Horror Moral Story In Hindi | पढ़िए भूतों की मजेदार कहानियां

Rate this post

Horror Moral Story In Hindi: क्या आप भूतों से डरते हैं या आप भूतों पर विश्वास करते हैं? तो हम आपको बता दें कि आज के Horror Moral Story In Hindi की इस पोस्ट में हम बहुत ही अजीबो गरीब भूतों की कहानियां पढ़ेंगे। जिसे सुनने के बाद आप वाकई डर जाएंगे. जी हां, Horror Moral Story In Hindi भूतों की बेहद खतरनाक कहानियां सुनने के लिए तैयार हो जाइए।

Horror Moral Story In Hindi
Horror Moral Story In Hindi

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बच्चों डरने की कोई बात नहीं है। क्योंकि भूत जैसी कोई चीज नहीं होती। यह केवल हमारा भ्रम है। हमें यकीन है कि आप भी भूतों से नहीं डरते। क्योंकि हमारी Horror Moral Story In Hindi कहानियां पढ़ने वाले बच्चे कभी किसी चीज से नहीं डरते। अगर आप भी हमारे Horror Moral Story In Hindi पोस्ट को अंत तक पढ़ते हैं। तो आप फिर कभी भूत जैसी चीजों से नहीं डरेंगे।

Horror Moral Story In Hindi | Horror Stories

आज हमने नीचे लगभग Horror Moral Story In Hindi की 6 बहुत ही जबरदस्त भूतों की कहानियां दी हैं। हमें यकीन है कि आपको Horror Moral Story In Hindi की सभी कहानियाँ बहुत पसंद आएंगी। तो बिना किसी देरी के चलिए अपनी Horror Moral Story In Hindi कहानियों में आगे बढ़ते हैं और जानें कि Horror Moral Story In Hindi कहानियों से हमें क्या सीखने को मिलता है।

1# मुक्ति चुड़ैल की हिंदी कहानी – New Moral Story In Hindi

कई साल पहले तान्या हमेशा शरारत करती रहती थी। खेल-कूद की शौकीन तान्या कभी-कभी इधर-उधर भाग जाया करती थी, बस इसलिए कि कोई उसे पढ़ने को न कहे, कोई पढ़ने को कहे तो मानो जान ही माँग ली हो, पढ़ाई करना उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था .

तान्या हमेशा चाहती थी कि वह खेले और कूदे, और उसकी माँ उसे हर शाम पढ़ने के लिए कहती थी। एक दिन तान्या अपना पसंदीदा खेल खेल रही थी। जैसे ही उसकी माँ ने उसे पढ़ने के लिए कहा, वह बहुत क्रोधित हुई। उसने सोचा कि अगर वह घर की सारी किताबें जला दे तो उसकी परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

अगले दिन जब उसकी मां घर पर नहीं थी। तान्या ने सभी किताबों में आग लगा दी, उस आग में एक लाल किताब भी थी। उस पुस्तक के जलते ही जोर-जोर से बिजली चमकने लगी, तेज हवा चलने लगी और अचानक एक ज्वाला निकली जो धीरे-धीरे स्त्री का रूप धारण करने लगी। तान्या उसे देखकर बहुत डर गई।

तभी अचानक उसकी मां वहां आ गई और उसने तान्या को थप्पड़ मार दिया और तान्या की मां उसे तुरंत पूजा कक्ष में ले गईं। मां ने तान्या से कहा कि जब वे इस घर में आई थीं तो कुछ लोग कहते थे कि इस घर में कोई चुड़ैल है।

तो उन लोगों ने एक बड़े पुजारी को बुलाकर इस घर की पूजा की और उस पुजारी ने अपनी शक्ति से उस चुड़ैल की परछाई को इस किताब में कैद कर दिया और कहा कि इस किताब को कभी कोई हाथ न लगाए और अगर गलती से किसी ने इसे आग में डाल दिया तो यह चुड़ैल फिर से मुक्त हो जाएगी।

तान्या यह सुनकर डर गई और बोली “माँ अब क्या करें?” तब मां ने कहा कि पुजारी जी ने उन्हें एक पवित्र जल दिया था कि अगर कभी गलती से यह चुड़ैल निकल आए तो इस पानी को छिड़कने से उस चुड़ैल को फिर से कैद किया जा सकता है.

लेकिन अब मुश्किल ये थी कि इस पानी का छिड़काव कैसे करें? क्योंकि चुड़ैल बहुत गुस्से में थी क्योंकि वह इतनी देर से इस किताब में बंद थी। तभी अचानक दो छोटे-छोटे बच्चे रोते-रोते वहां आ गए और वह चुड़ैल उन बच्चों के पास शांति से खड़ी थी। माँ धीरे-धीरे कमरे से बाहर निकली और उस चुड़ैल से बात करने की कोशिश करने लगी। जैसे ही उस चुड़ैल ने मां को देखा, वह चुड़ैल मां पर हमला करने के लिए दौड़ी, उसके हाथ में पवित्र जल था।

उस पानी को देखकर चुड़ैल डर गई और वहीं रुक गई और बोली, “यह पानी मुझ पर मत डालो, मेरे बच्चे फिर अकेले हो जाएंगे।” माँ ने उस चुड़ैल को बड़े ध्यान से देखा और पूछा कि तुझे क्या हुआ?

चुड़ैल ने कहा, मेरे पति ने मुझे वहीं जिंदा जला दिया था और मेरे बच्चे भूख से बिलखते रहे और वे भी ऐसे ही मर गए। फर्क सिर्फ इतना था कि मैं चुड़ैल बन गई और मेरे बच्चे भूत बन गए तब से हम यहां रहते थे, लेकिन 10 साल पहले आप आए और आपने मुझे इस किताब में कैद कर लिया। आज मैं फिर से आजाद हूं, मैं अपने बच्चों को दोबारा अकेला नहीं छोड़ना चाहती।

मां सोचने लगी कि अगर यह चुड़ैल ऐसे ही रही और लोगों को नुकसान पहुंचाएगी तो चुड़ैल ने कहा कि तुम हम पर पानी मत डालो, हमें आजादी दो… मां ने पूछा कि मैं तुम्हें आजादी कैसे दूं? चुड़ैल ने कहा कि तुम इस घर के पीछे नीम के पेड़ के नीचे हवन करो और मेरी आत्मा और मेरे बच्चों की मुक्ति के लिए प्रार्थना करो।

माँ ने पूछा उस पेड़ के नीचे क्यों? चुड़ैल ने कहा कि मेरे पति ने मुझे यहीं जला दिया था और यदि कोई उस वृक्ष के नीचे हवन करके मेरी और मेरे बच्चों की मुक्ति की प्रार्थना करे तो हमें मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।

अगले दिन तान्या की मां ने वहां पर एक छोटा सा हवन कराया। जिसमें उन लोगों ने उस चुड़ैल और उसके बच्चों की मुक्ति के लिए प्रार्थना करी इससे उस चुड़ैल और उसके बच्चों को मुक्ति मिल गई और वह हमेशा के लिए वहां से चले गए।

और तान्या को भी यह बात समझ आ गई कि हमें ऐसे सारी किताबें नहीं जलानी चाहिए और हमें पढ़ना भी चाहिए। जिससे हम अच्छे और समझदार इंसान बन सके।

Horror Moral Story In Hindi, इस कहानी से सीख:  कोई इंसान जन्म से बुरा नहीं होता, हालात उसे बुरा बना देते हैं। उसे अपने आपको सुधारने का मौका देना चाहिए।

मुक्ति चुड़ैल की हिंदी कहानी – New Moral Story In Hindi

मुक्ति चुड़ैल की हिंदी कहानी

2# डरावना किला की कहानी – Horror Story Moral

Horror Moral Story In Hindi: बहुत समय पहले राहुल नाम का एक लड़का था। वह फिल्मों में फोटोग्राफी का काम करते थे। उन्हें दिल्ली में बने किले अग्रसेन बावली के बारे में जानना था। इसमें एक फिल्म की शूटिंग होनी थी। वह किला आम नागरिकों के लिए शाम 6 बजे बंद हो जाता था। इसके बाद भी उन्होंने वहां जाने की इजाजत ली। शाम 7 बजे के बाद राहुल और उसका सहायक वहां पहुंचे।

पूरा किला खाली और वीरान पड़ा था। बस चमगादड़ों की आवाज गूंज रही थी। वे दोनों अंदर घुसे और नीचे उतरने लगे। सीढ़ियों से उतरते समय उन दोनों को बाहर का शोर सुनाई देना बंद हो गया था और उन्हें केवल अपने कदमों की आहट सुनाई दे रही थी।

तभी राहुल को लगा कि कोई उसके सामने से गुजरा है। उसने सोचा कि शायद उसे भ्रम होगा। इसलिए उसने अपने सहायक को कुछ नहीं बताया। दोनों नीचे पहुंचे और असिस्टेंट वहां फोटो लेने लगा। तभी उसे लगा कि उसके सामने कोई परछाई है। वह दूसरी जगह फोटो लेने लगा तभी उसे भूत जैसी आकृति दिखाई दी।

डर के मारे कैमरा उसके हाथ से छूट कर गिर पड़ा और क्षतिग्रस्त हो गया। उसने यह बात राहुल को बताई। फिर उसने झट से अपने फोन में 2-4 फोटो लेकर वहां से निकल जाना ही बेहतर समझा। राहुल अपने फोन में फोटो लेने लगा तभी उसने देखा कि एक चुड़ैल अपने हाथों के सहारे सीढ़ियों से नीचे आ रही है। वह वहीं जम गया। तभी उसके सहायक ने तेजी से उसे पकड़ लिया और बाहर भाग गया।

इस घटना के कारण वे दोनों पूरी रात सो नहीं सके। अगले दिन राहुल ने यह बात अपनी फिल्म की टीम और क्रू को बताई। इस पर किसी को विश्वास नहीं हुआ। दूसरे फोटोग्राफर के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ जब उसे वहां भेजा गया। तभी से वह जगह भूतिया मानी जाती है।

3# बारिश की चुड़ैल की कहनी – Moral Horror Story

एक बार की बात हैं 2 दोस्त तेज और विक्रम जो दिल्ली के रहने वाले थे। उन दोनों ने जुलाई माह मे मनाली घूमने का प्लान बनाया और अपनी गाड़ी से वह दोनों मनाली के लिए निकले।

बारिश बहुत तेज हो रही थी। तेज गाड़ी चला रहा था और विक्रम उसके पास बैठा था। इतनी तेज बारिश मे भी वो दोनों बिना कहीं रुके चले जा रहे थे। बारिश इतनी तेज थी कि आगे का कुछ रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था।

रास्ते मे एक चाय की दुकान देखकर दोनों ने चाय पीने के लिए गाड़ी रोकी। दोनों अपनी गाड़ी मे बैठकर चाय पीने लगे। तभी उनकी गाड़ी पर किसी ने दस्तक दी। तेज ने गाड़ी का शीशा नीचे किया तो वहाँ एक सुन्दर लड़की खड़ी थी। जो कि सफ़ेद साड़ी मे थी।

उस लड़की ने उनसे मदद माँगी। वह बोली मैं यहीं आगे गांव मे रहती हूँ। क्या आप लोग मुझे वहाँ तक छोड़ देंगे। विक्रम को कुछ ठीक नहीं लग रहा था। पर तेज ने हामी भर दी और वो लड़की पीछे सीट पर बैठ गयी।

तेज उससे बातें किये जा रहा था और वो चुपचाप बैठी थी। विक्रम को उसकी आँखों मे कुछ अजीब ही दिखाई दे रहा था। तभी अचानक से वो लड़की बोलने लगी पिछले साल आज के ही दिन इसी रास्ते पर मेरा एक्सीडेंट हुआ था। और उस गाड़ी वाले ने मुझे घायल देखकर भी उठाने की जहमत नहीं उठाई।

वो मुझे टक्कर मारकर वहाँ से चला गया। तभी तेज को वहीं सब दिखने लगा जो वह लड़की बता रही थी। उसकी गाड़ी के सामने एक लड़की खड़ी थी। तेज ने जोर से ब्रेक लगाए और गाड़ी रोकी। उसने देखा यह वहीँ लड़की थी जो उनकी गाड़ी मे पीछे बैठी थी।

तेज को चककर आने लगा। विक्रम ने जब पीछे मुड़कर देखा तो वो लड़की एक चुड़ैल मे बदल गयी थी। दोनों बहुत जोर से चीखे और गाड़ी को भगाने लगे। आगे एक बस स्टॉप पर उन्होंने गाड़ी रोकी।

तो वहाँ खड़े लोगों ने उन दोनों को बताया कि हमारे गांव की एक लड़की पिछले साल सड़क दुर्घटना मे मर गयी थी। बहुत लोगों ने उसको इस रास्ते पर देखा है। दोनों वहाँ से मनाली न जाकर वापस दिल्ली लौट आये।

बारिश की चुड़ैल – Moral Horror Story

बारिश की चुड़ैल

4# डरावना खेल की कहानी – Moral Horror Stories

यह एक बोर्डिंग स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों की कहानी है। वो बोर्डिंग स्कूल बहुत नामी था। उसमें कुछ रहस्मय घटनाएं भी हुई थी। प्रताप नाम का लड़का 12th क्लास मे उसी बोर्डिंग स्कूल मे पढ़ता था। एक दिन रात मे प्रताप और उसके दोस्त मिलकर भूतों के बारे मे बात कर रहे थे। तभी प्रताप उन सभी को एक गेम के बारे मे बताने लगा।

उस गेम मे ‘डेविल ‘डेविल दोहराना होता था और उसमें एक कागज पर चारों कोनो पर हा और ना लिखना होता था। उसके दोस्त बोलते है, आज हम सब भी यह गेम खेलेंगे।

scary games
scary games

प्रताप एक कागज पर 2 जगह ‘हां ‘और 2 जगह ‘ना ‘ लिख देता है और प्रताप और उसके तीनों दोस्त उस कागज को बीच मे रखकर उसके ऊपर 2 पेन रख देते है। और उसके चारों तरफ बैठ जाते है।

वो प्रताप डेविल-डेविल दोहराता है। पर कुछ भी नहीं होता है। वह दोबारा डेविल-डेविल दोहराता है। तब भी कुछ नहीं होता। उनमे से एक लड़का तेजा उस गेम को फर्जी बताकर उठ खड़ा होता है। तभी कमरे की लाइट हिलने लगती है। तो प्रताप उसे वापस बैठने के लिए कहता है।

तेजा वापस अपनी जगह पर बैठ जाता है। फिर प्रताप पूछता है डेविल आप यहाँ पर हो । तब उस पेन मे से एक पेन का सिरा घूमकर ‘हां ‘पर रुक जाता है। तब प्रताप पूछता है ‘डेविल’हम आपसे कुछ सवाल पूछ सकते है? तब पेन का सिरा वापस घूमकर ‘हां ‘पर रुक जाता है। सभी लड़के अपने-अपने सवाल पूछते है।

डेविल किसी का उत्तर ‘हां ‘और किसी का उत्तर ‘ना ‘मे देता है। पेन का सिरा घुमाकर। फिर तेजा की बारी आती है। तेजा पूछता है ‘डेविल ‘क्या तुम मुर्ख और बेवकूफ हो ?

पेन अपनी जगह से नहीं हिलता। फिर वो दोबारा पूछता है। तब पेन घूमकर ‘हां ‘पर रुक जाता है। और कमरे की लाइट बंद हो जाती है प्रताप उठकर कमरे की लाइट जलाता है।

तो प्रताप और उसके दोस्त देखते है कि, तेजा का पूरा शरीर नीला पड़ गया था और उसकी आँखे बहुत डरावनी हो गयी थी। तेजा अजीब सी आवाज मे चिल्ला रहा था। जैसे उसके अंदर ‘डेविल’आ गया हो सब बहुत डर जाते है।

जोर -जोर से आवाज सुनकर वार्डन अंदर आता है। तब तक तेजा बेहोश होकर गिर जाता है। उसको अस्पताल मे भर्ती कराया जाता है। दूसरे दिन जब उसको होश आता है।

तब उसको कुछ याद नहीं होता कि कल जो गेम वह खेल रहे थे उसमें उसके साथ क्या हुआ था। प्रताप और उसके दोस्त ऐसे डरावने खेल दोबारा कभी नहीं खेलने का वादा करते है और फिर कभी इस बात की चर्चा नहीं करते है।

5# डरावना हॉस्टल की कहानी – A Horror Story In Hindi

यह कहानी एक रौनक नाम के लड़के की है जो 14 साल का था, वो हॉस्टल मे रहकर पढ़ता था। एक दिन उसके स्कूल मे क्लास चल रही थी। तभी एक टीचर भागती हुई आयी और उसके क्लास मे पढ़ाने वाले टीचर के कान मे कुछ कहकर भाग गयी। उस दिन स्कूल बंद कर दिया गया। पता चला कि उसके स्कूल के पास एक सीरियल किलर घूम रहा है, जिसने बहुत सारे लोगों का खून कर दिया है।

उसने जितने भी लोगों को मारा था। उनका दाहिना हाथ गायब था। पुलिस उस सीरियल किलर को ढूढ़ रही थी। जब तक वो नहीं मिल जाता तब तक के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया था।

रौनक के साथ एक अजीब घटना घटित हो रही थी। उसे आधी रात को हॉस्टल के पीछे से एक आदमी के चिल्लाने की आवाज आती थी। जो उसके सिवा किसी और को नहीं सुनाई देती थी। आज फिर उसकी चिल्लाने की आवाज से नींद खुल गयी। वो आज हिम्मत करके हॉस्टल के पीछे वाले हिस्से मे चला गया।

उसको वहां खून की बूंदे दिखाई दी। वो उन बूंदो का पीछा करता हुआ थोड़ा आगे बढ़ा। वहाँ पर एक बोरी पड़ी थी। उसमे से ही खून टपक रहा था। वो हॉस्टल वार्डन को बुलाने के लिए जाने ही वाला था। तभी उस बोरी मे से एक हाथ निकला और उसकी तरफ बढ़ने लगा। रौनक यह देखकर सुन्न हो गया।

उस बोरी मे से बहुत सारे हाथ निकल कर उसके पास आ रहे थे। वो बेतहाशा चिल्लाकर भागने लगा। उसकी आवाज सुनकर वार्डन, टीचर और सभी बच्चे बाहर निकल आये। टीचर ने सभी बच्चों को एक हॉल मे बिठाया और बाहर से बंद करा। पुलिस को बुलाया गया।

पुलिस ने उस सीरियल किलर को पकड़ लिया जो स्कूल के ही एक क्लासरूम मे छिपा हुआ था। वहाँ पर वह बोरी भी मिली जिसमें सभी मारे हुए लोंगो के हाथ थे। उस दिन से कई रातों तक रौनक अच्छे से सो नहीं पाया। वो इस हादसे से बहुत डर गया था। जो उसने देखा वो सच था या उसका वहम। यह तो पता नहीं।

6# सफ़ेद हाथ की कहानी – Horror Moral Stories In Hindi

यह घटना मेरे एक मित्र की पुत्री के साथ घटी थी, जिसे गंभीर पैर की बीमारी थी और वह अपने जीवन के अधिकांश समय के लिए बिस्तर पर ही रहती थी । जब डॉक्टरों ने कहा कि उसके पास रहने के लिए कुछ महीनों का समय है, तो उसके माता-पिता ने अपनी बेटी की वो सारी इच्छायेँ पूरी करने का फैसला किया, जो वो आजतक नहीं कर पायी थी |

एक दिन उसके माता-पिता ने शहर से दूर एक फार्महाउस किराए पर लेने का फैसला किया, क्योंकि इससे पहले उनकी बेटी ने कई बार प्रकृति के बीच समय बिताना चाहती थी |

फार्महाउस जाते समय, लड़की ने हमेशा की तरह शांत व्यवहार किया, पीछे की सीट पर झुककर बैठ गयी जबकि उसके माता-पिता एक दूसरे से बात कर रहे थे | जब वे अपने गंतव्य पर पहुँचे, तो उन्होंने एक तम्बू खड़ा किया, भोजन किया और आग लगाना शुरू कर दिया। माँ ने आसपास प्रकृति की और अपनी बेटी की तस्वीरें लेने लगी और पिता आग जलाने के लिए सूखी लकड़ियाँ के लिए चले गए।

अचानक पिता ने अपनी पत्नी के रोने की आवाज सुनी, पिता अपना सब कुछ छोड़कर वापस भागते हुए अपनी बीबी और बेटी के पास आए, उनकी आँखों के सामने एक भयानक तस्वीर दिखाई दी|

उनकी बेटी जो आजतक wheelchair मैं रहती थी वो बेटी अपने पैरों पर खड़ी हो गई और अपने सारे अंगों को हिलाते हुए, बेतहाशा रूप से आगे बढ़ी। उसको देखकर ऐसा लग रहा था की जैसे की वो नाच रही हो लेकिन यह नृत्य बहुत ही भयानक था। नाचते -नाचते वह लड़की अचानक गिर गई और मर गई।

अपनी बेटी को दफनाने के बाद, कई दिनों बाद उसके माता-पिता ने उस कैमेरा को देखने का फैसला किया जो मां ने फोटो लेने के लिए इस्तेमाल किया । पहली नज़र में, तस्वीरों में सब कुछ सामान्य था: केवल छोटे जानवर ही थे जिनको उस लड़की की माँ ने फार्महाउस पर खींचा.

एक फोटो मैं उनकी बेटी, कुर्सी पर उदास बैठी थी। लेकिन उस फोटो में कुछ गलत था। जब माता-पिता को एहसास हुआ कि यह क्या है, तो उनके बाल डर की वजह से खड़े हो गये । अपनी बेटी के नृत्य करने से ठीक पहले लिए गए फोटो में, उनकी बेटी के सिर को एक बड़े, सफेद हाथ मुट्ठी में पकड़े हुए लग रहा था।

FAQs

Q. क्या सच में भूत होते हैं?

Ans: जी नहीं, भूत जैसी कोई चीज नहीं होती है। यह सिर्फ हमारा भ्रम है।

Q. क्या ये सभी कहानियाँ सच हैं?

Ans: जी नहीं, ये सब काल्पनिक कहानियाँ हैं। जो सिर्फ आपके मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।

निष्कर्ष

बच्चो के लिए Horror Moral Story In Hindi बहुत ही मजेदार होती है. यदि आप इस Horror Moral Story In Hindi कहानी को अपने बच्चो को सुनाते है तो वे बहुत ही खुस हो जाते है. इसके साथ ही उनको बहुत कुछ सीखने को भी मिल जाता है.

हमे उम्मीद है की यह Horror Moral Story In Hindi पसंद आई होगी. यदि ये Moral Kahaniyaa से आपको कुछ सिखने को मिला है या यह Horror Moral Story In Hindi उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

यदि आपको यह वेबसाइट पसंद है तो इसे अन्य सोशल मीडिया (Facebook) में फॉलो अवश्य करे. निचे हमारी अन्य Short Moral Stories In Hindi है उसे भी अवश्य पढ़े.

Short Moral Stories In Hindi