Loan Kaise Khatam Kare इसके 10 बेहतरीन उपाय

Rate this post

Loan Kaise Khatam Kare: यदि आपने भी Loan ले रखा है और अब हो चुके है Loan को लेकर परेशान, तो अब आप चिंता करना छोड़िए. क्योंकि हम आपके इसी परेशानी का हल इस पोस्ट में लेकर आए है.

जिसमें हमने Loan Kaise Khatam Kare इसके बारे में पुरी जानकारी दी है. इसके साथ ही हमने इसमें Loan Kaise Khatam Kare की 10 उपाय भी बताया है. जो आपके लोन को बिलकुल ख़तम कर देगा. तो अब परेशानी को कहिए Bye Bye और हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

ताकि आप भी एक Tension Free व्यक्ति के जैसे मजे कर सके और अपने इस Loan के चिड़चिड़ा पण को ठीक कर सके. तो आइए देर न करते हुए पढ़ते है इस पोस्ट में बताए गए Loan Kaise Khatam Kare के 10 उपाय को.

Loan Kaise Khatam Kare? (ऋण कैसे ख़तम करे?)

Loan एक ऐसी चीज है जो आपको ठीक से सोने नहीं देता है. यदि इसे जल्दी नहीं ख़तम किया गया तो बहुत सी परेशानी हो सकती है.

तो हम जो भी आपको इस पोस्ट में 10 Loan Kaise Khatam Kare Ke Upay बताने वाले है. उसके मदद से आप Home Loan, Education Loan, Personal Loan, Business Loan आदि कोई भी loan हो बड़े ही आसानी से ख़तम कर पाएंगे.

Loan Kaise Khatam Kare
Loan Kaise Khatam Kare

लेकिन सबसे पहले आपको एक काम करना होगा, आपके ऊपर जितने भी आज तक Loan है उन सभी को एक कागज़ के एक साइड में Serial तरीके से लिखे. सभी Loan और उसके Amount जो आपको अभी चुकानी है उन सभी चीजों के अच्छे से एक लिस्ट तैयार करें.

अब आपको उसी कागज़ के दूसरे साइड में अपने Income के Source और Income को लिखना है. इसके बाद आपको देखना यह है की आपको एक महीने में कितने रुपये Loan का भुगतान करना है और आपका income कितना है.

ये करने से होगा ये की आपको बिलकुल Clear हो जाएगा की आपको एक महीने में कितना loan चुकाना है और आपका Income कितना है. यदि आपका income कम है तो आपको नीचे बताए गए Loan Kaise Khatam Kare के उपाय को ध्यान से पढ़े.

इन्हें भी पढ़े:

Loan Kaise Khatam Kare Ke 10 Upay – ऋण ख़तम करने के 10 उपाय

1# बड़ी लोन को पहले चुकाए:

जैसे की आपने अपनी सभी Loan की लिस्ट बनाई थी. तो उसमें से जो सबसे बड़ी Loan है और जिसमें व्याज दर भी ज्यादा है, उसको सबसे पहले चुकाइए. जिसमें सबसे ऊपर क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन का नंबर आता है.

क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन में आपको सबसे ज्यादा Interest देना पड़ता है. इस लिए इसको सबसे पहले चुकाना चाहिए. आपको इन सभी उच्च व्याज वाले Loan को चुकाने के लिए एक नियम को मानना होगा. जिसमें आपको लोन की ज्यादा से ज्यादा भुगतान करना होगा.

2# कम व्याज वाले लोन ले:

अब आप सोच रहे है की आपको तो Loan ख़तम करना है और यहाँ पर आपको और भी ज्यादा Loan लेने के बारे में कहा जा रहा है. तो में आपको बता दू की ऐसा आपको इसी लिए करना है की यदि Home Loan या Education Loan जैसे कम व्याज वाले loan लेते है तो उससे आप ज्यादा व्याज वाले Loan को ख़तम कर सकेंगे.

इसके साथ ही ज्यादा व्याज वाला Loan ख़तम होने से आपके ऊपर से जरा सा बोझ भी कम होगा. और आप इन कम व्याज वाले Loan को आसानी से ख़तम कर पाएंगे.

3# अपनी Income को बढ़ाए:

आप यदि और अन्य Loan नहीं लेना चाहते है तो आपको अपने Income को बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके लिए आप Part Time Job भी कर सकते है. जिससे आपको कुछ और अधिक पैसे मिल जाएंगे और आप अपनी Loan के किस्तों का भुगतान ज्यादा से ज्यादा कर पाएंगे.

यदि आपको Part Time Job नहीं मिलता है तो आप Internet के द्वारा भी पैसे कमा सकते है. आज ऐसे बहुत से तरीके है जिसमें आप अपनी खाली समय का इस्तेमाल कर बहुत से पैसे कमा सकते है. हमने यहाँ पर कुछ तरीके बताए है जिसे आप देख सकते है.

घर बैठे पैसे कमाने के कुछ तरीके:

4# ज्यादा से ज्यादा भुगतान करें:

आपका कोई भी Loan हो हमेशा प्रयास ये रखे की लोन की रकम का ज्यादा से ज्यादा भुगतान करें. ताकि आपका Loan चुकाने की जो राशि है वह बहुत ही तेजी से कम होती रहे और आपको interest भी ज्यादा देनी ना पड़े.

कई बार तो ऐसा देखा गया है की Loan की रकम सही से नहीं चुकाने पर Loan पर लगे interest धीरे धीरे बढ़ता रहता है और आपके लिए गए मूल ऋण राशि से व्याज ही ज्यादा हो जाती है. इस लिए Loan की राशि का ज्यादा भुगतान करें.

5# अपने रहने के अंदाज को बदले:

Loan Kaise Khatam Kare Ke पाँचवाँ उपाय यह है की आपको अपने रहने के अंदाज को बदलना होगा. इसका मतलब यह है की आपको फिजूल के खर्चे कुछ महीने के लिए बिलकुल कम कर देनी है. कुछ दिन तक आप बाहर घुमने के लिए पैसे ना खर्च करें.

पार्टी करना बंद कर दे. लोगों को दिखावे के लिए जितने भी चीजे है जिसके लिए पैसे खर्च होते है उन चीजो को बंद करें. ताकि आपका बचत ज्यादा से ज्यादा हो और आप Loan की ज्यादा से ज्यादा भुगतान कर पाए.

6# घर में Small Business का शुरु वात करें:

घर में Small Business को शुरू करें. आज कई Small Business है जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है. जैसे Pocketing का Business भी कर सकते है. जिसमें आप बाजार से खुले मसाले को घर लाकर Pocket कर के बाजार में बेच सकते है. यह Business आप सिर्फ 2 हजार रुपये में ही शुरू कर सकते है.

इसके अलावा भी कई सारे Small Business है जिसे आप अपने घर में ही कर सकते है. यदि आपके पास समय नहीं है ये सभी चीजे करने का तो आप अपने Family को साथ में लेकर ये चीजे कर सकते है. आपके परिवार के सदस्य जैसे आपके पत्नी ये Small Business संभाल सकती है और इससे अच्छे खासे पैसे भी Income होगी.

Also Read: CPA Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें

7# निवेश का उपयोग करें:

यदि आपने LIC, FD जैसे निवेश किया है, तो आपके Loan चुकौती में काफी फायदा हो सकता है. आप अपने निवेश का भी उपयोग कर सकते है. इसके साथ ही यदि आप चाहे तो LIC के Policy से भी कम व्याज में Loan ले सकते है. जो आपको बहुत ही आसानी से मिल सकता है.

यदि आप चाहे तो यह पोस्ट पढ़ सकते है जिसमें हमने LIC से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पुरी जानकारी दी है: LIC से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीके

8# EMI में वृद्धि करके Loan Kaise Khatam Kare?

आप चाहे तो Company से बात कर अपनी Loan के EMI को भी बड़ा सकते है. जिसमें आप दो वर्ष के जगह में तीन वर्ष या इससे अधिक Loan चुकाने के लिए EMI को सेट कर सकते है. इससे होगा यह की आपके आने वाले वर्षों में इनकम यदि बढ़ता है तो आप बड़े ही आसानी से Loan की रकम का भुगतान कर पाएंगे.

Loan Khatam Krane Ke अन्य उपाय

आप यदि धार्मिक चीजों पर आस्था रखते है तो इन अन्य जो बाकी उपाय है इनका भी पालन कर सकते है. ऐसा माना जाता है की धार्मिक तरीके से भी हम ऋण से जुड़ी समस्या से बच सकते है. जिसके बारे में हमने नीचे बताया है.

  1. मंगलवार को शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध एवं जल से अभिषेक करें और मसूर की दाल अर्पित करें. उसके बाद वहीं पर बैठकर ऋणमुक्तेश्वर मंत्र ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: का कम से कम एक माला यानी 108 बार जाप करें.
  2.  प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को तेल और पीला सिंदूर का टीका लगाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से कर्ज से संबंधित सभी परेशानियां दूर होती हैं और मन शांत रहता है.

कर्ज उतारने का मंत्र क्या है?

कई लोग Google में सर्च करते है की कर्ज उतारने का मंत्र क्या है? तो में आपको बात दू की आपको सिर्फ मंत्र का जाप करने से कुछ नहीं होगा. इसके साथ ही आपको मंगलवार को शिव मंदिर जाकर और शिवलिंग पर दूध एवं जल से अभिषेक करें और मसूर की दाल अर्पित करना होगा.

उसके बाद वहीं पर बैठकर आपको कर्ज उतारने का मंत्र “ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:” का 108 बार जाप करना होगा. ऐसा कहा जाता है की इस कर्ज उतारने का मंत्र का जाप करने से भगवान आपके ऋण मुक्ति के उपाय देते है और आपका ऋण बहुत ही जल्दी ख़तम हो जाता है.

निष्कर्ष

यदि ध्यान से आप इस पोस्ट को पढ़ते है तो आपको समझ आ जाएगा की हमने इस पोस्ट में आपको ये ही बताने की प्रयास किया है की आप ज्यादा से ज्यादा Income करने के बारे में सोचे. यदि आपका income कम है तो आपको बहुत से परेशानी उठानी पड़ सकती है.

लेकिन यदि आप ज्यादा कमाते है तो आपको यह Loan से जुड़ी परेशानी नहीं होगी. इस लिए जितना हो सके आप अपने Income के source को बढ़ाने के बारे में काम करें. यदि एक बार आपका income बढ़ गया तो आपको कभी भी Loan Kaise Khatam Kare ये गूगल में सर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

FAQs

Q: कौन सा ऋण सबसे पहले ख़तम करें?

Ans: जिस ऋण में सबसे ज्यादा व्याज देना पड़ता है उस ऋण को सबसे पहले ख़तम करें.

Q: क्या ऋण का पूर्ण भुगतान एक बार में कर सकते है?

Ans: जी हाँ, यदि आप चाहे तो ऋण के पुरी रकम को एक बार में भुगतान कर ऋण से मुक्त हो सकते है.

उम्मीद करते है की आपको हमारी Loan Kaise Khatam Kare जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook में साझा जरूर करें.

इन्हें भी जरूर पढ़े –