सिलचर से कही जाना हो तो चुने ISBT Silchar को, जाने कैसी है ISBT Silchar

Rate this post

आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है ISBT Silchar के बारे में. ISBT Silchar क्या है. आप यहाँ कैसे जा सकते है ऐसे ही और भी बहुत सारी बाते.

Silchar ISBT
Silchar ISBT

तो चलिए अब देर न करते हुए जानते है Silchar ISBT के बारे में.

ISBT क्या है ?

सबसे पहले में आपको बताना चाहता हु की ISBT का मतलब क्या है. और ISBT full form क्या है? तो ISBT का full form है Inter-State Bus Terminus.

जिसका मतलब होता है की ISBT आपको एक bus सर्विस प्रदान करता है अपने पुरे राज्य के अन्दर और राज्य के बाहर भी. आप यदि राज्य के बाहार है और एक अन्य राज्य में जाना चाहते है तो आप डायरेक्ट उस राज्य के ISBT में bus के द्वारा जा सकते है.

और यदि आप एक राज्य के अन्दर ही एक जिले से अन्य जिले में जाना चाहते है तब भी आप ISBT का bus सेवा का लाभ उठा सकते है.

ISBT Silchar कैसी है ?

जैसे की हमने बताया ISBT का मतलब एक जिले से दुसरे जिले और एक राज्य से दुसरे राज्य में bus से जाने और आने के लिए एक stop होता है. वेसे ही आप ISBT Silchar से असम राज्य के किसी भी जिले में जा सकते है और किसी भी जिले से आप ISBT Silchar में आ सकते है.

आप ISBT Silchar से गुवाहाटी, शिलांग, अगरतला, आइजोल, इंफाल आदि जगह में जा सकते है Bus के द्वारा. ISBT Silchar में आपको सभी तरह के bus देखने को मिलेंगे.

यह ISBT Silchar सबसे पुराना bus stop है. जहाँ पर असम राज्य के लगभग सभी नजदीगी राज्य से bus आती है. इस bus stop में उतरते ही आपको सिलचर शहर में कही भी जाने के लिए ऑटो रिक्शा मिल जाती है वो भी बहुत ही कम किराये में.

ISBT Silchar Address

यदी आप Silchar ISBT में जाना चाहते है तो में आपको बता दू की ISBT Silchar का पता है RQH2+JH7, सिलचर, असम. और यहाँ का पिन नंबर है 788026.

उम्मीद करता हु की आपको हमारी ISBT Silchar पोस्ट अच्छी लगी होगी यदी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

इन्हें भी जरुर पढ़े –