WordPress Blog में New Page कैसे बनाते है – हिंदी में

Rate this post

How to Create New Page on WordPress: WordPress में New Page कैसे बनाते है. अगर आप Blogger है और आप चाहते है की अपनी ब्लॉग को सबसे बेहतर डिजाईन करू तो बहुत ही अच्छी बात है क्युकी किसी भी  ब्लॉग का कंटेंट के साथ साथ ब्लॉग का डिजाईन भी जरुरी होता है.

वर्डप्रेस में न्यू पेज कैसे बनाये – How to Create New Page on WordPress

वेसे तो वर्डप्रेस ब्लॉग में आप आशानी से न्यू पेज बना सकते है लेकिन ये लेख उनके लिए है जो अभी अभी वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाया है, क्युकी जो वर्डप्रेस में नए है उन्हें अच्छी तरह पता नही है की कैसे WordPress में New Page कैसे बनाते है.

How to Create New Page on WordPress
How to Create New Page on WordPress

न्यू पेज बनाकर आप अपनी ब्लॉग या Website की जरुरी पेज को बना सकते है जैसे – Contact us, Privacy Policy, Term & Condition, Sitemap ऐसे कई जरुरी पेज को आप Add New Page से बना सकते है तो चलिए आगे की स्टेप्स को Follow करते है WordPress में New Page बनाने के लिए.

स्टेप:-1 अपना वर्डप्रेस में Log in करे और डैशबोर्ड से Pages पर क्लिक करिए फिर Add New पर.

स्टेप:-2 अब आपके स्क्रीन पर न्यू पेज बनाने के लिए कुछ इस तरह दिखाई देगा यहाँ से आप अपने पेज के लिए Title लिखे फिर पेज के Body में आप क्या इनफार्मेशन (Content) देना चाहते है वो लिखे फिर अंत में इस पेज को पब्लिश कर दीजिये लेकिन इससे पहले निचे SETTINGS देखे.

स्टेप:-3 यहाँ पर आप देख सकते Right side में कुछ Button दिए है जिससे आप न्यू पेज बनाते वक़्त उसका इस्तेमाल कर सकते है जैसे –

WordPress में New Page की Important Settings

  • Save Draft : आप अपने Page पूरी तरह बना लेंगे जब तब आप सेव ड्राफ्ट कर सकते है ये करने से आपका जो पेज है वोह Publicly Publish नही होता है ! मान लीजिये आप एक न्यू पेज बना रहे है वर्डप्रेस में और Completly नही बना है.
  • तो ऐसे पेज को आप अपने ब्लॉग पर Publish नही करेंगे क्युकी इस पेज का काम अभी भी बाकी है जिसे कम्पलीट करने के बाद ही आप पब्लिश करेंगे. इसलिए आप Save ड्राफ्ट कर सकते है और बाद में फिर से उसी पेज को Edit करके complete करके Publish कर सकते है.
  • Title : इस पेज का टाइटल क्या देना है यहाँ पर लिखे.
  • Preview : जब आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए पेज बना लेंगे तो Finally Publish करने से पहले Preview करके देख सकते है की आपका पेज लाइव कैसा दिखेगा आपका ब्लॉग में. तो जब भी आप न्यू पेज बनायेंगे पब्लिश करने से पहले जरुर प्रीव्यू देख ले.
  • Publish :- Publish करने से पेज आपका ब्लॉग में दिखने लगेगा यानि आपका पेज ब्लॉग पर आ जायेगा जिसे कोई भी देख सकता है और पढ़ भी सकता है.
  • Featured Image : हर ब्लॉग पोस्ट का एक  इमेज देना पढ़ता है जिससे ब्लॉग के पाठक ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आकर्षित होते है. अगर यहाँ आपने एक Featured Image दे दिया तो Google भी आशानी से इस पेज को index करता है और एक logo की तरह इस इमेज को इस पेज या ब्लॉग के लिए प्रोयाग करता है.
  • Add Media : अगर इस पेज के अन्दर कुछ Photos देना है तो यहाँ से Upload करे Add कर सकते है.
  • SEO Yoast : अगर ये SEO Plugin आपके वर्डप्रेस में Install है तो SEO की सेटिंग्स कर ले.
  • Code Editor : इस पेज के अन्दर कुछ Custom Code देना है तो यहाँ से दे सकते है.

अंत में पब्लिश कर दे इस पेज को ..

मुझे आशा है की इस लेख के मदद से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर एक न्यू पेज बना लेंगे अगर आप वर्डप्रेस पर ऐसे जरुरी लेख चाहते है तो इस Website को सब्सक्राइब जरुर करिए और न्यू पोस्ट आपके ईमेल में पाइए.