपका सब्सक्राइबर को बोनस या प्रीमियम कंटेंट दे सकते है। वही यदि आपका फॉलोवर आपके बिज़नेस या आपके पेज के लिए फण्ड दे सकते है। फेसबुक फैन सुब्क्रिप्शन के मदद से आप अपनी फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके और ज्यादा पैसे कमाई कर सकते है।

Facebook Branded Content से पैसे कमाये

आप किसी भी ब्रांड के साथ कॉलेब्रेशन करके पैसे कमाई कर सकते है। ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जो इस तरह के कंटेंट क्रिएटर की खोज करते है जिससे उनके बिज़नेस को कंटेंट क्रिएटर के द्वारा प्रोमोट कर सके।

इसके लिए फेसबुक ने एक टूल बनाया है Brand Collabs Manager जो ऐसे ब्रांड और कंटेंट क्रिएटर को मिलाने का काम करता है। यहां पर ब्रांड के साथ कॉलेब्रेशन किया जा सकता है। यह एक बढ़िया तरीका है पैसा कमाने के लिए। ब्रांडेड पोस्ट के लिए आप ब्रांड्स को रिक्वेस्ट कर सकते है।

Facebook Subscription Group से पैसे कमाइए

यदि आपका एक एक्टिव फेसबुक ग्रुप है तो आप इसमें मेम्बरशिप सुब्क्रिप्शन मॉडल को ऑन करके मोनेटाइज कर सकते है। फेसबुक ग्रुप में मेंबर पैसे देकर या paid सुब्क्रिप्शन से ही जुड़ पाएगा। फेसबुक ग्रुप सुब्क्रिप्शन महीने के होते है जिसमे हर महीना मेंबर आपको या फेसबुक ग्रुप एडमिन को पैसा देगा। इस तरह से फेसबुक ग्रुप को मोनेटाइज किया जा सकता है।

Facebook Affiliate से पैसे कमाइए

यदि आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को फेसबुक के मदद से बिक्री करते है तो आपको कमीशन मिलता है. ऐसे बहुत सारे डिजिटल प्रोडक्ट है जिसमे 80% तक कमीशन मिलता है. यदि आप इस तरह की एफिलिएट बनते हो और प्रोडक्ट का सेल करवाते है तो इस तरह की मोटी कमाई हो सकता है.

वही अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, मीशो आदि इ-कॉमर्स साईट की एफिलिएट बनके इनके प्रोडक्ट का बिक्री करके कमीशन कमा सकते है. बस आपको अच्छे नंबर्स में फोल्लोवेर्स की जरुररत है. इसके बाद आप एफिलिएट से पैसा कमा सकते है.

यदि फेसबुक में एफिलिएट से पैसा कमाना चाहते है तो निचे बताये गए पोस्ट अवश्य पढ़े.

Facebook Sponsorship Post से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पेज में मिलियन फोल्लोवेर्स होने के बाद आपको बहुत सारे ऐसे बिज़नस मेन, ब्रांड संपर्क करता है. ऐसे लोग आपके पेज में स्पोंसोर्शिप पोस्ट देने के लिए. शायद आप नहीं जानते है की फेसबुक पेज में एक स्पोंसोर्शिप पोस्ट के लाखो रुपये चार्ज लिया जाता है.

अगर आप फेसबुक पेज में इस तरह काम करेंगे और फेसबुक पेज बड़ा हो जाएगा तो आप इतना पैसा कमा पाएंगे कि आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।

Facebook Refferal Program से पैसे कमाए

ऐसे बहुत सारे मोबाइल एप्प है जिसे रेफ्फेर करने पर 1000 रुपये तक की रेफ्फेरल कमाई हो जाता है. यदि आप ऐसे एप्प की रेफ्फेरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके फेसबुक पेज से अपने ऑडियंस को साइन उप करने के लिए बोलते है तो आपका अच्छा खासा पैसा कमाई हो जाएगा.

यदि आप जानना चाहते है की ऐसे कौन सी मोबाइल एप्प है जिसमे रेफ्फेरल करने पर ज्यादा रेफ्फेरल इनकम देता है तो इसके लिए आप हमारी पिछले पोस्ट को पढ़े. जिसमे हमने पैसे कमाने वाला मोबाइल एप्प्स के बारे में बात की है.

Facebook Product Selling करके पैसे कमाइए

यदि आपका ऐसी कोई प्रोडक्ट है तो उसे फेसबुक के मदद से सेल करके पैसा कमा सकते है. जी हां आपका कोई भी प्रोडक्ट हो उसे फेसबुक पेज में प्रोमोट करके पैसा कमाई हो जाएगा. जैसे मान लीजिये आपका एक डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट है – इ-बुक, इमेज, कोड, एप्प, सर्विस, प्लगइन, गाना, म्यूजिक, कोर्स, फिजिकल प्रोडक्ट आदि.

वही फेसबुक में आप विज्ञापन देकर भी अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है. यदि आपका कोई इ-कॉमर्स स्टोर है तो उसका प्रोडक्ट का फेसबुक के मदद से विज्ञापन देकर सेल ला सकते है. लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक मार्केटिंग सीखना पडेगा.

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट Facebook Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी अच्छी लगी होगी. यदि यह पोस्ट या यह वेबसाइट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे.

अन्य पोस्ट पढ़े: