HDFC Education Loan कैसे ले? मिल रहा है बहुत ही कम व्याज में

Rate this post

HDFC Education Loan: जब लोग विदेशों में पढ़ने जाने के बारे में सोचने लगे तो उनके पास पैसे की कमी के कारण वे अपनी पढ़ाई को विदेश में जाकर पूरा नहीं कर पा रहे थे. तभी बहुत से बेंको ने विदेश में पढ़ने के लिए Education Loan की शुरु वात की. तभी उनके साथ एक ऐसी ही एक लोकप्रिय एजुकेशन लोन योजना Credila द्वारा पेश की गई थी.

जो एक NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) है. जिसे एचडीएफसी द्वारा HDFC Credila Education Loan स्कीम के रूप में बनाया गया था।

एचडीएफसी हर वक्त देश और विदेश में पढ़ने वाले छात्र को हमेशा से अपनी एजुकेशन लोन दे कर सहायता करते आ रहा है. यह HDFC Credila सिर्फ Education Loan पे ही समर्पित है. HDFC Credila ने 35+ देशो में अपनी एजुकेशन लोन की योजना शुरू कर रखी है.

HDFC Education Loan
HDFC Education Loan

आज के इस पोस्ट में हम HDFC Education Loan के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है, जैसे इसके लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता है, लोन कैसे मिलेगा, योग्यता क्या है, HDFC Education Loan Interest Rate आदि बात करने वाले है. तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े. आइए अब देर न करते हुए जानते है HDFC Bank Education Loan के बारे में.

Contents hide

HDFC Education Loan 2023 क्या है ?

Student Loan एक असुरक्षित लोन के श्रेणी में आता है. इस लिए छात्र का CIBIL Score का भी परीक्षण किया जाता है. यदि आप चाहते है भारत में पढ़ना या भारत के बाहर किसी भी देश में पढ़ना, तो आप HDFC Education Loan के लिए Apply कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जो हम आगे बताने वाले है.

HDFC Education Loan की अवधि 15 वर्ष की होती है. जिसका मतलब आपको अपनी पढ़ाई पुरी होने के बाद पैसे को वापस करना होता है. और यदि आपको अपनी शिक्षा पुरी होने के बाद नौकरी मिल जाती है तो 6 महीने की अधिक वक्त मिलती है.

ओर एक बात आपके जानकारी के लिए बता दे की यदि आप चाहे तो लोन को पढ़ाई चलते हुए भी उसकी किस्तों का भुगतान कर सकते है. इससे किया होता है की जब आपका पढ़ाई पुरी हो जाती है तो आपके सामने लोन की राशी ज्यादा नहीं रहती है.

यदि आपके पढ़ाई चलते हुए आपके माता-पिता या आप खुद आपके लोन की किस्तें भरते है तो आपके लिए Future में लोन चुकाना आसान हो जाता है. नहीं तो आपको पूरा लोन पढ़ाई पुरी होने के बाद ही चुकानी होगी.

इन्हें भी जरुर पढ़े:

HDFC Bank Education Loan Highlights

नामHDFC Education Loan
ऋणदाता का नामHDFC बेंक
व्याज दर9.55% से शुरू
अधिकतम ब्याज दर13.25%
लोन की अब्दीअधिकतम 15 वर्ष
ऋण राशी1# भारत के अन्दर शिक्षा के लिए 30 लाख रुपये
2# विदेश शिक्षा के लिए 45 लाख रुपये
आवेदन मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
वेबसाइटhttps://www.hdfcbank.com

HDFC Education Loan के प्रकार

भारत के अन्दर शिक्षा पद्वती के हिसाब से HDFC Education Loan के चार प्रकार है. जिनके बारे में हमने नीचे चर्चा की है. आप अपने अनुसार इन चारों में से किसी भी एक प्रकार का लोन ले सकते है. जो आपको बड़े ही आसानी से मिल सकती है.

1# HDFC Undergraduate Education Loan

इसमें सबसे पहले है Undergraduate Education Loan. यह लोन वे छात्र लेते है जो 10+2 का परीक्षा क्लियर कर चुके है. वे छात्र इस लोन को ग्रेजुएशन के लिए ले सकते है. और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा कर सकते है.

2# HDFC Graduate Education Loan

HDFC Graduate Education Loan को ग्रेजुएशन के बाद उच्च शिक्षा के लिए लिया जाता है. जो छात्र अपनी ग्रेजुएशन ख़तम करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है वे यह लोन ले सकते है.

