Fiverr Se Paise Kaise Kamaye जाने इसके बारे में

4/5 - (4 votes)

क्या आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से पैसे कमाना चाहते है. यदि आप का जवाब है yes तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पड़े. क्युकी आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है fiverr और fiverr app se paise kaise kamaye इसके बारे में. 

यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्याद महत्वपूर्ण होने वाली है. यदि आप सच में ऑनलाइन से पैसे कमाने के बारे में सोचते है तो. यह पोस्ट में हम आपको fiverr और fiverr se paise kaise kamaye इसके बारे में बहुत सारी जानकारी देने वाले है. 

Fiverr Se Paise aise kamaye
Fiverr Se Paise aise kamaye

जैसे fiverr क्या है, fiverr app क्या है और कहा से इसे डाउनलोड करे, fiverr app se paise kaise kamaye, fiverr freelance, fiverr registration , fiverr website के बारे में जानकारी, fiverr account, fiverr gig आदि.. तो चलिए देर न करते हुए जानते है fiverr के बारे में पुरी जानकारी.

Fiverr क्या है ? 

Fiverr एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप दुनिया के बेहतरीन और पेशेवर लोगों से अपना काम करवा सकते हैं। और साथ ही अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आप Fiverr में जॉब भी कर सकते हैं. वह भी अपने हिसाब से अगर आप रात में काम करना चाहते हैं तो रात में काम कर सकते हैं. और अगर आप दिन में काम करना चाहते हैं तो दिन में काम कर सकते हैं।

Fiverr दुनिया की एक बहुत बड़ी वेबसाइट है जहां पर आप भारत समेत दुनिया के तमाम लोगों के साथ बिजनेस कर सकते हैं. दुनिया में कुछ लोग नौकरी की तलाश में हैं और कुछ नौकरी तलाशने वाले के. Fiverr नौकरी देने वालो और नौकरी लेने वालो लोगो को एक जगह मिलाने का काम करता है। मतलब अगर आपको वर्कमैन चाहिए तो Fiverr में मिल जाएगा और अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो Fiverr में आपको वो भी मिल जाएगा. 

जैसे अगर आपको बहुत अच्छा लिखना आता है तो आप Fiverr में लिखने का काम पकड़ कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यहां आप अपने काम के लिए जितने चाहे उतने पैसे चार्ज कर सकते हैं। यहां आपको कोई फिक्स सेलेरी नहीं दी जाती है। हो सकता है कि इस महीने आप खूब पैसा कमाएं।

और पड़े –

लेकिन यह तय नहीं है कि अगले महीने आपको उतनी ही रकम मिलेगी या ज्यादा। यहां आपको आपके काम के लिए पैसे मिलते हैं, आप जितना ज्यादा काम करते हैं, उतने ज्यादा पैसे मिलते हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं कि Fiverr का क्या फायदा है तो आपकी सोच सही है.

और मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप जो काम करते हैं उसका 20% पैसा रखने के बाद Fiverr आपको 80% पैसा दे देता है। दिलचस्प बात यह है कि Fiverr में नौकरी पाने के लिए आपको एक पैसा भी नहीं देना होता है. Fiverr आपको काम पर रखने के लिए जिम्मेदार है। अगर आप अच्छा काम करते हैं जिससे ग्राहक खुश होता है। तब Fiverr आपको और भी ज्यादा काम देता है.

यदी आप fiverr में Registration करना चाहते है तो आप हमारे निचे दिये गए लिंक से बिलकुल फ्री में Registration कर सकते है. और अपनी इनकम को शुरू कर सकते है.

Fiverr App के बारे में पुरी जानकारी

क्या आप जानते हैं कि Fiverr का भी अपना ऐप है। इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप Fiverr के ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऐप बहुत ही मोबाइल फ्रेंडली है। और यह आपको Google Play Store और App Store में भी मिल जाएगा।

अगर आपके पास android मोबाइल है तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और अगर आपके पास आईफोन यानि एप्पल कंपनी का फोन है तो आप इस ऐप को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और आप जब चाहें अपने मोबाइल फोन से काम कर सकते हैं।

और पड़े –

Silchar Pin Code को क्यों बनाया गया, Pin Code और Zip code में क्या अंतर है ?

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको फ्रीलांसिंग से जुड़े काम करने होते हैं, जैसे लोगो डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग, राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, एनिमेटेड वीडियो मेकिंग, फनी वीडियो, फोटो एडिटिंग, ऐप डेवलपमेंट, ई-बुक कवर डिजाइनिंग आदि। यहाँ आपको डॉलर में भुगतान मिलता है, जिसे आप सीधे अपने पेपैल या बैंक खाते में ले सकते हैं।

आपको Fiverr वेबसाइट में अपने पहले काम के चार्ज को 5 डॉलर से शुरू करना होगा। क्योंकि शुरुआती समय में आप ग्राहक से 5 डॉलर से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकते। लेकिन यह हमेशा वैसा नहीं रहता जैसे जैसे आप Fiverr में काम करते हैं और अगर ग्राहक आपके काम से खुश होता है. तो वो आपके प्रोफाइल रेटिंग देती है जिससे आपकी प्रोफाइल की रेटिंग ज्यादा हो जाती है

fiverr-se-kaise-kamaye
fiverr-se-kaise-kamaye

और जैसे ही आपकी Profile की Rating बढ़ती है वैसे ही आप अपने काम की कीमत भी बढ़ा सकते हैं. आप चाहें तो उस व्यक्त से 5 डॉलर के बदले 10 डॉलर या उससे अधिक का शुल्क ले सकते हैं। और ग्राहक को आपको उतना ही भुगतान करना होगा जितना आप चार्ज करते हैं। तभी वह ग्राहक आपसे आपना काम करवा सकता है उसके पहले नहीं।

[amazon box=”B078V1VCX6″ /]

Fiverr वेबसाइट से काम कैसे पकड़े ?

आइए अब जानते हैं कि आप Fiverr वेबसाइट से काम कैसे पकड़ेंगे और fiverr se paise kaise kamaye. Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Fiverr में Register करना होता है और फिर अपना Profile बनाना होता है। जिसमे आपको बताना होगा कि आप क्या काम करेंगे.

जैसे हमने आपको पहले ही बता दिया है की, आपको डिजिटल दुनिया का कोई एक काम अच्छे से आना चाहिए तभी आप fiverr से पैसे कमा सकते हो. इनसब के बाद आपको एक Gig बनाना होगा जिससे लोग आपके काम के बारे में जानेगे और आपको काम देंगे. यदि आपको Gig के बारे में कुछ पता है तो फिर ठीक है, लेकिन यदि आपको नहीं पता की Gig होता क्या है, तो हमने निचे Gig के बारे में पूरी जानकारी दी है. 

Fiverr Gig क्या है ओर कैसे बनाये? 

Fiverr gig एक तरह का Ads है जो लोगो को आपके काम के बारे में जानकारी देती है. और जैसे ही कोई ग्राहक को आपकी बनायीं गयी Gig अच्छी लगती है. तो वहो व्यक्ति आपसे कांटेक्ट करती है और आपसे बात चित करती है. यदि बात फिक्स हो गयी तो आपको काम मिल जाता है.

Gig बनाने के लिए आपके पास पहले से एक प्रोफाइल होनी चाहिए. जिसके जरिये आप ग्राहक के साथ बात चित कर पाए. यदि आपका प्रोफाइल नहीं बना है तो सबसे पहले अपना एक प्रोफाइल बनाइये. जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे.

