Kushal Konwar Briddha Pension Scheme की पुरी जानकारी

Rate this post

Kushal Konwar Briddha Pension Scheme: यदी आप असम के रहने वाले है. और आपका उम्र 60 वर्ष से ऊपर है फिर भी यदी आप हर महीने कुछ रुपये सर्कार के तरफ से pension के रूप में नहीं पा रहे है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. क्युकी आज के इस पोस्ट में हम बताने वाले एक ऐसे असम सरकार के तरफ से शुरू की गयी योजना की जो आपको हर महीने 250 रुपये दे सकती है. तो उस योजना का नाम है Kushal Konwar Briddha Pension Scheme.

आज के इस पोस्ट में swahid kushal konwar bridha pension योजना के बारे में बात करने वाले है. जैसे swahid kushal konwar bridha pension योजना क्या है. इसके फायदे क्या है. आप Kushal Konwar Briddha Pension Scheme में अप्लाई करते है तो कौन कौन से दस्तावेज लगते है. इसके साथ ही swahid kushal konwar pension online apply कैसे कर सकते है. swahid kushal konwar bridha pension form pdf download आदि.

Kushal Konwar Briddha Pension Scheme
Kushal Konwar Briddha Pension Scheme

तो चलिए देर न करते हुए जानते है Kushal Konwar Briddha Pension Scheme के बारे में पुरी जानकारी. ताकि आपके इस योजना को लेकर कोई संशय न रहे. तो आइये जानते है.

Kushal Konwar Briddha Pension Scheme क्या है ?

Kushal Konwar Briddha Pension Scheme जिसे swahid kushal konwar bridha pension योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना को असम सरकार ने शुरू किया है असम के 60 वर्ष के ऊपर के लोगो के लिए.

हमारे चहीते गांधी जी की जयंती पर असम सरकार ने असम राज्य के वरिष्ठ नागरिको को प्रोत्साहन प्रदान किया है. असम सरकार ने 2 अक्टूबर, 2018 को swahid kushal konwar bridha pension योजना को शुरू किया.

असम में इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है की जिसका नाम स्वतंत्रता पूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्वाहिद कुशाल कोंवर से लिया गया है, पेंशन के अनुदान के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को पूरा करना है। असम सरकार ने इस योजना के लिए कुल 400 कोरोड़ रुपये दिए है.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Kushal Konwar Briddha Pension Scheme Highlights

नामSwahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana
शुरू किया असम सरकार
स्थापना 2 अक्टूबर, 2018
स्तरराज्य स्तर
उद्देश्यअसम के वरिष्ट नागरीको को प्रोत्साहन प्रदान करना
लाभार्थीअसम के 60 वर्ष से ऊपर के नागरीक
योजना राशीINR 400 करोड़
पेंशन राशी INR 250/व्यक्ति प्रति माह
आधिकारिक वेबसाइटassam.gov.in
Swahid kushal konwar bridha pension form pdf downloadडाउनलोड करे

Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana के लाभ

Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana को असम सरकार ने असम के वरिष्ठ नागरीको के लिए शुरू किया है. इस योजना के तहत वे लोग जो 60 शाल से ऊपर है उनको 250 रुपये की डीबीटी प्रती माह दी जायेगी. यदी आप इनके पात्र होते है तो आपको हर महीने 250 रुपये pension yojana के माद्यम से सीधे आपके बैंक खाते में मिलेगी .

Kushal Konwar Briddha Pension Scheme के तहत हर निर्वाचन क्षेत्र में करीब 15,000 से 20,000 लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा. यदी आप सोच रहे है की पेंशन में मिलने वाली राशी कब आपको मिलेगी तो में आपको बता दू. यदी आप इस योजना के लिए सेलेक्ट हो जाते है तो आपको हर महीने की पहली तारीख को ही सीधे पेंशन की राशी अकाउंट में मिल जायेगी.

इन्हें भी जरुर पड़े –

निचे हमने Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana के लाभ को अच्छे से बताया है

  1. इस योजना का लाभ असम के वरिष्ठ नागरीको को मिलेगा.
  2. Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana के तहत हर निर्वाचन क्षेत्र के 15,000 से 20,000 लोगो को लाभ होगा.
  3. इस योजना में आपको 250 रुपये की राशी हर महीने मिलेगी.
  4. असम सरकार के तरफ से यह योजना की राशी हर महीने की पहली तारीख को बैंक खाते में मिलगी.

Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana के योग्यता

भारत के सभी योजना के तरह आपको Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana के भी पात्रता को पूरा करना होगा अथवा आप इस योजना के लाभ नहीं उठा पाएंगे. हमने यहाँ पर Kushal Konwar Briddha Pension Scheme के सभी योग्यता के बारे में बताया है.

इस योजना के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक असम राज्य का निवासी होना जरुरी है और इसके साथ उनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए. कमी की सूची में शामिल हैं (The list of omissions includes) :

  • मौजूदा सरकारी योजनाओं में से किसी के लाभार्थी।
  • बच्चों के माता-पिता (जहां बाद वाले को सरकार के साथ नियोजित किया जाता है)।
  • कोई भी करदाता जो 2.5 लाख रुपये से अधिक की आय अर्जित करता है।

Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana में लगने वाले दस्तावेज

यदी आप हमारे बताये गए इस पोस्ट में पात्रता को पूरा करते है. या आप योग्य होते है तो आपके पास इस योजना में अप्लाई करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए. हमने निचे swahid kushal konwar pension apply के लिए दस्तावेज के बारे में बताया है. तो चलिए जानते है.

  • आपके पास आयु की प्रमाण पत्र होनी बहुत ही जरुरी है. तभी आप इस योजना के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
  • इसके साथ ही आपके पास अपनी एक बैंक खाता होनी चाहिए. जिसकी डिटेल्स आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए बहुत जरुरी है. और आपको इसे जमा भी करने होंगे.

Swahid Kushal Konwar Pension Online Apply

आप Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है. यदी इस पोस्ट में बताये गए दस्तावेज और पात्रता आपके पास है, तो आप आसानी से swahid kushal konwar pension online apply कर पाएंगे.

हमने निचे बताया है की आप कैसे swahid kushal konwar pension online apply कर पाएंगे. बस आपको हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करना है. तो आइये जानते है

Swahid kushal konwar pension online apply

  1. सबसे पहले आपको swahid kushal konwar bridha pension form pdf download करनी होगी.
  2. जब swahid kushal konwar bridha pension form pdf को download कर ले तो उसको प्रिंट करवा ले.
  3. प्रिंट करने के बाद उसमे पूछे गए सभी विवरण को अच्छे से भरे.
  4. अब फ्रॉम के साथ सभी दस्तावेजो को संलग्न करे.
  5. उसके बाद फ्रॉम को अपने नजदीकी क्षेत्र की गांव पंचायत/विकास खंड/नगर निगम/नगर पालिका बोर्ड/नगर समिति में जमा करवा दे. इसके साथ ही आपका अप्लाई पूरा हो जायेगा.

आपके जानकारी के लिए बता दे की आप swahid kushal konwar pension online apply खुद से नहीं कर सकते है. आपको swahid kushal konwar pension online apply करने के लिए आपके नजदीकी गांव पंचायत/विकास खंड/नगर निगम/नगर पालिका बोर्ड/नगर समिति की सहायता लेनी होगी. वे आपके फ्रॉम को ऑनलाइन या ऑफलाइन में जमा करवा देंगे.

आपके फ्रॉम जमा कर देने के बाद, यदी आपके फ्रॉम में भरी हुई सभी विवरण सठीक हुई तो आपको हर महीने के पहली तारीख को योजना की राशी मिलने लगेगी.

Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana के लिए Contact किसे करे

यदी आपको इस योजना से जुड़ी कुछ परीशानी आती है, उस वक्त आप सोच रहे है की किस्से contact किया जाये. तो में आपको बता दू Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana के लिए आपको अपनी नजदीकी Gram Panchayat को contact करना चाहिए. इस योजना के लिए वे आपकी मदद कर पाएंगे. और Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana से जुड़े ज्यादा से ज्यादा जानकारी भी आप उनसे ले सकते है.

FAQs :

Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana को कब शुरू किया गया ?

Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana 2 अक्टूबर, 2018 को शुरू किया गया.

Swahid Kushal Konwar Bridha Pension Yojana के लिए Contact किसे करे

आपके नजदीकी Gram Panchayat को.

इस योजना की किसने शुरुवात कि?

असम सरकार ने इस योजना की शुरुवात की.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी Kushal Konwar Briddha Pension Scheme पोस्ट पसंद आई होगी यदी पसंद आई है, तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सके.

इन्हें भी जरुर पड़े –