फोर्ड फिगो कार की भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, ऑन रोड प्राइस

Rate this post

Ford Figo Price in India: अगर आप कम कीमत में एक शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार कार लेकर आए हैं, इस कार को Ford ने बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया है। इसके साथ ही बता दें इस कार की कीमत बहुत ही कम राखी गई हैं।

क्योंकि फोर्ड का कहना है कि आज भी कई लोग ऐसे हैं जो बढ़ती महंगाई की वजह से एक अच्छी कार नहीं खरीद पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए फोर्ड ने इस खूबसूरत कार को बनाया है। ताकि आम लोग भी Ford Figo कार को खरीद सकें और आप अपने सपने को पूरा कर सकें।

Ford Figo Price in India
Ford Figo Price in India

इसके साथ ही बता दें कि इस कार की सबसे मजेदार बात यह है कि इस कार में आपको कई ऐसी आधुनिक चीजें देखने को मिलेंगे, जिससे आप जानकार Ford Figo कार की फेन होने वाले हैं। हमें यकीन है कि आपको यह कार बेहद पसंद आएगी।

जानकारी के लिए बता दे की कोई भी कार खरीदने से पहले उस कार की पूरी जानकारी एक बार पता कर ले, क्योंकि कई लोग एसे होते हैं जिन्हें कार की सही जानकारी नहीं होती हैं और इससे आपको कार खरीदने में आसानी हो जाएगी. तो आइए जानते हैं Ford Figo कार की पूरी जानकारी विस्तार से।

फोर्ड फिगो कार की फीचर्स (Ford Figo Car Features)

सबसे पहले Ford Figo कार के फीचर्स के बारे में जान लें, क्योंकि यह कार भारत में अपने जबरदस्त फीचर्स के लिए खास तौर पर जानी जाती है, तो बता दें कि इस कार को स्टार्ट करने की चाबी दी गई है, जिससे इस कार को स्टार्ट करने में बहुत ही मजा आता हैं।

इसके साथ ही बता दें कि इस कार में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ गियर शिफ्ट इंडिकेटर दिया गया है, इस वजह से इस कार में गियर शिफ्ट करने में काफी मजा आता है। Ford Figo कार में 42-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे आप इस कार को लंबी यात्रा के लिए आसानी से ले जा सकते हैं।

अब अगर इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो यह कार 0-100 की स्पीड सिर्फ 7 सेकेण्ड में पकड़ लेती है, यानी इस कार की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह कार 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Ford Figo कार के ब्रेक की बात करें तो इस कार में फ्रंट ब्रेक वेंटिलेटेड डिस्क और रियर ड्रम द्वारा संचालित होती है। इसके साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है, ताकि आपको इस कार से किसी तरह का खतरा न हो।

जानकारी के लिए बता दे की और अच्छे से समझमे आइए इसके लिए हमने निचे दिए गए टेबल में इस कार की पूरी जानकारी दी हैं, यदि आप चाहे तो देख सकते हैं।

SpecificationFord Figo
Engine TypeTi-VCT Petrol Engine
Displacement1194 cc
Mileage18.5 kmpl
Max Power(bhp@rpm)94.93bhp@6500rpm
Max Torque(nm@rpm)119Nm@4250rpm
Fuel TypePetrol
No. of cylinder3
Transmission TypeManual
Seating Capacity5
Body TypeHatchback

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Ford Figo Titanium On Road Price in India

फोर्ड फिगो कार के टाइटेनियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6,99,900 लाख रुपये है। जिसमें आरटीओ टैक्स 41,994 रुपये और बीमा 38,513 रुपये देनी होती है, अब अगर हम इस कार की ऑन-रोड कीमत (Ford Figo Titanium On Road Price in India) की बात करें तो आप इस कार को 7,80,407 लाख रुपये देकर खरीद सकते हैं।

  • Ex Showroom Price: Rs. 6,99,900
  • Rto Tax: Rs.41,994
  • Insurance: Rs.38,513
  • Ford Figo Titanium On Road Price in India: Rs. 7,80,407

Ford Aspire Titanium On Road Price in India

फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम वेरिएंट कार की कीमत बाकी Variant के कारों की तुलना में थोड़ी ज्यादा है क्योंकि इस Aspire Titanium Variant कार में काफी कुछ अपडेट किया गया है जिसके चलते इस कार की कीमत थोड़ी ज्यादा रखी गई है।

तो बता दें कि इस फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7,92,000 लाख रुपये हैं, इसके साथ ही बता दे की इस कार की आरटीओ टैक्स 47,520 रुपये और बीमा 41,902 रुपये देनी होती है. अब जानते हैं इस कार की ओन रोड कीमत के बारे में तो बता दे की इस कार की ओन रोड कीमत 8,81,422 लाख रुपये हैं।

  • Ex Showroom Price: Rs. 7,92,000
  • Rto Tax: Rs. 47,520
  • Insurance: Rs.41,902
  • On Road Price: Rs. 8,81,422

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Ford Figo Diesel On Road Price in India

Ford Figo डीजल कार की एक्स-शोरूम कीमत 5,00,000 लाख रुपये है, जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस कार के लिए आरटीओ टैक्स और बीमा अलग से देना पड़ता है. तो बता दें कि इस कार का आरटीओ टैक्स 25,000 रुपये और बीमा 31,156 रुपये देनी होती है, कुल मिलाकर इस कार की ऑन-रोड कीमत काफी बढ़ जाती है। तो बता दें कि इस कार की ऑन-रोड कीमत 5,56,156 है।

  • Ex Showroom Price: Rs. 5,00,000
  • Rto Tax: Rs. 25,000
  • Insurance: Rs.31,156
  • On Road Price: Rs. 5,56,156

Ford Figo Tdci On Road Price in India

Ford Figo Tdci Variant की एक्स-शोरूम कीमत 609,000 लाख रुपये, आरटीओ टैक्स 36,540 रुपये और बीमा 35,167 रुपये देनी होती है। अब अगर इस कार की ऑन-रोड कीमत की बात करें तो बता दें कि इस कार की ऑन-रोड कीमत 6,80,707 लाख रुपये पढ़ जाती है।

  • Ex Showroom Price: Rs. 609,000
  • Rto Tax: Rs. 36,540  
  • Insurance: Rs.35,167
  • On Road Price: Rs. 6,80,707

Ford Figo Horsepower

फोर्ड फिगो हॉर्सपावर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6,82,000 लाख रुपये है, जिसमें आरटीओ टैक्स 40,920 रुपये और बीमा 37,854 रुपये देनी होती है। जिससे इस कार की कुल कीमत काफी बढ़ जाती है, यानी इस कार की ऑन-रोड कीमत 7,60,774 लाख रुपये है।

  • Ex Showroom Price: Rs. 6,82,000
  • Rto Tax: Rs. 40,920
  • Insurance: Rs.37,854
  • On Road Price: Rs. 7,60,774

Ford Figo Sedan All Models Cars

आपको फोर्ड फिगो सेडान की कई कारें देखने को मिल जाएंगी, हम आपको उनमें से कुछ बेहतरीन कारों के बारे में जानकारी देंगे, साथ ही बता दें कि इन सभी कारों को हाल ही में लॉन्च किया गया है। आप चाहें तो इनमें से कोई भी कार खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें की इन सभी कारों की जानकारी हम टेबल के माध्यम से समझेंगे।

Ford Figo SedanOn Road Price
Ford Fiesta ClassicRs.5.25 Lakh
Ford AspireRs.5.72 Lakh        
Mileage18.5 kmpl
Ford Aspire Old ModelRs.6.00 Lakh
Ford EcoSportRs.6.75 Lakh
Ford EcoSport New ModelRs.8.19 Lakh
Ford EndeavourRs.16.24 Lakh

FAQs

Q. फोर्ड फिगो कार के कितने वेरिएंट उपलब्ध हैं?

Ans:  फोर्ड फिगो कार की कुल 20 वेरिएंट उपलब्ध हैं, आप चाहें तो कोई भी एक वेरिएंट की कार खरीद सकते हैं।

Q. फोर्ड फिगो की सबसे कम कीमत वाली कार कौनसी हैं?

Ans:  हमारी जानकारी के अनुसार फोर्ड फिगो की सबसे कम कीमत वाली कारफोर्ड फिगो डीजल हैं. जिसकी कीमत 5,56,156 लाख रुपये हैं।

Q. फोर्ड फिगो कार में कुल कितने सेफ्टी एयरबैग मिलते हैं?

Ans:  फोर्ड फिगो कार में कुल 5 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Ford Figo On Road Price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –