शुल्क माफी के लिए विद्यालय के प्रधान शिक्षक को पत्र कैसे लिखे?

Rate this post

पत्र लेखन मे पत्र कैसे लिखा जाता है ये जानना बहुत ही जरुरि है. पत्र लेखन का कब और कँहा इस्तेमाल होगा ये किसिको पता नही होता है. आज कि इस पोस्ट मे आप जानेंगे कि कैसे हिंदि मे पत्र लिख कर प्राधन अध्यक्ष के पास से अपने स्कुल के शुल्क को माफ करवा सकते है.

यदि आपके पिताजी के मासिक आय इतना ज्यदा नही है जिससे आपकी स्कुल कि शुल्क मतलब फीस को दिया जा सके तो आप अपने विधालय के प्राधन शिक्षक के पास एक शुल्क मुआफी पत्र लिख कर शुल्क माफ करवा सकते है और अपनी आगे कि पढाई को पुरी कर सकते है.

How to write a letter to the head teacher of the school for fee waiver
How to write a letter to the head teacher of the school for fee waiver

इसके लिये आपको एक पत्र लिखना है कि आप शुल्क को नही दे सकते क्योकि आपकी परिवारिक स्थिति बहुत ही खराब है.

शुल्क माफी के लिए विधालय के प्रधान शिक्षक को पत्र कैसे लिखे? (How to write a letter to the head teacher of the school for fee waiver?)

सेवा मे,
श्रीमान अध्य्क्ष जी !
लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विधालय,

विषय :- शुल्क माफ करने के लिये प्रार्थना !

आदरणीय

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विधालय की नौवी कक्षा का एक छात्र हुँ ! इस साल आठ्वी कक्षा से प्रथम स्थान लेकर मै नौवी कक्षा मे उत्तीर्ण हुआ हुँ ! मै आगे पढना चाहता हुँ, परंतु मेरे पिताजी की मासिक आय इतनी कम है कि अपने परिवार का भरण-पोषण और मेरी पढाई का व्यय वहन करना उनके लिये असम्भव –सा प्रतीत हो रहा है !

अत: ऐसी परिस्थितियो मे महोदय से मेरी विनम्र प्रार्थना है कि मुझे विधालय के शुल्क को माफ करने की कृपा करे !

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र

विमान कर

नौवी कक्षा

निष्कर्ष

उम्मीद करते है की स्कूल फीस माफ़ करवाने की यह पत्र (Application for Waiver of Fee hindi) आपके लिए मददगार साबित हुई है. शुल्क मुआफी के लिये विधालय के अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र की पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कृपया शेयर करे अपने दोस्तो के साथ.

इन्हें भी पढ़े