सिलचर से शिलांग कैसे पहुंचे?

Rate this post

How to reach Shillong from Silchar: यदि आप सिलचर से शिल्लोंग जाना चाहते है तो बढे ही आशानी से शिल्लोंग जा सकते है. शिल्लोंग जाने के लिए आप बस, ट्रेन, हवाई जहाज, कार या बाईक ले सकते है. शिल्लोंग मेघालय की केंद्र है. यह शहर बहुत ही खुबसूरत है क्युकी शिल्लोंग की चारो और पहाड़ और पर्वत से घिरा हुआ है.

शिल्लोंग जाने से आप पृथिवी की प्रकृति को महसूस कर सकते है. कई ऐसे नज़ारे है जिसका मजा लिया जा सकता है. आइये जानते है की आप सिलचर से शिल्लोंग कैसे जा सकते है.

सिलचर से शिलांग कैसे पहुंचे?

By Bus: Silchar से अगर आप Shillong जाना चाहते है तो आप Bus से यात्रा करे क्यों की Bus से जाने से आप को Meghalaya का वो सब नज़ारे देखने को मिलेगा जो आपने पहले शायद ही कभी देखे होंगे.

Bus से जाने के लिए आपको ASTC Counter से Ticket काटना होगा. उसके बाद आप Shillong जा सकते है या खुद की Car हो तो Car चलाके भी जा सकते है.

Silchar से Shillong की दुरी मात्र 209.5 km है जो आप कुछ 6 hr 42 min के सफ़र में कट जायेगा. सिलचर से शिल्लोंग के लिए कुछ नाईट सुपर की सर्विसेज है जैसे जगन्नाथ, दीप आदि.

By Train: तो चलिए अभी बात करते है की Silchar से Shillong कैसे जाए By Train. जैसे की हमने ऊपर भी बताया था की Shillong का कोई निजी Railway Station नहीं है.

Shillong से कुछ 105km की दुरी पर Guwahati का एक Railway Station है. आप को सिलचर रेलवे स्टेशन से Guwahati जाना होगा उसके बाद आप Guwahati से Shillong के लिए Bus या Cab ले करके Shillong जा सकते है.

By Flight: यदि आप सिलचर से शिल्लोंग Flight में जाना चाहते है तो आपको बहुत आराम और फायदेमंद होगा क्युकी Silchar से Shillong के लिए Flight आती-जाती रहती है.

आप को बस Silchar Airport से मतलब कुम्भिर्ग्राम एयरपोर्ट से एक Ticket लेना होगा और आप बेहद ही आराम से Shillong पहुँच जायेंगे वह भी मात्र 122 km दुरी सफ़र करके.

पोस्ट अच्छी लगे तो सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे.

इन्हें भी पढ़े