Keshab Mahanta कौन है ?

Rate this post

Keshab Mahanta एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. जिसे 1996 में असम के कलियाबोर निर्वाचन क्षेत्र से भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए असम गण परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया था.

उसके बाद फिर उसे 2006 में कलिबोर से असम विधानसभा के लिए चुने गए. यदि वर्तमान की बात करे तो Keshab Mahanta अभी असम सरकार में जल संसाधन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूचना और प्रौद्योगिकी विभागों के मंत्री हैं. 

Keshab Mahanta
Keshab Mahanta

आज के इस पोस्ट में हम Keshab Mahanta के जीवन के बारे में बात वाले है. जिसमे हम Keshab Mahanta बारे में कुछ ज़रुरी बात जानने वाले है. यदि आपको केशब महंत के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो इस पोस्ट को पूरा ज़रुर पढ़े. 

Keshab Mahanta Highlight.

Name Keshab Mahanta
Mother,s name Kanchan Mahanta
Father,s name Kamal Ch. Mahanta
Spouse’s nameChayanika Mahanta
Children2 daughters
Member of Assam Legislative AssemblyIncumbent
Permanent AddressVillage Teligaon, P.O. Pubtharia, Mouza Pubtharia, P.S. Kaliabor,Nagaon, Assam.
ConstituencyKaliabor Lok Sabha Constituency
Political partyAsom Gana Parishad
Date of birth1959-07-06
EducationPost Graduate
ProfessionSocial Worker Politician, Presently MLA, Assam.
Official Website.Click Here

Keshab Mahanta के बारे में कुछ बाते.

Keshab Mahanta के जन्म के बारे में. केशब महंत का जन्म 6 जुलाई 1959 को कुवारीताल, कलियाबोर, नगांव में स्वर्गीय कमल च के यहाँ हुआ था. वे पहले अध्यक्ष, कलियाबोर जिला खेल संघ रहचुके है. 

केशब महंत के माता का नाम Kanchan Mahanta है और उनके पिता का नाम Kamal Ch. Mahanta है. उनकी पत्नी का नाम Chayanika Mahanta है. वर्तमान में Kanchan Mahanta 61 वर्ष के है और अभी उनके दो बेटी भी है. 

बात करे यदि केशब महंत के शिक्षा जीवन के बारे में तो वे पढाई लिखाई में बहुत ही ज्यादा मेधावी छात्र थे. उन्होंने राजनीति विज्ञान में Graduation तक की पढ़ाई की है. Keshab Mahanta जी को पुस्तकें पढना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है. 

जिस वजह से उनके पास एक बहुत बड़ा पुस्तकों का संग्रह भी है. इसके अलावा Keshab Mahanta जी का छात्र कल्याण और सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी रुचि है. 

Keshab Mahanta की कुल net worth कितना है ?

अब यदि बात करे केशब महंत की कुल net worth या संपति की, तो 

Keshab Mahanta जी का 2022 का कुल net worth $1 Million – $5 Million है. जो भारतीय मुद्रा में कुल 16,996,115 से 1,570,945. 2020-21 का डाटा अभी तक नहीं आइया है इस लिए हम 2022 के पहले का डाटा नहीं दे सकते है. 

Keshab Mahanta की सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियाँ.

आइए अभी जानते है Keshab Mahanta के सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियाँ के बारे में. की वे कब और कहाँ कहाँ क्या किया है. तो आपके जानकारी के बता दे की केशब महंत जी ने पहले बहुत सारे सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया है. हम आपको उनमें से कुछ ज़रुरी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने वाले है. 

  • कालियाबोर केंद्रीय छात्र संघ के पूर्व महासचिव (Regional Unit of AASU)
  •  सहायक महासचिव। नगांव जिले के छात्र संघ (District Unit of AASU)
  • महासचिव, कलियाबोर केंद्रीय गण संग्राम परिषद थे कुल छह साल की लंबी असम आंदोलन अवधि के दौरान. 
  •  सांस्कृतिक और प्रचार सचिव। ऑल असम स्टूडेंट यूनियन
  • अखिल असम छात्र संघ के अध्यक्ष
  • अखिल असम छात्र संघ के सलाहकार केंद्रीय कार्यकारी, उत्तर पूर्व छात्र संघ
  • मानब अधिकारी परिषद असम के समन्वय
  • व्याख्याता, विभाग पोल क्यों? कलियाबोर कॉलेज में विज्ञान
  • कलियाबोर के संस्थापक सचिव बी. एड. कॉलेज और कलियाबोर जूनियर कॉलेज
  • अमेरिकन बायो-ग्राफिकल सोसायटी के नामांकित व्यक्ति
  • • संसदीय सदस्य, 11वीं लोक सभा
  • 1996 हाउसफेड के अध्यक्ष
  • असम युबा परिषद के पूर्व अध्यक्ष
  • असम हॉकी संघ के पूर्व अध्यक्ष
  • असम हॉकी संघ के मुख्य सलाहकार
  • तकनीकी समिति के पूर्व अध्यक्ष, भारतीय हॉकी महासंघ
  • भारतीय हॉकी महासंघ के पूर्व उपाध्यक्ष
  • महासचिव, भारतीय हॉकी महासंघ
  • अंतरराष्ट्रीय हॉकी कांग्रेस के प्रतिनिधि। (नीदरलैंड) 1998
  • प्रबंधक, मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम,
  • एशियाई खेलों, बैंकॉक में भारतीय हॉकी महासंघ के पर्यवेक्षक।
  • सिडनी, ओलंपिक में भारतीय हॉकी महासंघ के पर्यवेक्षक।
  • अध्यक्ष, अदोरानी सोमिटी 73वीं असम साहित्य सभा, कलियाबोर अधिबासन 1 से 4 फरवरी, 2015 को आयोजित।

यह कुछ सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियाँ जिसमे पहले Keshab Mahanta काम कर चुके है या करते आ रहे है. 

FAQ.

Keshab Mahanta कौन है ?

Keshab Mahanta एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. जिसे 1996 में असम के कलियाबोर निर्वाचन क्षेत्र से भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए असम गण परिषद के सदस्य के रूप में चुने गए थे.

Keshab Mahanta जन्म कब हुआ था ?

Keshab Hamanta का जन्मा 6 जुलाई 1959 को कुवारीताल, कलियाबोर, नगांव में स्वर्गीय कमल च के यहाँ हुआ था.

तो यह रहे Keshab Mahanta से जुड़ी कुछ ज़रुरी जानकारी. हम उम्मीद करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छे लगी है. यदि अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करे.

अगर आप ऐसी जानकारी रखने में रूचि रखते है. तो Silchar24 को subscribe कर सकते है. साथ ही में आप Silchar24 को सोशल मीडिया जैसे instagram, facebook में फॉलो कर सकते है.

इन्हें भी पढ़े –