और पड़े –

प्रोफाइल में आपको यह बताना है की आपको क्या क्या काम आता है, और आप उन काम को कब से कर रहे हो. इसे ग्राहक को आपके अनुभव के बारे में जानकारी प्राप्त होगी. अब जब आप अपने प्रोफाइल को बना लेते है तब आपको एक Gig बनाना है. एक बात के ध्यान रखे की आपका Gig आपके प्रोफाइल से भी अच्छा बनना चाहिए. क्युकी लोग सबसे पहले आपके gig को देख कर के आइयेंगे. 

Gig को बनाते समय आपको कुछ बातो का बिशेष ध्यान रखना है. क्युकी Gig आपके सेवा या काम का एक नमूना दिखाना होता है. कि आप उस काम को करने के लिए कितना माहिर है. इसके साथ ही आप उस काम को करने के लिए कितना पैसा लेते हैं और उस काम में आपको कितना अनुभव है, आपको अपने Gig के माध्यम से उस विषय के बारे में पूरी जानकारी देनी है. 

  • एक Gig में आपको एक ही काम के बारे में बतानी है. दो तिन काम को नहीं.  
  • Gig में आपको कुछ ऐसा लिखना होगा की लोग आपके Gig को पड़ते ही आपको काम दे. 
  • Gig में आपको बताना होगा आप उस काम को कितने रुपय में कर सकते है. 
  • Gig में आपको टाइम के बारे मे भी बतानी है, की आप उस काम को कितने समय के अन्दर कर देंगे. 
  • आपको अपने Gig में यह भी बताना होगा की आप ग्राहक को कितने बार वो काम ठीक कर के देंगे. यदि आपका किया हुआ काम ग्राहक को पसंद न आये तब. 
  • एक काम को तिन बार लिखना है. जिसमे ग्रहक को तिन तरह के बजट देने होते है. और तीनो बजटकी कुछ कुछ विशेषताए आपको बतानी होगी. 
  • पहला Gig बजट 5 डॉलर का रखे जिसमे आपने ग्राहक को 2 दिन का समय और 1 ठीक करने का ऑफर दिया हो. 
  • दूसरा Gig बजट आपने 10 डॉलर का रखा है जिसमे आपने 3 दिन का समय और 2 बार ठीक करने का ऑफर दिया हो. 
  • तीसरे में अपने 15 डॉलर रखे है और 4 दिन का समय और 3 बार ठीक कर देने का ऑफ़र दिया है. 

Gig बनाते समय आपको इन सभी बातो को ध्यान में रख कर के बनाने है. तभी आपका Gig fiverr लोगो को दिखायेगा. और आपको काम मिलने का चांस होगा. यदि एक बार आपको काम मिल जाए तो फिर आपको उस काम को अच्छे से करना है. ताकि वहो ग्राहक आपसे खुस हो कर के आपको अच्छा रेटिंग दे. जिससे आपको fiverr और ज्यादा काम दे सके. 

Fiverr Me Registration Kaise Kare ?

Fiverr में इनकम करने के लिए आपको सबसे पहले Registration करना होगा. तो चलिए जान लेते है आप कैसे Fiverr में registration कर सकते है. Fiverr में registration करने के लिए आपको निचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

स्टेप 1. सबसे पहले आपको हमारे दिये गए लिंक www.Fiverr.Com पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने Fiverr की वेबसाइट खुल जाएगी. 

स्तेप 2. इसके बाद आपको Join के Option पर Click करना है. Join पर क्लिक करने के बाद आपके पास Join का पेज खुल के आ जाएगा. 

स्तेप 3. यहां आपको Join होने के लिए 3 विकल्प दिखाई देंगे आपको उनमे से किसी एक विकल्प का चयन कर होगा. 

स्तेप 4. आप अपने ईमेल से डायरेक्ट साइनअप कर सकते हैं जो की बेहतर माना जाता है. इसके लिए box में अपनी Email ID डालें और continue पर क्लिक करें. continue के बाद आपके सामने आने वाले पेज में अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें और ज्वाइन पर क्लिक करें.

