Hyundai Santro Price, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, ऑन रोड प्राइस

Rate this post

Hyundai Santro Price in India: कार को काफी आक्रामक लुक दिया गया है, जो कार की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि Santro Car में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स दी गई हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप Santro Car Price के दीवाने हो जाएंगे।

Hyundai Santro
Hyundai Santro

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Santro Price कार के कई वेरिएंट उपलब्ध हैं और ये सभी बेहद शानदार हैं। आप चाहें तो कोई एक वेरिएंट की कार खरीद सकते हैं, यह भी बता दें कि सभी वेरिएंट की अलग-अलग कीमत होती है।

अगर आप Hyundai Santro की पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें, क्योंकि हम Santro Car Price के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं इस कार की पूरी जानकारी विस्तार से।

हुंडई सैंट्रो कार की फीचर्स (Hyundai Santro Car Features)

सबसे पहले Hyundai Santro कार के फीचर्स के बारे में जान लें क्योंकि यह कार अपने जबरदस्त फीचर्स के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। इस कार में जो फीचर्स इस्तेमाल किए गए हैं, वो फीचर्स किसी और कार में नहीं देखे गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार को बेहद खास बनाया गया है।

तो बता दें कि Santro Price कार को स्टार्ट करने के लिए चाबी की विकल्प दिया गया है, जिससे इस कार को स्टार्ट करना काफी आसान हो गया है। इसके साथ ही इस कार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और यह कार 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

अब अगर इस कार के ब्रेक्स की बात करें तो इस कार में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. स्टीयरिंग टाइप इलेक्ट्रिक दिया गया था ताकि आप Santro Car Price कार के स्टीयरिंग को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकें, वो भी एक बटन की मदद से।

अब बात करते हैं Santro Car के सबसे दिलचस्प फीचर्स की, तो आपको बता दें कि इस कार में एयर कंडीशनर दिया गया है ताकि जब भी आप इस कार को लेकर गर्मी के मोसोम में कही घुमने जाए तो आपको गर्मी की वजह से किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और आप अपनी यात्रा का आनंद उठा सकें।

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में हीटर भी दिया गया है, जिससे इस कार को ठंड के मौसम में भी आसानी से चलाया जा सकता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस कार में रिमोट ट्रंक ओपनर के साथ रिमोट फ्यूल लिड ओपनर भी मिलता है।

 जिससे इस कार के ट्रंक और फ्यूल लिड को कार में बैठकर कार के रिमोट से खोला या लगाया जा सकता है। अगर आपको इस कार के फीचर्स को समझने में परेशानी हो रही है तो आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं।

Specification 
Engine Type1.1 L Bi-Fuel
Displacement1086 cc
Max Power(bhp@rpm)59.17bhp@5500rpm
Max Torque(nm@rpm)85.3Nm@4500rpm
TransmissionManual
Boot Space(Litres) 235           
Body TypeHatchback

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Hyundai Santro Cng On Road Price in India

भारत में Hyundai Santro Cng कार की एक्स-शोरूम कीमत 641,600 लाख रुपये है, जिसमें से RTO टैक्स 38,496 रुपये और बीमा 36,367 रुपये चुकाने पड़ते हैं। अब अगर इस कार की ऑन-रोड कीमत की बात करें तो बता दें कि इस कार की ऑन-रोड कीमत (Hyundai Santro Cng On Road Price) 7,16,463 लाख रुपये है।

  • Ex Showroom Price: Rs. 641,600
  • Rto Tax:  Rs. 38,496
  • Insurance:  Rs. 36,367
  • On Road Price: Rs. 7,16,463

Hyundai Santro Sportz On Road Price in India

Hyundai Santro Sportz कार की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 572,700 लाख रुपये है, इसके अलावा इस कार के लिए RTO टैक्स और बीमा अलग से चुकाना पड़ता है. तो बता दें कि इस कार का आरटीओ टैक्स 34,362 रुपये और बीमा 33,831 रुपये है, अब अगर इस कार की ऑन रोड कीमत (Hyundai Santro Sportz On Road Price) की बात करें तो बता दें कि इस कार की ऑन रोड कीमत 6,40,893 लाख रुपये है।

  • Ex Showroom Price: Rs. 572,700
  • Rto Tax:  Rs. 34,362
  • Insurance:  Rs. 33,831
  • On Road Price: Rs. 6,40,893

Hyundai Santro Magna On Road Price in India

Hyundai Santro Magna कार की एक्स-शोरूम कीमत 5,36,200 लाख रुपये है, जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस कार को अलग से 32,172 रुपये का आरटीओ टैक्स और 32,488 रुपये का बीमा करना पड़ता है, इसके साथ ही बता दें कि इस कार की ऑन-रोड कीमत (Hyundai Santro MagnaOn Road Price) 6,00,860 लाख रुपये है।

  • Ex Showroom Price: Rs. 5,36,200
  • Rto Tax:  Rs. 32,172
  • Insurance:  Rs. 32,488
  • On Road Price: Rs. 6,00,860

FAQs

Q. हुंडई सैंट्रो कार की कुल कितनी वेरिएंट उपलब्ध हैं?

Ans: हुंडई सैंट्रो कार की कुल 5 वेरिएंट उपलब्ध हैं।

Q. हुंडई सैंट्रो कार की सबसे कम कीमत वाली कार कौनसी हैं?

Ans: हुंडई सैंट्रो की सबसे कम कीमत वाली कार Era Executive हैं जिसकी ओन रोड कीमत 5,49,859 लाख रुपये हैं।

Q. क्या यह सभी कार भारत में उपलब्ध हैं?

Ans: जी हां, यह सभी कार भारत में उपलब्ध हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Hyundai Santro Price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –