Har Ghar Tiranga Certificate Download करे यहाँ से 2 मिनिट में

Rate this post

Har Ghar Tiranga Certificate: अब आप भी कर सकते है बड़ी ही आसानी से Har Ghar Tiranga Certificate Download. आपके जानकारी के लिए बता दे की पूरा भारत देश में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक Har Ghar Tiranga Abhiyan का महा उत्सव मनाया जा रहा है.

तो आइए जानते है Har Ghar Tiranga Certificate Download आप कैसे कर सकते है.

Har Ghar Tiranga Abhiyan

जैसे की आप सभी जानते ही होंगे की इस वर्ष भारत अपना 75वा स्वतंत्र दिवस माना रहा है. इसे में भारत के प्रधान मंत्री ने इस आजादी के अमृत महोत्सव को बहुत ही खास बनाने के लिए Har Ghar Tiranga Abhiyan को चलाया है.

har ghar tiranga
har ghar tiranga

जिसमे भारत के हर एक व्यक्ति को इस अभियान के तहत अपने घर में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराना होता है. इसके साथ ही इस अभियान का उद्देश्य है की हमारे भारत देश के हर एक नागरीक के मन में देश के प्रति जागरूक और देशभक्ति को बढ़ावा देना.

Har Ghar Tiranga Abhiyan के द्वारा देश के हर एक नागरीक को Certificate दिया जाएगा इस प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने की प्रक्रिया 22 जुलाई 2022 से प्रारंभ कर दी गई है और यह प्रक्रिया 15 अगस्त 2022 तक चलेगी. जिसके बारे में हमने निचे चर्चा की है.

Har Ghar Tiranga Abhiyan 2022 Details

विभाग का नामसांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार
सरकार का नामभारत सरकार
अभियान का नामहर घर तिरंगा
राष्ट्रीय ध्वजतिरंगा झंडा
वर्षगांठ75वी
वर्ष2022
हर घर तिरंगा तिथि13/08/2022 से 15/08/2022
अभियान लेवलराष्ट्रीय स्तर
श्रेणीCertificate
डाउनलोड प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत
ऑफिशियल वेबसाइटharghartiranga.com

Har Ghar Tiranga Certificate Download कैसे करे? – How to download the Har Ghar Tiranga Certificate

यदी आप चाहते है की आप भी Har Ghar Tiranga Certificate Download करे तो आपको इसके लिए हमारे बताए गए चरणों का पालन करना होगा. तो आइए अब देर न करते हुए Har Ghar Tiranga Certificate Download करते है.

  • सबसे पहले आपको Har Ghar Tiranga के official website “https://harghartiranga.com” में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको UPLOAD SELFIE WITH FLAG के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको एक पॉप आप देखने को मिलेगा जिसमे आपको अपनी नाम भरना होगा और तिरंगे के साथ सेल्फी को अपलोड करनी होगी.
  • सेल्फी अपलोड करने के बाद आपको सिर्फ सबमिट के बटन पर क्लीक करना होगा.
  • बस आपको आपकी Har Ghar Tiranga Certificate देखने को मिल जाएगी. आपको Download के बटन पर क्लीक कर Download कर लेनी है.

तो इस तरीके से आप आसानी से Har Ghar Tiranga Certificate Download कर सकते है.

उम्मीद करता हु की हमारी पोस्ट Har Ghar Tiranga Certificate Download के बारे मे जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो, अपने दोस्तों के साथ इसे Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट के मदद से आपकी दोस्तों का भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –