Google Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी

Rate this post

Google Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं, अगर आपका जवाब हां है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी अहम होने वाली है। क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में। जिसमें हम आपको Google Se paise Kaise Kamane Ke Tarike से जुड़ी ढेर सारी जानकारी देंगे।

अगर आप वाकई में Google से पैसे Earning के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। इस पोस्ट से आप Google से पैसे कमाने के कई तरीके जानेंगे। जैसे Google क्या है, Google कैसे काम करता है, Google Reward Se Paise Kaise Kamaye, Play Store से पैसे कैसे कमाए? और कौन कौन से ऐसे तरीके है जिससे गूगल से पैसे कमाई होता है.

Google Se Paise Kaise Kamaye
Google Se Paise Kaise Kamaye

ऐसे में बहुत से लोग सोचते हैं कि क्या वाकई हम Google से पैसे कमा पाएंगे। क्या Google पैसे देता है और अगर देता है तो क्यों? तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि Google से हर कोई पैसे कमा सकता है। आज दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं जो Google की मदद से घर बैठे ही अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

यदि आप जानना चाहते है कि Google हमें इतना पैसा क्यों और कहां से देता है, तो यह सवाल बिलकुल सही है, तो इस तरह की सभी सवालों के जवाब और गूगल से पैसे कमाई करने की तरीके के बारे में जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को अंत पढ़े.

उसके बाद आपके Google से जुड़े सभी सवाल खत्म हो जाएंगे. तो चलिए अपना कीमती समय बर्बाद न करते हुए Google से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानते हैं।

Google Se Paise Kaise Kamaye Online:

Google Se Paise Kaise Kamaye Jaate Hain जानने के लिए पहले आपको गूगल की कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है। मतलब आपको यह जानना होगा कि Google क्या है, Google इतना पैसा क्यों देता है और Google को इतना पैसा कहां से मिलता है।

क्योंकि अगर आपको नहीं पता कि Google क्या है तो आप Google से पैसे कैसे कमा पाएंगे। अगर आप जानते हैं कि Google क्या है, तो यह अच्छी बात है। लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं, तो चिंता न करें और इस पोस्ट को पढ़ें ताकि आपको Google के बारे में सारी बातें पता चल सकें।

Google क्या है

Google की दुसरा नाम है Internet जिसके बारे में सभी को पता है. यदि आपको कुछ जानकारी चाहिए तो आप गूगल करते है और आपका सवालों की जवाब गूगल से मिल जाता है. गूगल दुनिया भर की वेबसाइटों और ब्लॉग को इंडेक्स करके रखता है.

जैसे ही आप गूगल में कुछ सर्च करते है तो गूगल उन वेबसाइटों और ब्लॉग में से सबसे बेस्ट कंटेंट या जानकारी को दिखाता है आपका गूगल सर्च रिजल्ट में. गूगल एक टूल है जिसके मदद से आप इन्टरनेट से कुछ भी खोज कर सकते है.

Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है जो एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है. जो आपको Internet से संबंधित Services और Product प्रदान करती है. जैसे ऑनलाइन विज्ञापन तकनीक, खोज इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर आदि. 

Google US Information Amazon, Apple, Facebook और Microsoft जैसी 5 बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है। Google की खोज सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने 15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन किया था कैलिफोर्निया के सैंडफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी करते हुए।

आज गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। Google को सबसे पहले 1996 में स्टैनफोर्ड वेबसाइट पर लॉन्च किया गया था। Google को एक कंपनी के तोर पर 1998 रजिस्टर किया गया था।

Google के Search Engine का Original नाम Backrub है. Google एक पब्लिक फॉर्म कंपनी है, इसलिए Google के Share Holder भी उनके मालिक हैं, लेकिन Google के अधिकांश शेयर सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज के पास हैं और एक व्यक्ति एरिक स्मिथ भी है जिसके पास Google के कुछ शेयर हैं.

गूगल के अलेवा इन्टरनेट में अन्य कई सर्च इंजन उपलब्ध है. जैसे Bing, Yahoo, Yandex आदि. लेकिन गूगल सबसे बेस्ट और लोकप्रिय सर्च इंजन है. आज किसी को कुछ भी जानना हो तो वे सीधे वेब ब्राउज़र में गूगल सर्च करते है.

Google के सभी Products और Services

Google के कई सारे Products या Service है जिसे हम Daily Life में इस्तेमाल करते है. आइये गूगल की अन्य Product और Services के बारे में जानते है. Google की इन Services और Products के मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है.

  • Google Search Engine
  • Google G-Mail
  • YouTube
  • Google Map
  • Google Assistent
  • Google Adsence
  • Google Ads
  • Google News
  • Google Play Store
  • Google Meet
  • Google Chat
  • Google Contact
  • Google Drive
  • Google Calander
  • Google Translate
  • Google Due
  • Google Photos
  • Google Shopping
  • Google Finance
  • Google Docs
  • Google Sheets
  • Google Podcast
  • Google Earth
  • Google Clasroom
  • Google Blogger

Google के बहुत सारे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज है जिसे पुरे दुनिया में इस्तेमाल होता है. ऊपर बताये गए लिस्ट के अलेवा और भी कई सारे प्रोडक्ट्स है.

इस पोस्ट को ऐसे भी ध्यान पुर्बक पढ़े जिससे गूगल के बारे में आपको अच्छी तरह समझ में आये. निचे हमने पूरी जानकारी दी है की आप गूगल से पैसे कैसे कमा सकते है.

आइये जानते है.

Google अपनी कमाई कैसे करता है ?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Google एक बहुत बड़ा Search Engine है। जहां आप कुछ भी Search करते हैं, वहां गूगल आपको उस सवाल से जुड़ी कुछ जानकारी आपके Mobile या Laptop की Screen पर लाकर देता है।

अब अगर हम Google की अपनी Income की बात करें। तो Google के पास खुद की बहुत ज्यादा Income होती है जिसमे सबसे ज्यादा Income Advertisement दिखाने से होती है.

जब भी आप किसी Website या Blog को Visit करते है तो उसमे गूगल की विज्ञापन दिखाई देता है. इसके अलेवा आप जब गूगल में कुछ सर्च करते है तो सर्च रिजल्ट में आपका लिखे गए कीवर्ड्स पर विज्ञापन दिखाता है.

वही आपको पता है की YouTube में विडियो देखने पर Ads आ जाता है. जैसे की यूट्यूब एक विडियो प्लेटफार्म गूगल की इसलिए यूट्यूब में जो भी विज्ञापन दिखाई देता है वह गूगल द्वारा दिखाई देता है.

इसके बाद Google के पास अपने खुद के कई उत्पाद हैं जैसे Google के पास भी अपना मोबाइल है जिसे लोग Google Pixel के नाम से जानते हैं। यह मोबाइल एक एंड्राइड मोबाइल है और आज दुनिया में बहुत से लोग इस मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।

उसके बाद गूगल का एक बहुत बड़ा Software जिसे Opreating System कहते है जो आज हर व्यक्ति के मोबाइल में मौजूद है जिसका नाम है Android. आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। आज Google को YouTube से हर महीने करोड़ों रुपये मिलते हैं।

हमने आपको ऊपर गूगल से जुड़े सारे जानकारी देने की कोशिश की है. अब हम बात करेंगे Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे. चलिए गूगल से पैसे कमाई करने के तरीके के बारे में जानते है.

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना खुद का Blog, Website, Youtube Channel या कोई ऐसी चीज होनी चाहिए, जिसमें बहुत से लोग लोगो की ट्रैफिक हों. आपका ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है.