3# HDFC Career Education Loan

यह लोन IIT, Engineering आदि जैसे उच्च शिक्षा को पढ़ने वाले छात्र को दी जाते है. जो अपने कैरीअर को इन फील्डो में बनाते है. यदि आप भी IIT, Engineering आदि जैसे उच्च शिक्षा लेना चाहते है तो यह लोन आपके लिए ही है.

4# HDFC Education Loans for Parents

यदि आप बच्चों के माता-पिता है तो आप अपने बच्चों को जरूर उच्च शिक्षा देना चाहते है. लेकिन पैसे की कमी आपको ये करने नहीं देती है. इस लिए अब आप HDFC Education Loans for Parents के जरिए यह लोन अपने बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए ले सकते है. यह लोन सिर्फ बच्चों के माता-पिता को ही दी जाती है.

Also Read: YouTube Video Thumbnail से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीकें

HDFC Education Loan Interest Rate 2023

जब भी कोई Personal Loan लेता है तब उनको उस लोन के Interest Rate जनना बहुत जरूरी होता है, ठीक उसी प्रकार Student Loan लेते वक्त भी आपको HDFC Education Loan Interest Rate 2023 की पता होनी चाहिए.

HDFC Education Loan Interest Rate 2023 शुरू होती है 9.55% से. यह बेंक आपको बहुत ही आकर्षक व्याज दर पर लोन देती है.

आईआरआरअधिकतम आईआरआरऔसत आईआरआर
9.55%13.25%11.67%

आइये अब जानते है HDFC Education Loan की विशेषताओं के बारे में.

भारत में शिक्षा के लिए HDFC Education Loan की विशेषताएँ

यदि आप भारत के अन्दर पढ़ना चाहते है तो आपको अलग से बहुत ही ज्यादा लोन की विशेषताएँ मिलती है. हमने नीचे इनके विशेषताओं के बारे में चर्चा की है. तो आइए जानते है.

  • HDFC Education Loan भारत के अन्दर पढ़ने के लिए लेते है तो, आप 30 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
  • यदी आप 7.5 लाख तक का लोन लेते है तो आपको कोई भी संपार्श्विक की जरुरत नहीं होगी. संपार्श्विक के बिना ही आप लोन ले सकते है.
  • इस लोन में आपको कुछ हिडन चार्ज नहीं देना पड़ता है.
  • यह लोन आप बड़ी ही आसानी से कम से कम दस्तावेज के मदद से ले सकते है.
  • संस्थान को उसके शुल्क ढांचे के आधार पर ऋण का वितरण सीधे किया जाएगा.
  • आवेदक अपने हिसाब से EMI का पुनर्भुगतान (repayment) का Option चयन कर सकता है.
  • यदि 7.5 लाख से ऊपर आप लोन लेते है तो आपको संपार्श्विक (Collateral) देना अनिवार्य होता है.
  • इस लोन में आपको व्याज पर छुट के साथ टैक्स बेनिफिट भी दी जाती है.
  • किसी उच्च विश्वविद्यालय में दाखिला लेने पर आपको अधि मान्य व्याज दरें प्रदान की जाती है.
  • आप अपने लोन पर बिमा का भी लाभ ले सकते है.
  • लोन चुकाने की अवधी 15 वर्ष तक है. लोन चुकौती अवधी पढ़ाई पुरी होने के 1 साल बाद या नौकरी मिलने के 6 महीने बाद से शुरू होती है.

तो ये थे कुछ विशेषताएँ भारत के अन्दर पढ़ने के लिए लोन लेने की. आइए अब जानते है विदेश में पढ़ने के लिए लोन लेने की कुछ विशेषताओं के बारे में.

इन्हें भी जरूर पढ़े :

विदेश में शिक्षा के लिए HDFC Education Loan की विशेषताएँ

  • यदी HDFC Education Loan विदेश में पढ़ने के लिए लेते है तो, आप 45 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
  • किसी उच्च विश्वविद्यालय में दाखिला लेने पर आपको अधि मान्य व्याज दरें प्रदान की जाती है.
  • यह लोन की लोन अवधी अधिस्थगन (Moratorium) अवधी सहित 14 वर्ष तक है.
  • कुछ मामलो में संपार्श्विक (Collateral) देना अनिवार्य होता है.

विदेश HDFC Education Loan के तहत किन लागतों को कवर किया जाता है?

इस HDFC Education Loan के अंतर्गत निम्न लागत को कवर किया जाता है. आइए इनके बारे में जानते है.

  • कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सभी ट्यूशन फीस को कवर किया जाता है.
  • रहने और हॉस्टल के खर्च, यात्रा खर्च, परीक्षा शुल्क, पुस्तकालय/प्रयोगशला शुल्क सहित अन्य खर्चो का 100% तक कवर किया जाता है.
  • पुस्तकों, उपकरणों और यूनिफार्म की खरीद भी कवर की जाती है.
  • HDFC Credila द्वारा तय किए गए कोर्स को पूरा करने के लिए आवश्यक समझे जाने वाले कंप्यूटर या लेपटाप की खरीद को भी कवर की जाती है.
  • इस लोन के तहत यात्रा का किराया भी कवर की जाती है.

HDFC Bank Education Loan Important Document

HDFC Bank Education Loan के लिए जरूरी दस्तावेज दो तरह के है. पहला तो यदि आप देश के अन्दर पढ़ना चाहते है, और देश के अन्दर पढ़ने के लिए लोन लेना चाहते है तो अलग दस्तावेज लगेंगे.

दूसरा, यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते है तो उसके लिए अलग से दस्तावेज लगेंगे. तो आइये इनके बारे में जानते है.

Also Read: Education Loan Kya Hai? बैंक से Student Loan लेने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

देश के अंदर एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है ?

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र जरूरी है।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो लगेंगे।
  • ग्रेजुएशन, सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट, या हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट होना जरूरी है.
  • KYC के लिए दस्तावेज जिसमें आईडी, पता और आयु प्रमाण शामिल हैं।
  • हस्ताक्षर प्रमाण.
  • माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण होना जरूरी है.
  • यदि संपार्श्विक की आवश्यकता है, तो अचल संपत्ति, FD, आदि के लिए दस्तावेज़ीकरण।

ऊपर दी गई दस्तावेज यदि आपके पास होते है तो आप आराम से HDFC Education Loan ले सकते है.

विदेश के अंदर पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है ?

यदि कोई Student विदेश में पढ़ना चाहता है तो उसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट नीचे हमने बताया है. HDFC Bank Education Loan Hindi

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र जरूरी है।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो लगेंगे।
  • KYC के लिए दस्तावेज जिसमें आईडी, निवास और आयु प्रमाण शामिल हैं।
  • अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण अंकों या प्रमाण पत्रों के विवरण की एक कॉपी लगेंगे।
  • विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण होना जरूरी है.
  • पाठ्यक्रम खर्च की अनुसूची होना जरूरी है.
  • यदि आपने छात्र वृत्ति प्राप्त की है, तो छात्र वृत्ति पत्र की एक कॉपी की आवश्यकता है।
  • यदि आपके पास विदेशी मुद्रा परमिट की कॉपी है तो लगेंगे।
  • उधार कर्ता, माता-पिता या अभिभावक के पिछले छह महीनों के बैंक खाते का विवरण की आवश्यकता है।
  • उधारकर्ता, माता-पिता या अभिभावक का पिछले 2 वर्षों का आयकर निर्धारण की आवश्यकता है।
  • संपार्श्विक वाले ऋणों के लिए, दी गई सुरक्षा का विवरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए। आपको एक वकील की खोज और उसकी मार्केटिंग योग्यता, गिरवी रखने की क्षमता आदि के बारे में रिपोर्ट भी देनी पड़ सकती है।
  • मार्जिन के स्रोत का प्रमाण आवश्यक है।

एचडीएफसी एजुकेशन लोन लेने के पात्रता मानदंड क्या है? – Eligibility Criteria for Taking HDFC Education Loan?

  • उधारकर्ता और सह-आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए। सह-उधारकर्ताओं का भारत में एक बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • सह-आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • लोन के संवितरण के लिए किसी कॉलेज के प्रवेश की आवश्यकता होगी।
  • सह-आवेदक को भारत में स्थित कमाई का प्रमाण दिखाना होगा। सह-आवेदक निम्नलिखित में से कोई भी रिश्तेदार हो सकता है – पिता / माता / भाई / बहन (विवाहित) / पति / पत्नी / ससुर / सास / भाभी / देवर / मातृ या पैतृक चाचा या चाची / दादा-दादी और पहले चचेरे भाई.

एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें? – How to Apply for HDFC Bank Education Loan?

एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने के लिए दो तरीके है. पहला तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. और दूसरा है, ऑफलाइन आवेदन. हमने दोनों मोड के बारे में नीचे चर्चा की है. तो आइए उनके बारे में जानते है.

Also Read: Earn Money Online: 50+ तरीके, लाखो में कमाई होगा

एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply for HDFC Bank Education Loan Online?)

स्टेप 1: सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfcbank.com पर जाना होगा और एचडीएफसी एजुकेशन लोन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2 : क्लिक करने के बाद फिर पेज पर नीचे दिए हुए “अप्लाई ऑनलाइन” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : इसके बाद, Registration प्रक्रिया को पूरा करें।

स्टेप 4 : इस स्टेप में Registration प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लोन की सारी Details और आवश्यक Documents Upload करें ।

स्टेप 5 : फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6 : अब एचडीएफसी बैंक का एक प्रतिनिधि अनुरोध को संसाधित करने के लिए आपसे संपर्क करेगा।

इस तरीके से आपका Online HDFC Bank Education Loan के लिए Apply हो जाता है. अब आइए जानते हो Offline Apply कैसे कर सकते है?

एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply Offline for HDFC Bank Education Loan?)

स्टेप 1: सबसे पहले आपकी नजदीकी जो एचडीएफसी बैंक है उसमें आपको जाना होगा.

स्टेप 2 : बेंक में जाने के बाद बेंक के कर्मचारी से संपर्क करें.

स्टेप 3 : बेंक के कर्मचारी आपको लोन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्द करवा देगा.

स्टेप 4 : अब आपका Documents चेक किया जाएगा.

स्टेप 5 : इसके बाद आपको एक Education Loan From भरने के लिए दिया जाएगा.

स्टेप 6 : आपको अच्छे से फ्रॉम को भरके उसके साथ सारी दस्तावेजो को अटेच करके जमा कर देनी है.

स्टेप 7 : अब आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जाता है.

इन्हें भी जरूर पढ़े –

एचडीएफसी एजुकेशन लोन के वितरण की प्रक्रिया क्या है?

लोन स्वीकृत होने के बाद और आवेदक और सह-आवेदक द्वारा अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद, एचडीएफसी बैंक लोन राशि को रुपए में वितरित करता है।

शिक्षण शुल्क संस्था को या तो सीधे या किसी अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से संवितरित किया जाता है। संवितरण विश्वविद्यालय की किश्त आवश्यकताओं के अनुसार किया जाएगा।

ट्यूशन फीस के अलावा अन्य खर्चों के लिए लोन राशि एचएफडीसी अंडरराइटिंग मानदंडों के अनुसार किश्तों में वर्ष के दौरान वितरित की जाएगी।

HDFC Education Loan FAQs :

Q: HDFC Education Loan क्या है?

Ans : कोई भी छात्र या उनके माता-पिता शिक्षा से जुड़े सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए जो लोन लेता है उसको Education Loan कहते है.

Q: HDFC Education Loan लेने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?

Ans : HDFC Education Loan लेने के लिए आयु 16 से 35 होनी चाहिए.

Q: क्या एचडीएफसी एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने के लिए कोई न्यूनतम कुल अंक हैं?

Ans : हां, एक छात्र ने अपनी अंतिम योग्यता परीक्षा (10+2 या स्नातक) में न्यूनतम कुल अंक प्राप्त किए होंगे उसकी जरूरत हो सकती है। एससी/एसटी छात्रों को अंकों में छूट दी गई है।

Q: क्या लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का कोई प्रावधान है?

Ans : हाँ, है जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है. आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ के जान सकते है.

Q: एजुकेशन लोन किसके नाम पर दिया जाता है?

Ans : लोन छात्र के नाम पर दिया जाता है।

Q: एचडीएफसी क्रेडिला लोन स्वीकृत होने में कितने दिन लगते हैं?

Ans : दस्तावेज़ीकरण के बाद अनुमोदन में लगभग 3-4 कार्य दिवस लगते हैं।

उम्मीद करते है की आपको हमारी HDFC Education Loan की जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. ताकि वे भी अपने पढ़ाई को हमारे इस जानकारी के जरिए पूरा कर पाए.

इन्हें भी पढ़े –