स्तेप 5. joining करने के बाद आपके सामने जो पेज आयेगा उसमें आपके ईमेल को कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा. इसके लिए आपको अपनी ईमेल आईडी खोलनी है. वहां पर आपको एक confirmation mail मिलेगा. उसमे आपको एक लिंक मिलेगा जिसमे उस पर क्लिक करके account को activated करना है. उसके बाद आपका एकाउंट Registration हो जायेगा.

यदी आप fiverr में Registration करना चाहते है तो आप हमारे निचे दिये गए लिंक से बिलकुल फ्री में Registration कर सकते है. और अपनी इनकम को शुरू कर सकते है.

Fiverr Account Setting Kaise Kare

आइये अभी जानते है fiverr के कुछ खास setting के बारे में. जो आपको Registration के बाद अपने प्रोफाइल को बेहतर बनने के लिए करना होता है. जिसके बारे में हमने निचे बताया है.

  • एकाउंट बनने के बाद आपको राईट साइड के profile का आप्शन दिखाई देगा. आपको उसमे क्लिक करना है और Account Setting के ऊपर क्लिक करना है. आपके सामने एक box open होगा जिसमे आपको अपनी सारी Detail भरना है. 
  • Name: आपको अपना पूरा नाम देना है. 
  • Email: उसके बाद आपका ईमेल id दो बार देना है. 
  • Online Status: आप अपना Gig कितने समय के लिए ऑनलाइन रखना चाहते है वो सेट करे. 
  • Save change: सब कुछ भरने के बाद निचे दिये गए Save Change पर क्लिक करे.

यह सब करने के बाद आपको public Profile Setting को भरना होता है. Public Profile Setting को भरने के लिए निचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे. 

और पड़े –

HDFC Bank Silchar में Account कैसे बनाये, IFSC Code, Address, ATM

  • सबसे पहले आपको अपनी एक अच्छा सा प्रोफाइल फोटो लगाना है. 
  • उसके बाद आपको अपने बारे में कुछ लिखना है 300 शब्दों के अन्दर. जिसमे आपको अपनी काम के बारे में बतानी है. आप जितने भी काम जानते है उस सभी के बारे आपको यहाँ लिखना होगा. 
  • उसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा. यदि आप भारत से है तो आपको हिंदी की चयन करना होगा. US या UK से होंगे तो इंग्लिश को चयन करना होगा. 
  • सभी चीजो को भरने के बाद आपको Save Change के ऊपर क्लिक करके सब कुछ Save करना है. 

इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपने एकाउंट की सेटिंग आसानी से कर सकते है. 

Fiverr में क्या क्या काम कर सकते है?

Fiverr में सभी प्रकार के Digital से सम्बंधित कार्य किये जाते है. आप अपने लैपटॉप या मोबाइल से जो भी काम करते हैं या जो भी काम लैपटॉप और मोबाइल की मदद से करते हैं वह सब काम आपको Fiverr में देखने को मिल जाएगा.

जैसे data entry,  voice over,  graphic design, website design, translation, animation, digital marketing, content writing आदि. आइये अब in सब चीजो के बारे में बिस्तार से जानते है.

Data Entry क्या है ?

आइये अभी आसान भाषा में जानते है की Data Entry क्या है. Data Entry ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होता है. आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन तो जरुर होगा. और आपने उसमे कभी ना कभी गूगल का यूज़ क्या होगा कुछ देखने या जानने के लिए. मान लीजिये आपने गूगल में सबसे अच्छा मोबाइल सर्च क्या है. और गूगल ने आपके मोबाइल स्क्रीन में सबसे अच्छे मोबाइल के बारे में जानकारी दे दिया है. 

अभी आपने जो गूगल में टाइप क्या उसको इन्टरनेट के भाषा में डाटा कहते है. और उस डाटा को डालने के सिस्टम को Data Entry कहते है. मलतब जिस प्रकर टाइपिंग का काम होता है कंप्यूटर में डाटा को भेजना. ठीक उसी तरह text, नंबर आदि के रूप में बिभिन्न प्रकार के डाटा को कंप्यूटर के प्रोग्राम में टाइप करना Data Entry कहालता है. 

Data Entry का जॉब आपको ऑनलाइन बहुत सारे जगह में मिल जायेंगे. Data Entry का जॉब छात्र और हाउस वाइफ के लिए सबसे अच्छा है. क्युकी यह काम आप घर बैठे बैठे बड़े आसानी से fiverr, Upwork, Freelancer.com, Envato Studio आदि जैसे Site में जा कर के कर सकते है. इसके लिए आपको थोड़ी बहुत कुछ चीजो का पता या ज्ञान होना चाहिए. 

  • इंग्लिश आना चाहिए. 
  • कंप्यूटर के बारे में कमसे कम बेसिक ज्ञान होनी चाहिए.
  • आपकी अंग्रेजी टाइपिंग की स्पीड अच्छी होनी चाहिए .
  • आपको इंटरनेट का ज्ञान होना बहुत जरुरी है.
  • आप जो काम कर रहे है उस काम में आपकी थोड़ी रुचि और विश्वास होनी चाहिए.

Voice Over क्या होता है और कैसे करे?

Voice over एक ऐसा कार्य है जिसमें आपको अपनी आवाज देनी होती है. जैसे किसी वीडियो के पीछे या अगर आप कुछ अनाउंस करना चाहते हैं या पॉडकास्ट आदि करना चाहते हैं. ऐसा कोई भी काम जहां आपको केवल अपनी आवाज देनी होती है उस तरह के काम को Voice Over कहा जाता है.

यह एक बहुत ही अच्छा काम है जहां आप अपनी आवाज के दम पर ही अच्छा पैसा कमाते हैं. कई बड़ी कंपनियां पॉडकास्टिंग, टीवी, मूवी डबिंग, और अपने Product के Marketing के लिए Voice Over देने वाले व्यक्ति को बुलाती है. 

वैसे youtube channel और podcast agencies में इस तरह के काम के लिए कई बहुत सारे जॉब निकलती रहती है. लेकिन यदि आप इस काम को फुल टाइम करना चाहते हैं. तो आपको किसी भी साउंड एजेंसी या किसी स्टूडियो के ऑफिस से संपर्क करना होगा. लेकिन इन्सब के अलावा भी एक जगह ऐसी है जहा आप अपने हिशाब से काम कर सकते है और बहुत ही कम समय में एक अच्छा खाशा पैसे कामा लेंग. 

और वहो जगह है फ्रीलांसिंग साईट जैसे Fiverr, Freelancer.com, Upwork, Envato Studio आदि. इन साईटो की खाश बात यह है की आप इसमें खुदकी मालिक होंगे जब चाहे काम किया जब चाहे बंद कर दिया.   

Graphic Design क्या है. 

Graphic Design क्या है. यह जानने से पहले आप यह जान लीजिये की graphic और design दोनों अलग अलग चीज है. graphic वो चीज है जो आप गेम खेलते समय देखते है. जैसे क्या आपने कभी PUBG या Free fire जैसे गेम खेले है. यदि नहीं खेले होंगे तो देखे तो जरुर होंगे. क्या अपने उस व्यक्त उस गेम के अन्दर दिखाई जाने वाले पेड़-पौधे, और घासों के मैदान को देखे है उनसब को ही graphic कहते है. 

और पड़े –

जाने कैसे खरीद सकते सिलचर शहर से Second Hand Mobile…

और यदि बात करे design के बारे मे तो design का मतलब होता है सजावट. जैसे अभी आप अपने मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन के सामने होंगे. आप अपने मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन में देख पा रहे होंगे की यहाँ हर एक चीज अपनी अपनी जगह में आ रहा है. कोई इधर तो कोई उधर लेकिन अपने जगह में है. यह हमने एक सजावट में रखे है. इन्टरनेट के ज़माने में इसको design कहा जाता है. आइये अभी जानते है Graphic Design के बारे में. 

Graphic Design एक प्रकार की कला है जिसमें Text और Graphic की मदद से एक आकर्षक संदेश बनाए जाते हैं. यह संदेश किसी भी रूप में हो सकता है जैसे Graphic, Email, Logo, News letter, posters आदि. यह सभी चीजे एक ग्राफिक डिजाइनर के बिना नहीं बनाया जा सकता है.

Website Designing क्या है?

Website Designing एक Website का पूरा आकृति को तैयार करने की प्रक्रिया है. एक वेबसाइट डिज़ाइनर वह होता है जो किसी वेबसाइट के बारे में सब कुछ जनता हो और जो उस वेबसाइट को ठीक या ख़राब कर सकता है. 

यह एक तरह से एक वेबसाइट के layout, Color, text style, Email, graphics और Material को व्यवस्थित करने की एक प्रक्रिया है. आज डिजिटल दुनिया में किसी भी कंपनी या बिजनेस को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका एक वेबसाइट की होती है. 

Website Designing करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा. मेरे कहने का मतलब यह है की आपको कुछ कुछ चीजो के बारे में ज्ञान होना या प्राप्त करना होगा.

  • आपको कुछ कुछ कोडिंग की ज्ञान होना जरुरी है. जैसे HTML, CSS, javascript आदि. 
  • आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छे से ज्ञान होना होगा.
  • आपको इंग्लिश आनी बहुत ही जरुरी है यदि आपको इंग्लिश नहीं आती फिर आप कोडिंग नहीं सिख पाएंगे. 
  • आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए.
  • आपको color के psychology की बारे में अच्छे से ज्ञान होने चाहिए.
  • आपको हर व्यक्त अपडेटेड रहने होंगे. आपको पास मार्केट के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए. जैसे अभी मार्केट में क्या क्या design चल रहा है. 
  • आपको Visual content के Element के बारे में अच्छे से knowledge होनी चाहिए.

यह सब चीजे आपको Website Designing सिखने में काफी ज्यादा मदद करेगी. 

Translation क्या है?

Translation का अर्थ होता है अनुबाद. मतलब कोई और भाषा को अपनी भाषा या कोई भी भाषा में परिवर्तन करना. Translation के मदद से आप कोई भी भाषा को मन चाही भाषा में परिबर्तन कर सकते है.

यदि आपको सिर्फ हिंदी भाषा ही आती है, तो आप गूगल के एक प्रोडक्ट गूगल translate के मदद से, कोई भी भाषा को अन्य भाषा में translate का करके fiveer में उसका काम पकड़ कर पैसे कामा सकते है. 

Animation Kya Hai 

एनीमेशन एक तरह का प्रक्रिया है जिसमें डिजाइनिंग, ड्राइंग, लेआउट बनाना और फोटोग्राफिक सीक्वेंस तैयार करना मुख्य हैं जिन्हें बाद में मल्टीमीडिया या किसी भी गेमिंग उत्पादों में एकीकृत किया जाता है.

ओए पड़े –

जाने Janata College, Kabuganj के बारे में कुछ जरुरी बाते.

यदि इसके नियम की बात करें तब इसमें फोटोज को कुछ इस प्रकार से exploite और manage किया जाता है जिससे इसके हिलने-डुलने का भ्रम पैदा होता है. जब हम लगातार इन Stable फोटोज को देखते रहते हैं तो हम एक वीडियो एनीमेशन की तरह महसूस करते हैं जिसमें कोई चरित्र या वस्तुएं चलती हुई लगती हैं.

Fiverr SEO कैसे करे?

Fverr seo का मतलब जिस तरह हम गूगल में अपने ब्लॉग पोस्ट की SEO करते है, अपने ब्लॉग पोस्ट को रेंक करने के लिए. ठीक उसी तरह  fiverr seo से आप अपने Gig को सर्च यानि रैंक में ला सकते है. 

जिससे Fiverr आपके गिग को ज्यादा लोगो के पास दिखाता है. जिससे आपको बहुत ज्यादा काम मिलता है. यदि बात करे Fiverr की SEO कैसे करे के बारे में तो जिस प्रकार हम गूगल और youtube में SEO करते है. ठीक आपको उसी तरह fiverr में भी SEO को करना है.

आपको अपने गिग के बारे में fiverr को बताना है की आप अपने गिग में क्या सुभिधा दे रहे है. उसके बाद आपको वही बात title में और Description में भी लिखना है. 

Best Fiverr Gigs

आइये अभी बात करते है fiverr के सबसे अच्छे गिग्स के बारे में. यू तो fiverr में बहुत सारे गिग मोजूद है लेकित में आपको टॉप 20 गिग्स के बारे में बताने वाला हु. निचे हमने उनसभी के लिस्ट दे दी है. जहाँ से आप जान सकते है.

  • Proofreading and editing
  • logo designing
  • advertising campaign
  • design book cover
  • virtual assistant
  • Introduction to Video Greetings Making
  • digital marketing
  • article writing.
  • Ad Campaigns
  • Design Book Covers
  • Website Testing
  • Designing Flyers, Leaflets, Business cards and Postcards
  • WordPress Troubleshooter
  • Diet Plan
  • Giving Tips to new Parents

तो यह रहे fiverr में सबसे अच्छे गिग जिसकी डिमांड अभी fiverr में सबसे ज्यादा हो रही है. यदी आप fiverr में Registration करना चाहते है तो आप हमारे निचे दिये गए लिंक से बिलकुल फ्री में Registration कर सकते है. और अपनी इनकम को शुरू कर सकते है.

FAQ.

फाइबर से पैसा कैसे कमाए?

फाइबर वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको फ्रीलांसिंग से जुड़े काम करने होते हैं, जैसे लोगो डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग, राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, एनिमेटेड वीडियो मेकिंग, फनी वीडियो, फोटो एडिटिंग, एप डेवलपमेंट, ई-बुक कवर डिजाइनिंग आदि। समान काम करने के लिए आपको डॉलर में भुगतान मिलता है।

Gig क्या है?

फाइबर की वेबसाइट पर काम गिग के तौर पर मिलता है और फाइबर पर जॉब या फिर काम को गिग के नाम से जाना जाता है, इसी वजह से फाइबर पर gigs मिलती हैं।

Fiverr क्या है और कैसे काम करता है?

Fiverr एक फ्रीलांसिंग सर्विस है जिसमें buyers किसी काम को सेलर को देते हैं और जब Seller उस काम को पूरा करता है तो Buyer उन्हें पैसे देता है। buyers के द्वारा जो पैसे दिए जाते हैं उसका कुछ कमीशन Fiverr लेता है जिससे उसकी कमाई तरह Fiverr काम करता है और कामता है।

क्या Fiverr सुरक्षित है?

जबकि Fiverr के माध्यम से किया गया भुगतान पूरी तरह से सुरक्षित और सुरक्षित है, Fiverr के बाहर किसी भी भुगतान की गारंटी नहीं है। इतना ही नहीं, यदि आपके भुगतान में कोई समस्या आती है, तो हम आपकी सहायता नहीं कर पाएंगे। याद रखें कि घोटालेबाज कलाकारों के लिए आपका पैसा या जानकारी चुराने के लिए सीधे भुगतान मांगना एक आसान तरीका है।

[amazon box=”B078V1VCX6″ /]

Conclusion:

आज के इस पोस्ट में आपको Fiverr Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पता चला है. इस पोस्ट में हमने आपको Online Paisa Kamane Ka Tarika के बारे में बताया है. और हम उम्मीद करते हैं कि हमारी यह जानकारी Fiverr se Paise Kaise Kamaye आपको अच्छी लगी है. 

और यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. यदि आप हमारी पोस्ट से और जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपकी मदद जरूर करेगी. 

और पड़े –