Google Adsense क्या है

Google AdSense एक विज्ञापन कार्यक्रम है जिसके माध्यम से आपके ब्लॉग पोस्ट, वेबसाइटों, YouTube वीडियो आदि पर Google विज्ञापन दिखाए जाते हैं और जब भी कोई उन विज्ञापनों पर क्लिक करता है, तो आपको उसके बदले में भुगतान मिलता है। लेकिन अगर आपके Blog Post, Website, YouTube Video पर लगाए गए विज्ञापन में कोई Click नहीं होता है, तब भी Google आपको Pay करता है।

उस समय Google आपको विज्ञापन दिखाने के लिए भुगतान करता है। हालांकि उस समय वे आपको कुछ कम पैसे देते हैं लेकिन देते जरूर हैं। और कम भुगतान करने का कारण यह है कि यदि कोई आपके ब्लॉग, वेबसाइट, YouTube में रखे गए विज्ञापन पर क्लिक करता है।

तो वह उस विज्ञापन में दिखाया गया समान को खरीदता है, जिससे गूगल को ज्यादा पैसे मिलते हैं। लेकिन अगर उस विज्ञापन पर कोई क्लिक नहीं करता है, तो उस समय Google को कम लाभ मिलता है। और यही कारण है कि कभी-कभी Google आपको कम और ज्यादा पैसे देता है।

तो जैसे हमने आपको पहले ही बात दिया है की Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ब्लॉग, वेबसाइट या YouTube Channel होने चाहिए. यदि आपके पास कोई Blog, Website या YouTube Channel है तब आप Google Adsense Approval ले कर के पैसे कमा सकते है. 

YouTube से पैसे कमाए यहाँ से जाने..

Google Adsense Approval कैसे लेते है

Google Adsense Approval प्राप्त करने के लिए, आपको Google की शर्तों को पूरा करना होगा। तभी आपको Google Adsense Approval मिल सकता है।

लेकिन इसमें एक बात यह है कि Google Adsense Approval की शर्त सभी प्लेटफार्म के लिए एक जैसी नहीं होती बल्कि अलग होती है। मतलब अगर आप किसी YouTube चैनल के लिए Google Adsense Approval लेना चाहते हैं तो उस समय के लिए कुछ अलग शर्त होगी।

वहीँ अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Google Adsense Approval प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ अलग शर्त होगी। आइए जानते हैं सभी नियम और शर्तें।

YouTube Channel Monetization Terms

अगर आप YouTube Channel के लिए Google Adsense Approval चाहते हैं। तो उसके लिए आपके YouTube चैनल में कम से कम एक हजार 1000 सब्सक्राइबर और चार हजार 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा। तभी आप Google से Adsense Approval प्राप्त कर सकते हैं।

YouTube से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से ले.

Blog and Website Monetization Terms

अब बात करें अगर आप किसी Blog या Website के लिए Google Adsense Approval प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको किन-किन शर्तों को पूरा करना होगा। आइये जानते है.

Blog या Website में Google Adsense Approval पाने के लिए आपका Blog या Website कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. उसके बाद ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा Articles होने चाहिए।

आपका ब्लॉग में New, Unique, High Quality और खुद से लिखा गया Article होनी चाहिए. तभी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Google Adsense Approval लेकर पैसे कमा सकते हैं।

Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye

आइए अब जानते हैं कि आप Google के उत्पाद Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमा सकते हैं। उससे पहले हम Google Opinion Rewards के बारे में थोड़ा जान लेते हैं कि Google Opinion Rewards क्या है।

Google Opinion Rewards क्या है?

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Google Opinion Rewards Google का एक ऐसा Mobile App है जहां गूगल पुरे दुनिया में Survey करता है. जब कोई गूगल Survey को पूरा करता है तो इस एप्प से पैसे कमाई होता है. इस एप्प में या गूगल की Survey में अपना Opinion देने पर गूगल रिवार्ड्स देता है.

Google ने 29 मार्च 2012 को अपने वेबपेज पर Google Opinion Rewards को लॉन्च किया और कुछ समय बाद इसे Google Inc द्वारा Google Play Store पर लॉन्च किया गया।

Google Rewards से पैसे कैसे कमाए?

अब बात करते हैं कि आप Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमा सकते हैं। आप Google Opinion Rewards में सर्वे करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप यहां दिन में 1-2 घंटे जैसे कुछ समय देते हैं। तो आप बहुत सारे Google Opinion Rewards सर्वे को पूरा कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। Google आपको एक सर्वे पूरा करने के लिए 5-10 रुपये या उससे अधिक देता है। और एक सर्वे को पूरा करने में 5-6 मिनट का समय लगता है।

Google इस सर्वे की मदद से अपने प्रोडक्ट को और भी बेहतर बनाता है। जिससे उसे और भी ज्यादा फायदा होता है और गूगल को कई दूसरी बड़ी कंपनियां उनके समान सर्वे करने के लिए कहती हैं।

जिससे गूगल को ज्यादा इनकम होती है। और Google उसी आय का कुछ हिस्सा लोगो को बांट देता है। ज्यादा सर्वे करने वालों को ज्यादा और कम सर्वे करने वालों को कम दिया जाता है।

Google Play Store Se Kaise Paise Kamaye

अभी तक आपने गूगल प्ले स्टोर से सिर्फ मोबाइल एप्प को इनस्टॉल किया है. लेकिन क्या आप जानते है की आप गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाई कर सकते है.आइये अभी जानते है की आप Google Play Store से पैसे कैसे कामा सकते है.

Google Play Store से पैसे कमाने से पहले यह जान ले की गूगल प्ले स्टोर क्या है.

Google Play Store क्या है और पैसे कैसे कमाए

Google Play Store एक ऐसा Online Platfarm है जहाँ आपको बिभिन्न प्रकार के Android Apps मिलते है. जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है. Google Play Store से Android मोबाइल का ही एप्प डाउनलोड कर सकते है.

गूगल प्ले स्टोर में कई तरह की मोबाइल एप्प्स मिल जाता है. जैसे Games, Shopping App, Web App, News, Technology, Tools, Video Editing, Photo Editing, Social Media आदि.

Google Play Store से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुदका एक एप्प होना जरुरी है. और जिसमे कुछ यूनिक बात हो मतलब आपके उस एप्प में कुछ अलग बात होनी चाहिए, जो लोगो को पसंद आए और जिससे लोग उस एप्प को डाउनलोड करे. तभी आप Google Play Store से पैसे कमा सकते हो.

अब बात आती की यदि आपके खुदका कोई एप्प नहीं है. तो आपको एक मोबाइल एप्प बनाना होगा. यदि आपको एप्प बनाना नहीं आता तो हमने निचे बताया है की आप कैसे एक न्यू एप्प बाना सकते हो जो यूनिक हो.

एक एंड्राइड एप्प को कैसे प्ले स्टोर में पब्लिश करके पैसा कमा सकते है आइये जानते है.

1.Unique App: Google Play Store में बिभिन्न प्रकार के अप्प्स है. और वे भी इतने ज्यादा है की यदि आप Google Play Store में कोई एक एप्प को डाउनलोड करने के लिए सर्च करते हो तो आपके सामने दुनिया भर के एप्प शामिल हो जाते है डाउनलोड के लिए.

यह चीज आपके साथ भी होता है की एक एप्प के लिए सर्च करे और बहुत सारे एप्प सर्च रिजल्ट में आ जाते है. ऐसे में कितना कॉम्पीटिशन है इसे आप जानते ही होंगे.

इसी लिए यदि आपके एप्प में कोई ऐसा अलग बात नहीं जिसे लोग पसंद करे और जो अभी तक किसी ने नहीं बनाया हो. तभी आप Google Play Store से पैसे कामा सकते है. इसी लिए अपने एप्प को यूनिक बनाइये. 

2. Android Developer: यदि आप अपने एप्प के लिए सोच लिया है तो अभी आपको एक Android Developer की जरुरत होगी एप्प को बनाने के लिए. जो आपके एप्प को एक बढ़िया लुक देगा और यूनिक फीचर डेवेलोप करेगा जिससे यूजर को उस एप्प को यूज़ करने में अच्छा लगे. लेकिन उसके के लिए बहुत सारे पैसो की जरुरत होगी. 

यदि आपके पास उतना पैसा नहीं है तो आप Youtube Video देख कर के भी खुद से एप्प बना सकते है. या फिर आप गूगल में मोजूद बहुत सारे फ्री के वेबसाइट से एप्प बना सकते है.

मोबाइल एप्प डेवलपर के लिए आप fiverr जैसे प्लेटफार्म देख सकते है जिसमे आपको बहुत सारे वेब और एप्प डेवलपर मिल जाएगा. यदि आप Fiverr से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.

3. App Publish: जब आपका मोबाइल एप्प बनकर तैयार हो जाएगा तो उस App को Google Play Store में publish करना होगा. यदि आपने पहले कभी भी प्ले स्टोर में कोई एप्प publish नहीं किया है, तो आपको सबसे पहले 25$ डॉलर से गूगल प्ले स्टोर की डेवलपर अकाउंट खरीदना होगा.

Developer Account लेने के बाद आप प्ले स्टोर में अपने App को Publish कर पायेंगे. एक बात का ध्यान रखे की यदि आप एक बार प्ले स्टोर में 25$ दे देते है डेवलपर अकाउंट के लिए, तो उसके बाद आप जितना चाहे उतना App publish कर सकते है अपने प्ले स्टोर अकाउंट में.

4. Promote App: एप्प को पब्लिश करने के बाद ही आप पैसे कमा सकते है जब आपके एप्प में ज्यादा से ज्यादा traffic यानि ज्यादा लोग होंगे. तब Google Admob के मदद से आपके एप्प में Ads लगते है जिससे आपकी कमाई होनी शुरू हो जाती है.

आपका मोबाइल एप्प या गेम्स को गूगल admob से मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपका एप्प को प्रोमोट करना होगा जिससे ज्यादा लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड करे.

ज्यादा लोग आपके एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप अपने एप्प को google Ads के जरिये प्रमोट कर सकते है. इसके अलेवा अपनी ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल से भी प्रमोशन किया जा सकता है.

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Google Pay एक Mobile Application है जिसके द्वारा आप अपने घर बैठे बैठे किसी के भी Bank Account में पैसे भेज सकते है, और किसी से भी अपने Bank Account में पैसे डलवा या मंगवा सकते है.

शुरुआत में जब Google ने इस App को Launch किया तो यह NPCI के जरिए संचालित क्या गया, जो भारत के Banking System को Manage करने का काम करता है. 

Google Pay में अच्छी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. ताकि आप इस Mobile Application के माध्यम से पूरी तरह से सुरक्षित Online Payment कर सकें. Google Pay की कुछ खास बातो को जरुर जाने.

  • Google Pay App से कोई भी Online Payment Send या Receive कर सकता है।
  • आप Payment लेने के लिए किसी को भी Request भेज सकते हैं।
  • किसी को पैसे भेजने पर आपको Cashback मिल सकता है।
  • आप Google Pay के माध्यम से भुगतान भेजने या प्राप्त करने के सभी Details देख सकते हैं।
  • आप Google Pay का उपयोग करके सभी Google Products को आसानी से खरीद सकते हैं
  • Google Pay की मदद से बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, खाना ऑर्डर करना, ट्रेन टिकट बुकिंग आदि आसानी से किया जा सकता है।

अब जब आप Google Pay के बारे में जान चुके है. तब अब हम जानते है की Google Pay से पैसे कैसे कमा सकते है. Google Pay से पैसे कमाना बहुत ही आसान है यह काम हर कोई कर सकता है.

क्युकी ऑनलाइन पेमेंट आज के ज़माने में आम बात हो गयी है. Google Pay में ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं. 

Google Pay Scratch Card

आप Scratch Card का इस्तमाल करके अच्छी खासी Income कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी दुसरे इंसान को 150 रुपये Send या Receive करने होते है.

जैसे ही आप Send या Receive कर लेते है तो आपके Google Pay App में आपको एक Scratch Card दिया जादा है. जिसे आप Scratch करने पर पैसे कमा सकते है कभी कभी तो किसि Scratch Card में 1000 रुपय तक मिल जाती है. 

Google Pay Refer & Earn

Google Pay से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Refer & Earn Program. इसके लिए आपको अपने Google Pay App का Refferal Program को Join करना होगा.

इसके बाद Google Pay App का Referal Link को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना होगा. अगर कोई आपके द्वारा शेयर किए गए Referal Link से Google Pay App को डाउनलोड करता है तो आपको इसके बदले में कुछ कमीशन मिलेगा.

इसके साथ ही जिसने आपका Refferal Link से App को Install करके Sign Up किया है उसे भी कुछ Offer का फायदा होगा.

Recharge & Bill payment 

आप Google Pay App से Bill Payment या Recharge कर के अच्छा खासा पैसा कम सकते है. जब आप अपना  या किसी और का Recharge या Bill Payment करते है तब आपको Cashback मिलता है. जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते है.

इसके अलेवा जब आप किसी दुसरे लोगो से पैसे ले सकते है यह बोल के, की में आपका Online Bill Payment और Monile or TV Recharge कर दूंगा लेकिन बदले में मुझे कुछ कमीशन देना होगा. जैसे मोबाइल रिचार्ज में 10 Rupees ज्यादा लूँगा ओर बिल पेमेंट में 20 Rupees ज्यादा. 

इस तरह से आप खुद का Online Bill Payment या किसी दुसरे का Bill Payment और Recharge करके अच्छा ख़ासा Commission Eran कर सकते है.

Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye

Google Task Mate गूगल का ही एक Application जहाँ आप छोटे छोटे Survey कर के पैसे कमाते है. इसके अलावा आप Refer करके भी अच्छी खासी पैसा कामा सकते है.

यदि आपको Google Task Mate App से पैसा Earn करना चाहते है तो आपको इस Mobile App को Google Play Store से Download करना होगा. Download करने के बाद आपको अपने Email ID से Sign Up कर लेनी है. 

लेकिन एक बात का जरुर ध्यान रखे की Sign Up करने बाद आपको Refer Code की हरुरत पड़ेगी तभी अप इसे Use कर पौएँगे.

यदि आपके पास Refer Code नहीं है तो आप Google में जाए और Search करे Google Task Mate Refer Code और उसके बाद आपको जो भी Refer Code मिले आप उसको Use कर सकते है.  

Google Task Mate के कुछ फायदे

  • Google Task Mate के जरिए कोई भी पैसा कमा सकता है।
  • Google Task Mate App का फायदा किसी भी Age के लोग उठा सकते हैं।
  • Google Task Mate App से पैसे कमाने के लिए किसी तकनीक की जरूरत नहीं है।
  • इस App के जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इस पोस्ट को ऐसे ही पढ़ते रहिये आगे और भी जानकारी है जिससे आप गूगल से पैसे कैसे कमाए जान सकते है.

Google Map Se Paise Kaise Kamaye

जब भी आप लोग रास्ता भूल जाते हैं या किसी नए शहर में जाते हैं, तो आपने सही स्थान पर पहुंचने के लिए Google Map का उपयोग किया होगा.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Maps से भी पैसे कमाए जाते हैं. Google Map Google Company की एक वेब-आधारित सेवा है जिसमें पूरी दुनिया के भौगोलिक क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी होती है.

गूगल मैप के जरिए User ट्रैफिक की ताजा जानकारी, सही Location, Address, नई जगहों की खोज जैसे कई काम कर सकते हैं.

अब यदि बात करे Google Map से पैसे कैसे कमाए के बारे मे तो आप दो तरीके से गूगल मैप से पैसे कमा सकते है. पहले आप गूगल माप के एक Local Guide बन करके पैसे कमा सकते है, जो की उतना खास नहीं है. और दूसरा आप गूगल मैप में अपना या दुसरो का Business Add करके पैसे कमा सकते है.

आइये इन दोनों तरीको को अच्छे से जानते है. 

1. Google Map Local Guide बनकर पैसे कैसे कमाए 

Google Map में Local Guide बनने के बाद आप उससे पैसे नहीं वल्कि Google के कुछ Points Earn कर सकते है. जिसे आप अपने हिसाब से कही और खर्च कर सकते है. Google Map में आपके योगदान के बदले गूगल मैप आपको कुछ Point और कुछ Reward देता है. 

लेकिन आप उन लोगो से पैसे की डिमांड कर सकते है जिसे आप गाइड कर रहे है. मतलब गूगल मैप आपको पैसे नहीं दे सकती है, लकिन गूगल मैप की मदद से आप जिन लोगो को गाइड करने जा रहे है, उन लोगो से पैसे की डिमांड कर सकते है. 

आप अपने क्लाइंट को इस तरह बोल सकते है की में एक गूगल मैप गाइड हु. आज तक हमने बहुत सारे लोगो को गाइड कर चूका हु और इस काम के लिए गूगल मैप ने मुझे इतना पॉइंट दिया है आप मुझ पर यकीन कर सकते है.

Google Points आपको लोगो के बिश्वास जितने में मदद करेगी. जिससे लोग आप पर भरोसा करेंगे और आपको अपना गाइड बना लेंगे जिसके बदले आप उन लोगो से थोड़ी बहुत पैसे की डिमांड कर सकते है. 

इस तरह से आप Google Map की Local Guide बनके पैसे कमाई कर सकते है.

2. Google Map में Bussiness Add कर के पैसे कैसे कमाए?

यदि आपका कोई बिज़नस है जैसे आपका कोई रेस्टुरेंट, दूकान , एजेंसी, कारखाना या आपका कोई शॉप,या शोपिंग मोल है. तो आप उसे गूगल मैप में ऐड कर सकते है. बहुत सारे लोगो ने अपना खुद का बिज़नस को गूगल मैप में रजिस्टर करके रखा है. इस तरह अपनी बिज़नस को गूगल मैप में जोड़े.

जिससे अगर कोई व्यक्ति कोई खाने या कोई और चीजे गूगल में सर्च करता है तो आपका बिज़नस यानि शॉप, रेस्टुरेंट, या शोपिंग मोल के बारे में बताया जायेगा.  जिससे उस व्यक्ति को आपने दुकान में आने का चांस ज्यादा हो जायेगा और जिससे आप ढेर सारा पैसा कमा सकते है है. 

यह तो हो गयी की यदि आपका खुदका कोई बिज़नस या दुकान हो तो. लेकिन यदि आपका खुदका कोई बिज़नस या दुकान नहीं हो तो गूगल मैप से पैसे कामा सकते है आइये जानते है.

आप लोगो के बिज़नस को गूगल मैप में ऐड करके उसके बदले उससे कुछ पैसे कमा सकते है. मतलब जैसे मान लीजिये की कोई व्यक्ति है जिससे अपना दुकान गूगल मैप में ऐड करना चाहता है. लकिन परेशानी की बात यह है की उस व्यक्ति को यह नहीं पता की गूगल मैप में अपना बिज़नस कैसे ऐड किया जाता है.

अभी आप उस व्यक्ति के पास जा करके कह सकते है की आपका Business को Google Map में Add कर दूंगा लेकिन मुझे इतना पैसा देना होगा. यदि वह व्यक्ति आपके बातो से सहमत हो जाता है और अपना Business को गूगल मैप में ऐड करवा लेता है तो आपकी कुछ कमाई हो जाती है. 

Google Translate Se Paise Kaise Kamaye

Google Translate के इस फ्री सेवा से हम अक्षर इंग्लिश से हिंदी या अन्य भाषाओ को समझने के लिए इस्तमाल करते है. Google Translate के मदद से आप किसी भी भाषा की लेख को अन्य किसी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है. यदि आप इंग्लिश की किसी शब्द का हिंदी मतलब नहीं जानते है तो गूगल ट्रांसलेट का यूज़ करे.

लेकिन क्या आपको पता है की आप गूगल के इस फ्री सेवा के जरिये घर बैठे बैठे बड़े ही आसानी से ढेर सारा पैसा कमा सकते है. जी हा आप Google Translate से भी पैसे कमा सकते है.

आइये जानते है की Google Translate से पैसे कैसे Income कर सकते है.

यदि आपको एक दो या उससे अधिक भाषाए आती है जिससे आप आसानी से समझ सकते है या बोल भी सकते है और लिख भी सकते है. तो आप आज के दिन में बहुत सारा पैसे कमा सकते है भाषा को अनुबाद करके.

आज इन्टरनेट में ऐसे बहुत सारे फ्रीलेंसर वेबसाइट है जहा आप ट्रांसलेटर बनके अपने घर बैठे बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है. ऐसे कई सारे लोग है जो इस तरह की काम करने वाले व्यक्ति की खोज करते है. इसके लिए आपको freelancing website में अपना Profile बनना पड़ेगा.

आज के दिन इन्टरनेट में Fiverr, upwork आदि कुछ ऐसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म हैं जहां आप फ्री में अकाउंट बना सकते हैं. यहाँ आए दिन अलग-अलग देशों से लाखों लोग आते हैं जिन्हें ट्रांसलेटर की जरूरत होती है. इसलिए आप उनके लिए ट्रांसलेटर के तौर पर काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

यदि आपको नहीं पता की Fiverr के Free में अपना Account कैसे बनाये और कैसे पैसा कमाए तो इसमें हमने पहले ही एक पूरी आर्टिकल लिख रखा है. आप चाहे तो उस पोस्ट को पढ़ सकते है और जान सकते है की Fiverr से पैसा कैसे कमा सकते है.

Google Classroom Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप एक Teacher है तो अप Online में Google Classroom का Use करके अपने घर से ढेर सारा पैसा कमा सकता है. इसके अलावा यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसको ऑनलाइन में कुछ सिखाना होता है. तब भी आप गूगल क्लास रूम का यूज़ करके पैसा कमा सकते है.

Google Classroom से पैसे कैसे कमाएंगे आइये जानते है. 

आपने शायद देखे होंगे की जब आप Google या YouTube में कुछ सर्च करते है. तब आपको ढेर सार ऐसे वेबसाइट या चैनल दिखाई देता है जो ऑनलाइन पढ़ाने का काम करते है. जैसे BYJU’S, Vedantu आदि.

ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन क्लास करवाने वाले मिल जायेंगे. जो ऑनलाइन में पढ़ाकर या कुछ कोर्स सिखा कर ढेर सारा पैसा कमाते है. 

ऐसे में यदि आप भी कुछ ऐसा सिखाते है तो आप उसे ऑनलाइन सिखाना शुरू कर सकते है. क्युकी ऑफलाइन में आप ज्यादा से ज्यादा दिन में बस कुछ ही लोगो को सिखा पाएंगे. लेकिन यदि आप उसी काम को ऑनलाइन में सिखाना शुरू करते है तो आप एक साथ लाखो लोगो को सिखा सकते है.

सोचिये की यदि आप ऑफलाइन में महीने के 100 लोगो को पढ़ा के या कुछ कोर्स सिखाके महीने के 30-40 हज़ार कम रहे  है. तो आप ऑनलाइन में एक साथ लाखो लोगो को पढ़ा के महीने के कितने पैसे कामा सकते है.

इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आपको इसके लिए एक भी पैसा नहीं देना होता है यह बिल्कुल फ्री ऑफ़ कास्ट है. आपको बस गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड करना है. और आपके सारे छात्र को उसका लिंक दे करके उसे ज्वाइन करने को कहना है जिसे आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमा सकते है. 

FAQs 

Q: गूगल से कितना पैसे कमा सकते है?

Ans: Google से पैसे Income करने की कोई Limit नहीं है. गूगल के जितने भी प्लेटफार्म है वहा से आप Unlimited पैसे कमा सकते है. बस आपको Regular Active और Quality Content बनाना है.

Q: Youtube में कैसे पैसे कमाए?

Ans: YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक YouTube Channel बनाइये. इसके बाद किसी एक टॉपिक पर हर दिन विडियो बना कर यूट्यूब में अपलोड करे. यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटा वाच टाइम पूरा करके पैसे कमाए.

Q: Google से पैसे कमाने के तरीके?

Ans: गूगल से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे YouTube Channel, ब्लॉग, वेबसाइट, गूगल बिज़नस आदि.

तो यह रही Google Se Paise Kaise Kamaye से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारिया. उम्मीद करते है की हमारी यह कोशिश आपको अच्छी लगी है. यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों या आस पास के लोगो के साथ शेयर जरुर करे.

यदि आपको ऑनलाइन से पैसे कमाने में रूचि है तो आप Silchar24 को Subscribe और सोशल मीडिया में फॉलो करना ना भूले.

हमारी अन्य पोस्ट पढ़े: