Green Heals Hospital Silchar के कुछ बेहतरीन सुविधाएं, एड्रेस, Doctor और जाने मालिक कौन है

Rate this post

क्या आप एक सबसे अच्छे हॉस्पिटल के तलास में है. और सोच रहे है की वहाँ की डॉक्टर कैसे होंगे और वहाँ की सर्विस कैसी होगी तो अब चिंता करना बंद कर दीजिये हम आपके लिए लाये है आज की यह पोस्ट जिसमे हमने सिलचर के Green Heals Hospital Silchar के बारे में बात की है.

Green Heals Hospital Silchar
Green Heals Hospital Silchar

हम आज के इस पोस्ट में बताएँगे की यह हॉस्पिटल कैसे आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है, यह हॉस्पिटल के कुछ बेहतरीन बाते. Green Heals Hospital Silchar को किसने बनाया और कब बनाया, Green Heals Hospital Silchar Doctor list, इस हॉस्पिटल में आपको क्या क्या सुबीधा मिल सकती है, और सबसे बड़ी बात यह हॉस्पिटल क्या आपको covid-19 का इलाज की सुबीधा देती है.

कंपनी का नामGREEN HEALS HOSPITAL PRIVATE LIMITED
कंपनी की स्थितिसक्रिय
RoCRoC-Shillong
कंपनी केटेगरी शेयरों द्वारा सीमित कंपनी
कंपनी की उप श्रेणीगैर सरकारी कंपनी
कंपनीप्राइवेट
स्थापना06 मई 2015

तो आइये अब देर न करते हुए जानते है Green Heals Hospital Silchar के बारे में

Green Heals Hospital Silchar

Green Heals Hospital Silchar एक प्राइवेट कंपनी है जिसका पूरा नाम GREEN HEALS HOSPITAL PRIVATE LIMITED है. इस हॉस्पिटल को 06 मई 2015 में बनाया गया था.

और इस हॉस्पिटल को डॉ. राहुल गुप्ता ने प्रिंसिपल प्रमोटर के रूप में बनाया था. यहाँ पर बहुत सारे अच्छे से अच्छे चिकित्सा की नतीजा देखेने को मिलता है. इस हॉस्पिटल में अच्छी तरह से प्रशिक्षित पैरा-मेडिकल स्टाफ और योग्य डॉक्टर किसी भी आपात स्थिति के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहते है.

आप यहाँ पर यदी चिकित्सा करवाना चाहते है तो पहले आपको जननां होगा की यहाँ पर कौन कौन से चिकित्सा होते है, तो चलिए जानते है.

1# Medicine Doctor : सबसे पहले आप इस हॉस्पिटल में Medicine डॉक्टर से अपना इलाज करावा सकते है यहाँ पर बहुत ही अच्छे से अच्छे डॉक्टर है जो आपको जल्दी ठिक करने के लिए पूरा जोर लगाते है.

2# Surgery : इस हॉस्पिटल में सुर्जरी या ओपरेसन भी किया जाता है. सुर्जरी पर यह हॉस्पिटल महारत हासिल की हुई है. यह हॉस्पिटल ने खतरनाक से खतरनाक सुर्जरी में भी जीत हासिल की है.

3# Obstetrician & Gynecologist : यहाँ पर आप प्रसुती रोग का भी इलाज करवा सकते है इसके साथ आप स्त्री रोग के लिए भी आप यहाँ जा सकते है.

4# ENT : इस हॉस्पिटल में आप कान, नाक, गला का भी इलाज करवा सकते है. इस हॉस्पिटल में इन रोगों के लिए बहुत ही अच्छे से अच्छे डॉक्टर मौजूद है.

5# Pediatric : यह हॉस्पिटल बाल चिकित्सा भी करता है यहाँ पर आप अपने बच्चो का इलाज बहुत ही अच्छे से करवा सकते है.

6# Orthopedic : इस हॉस्पिटल में आप हड्डी से सम्बंदीत रोगों का भी इलाज करवा सकते है.

7# Neurology : यह हॉस्पिटल आपको नयूरोलोजी का भी चिकित्सा प्रदान करता है. Neurology का मतलब है चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा जो नौर्व सिस्टम से संबंधित है.

8# Urology OPD & IPD : इसके साथ साथ आपको यहाँ Urology OPD & IPD भी मिल जाती है.

Green Heals Hospital Silchar में क्या क्या सुबिधाए है

Green Heals Hospital Silchar में आपको बहुत सारी सुबिधाये देखने को मिलती है जैसे की आप यहाँ पर Ambulance सेवा भी पाते है, इस हॉस्पिटल में Canteen भी है जहाँ आप अपने भूख को शांत कर सकते है, यहाँ पर CCTV और Security Guard की बहुत ही अच्छी सुरुक्षा मिलती है.

और इस हॉस्पिटल में आप ECG भी करवा सकते है, इसके साथ ही इस हॉस्पिटल में आप First Aid Kit का भी लाभ उठा सकते है, यहाँ पर जानकारी के लिए Information Desk भी रखा गया है ताकि आपको कोई भी परीशानी ना हो.

और यहाँ पर लिफ्ट की भी सेवा मौजूद है और Medical Room, चौबीशो घंटे Nurse, एक अच्छा Operation Theatre, Patient Ward Room और Wheelchair का भी लाभ उठा सकते है.

Green Heals Hospital Silchar में चौबीशो घंटे की एक Pharmacy भी पाते है जहाँ पर लगभग सारी मेडिसिन मिलती है. यदी आप X-Ray करवाना चाहते है तो आप यहाँ पर यह सुबीधा बी ले सकते है.

इस हॉस्पिटल की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ पर यदी आप गाढ़ी लेके जाते है तो आपको Parking Area भी दी जाती है जहाँ पर आप आपने गाढ़ी को पार्क कर सकते है.

Green Heals Hospital Silchar का मालिक कौन है

Green Heals Hospital Silchar का मालिक के बारे में बात करे तो पहले जब इस कंपनी की सुरुवात हुई थी तब इसका मालिक थे डॉ. राहुल गुप्ता. किन्तु इनके दिहाँत के बाद अभी इनके एक नहीं वाल्की तिन मालिक है जिनका नाम है नंदिता गुप्ता, तनुश्री देब गुप्ता, रुद्र नारायण गुप्ता.

Green Heals Hospital Silchar में क्या कोरोना की चिकित्सा होती है

Green Heals Hospital Silchar में कोरोना की चिकित्सा के बारे में बात करे तो पहले यहाँ पर यह सुबीधा उपलब्द नहीं था लेकिन कुछ दिन पहले Green Heals Hospital Silchar ने Covid Ward की सुरुवात कर दी.

यहाँ पर Covid Ward में आपको 12 बेड्स मिलते है. जिसमे से आपको नार्मल एक बेड्स का खर्चा लगभग 5000 (पांच हजार) रुपये होंगे. और यदी इसके अलावा आपको ICU या Oxygen की जरुरत पढ़ती है तो आपको उसका खर्चा अलग से देना पढ़ता है.

और एक चीज यहाँ पर अभी COVID Vaccine भी दी जाती है जिसका एक dose का खर्चा लगभग 780 रुपये का होता है. अभी तक Green Heals Hospital Silchar ने 640 लोगो को COVID Vaccine दे दिया है.

Green Heals Hospital Silchar Address

Green Heals Hospital Silchar Address के बारे में यदि बात करे तो यह हॉस्पिटल सिलचर में सिलचर पॉलिटेक्निक के सामने, बेलतला, मेहरपुर, सिलचर, असम 788015 में स्थीत है. आप इस हॉस्पिटल से बेस्ट से बेस्ट इलाज का उम्मीद कर सकते है.

उम्मीद करता हु आपको ऊपर के जानकरी अच्छी लगी होगी यदि अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

यह भी जरुर पढ़े –