Adsence Account में New Blogger Blog कैसे Add करे

Rate this post

यदि आपका पहले से Adsence Account है तो आपको पता है की आप Google Adsence से Website या Blog में Ads लगा कर पैसा कमा सकते है. यदि आपका पहले से Blog है और उस Blog में Ads Show हो रहा है.

तो आप उस Blog से पैसा कमा रहे है. लेकिन यदि आपने और एक नया Blog बनाया हुआ है. और उसे भी वही Adsence Account के साथ जोड़ना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है.

एक नया Blog को Adsence के साथ कैसे जोड़ते है. Adsence में New Blog कैसे Add करते है इस बारे में जानकारी देने वाले है. 

एक ही Adsence Account में बहुत सारे Blog या Website में Ads कैसे लगाये इस बारे में पूरी जानकारी लें

Adsence में New Blog कैसे Add करे

आपको ये पता होनी चाहिए की एक Adsence Account में आप कई सारे Website या Blog पर Ads लगा सकते है. एक ही Adsence Account में आपका जितने भी Blogs है सभी में Ads लग जाएगा.

add-blog-to-adsence-hindi
add-blog-to-adsence-hindi

तो आज की इस लेख में हमने Step by Step बताया हुआ की आप कैसे एक नया या एक से ज्यादा Blog या Website को Adsence में जोड़ कर Ads Show कर सकते है.

चलिए इस बारे में जाने के लिए इस Video से सीखते है. या आप इस लेख को अंत तक पढ़े.

Adsence में ब्लॉग Add करने से पहले – Adsence Approval Kaise Le

Adsence में एक New Blog को जोड़ने से पहले आपको कुछ बाते पता होनी चाहिए. आपका Blog Adsence के लिए Eligible है की नहीं. 

Blog को पहले से Eligible करना है की Adsence तुरंत Blog को Approve कर ले Ads Show करने के लिए.

इसलिए यहाँ कुछ बाते है जिसे आपको ध्यान में रखना है.

  1. आपका Blog का Design अच्छी होनी चाहिए.
  2. Blog में  Menu Add होनी चाहिए.
    जैसे Header, Footer etc.
  3. Blog के सभी जरुरी Pages जैसे – About, Contact, Privacy Policy, Terms
    & Condition.
  4. Blog का Content आपका होनी चाहिए No Copy/Paste.
  5. Blog में Quality Content और लम्बे होनी चाहिए. जैसे 1000 Words, 1500 Words, 2000 Words या इससे से ज्यादा.

Adsence में Blog को कैसे Add करे.

कोई भी Blog को Adsence के साथ जोड़ने के लिए Blog को पहले थोड़ी बहुत Adsence की Condition को मानते हुए Design करना है. तभी Blog को Approve करेगा Adsence.

चलिए जानते है की कैसे किसी भी Blog को Adsence के साथ जोड़ कर Ads  दिखा सकते है.

Step 1: सबसे पहले आप Adsence Account में Log in कर लीजिये फिर Screenshot की अनुसार Follow करे.

  1.    Left Side की Menu से Sites पर Click करे. अब आपको सभी Blog या Website दिखने लगेगा जो Adsence के साथ जुड़ा हुआ है.
  2. अब New Blog को Adsence में Add करने के लिए Add Site पर Click करे.

Step 2: अब Add a new site का Page खुल गया है. यहाँ पर आप जिस Blog में Ads दिखाना चाहते है उसको add करे.

 

  1. New Blog का URL Type करे.
  2. अब Next पर Click कर दीजिये.

Step 3: अब इस Page में एक Code के साथ खुला है. इस Code को Blog की Template में Paste करना है. यह Code Blog में रहने से एड्स ब्लॉग में दिखेगा. और adsence ब्लॉग को रिव्यु कर पायेगा.

  1. कोड को कॉपी कर लीजिये…
  2. अभी submit नहीं करना है. ऐसे ही रख दीजिये इस पेज को.

Step 4: अब New Tab पर जाइए और Blogger में Log In  करिए Code को Paste करने के लिए. इस Screenshot को Follow करे. Blog की जो Template or Theme है उसे Edit करना है.

  1. Left Side से Theme पर क्लिक करे.
  2. 3 Dot है वहां पर Click करे.
  3. यहाँ से Edit Html पर Click करे.

Step 5: इस Page में Blogger Template की Code दिखने लगेगा. यहाँ से <head> को Search करके इसके निचे Adsence की Code को Paste करना है.

  1. <head> इस Tag की निचे Code को Paste करे.
  2. Template को Save करना ना भुले.

Step 6: अब Adsence की Page or Tab पर जाइए.

  1. Submit कर दीजिये.
  2. अब Set Up पर Click करके Ads की कोड को जहा चाहे पेस्ट कर दीजिये.

तो इस तरह आप Blogger को ब्लॉग को Google Adsence से जोड़ सकते है.

आपका Blog जब Adsence Approve कर लेगा तब आपको एक Mail आएगा. यदि Approve नहीं भी करेगा तब भी Mail आएगा. Mail में लिखा होगा की Approve हुआ है की नहीं.

यदि Approve हो जाएगा तो Blog में Ads दिखने लगेगा और यदि Disapprove हुआ तो Blog को अच्छी तरह से ठीक करे. कुछ महीने लगातार Post करे और फिर से Resubmit करे.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की Adsence में Blog को कैसे Add करे, यह जानकारी आपके लिए मददगार होगी. इस तरह की नए लेख के लिए Hintslo को सब्सक्राइब करके रखे. नई पोस्ट की नोटीफिकैसन आपको ईमेल इनबॉक्स में मिल जाएगा.

यदि यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.