Graduate Chaiwali Patna News: फूटपाथ पर चाय बेचती थी, अब 7 व़ी आउटलेट बेचने की तैयारी

Rate this post

Graduate Chaiwali Patna News: बिहार की पटना में फूटपाथ पर एक लड़की चाय बेचती थी. आज बिहार के कटिहार जिले में छठवें आउटलेट की ओपेंनिंग है. ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर बिज़नस वोमेन प्रियंका गुप्ता ने Bihar में अपनी चाय की आउटलेट खोल रही है.

सुचना से पता चला है की, Graduate Chaiwali Patna के अलेवा अब Uttar Pradesh (UP) में अपनी आउटलेट खोलने की तैयारी में जुटी है. अभी तक प्रियंका गुप्ता ने बिहार में 6 आउटलेट खोल चुकी है. प्रियंका का कहना है की वह 3 वर्षोँ से फूटपाथ पर चाय बेच रही और अब वह अपनी ब्रांड नाम “Graduate Chaiwali” के नाम से फ्रेंचाइजी दे रही है.

Priyanka Gupta, Graduate Chaiwali के नाम से प्रसिद्द अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद कई बार सरकारी नौकरी के लिए तैयारी की थी लेकिन असफल होने की वजह से प्रियंका ने खुद की बिज़नस शुरू कर दिया था. वहीँ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “आत्मनिर्भर” वाली बात से प्रेरित होकर अपनी खुद का बिज़नस में आगे बढ़ने लगी थी.

Graduate Chaiwali Patna
Bihar News: Graduate Chaiwali Patna News

प्रियंका का कहना है की, एक आउटलेट के लिए 5 से 6 लाख का इन्वेस्टमेंट होता है. यदि कोई फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो उन्हें यह पैसा या इन्वेस्ट करना होता है. उन पैसो में से प्रियंका लगभग 2.5 लाख रुपये one time payment के तौर पर रख लेती है. इसके बाद चाय की क्वालिटी भी मेन्टेन करना होता है.

Priyanka Gupta को काफी संघर्ष करना पढ़ा था. इस बिज़नस को शुरू करने से पहले प्रियंका ने अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट किया फिर 2 साल तक सरकारी नौकरी के लिए लगी थी लेकिन शायद तैयारी करने में कोई कमी थी जिसके वजह से नौकरी नहीं मिला.

Also Read: Urfi ने काट दिया लम्बी बाल, फेंस भड़का और कहा पैर की नाख़ून भी काटो

चाय की बिज़नस में इन्वेस्टमेंट कम लगता है इसलिए प्रियंका ने इस बिज़नस को शुरू किया था… वहीँ यदि चाय की बिज़नस को ठेले से शुरू करता है तो काफी कम पैसे में यह बिज़नस शुरू हो जाता है. वही प्रियंका का कहना है की “चाय की काम में इन्वेस्टमेंट कम लगता है लेकिन रिटर्न अच्छा मिलता है”.

प्रियंका ने कहा कि क्वालिटी से कोई कंप्रोमाइज नहीं करते हैं. हाइजीन और टेस्ट का ख्याल रखते हैं, डिफरेंट फ्लेवर्स की चाय रखते हैं.

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे. इस तरह की नई अपडेट के लिए हमे सोशल मीडिया में फॉलो करे.

Also Read: Google Business क्या है? Google Business Listing कैसे करे