अगरतला से शिलांग कैसे पहुंचे?

Rate this post

How to reach Shillong from Agartala: यदि आप अगरतला के रहने वाले है या अगरतला के आस-पास से है और शिल्लोंग जाना चाहते है तो यह पोस्ट आपको मदद कर सकता है. क्युकी इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की आप अगरतला से शिल्लोंग कैसे जा सकते है.

शिल्लोंग एक शहर है मेघालय राज्य की जो बहुत ही खुबसूरत है. यदि आप शिल्लोंग के बारे में और जानकारी लेना चाहते है तो आप इन्टरनेट में सर्च कर सकते है. वैसे शिल्लोंग जाने के लिए आप बस, कार, हवाई जहाज या ट्रेन ले सकते है.

चलिए जानते है की आप कैसे शिल्लोंग जा सकते है.

How to reach Shillong from Agartala?
How to reach Shillong from Agartala?

By Bus: यदि आप Agartala से है और Shillong जाना चाहते है वो भी Bus से तो आप बहुत ही आसानी से जा सकते है. क्युकी Agartala से Shillong के लिए Daily 4 Bus आती-जाती रहती है.

आपको बता दे की Agartala से Shillong की Ticket की Price मात्र 750 रुपये है. हालांकि अभी थोड़ी बड़ गयी होगी Corona के चलते, तो आप को थोड़ा ज्यादा Pay करना होगा. Shillong से Agartala की दुरी मात्र 458.2 km है जो आप मात्र 13hr 32min में पहुँच जायेंगे.

By Train: अगर आप Train से जाना चाहते है Shillong, तो जा सकते है. लेकिन थोड़ा परेशानी होगी क्युकी Shillong की निजी Railway Station नहीं है. इस लिए आप को Shillong से कुछ ही दुरी पर एक Railway Station है उसका टिकट करना होगा.

Guwahati Railway Station (GHY) का Ticket लेना होगा और फिर आप Guwahati से कोई Bus, Cab या taxi ले करके आसानी से Shillong जा सकते है.

By Flight: Agartala से Shillong Flight से कैसे जाये. अगर आप Flight से Shillong जाना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से जा सकते है. वो इस लिये क्युकी Meghalaya का खुद का Airport है जिसका नाम है Umori Airport जो Shillong से कुछ 40 km की दुरी पर स्त्तिथ है.

Umori Airport, Meghalaya से Anytime, Anywhere Meghalaya के हर एक शहर के लिए फ्लाइट आती जाती रहती है.

उम्मीद करते है की यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई है. पोस्ट अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर करे.

इन्हें भी पढ़े..