Honda Rebel 500 Price, Launch Date, Mileage, Features

Rate this post

Honda Rebel 500: यह बाइक Honda की बहुत ही खुबसूरत बाइको में से एक है. क्या आप जानते है honda rebel 500 price, Launch date, mileage, features आदि के बारे में.

यदी नही तो आप बिलकुल सही जगह में है क्युकी आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको honda rebel 500 के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है. तो आइए देर न करते हुए अब जानते है honda rebel 500 के बारे में बिस्तार से.

Honda Rebel 500 के बारे में कुछ खास बाते

यह Honda rebel 500 bike देखने में जितनी सुन्दर है, उतनी ही इस बाइक को चलाने में मजा आता है. क्युकी इस बाइक में एसे बहुत से features दिए गए है, जो इस बाइक को सबसे अलग करती ही.

Honda Rebel 500 Bike Honda की एक बिलकुल नया मॉडल है और इस बाइक को एक नए रंग में पेस किया गया है. जिसको अभी तक भारत में लोंच नहीं किया गया है. आगे हम इस बाइक के लोंच के बारे में भी बात करेंगे.

Honda Rebel 500
Honda Rebel 500

बॉब्ड फेंडर और मोटे चंकी टायर्स के कारण Honda Rebel 500 को बहुत ही अच्छी दिखती है. इसमें चारों ओर एलईडी लाइटें, सफेद रंग में एक गोलाकार negative LCD display और एक आरामदायक riding posture है.

यह बाइक 5-compliant 471cc, liquid-cooled parallel twin-cylinder engine द्वारा संचालित है जिसे हमने CBR500R पर देखा है.

मोटर 8500rpm पर 46.2PS और 6000rpm पर 43.3Nm बनाता है, जो छह-स्पीड ट्रांसमिशन और एक स्लिपर क्लच से जुड़ा है.

अब यदी Fuel tank capacity की बात करे तो इस बाइक में Fuel tank capacity 11.2 लीटर की दी गई है. छोटी सवारियों के लिए 690 मिमी की सीट की ऊंचाई बहुत ही बेहतरीन है.

Honda rebel 500 के ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में सिंगल 296mm डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क लगाया गया है. इसके 16-इंच के टायर 130/90-सेक्शन के फ्रंट और 150/80-सेक्शन के रियर टायर में लिपटे हुए हैं. इस बाइक की वजन 191 किलोग्राम है.

Honda Rebel 500 के बारे में कुछ खास बाते

  • Honda rebel 500 bike देखने में बहुत ही सुन्दर है.
  • इस बाइक को एक नए रंग में पेस किया जाएगा.
  • इस बाइक में बॉब्ड फेंडर और मोटे चंकी टायर्स लगाया है.
  • इस बाइक में आपको चारों ओर एलईडी लाइटें, सफेद रंग में एक गोलाकार negative LCD display और एक आरामदायक riding posture मिलता है.
  • Honda rebel 500 bike 471cc, liquid-cooled parallel twin-cylinder engine के साथ आती है.
  • इसके साथ ही इस बाइक की Fuel tank capacity 11.2 लीटर की मिलती है.
  • आपके छोटी सवारियों के लिए इस बाइक की 690 मिमी की सीट की ऊंचाई बहुत ही अच्छी है.
  • इस बाइक में फ्रंट में सिंगल 296mm डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क लगाया गया है.
  • Honda rebel 500 bike की वजन 191 किलोग्राम है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Honda Rebel 500 Price

अब यदी बात करे Honda Rebel 500 Price की तो इस बाइक को अभी तक भारत में लांच नहीं किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की Honda Rebel 500 लांच करते ही इसकी एक्स-शोरूम कीमत भारत में 4.5 लाख रुपये होगी. जो की अन्य बाइको को टक्कर देगी.

Honda Rebel 500 on Road Price

Honda Rebel 500 बाइक भारत में अभी तक लांच नहीं होने के कारण अभी इस बाइक का on Road Price नहीं दिया गया है. यह बाइक भारत में लांच होते ही Honda Rebel 500 on Road Price यहाँ पर अपडेट कर दिया जाएगा.

Honda Rebel 500 Launch Date

आइए अब जानते है की Honda Rebel 500 को कब लांच किया जाएगा. आपके जानकारी के लिए बता दे की Honda Rebel 500 Launch Date अभी तक नहीं बताया गया है. लेकिन Expected किया जा रहा है Launch अक्टूबर, 2022 को किया जाएगा.

FAQs

होंडा रिबेल 500 के लिए इंजन सीसी क्या है?

Honda Rebel 500 का इंजन 471 cc का है.

Honda Rebel 500 का वज़न कितना है?

Honda Rebel 500 का वजन 191 किलो है.

होंडा रिबेल 500 कब लांच होगी?

होंडा रिबेल 500 अक्टूबर, 2022 को लांच होगी.

मुझे उमीद है की आपको हमारी पोस्ट Honda Rebel 500 Price, Launch Date, Mileage, Features की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे, ताकि उन्हें इस जानकारी से फ़ायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –