अपकमिंग – होंडा फोर्ज़ा 350 की भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, ऑन-रोड प्राइस

Rate this post

Honda Forza 350 Price in India: आज हम Honda की एक बहुत ही शानदार स्कूटी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो देखने में बहुत ही जबरदस्त है, इस स्कूटी का नाम Honda Forza 350 रखा गया है, Honda का कहना है कि इस स्कूटी को जल्द ही भारत में लॉन्च की जायेगी।

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत में पहली बार 350 सीसी की पावर फुल स्कूटी बनाई जा रही है, जिससे Honda Forza 350 स्कूटी के फैन्स तेजी से बढ़ रहे हैं, इस स्कूटी की लॉन्च डेट की जानकारी भी अपडेट कर दिया गया है और लोग इस स्कूटी की लॉन्च डेट जानने के लिए काफी बेताब हो रहे हैं तो बता दें कि Honda इस स्कूटी को 4 जनवरी 2023 को लॉन्च करने वाली है।

Honda Forza 350 Price in India
Honda Forza 350 Price in India

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Honda Forza 350 स्कूटी की खासियत यह है कि, यह स्कूटी एक बाइक को टक्कर दे सकती है और अच्छे से समझा दे की Honda Forza 350 स्कूटी एक बाइक से ज्यादा तीब्र गति से चल सकता हैं, इसी लिए यह स्कूटी अपने फैन्स के बेहद खास होता जा रहा हैं।

Honda Forza 350 स्कूटी की बुकिंग शुरू हो चुकी है और भारत में कई लोगों ने इस स्कूटी को बुक कर लिया है, अगर आपने अभी तक बुकिंग नहीं की है तो जल्द ही बुक करें क्योंकि यह स्कूटी दिवाली ऑफर के साथ लॉन्च होने जा रही है और यह आपके लिए एक शानदार मौका है।

अगर आप इस स्कूटी को दिवाली आने से पहले बुक कर लें तो इस स्कूटी को खरीदने पर आप डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं और बहुत ही कम कीमत में शानदार स्कूटी खरीद सकते हैं। तो आइए बिना देर किए Honda Forza 350 स्कूटी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ब्रांडहौंडा  
मॉडल नामForza 350
लौन्चिंग डेट4 जनवरी 2023

Honda Forza 350 Features

सबसे पहले Honda Forza 350 स्कूटी के फीचर्स के बारे में जान लें, क्योंकि इस स्कूटी में कई मजेदार फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह स्कूटी और भी कमाल की हो जाती है, जानकारी के लिए बता दें कि कई लोग यह गलती कर बैठते हैं।

वे बिना किसी जानकारी के वाहन खरीदने जाते हैं और वाहन खरीदते समय उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसीलिए आपको बिना किसी सूचना के कोई भी वाहन खरीदने नहीं जाना चाहिए और जिस वाहन को आप खरीदना चाहते हैं उस वाहन की जानकारी एक बार पता करले।

अब आप सोच रहे हैं कि अन्य वाहन की जानकारी कैसे पता करें, तो बता दें कि किसी भी वाहन की जानकारी जानने के लिए आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि हमारी वेबसाइट पर आपको हर वाहन की जानकारी मिल जाएगी।

तो आपको बता दें कि Honda Forza 350 स्कूटी को स्टार्ट करने के लिए सिर्फ सेल्फ स्टार्ट दिया गया है जिससे इस स्कूटी को स्टार्ट करना काफी आसान हो गया है और इस स्कूटी में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, इसके साथ ही बता दें यह स्कूटी 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

अब Honda Forza 350 स्कूटी की टॉप स्पीड की बात करें तो यह सिर्फ 4 स्काउंड में 0-100 की स्पीड पकड़ लेती है और इस स्कूटी की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा हैं, इसके साथ ही बता दे इस स्कूटी में फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों डिस्क का दिया गया हैं।

Honda Forza 350 स्कूटी की कुछ मजेदार फीचर्स की बात करे तो इस में safety के लिए ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया हैं जो DRLs के साथ आता हैं और Odometer Digital दिया गया हैं, साथ ही मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट लगाया गया हैं। गियर बॉक्स इस स्कूटी में cvt का देखने को मिलता हैं और इस स्कूटी की कुल वजन 184 किलो ग्राम का हैं।

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Honda Forza 350 Specifications

Honda Forza 350 स्कूटी की इंजन टाइप 4 stroke, 4 valve liquid-cooled का पॉवर फुल इंजन दिया गया हैं और Displacement 350 cc का देखने को मिलता हैं, इसके साथ ही बता दे अधिकतम पॉवर 29.2 PS @ 7500 rpm का मिलता हैं और अधिकतम टार्क 31.5 Nm @ 5250 rpm का दिया गया हैं।

अब यदि बात किया जाए इस स्कूटी की बॉडी टाइप की तो यह एक स्कूटर हैं और Emission Type Bs6 देखने को मिलता हैं, No. of Cylinders 2 दी गई हैं, Speedometer Digital लगाया गया हैं।

Specification 
Engine Type4 stroke, 4 valve liquid-cooled
Max Power29.2 PS @ 7500 rpm
Max Torque31.5 Nm @ 5250 rpm
Fuel TypePetrol
Displacement350 cc
No. of Cylinders2
Body Typescooter
Emission TypeBs6
SpeedometerDigital                    

Honda Forza 350 On Road Price in India

Honda Forza 350 Price in India स्कूटी की कीमत भारत में 3.70 लाख रुपये हैं, जानकारी के लिए बता दे इस स्कूटी RTO TAX और INSURANCE की पूरी जानकारी अभी तक नहीं दी गई हैं, जिसके कारण हम आपको इस स्कूटी की कीमत की पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, इसक साथ ही बता दे इस स्कूटी की पूरी जानकारी हमे मिलते ही आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

Honda Forza 350 Price in India

  • Ex Showroom Price: UPCOMING
  • Rto Tax:  UPCOMING
  • Insurance:  UPCOMING
  • On Road Price: 3.70 Lakh

FAQs

Q. Honda Forza 350 स्कूटी की ओन रोड कीमत भारत में कितनी हैं?

Ans: Honda Forza 350 स्कूटी की ओन रोड कीमत भारत में 3.70 लाख रुपये हैं।

Q. Honda Forza 350 स्कूटी कब लौंच होने वाली हैं?

Ans: 4 जनवरी 2023 को Honda Forza 350 स्कूटी लॉन्च करने जा रही है।

Q. Honda Forza 350 स्कूटी की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Ans: Honda Forza 350 स्कूटी की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति लीटर हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Honda Forza 350 Price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –